मंडल कारा में जेल अदालत सह स्वास्थ्य कैंप लगा
गुमला. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डीएलएसए अध्यक्ष ध्रुव चंद्र मिश्र के निर्देशानुसार रविवार को मंडल कारा गुमला में जेल अदालत सह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. साथ ही मेडिकल जांच शिविर लगाया गया. शिविर में बंदियों की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यकता अनुसार दवाइयां उपलब्ध करायी गयी. डालसा सचिव राम कुमार लाल गुप्ता ने मंडल कारा के बंदियों से बैठक की और उनसे जानने का प्रयास किया कि सभी के पास उनका अपना वकील है या नहीं. कहा कि जिनके वकील नहीं है या वकील रखने में असमर्थ हैं, तो वे तुरंत मुझे सूचना दें, ताकि मैं तुरंत उनको अधिवक्ता उपलब्ध करा सकूं. इस पर सभी बंदियों ने कहा कि सभी बंदियों के अधिवक्ता हैं. उन्होंने स्त्री वार्ड, पुरुष वार्ड हर तरफ भ्रमण किया और स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाये गये स्वास्थ्य जांच शिविर का भी निरीक्षण किया. बंदियों से कहा कि सभी अपना जांच करा आवश्यकतानुसार दवा लें. मौके पर स्थायी लोक अदालत के सदस्य शंभू सिंह, बुंदेश्वर गोप, इंदू पांडे, जितेंद्र सिंह, जेलर लव कुमार व डीएलएसए के प्रकाश कुमार मौजूद थे.154 विद्यार्थियों व शिक्षकों का किया गया चेकअप बसिया. एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय बसिया में हंस मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा शिविर लगा कर छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों की चिकित्सकीय जांच कर जरूरत अनुसार दवा दी गयी. मोबाइल मेडिकल यूनिट में चालक समेत कुल सात सदस्य थे, जिन्होंने छात्रों को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी. चिकित्सक डॉ यश उकानी के अलावा लैब टेक्नीशियन गुलाम सफी, फार्मासिस्ट चंदन कुमार, रमेश मिश्र, एएनएम अणिमा रेखा व सेतेंग तोपनो थे. एएनएम ने छात्रों के हेल्थ कार्ड में आवश्यक जानकारियां तथा वजन व लंबाई अंकित की. चिकित्सक डॉ यश उकानी ने कुल 154 छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post मंडल कारा में जेल अदालत सह स्वास्थ्य कैंप लगा appeared first on Naya Vichar.