Hot News

April 20, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

मंडल कारा में जेल अदालत सह स्वास्थ्य कैंप लगा

गुमला. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डीएलएसए अध्यक्ष ध्रुव चंद्र मिश्र के निर्देशानुसार रविवार को मंडल कारा गुमला में जेल अदालत सह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. साथ ही मेडिकल जांच शिविर लगाया गया. शिविर में बंदियों की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यकता अनुसार दवाइयां उपलब्ध करायी गयी. डालसा सचिव राम कुमार लाल गुप्ता ने मंडल कारा के बंदियों से बैठक की और उनसे जानने का प्रयास किया कि सभी के पास उनका अपना वकील है या नहीं. कहा कि जिनके वकील नहीं है या वकील रखने में असमर्थ हैं, तो वे तुरंत मुझे सूचना दें, ताकि मैं तुरंत उनको अधिवक्ता उपलब्ध करा सकूं. इस पर सभी बंदियों ने कहा कि सभी बंदियों के अधिवक्ता हैं. उन्होंने स्त्री वार्ड, पुरुष वार्ड हर तरफ भ्रमण किया और स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाये गये स्वास्थ्य जांच शिविर का भी निरीक्षण किया. बंदियों से कहा कि सभी अपना जांच करा आवश्यकतानुसार दवा लें. मौके पर स्थायी लोक अदालत के सदस्य शंभू सिंह, बुंदेश्वर गोप, इंदू पांडे, जितेंद्र सिंह, जेलर लव कुमार व डीएलएसए के प्रकाश कुमार मौजूद थे.154 विद्यार्थियों व शिक्षकों का किया गया चेकअप बसिया. एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय बसिया में हंस मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा शिविर लगा कर छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों की चिकित्सकीय जांच कर जरूरत अनुसार दवा दी गयी. मोबाइल मेडिकल यूनिट में चालक समेत कुल सात सदस्य थे, जिन्होंने छात्रों को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी. चिकित्सक डॉ यश उकानी के अलावा लैब टेक्नीशियन गुलाम सफी, फार्मासिस्ट चंदन कुमार, रमेश मिश्र, एएनएम अणिमा रेखा व सेतेंग तोपनो थे. एएनएम ने छात्रों के हेल्थ कार्ड में आवश्यक जानकारियां तथा वजन व लंबाई अंकित की. चिकित्सक डॉ यश उकानी ने कुल 154 छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post मंडल कारा में जेल अदालत सह स्वास्थ्य कैंप लगा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

अभिभावक व मार्गदर्शक थे सीताराम फोगला : अध्यक्ष

चेंबर के संस्थापक अध्यक्ष की आठवीं पुण्यतिथि मनायी गयी गुमला. चेंबर कार्यालय में रविवार को चेंबर के संस्थापक अध्यक्ष स्व सीताराम फोगला की आठवीं पुण्यतिथि मनायी गयी. चेंबर पदधारियों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. चेंबर अध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा के श्री फोगला हमारे अभिभावक व मार्गदर्शक थे. उन्होंने गुमला में 1993 में व्यापारियों के लिए गुमला चेंबर की नींव रखी. कहा कि उनके बताये रास्ते पर गुमला चेंबर का विस्तार हो चुका और व्यापारी हित में काम भी किया जा रहा हैं. क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी ने कहा के स्व फोगला ने गुमला में सिर्फ चेंबर की नींव ही नहीं रखी थी, बल्कि उन्होंने व्यापारियों के लिए एक प्रेरणास्रोत का काम किया. हम उन्हें अपना आदर्श मानते हैं. निवर्तमान अध्यक्ष दामोदर कसेरा ने कहा है कि स्व फोगला 1993 में गुमला चेंबर को शुरू किया और लगातार 1997 तक चेंबर के अध्यक्ष भी रहे. मौके पर उपाध्यक्ष अभिजीत जायसवाल, राजेश लोहानी, निवर्तमान अध्यक्ष दामोदर कसेरा, कोषाध्यक्ष अमित गोलू, सह सचिव प्रणय साहू, पीआरओ आदित्य गुप्ता, मुन्नीलाल साहू, बाबू गुडलक, बृज फोगला, राहुल केशरी, विक्की वर्मा आदि मौजूद थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post अभिभावक व मार्गदर्शक थे सीताराम फोगला : अध्यक्ष appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Madhubani News : महारैली की सफलता के लिए किया विचार विमर्श

मधुबनी. राष्ट्रीय जनता दल अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक शहर के मिल्लत टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के सभागार में हुई. अध्यक्षता चंद्रभानु चौधरी राज ने की. बैठक में आगामी 3 मई को अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश इकाई के तत्वावधान में अतिपिछड़ा जगाओ तेजस्वी प्रशासन बनाओ महारैली की सफलता के लिए विचार विमर्श किया. बैठक में राजद के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद साहनी, विधान पार्षद डॉ. उर्मिला ठाकुर, विधायक हिंदुस्तान भूषण मंडल, पूर्व मंत्री रामलखन राम रमण, पूर्व विधायक उमाकांत यादव, जिलाध्यक्ष रामाशीष यादव, पूर्व सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव मौजूद थे. प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार सहनी ने कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन की प्रशासन अतिपिछड़ों, शोषितों, वंचितों, दलितों, आदिवासियों और अकलियतों के अधिकार को कुचलने का कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन प्रशासन में जातीय गणना के बाद 94 लाख गरीब परिवार चिह्नित किये गये थे, लेकिन उन्हें दो-दो लाख रुपये दिये जाने की योजना नीतीश प्रशासन पूरा नहीं कर रही है. विधान पार्षद डॉ. उर्मिला ठाकुर ने कहा कि अतिपिछड़ा समाज को राजद और लालू यादव ने स्वर और सम्मान दिया. तेजस्वी यादव ने स्त्रीओं के लिए माई-बहिन मान योजना के तहत महागठबंधन प्रशासन बनने पर 25 सौ रुपये प्रतिमाह दिये जाने और बेटी योजना के तहत स्त्रीओं को हर बेनीफिट स्कीम में शामिल करने, उन्हें शिक्षा में बेहतर करने के लिए प्रशासन के तरफ से सहायता प्रदान करने, प्रशिक्षित करने की योजना में उनकी रूचि का ध्यान रखकर उन्हें ट्रेनिंग देने तथा उनके आय को स्त्रोत बढ़ाने के लिए योजना लायेगी. जिलाध्यक्ष रेणु यादव ने कहा कि राजद प्रशासन आने के बाद सभी योजनाएं मील का पत्थर साबित होगा. साथ ही वरिष्ठ नेता ब्रजकिशोर यादव ने कहा कि अतिपिछड़ा रैली से यह साबित करना है कि हम किसी से कम नहीं हैं. बैठक को श्रीनारायण महतो, इंद्रजीत राय, विनोद चौरसिया, गंगा प्रसाद चौधरी, लड्डू ठाकुर, भरत पंडित, निशांत मंडल, डॉ. संजय सुमन, राजेंद्र यादव, अरुण कुमार चौधरी, हरि मोहन मंडल, संजय चौधरी, बबीता यादव, सुरेद्र चौधरी, बलराम शाह, राम कुमार यादव, प्रदीप प्रभाकर, संजय कुमार यादव ने संबोधित किया. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Madhubani News : महारैली की सफलता के लिए किया विचार विमर्श appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bettiah : पार्क में सपरिवार घूमने के साथ अब उत्तरवारी पोखरा में लें नौका बिहार का आनंद : गरिमा

Bettiah : बेतिया . महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि अब नगर निगम क्षेत्र के सम्मानित नागरिकगण उत्तरवारी पोखरा में भी अपने पूरे परिवार के साथ ””””””””नौका बिहार”””””””” का आनंद आज से ही उठा सकेंगे. नगर के ऐतिहासिक सागर पोखरा में नौकायन की सुविधा का आकर्षण बढ़ने के बाद उनके प्रस्ताव को नगर निगम बोर्ड से स्वीकृति मिलने पर आज से मैं नगर के धरोहर उत्तरवारी पोखरा में भी नौकायन का शुभारंभ कर दिया है. महापौर श्रीमती सिकारिया कहा कि नगर निगम क्षेत्र के सबसे प्रसिद्ध और ऐतिहासिक दोनों पोखरों में नौका बिहार की सुविधा शुरू के दी गई है. महापौर ने बताया कि नौकायन शुरू करने से पूर्व दोनों पोखरों की उत्तम साफ सफाई बाद नौकायन शुरू करने के साथ ही सघन शहरी क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षा भी की जा सकेगी. उत्तरवारी पोखरा में नौकायन का उद्घाटन के मौके पर नगर पार्षद मनोज कुमार, इंद्रजीत यादव, रोहित सिकारिया, कुणाल सर्राफ, सुदामा साह, संजय शर्मा,मो. सरफराज के अतिरिक्त प्रख्यात चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोहनीश सिन्हा, डॉ अनुराधा खेमका, नसीम अहमद, बंटी अग्रवाल, राजेश सिलसिलेवाल, सुधीर जायसवाल, सूर्यकांत मिश्रा आदि गणमान्य लोग शामिल रहे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Bettiah : पार्क में सपरिवार घूमने के साथ अब उत्तरवारी पोखरा में लें नौका बिहार का आनंद : गरिमा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

2025 मॉडल Honda Dio 125 स्कूटर का धाकर इंट्री! नए OBD2B नियमों का पालन करते हुए इसे डिजाइन किया है

2025 Model Honda Dio 125 Scooter Launch: होंडा ने अपने पॉपुलर 2025 मॉडल डिओॅ 125 स्कूटर को लॉन्च कर दिया है. ये स्कूटर OBD2B कंप्लायंट इंजन के साथ नए टेक्नोलॉजी से लैस है. इस स्कूटर को नये फीचर्स और आकर्षक डिजाइन के साथ तैयार किया गया है. होंडा ने इस स्कूटर को दो वैरिएंट के साथ लॉन्च किया है. जिनमें पहला डिओ 125 DLX है जिसका एक्स शोरूम प्राइस 96, 749 रुपये है. बात करें दूसरे वेरिएंट की तो है डिओ 125 H-Smart जिसका एक्स शोरूम प्राइस 1,02, 144 रुपये है. होंडा डिओ 125 के इंजन के बारे में जानें होंडा ने डिओ 125 को पहले से ज्यादा अपडेटेड बनाया है. इसमें आपको 123.92 cc का इंजन मिल जाता है. ये इंजन स्कूटर को 8.19 Bhp का अधिकतम पावर और 10.5 Nm का टार्क प्रोड्यूस करके देता है. कंपनी दावा करती है कि ये स्कूटर 85 Kmph की टॉप स्पीड के साथ 47 Kmpl का माइलेज देता है. इसके दमदार इंजन को हीट से बचाने के लिए इसमें एयर कूल्ड सिस्टम दिया गया है. इस स्कूटर में अलॉय व्हील्स के साथ सेफ्टी के लिए डिस्क भी मौजूद है.   होंडा डिओ के फीचर्स के बारे में जानें होंडा ने डिओ 125 को स्टाइलिश लुक के साथ ग्राहकों के लिए पेश किया है. पहले बात करें इसके कलर ऑप्शन की तो ये स्कूटर पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे, पर्ल स्पोर्ट्स येलो, मैट मार्बल ब्लू मेटैलिक जैसे 5 कलर्स में उपलब्ध है. होंडा डिओ में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कसोल मिलता है जिसमें आप स्कूटर का माइलेज, स्पीड, ट्रिप और इको इंडिकेटर्स को देख सकते हैं. साथ ही इसमें यूएसबी टाइप-सी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है. इस स्कूटर में होंडा रोड़सिंकएप ऐप सपोर्ट देखने को मिलता है. जिसकी मदद से आप नेविगेशन, कॉल और मैसेज अलर्ट की फीचर्स का लाभ उठा सकतें है. इसके अलावा 4.2 इंच का टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है. यह भी पढ़ें: Ola Roadster की डिलीवरी कब? 501 Km रेंज और कम कीमत हैरान करने वाला है The post 2025 मॉडल Honda Dio 125 स्कूटर का धाकर इंट्री! नए OBD2B नियमों का पालन करते हुए इसे डिजाइन किया है appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

प्रभु यीशु के जी उठने से मनुष्यों को पाप से मुक्ति मिली : फादर विमल

बानो. प्रखंड के बांकी, जीतूटोली, गिरदा, आरसी काथलिक चर्च साहूबेड़ा में ईस्टर पर्व मनाया गया. बांकी में फादर अल्कजेंडर कुल्लू, गिरदा में फादर भितुस व जीतूटोली में फादर अरविंद खाखा व फादर अजीत पॉल केरकेट्टा, फादर जोसेफ लुगून ने मिस्सा बलिदान संपन्न कराया. बोकामारा में भी समारोही मिस्सा अनुष्ठान फादर बिमल जोजो द्वारा संपन्न कराया गया, जहां फादर बिमल ने अवने संदेश में कहा कि प्रभु यीशु मसीह के जी उठने से संसार के सभी मनुष्यों को पाप से मुक्ति मिली है. मौके पर फादर बिमल जोजो, ब्रदर जोसेफ कंडूलना, ब्रदर पीयूष तोपनो, सर डोमनिक किड़ो, निर्मला होरो, मिस अलविसिया भेंगरा, मसीह बडिंग, मरसेल भेंगरा, कामिल डांग व सैकड़ों मसीही समुदाय के लोग उपस्थित थे. मिस्सा गीत का संचालन ब्रदर जोसेफ कंडूलना की अगुवाई में की गयी. इधर, चिरूबेड़ा में ईस्टर पर्व मनाया गया. प्रचारक दिलबर हेमरोम ने विनती अराधना संपन्न करायी. इधर, लचरागढ़ स्थित आरसी मिशन चर्च में फादर राजेश केरकेट्टा, फादर क्लेमेंट लकड़ा, फादर अलबिनुस ने मिस्सा बलिदान चढ़ाया. इस अवसर पर ब्रदर विनोद, ब्रदर बेंजामीन, ब्रदर आरोग्यंम, सिस्टर रेश्मा, सिस्टर सुषमा आदि उपस्थित थे. जलडेगा में मनाया गया ईस्टर पर्व जलडेगा. प्रखंड में ईस्टर पर्व धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया. मौके पर आरसी चर्च गांगूटोली में पुरोहित फादर फ्रांसिस जेवियर सोरेंग ने पवित्र मिस्सा पूजा संपन्न करायी गयी, जिनमें पुरोहित फादर अजीत विनय सोरेंग ने सहयोग किया. जलडेगा चर्च में फादर जेवियर तोपनो द्वारा मिस्सा पूजा करायी गयी. कुटुंगिया चर्च में फादर अनूप टोप्पो द्वारा मिस्सा पूजा करायी. मौके पर फादर फादर नुवास बिलुंग, फादर राजेश तोपनो, फादर ग्रेगोरी जोजो समेत काफी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग मौजूद थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post प्रभु यीशु के जी उठने से मनुष्यों को पाप से मुक्ति मिली : फादर विमल appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

प्रभु यीशु का जी उठना ख्रीस्तीय विश्वास का आधार : फादर इग्नासियुस

सिमडेगा. जिले में पास्का पर्व धूमधाम व भक्तिभाव से मनाया गया. रविवार की सुबह जिले के सभी गिरजाघरों में विशेष मिस्सा पूजा की गयी. मिस्सा पूजा के बाद लोगों को पास्का पर्व की शुभकामना दी गयी. संत अन्ना महागिरजाघर में पास्का पर्व के मौके पर दो मिस्सा हुई. मिस्सा पूजा संपन्न कराते हुए विजी सह पल्ली पुरोहित फादर इग्नासियुस टेटे ने कहा कि प्रभु यीशु ने हमारे पापों के उद्धार के लिए क्रूस मृत्यु के कष्ट को सहा और मृत्यु पर विजय पायी, ताकि उनके बहाये लहू से हम चंगे हो जायें. कहा कि प्रभु यीशु का जी उठना ख्रीस्तीय विश्वास का आधार है. प्रभु यीशु मनुष्य को बचाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. उन्होंने प्रभु यीशु मसीह के बताये मार्ग पर चलने की नसीहत दी. साथ ही लोगों को पास्का पर्व की शुभकामना दी. कार्यक्रम में विधायक भूषण बाड़ा भी अपनी धर्मपत्नी सह जिप सदस्य जोसिमा खाखा के साथ शामिल हुए. विश्वास व प्रेम का संचार करता है पास्का : विधायक विधायक भूषण बाड़ा ने जिलेवासियों को पास्का की शुभकामना देते हुए कहा कि प्रभु यीशु मसीह के पुनरुत्थान का यह पर्व हम सभी के जीवन में नयी आशा, विश्वास व प्रेम का संचार करता है. ईस्टर केवल ईसाई समुदाय के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे मानव समाज के लिए प्रेरणास्रोत है. यह पर्व हमें सिखाता है कि अंधकार चाहे जितना भी गहरा हो, अंत में प्रकाश की ही जीत होती है. उन्होंने कहा कि आज जब दुनिया विभिन्न चुनौतियों का सामना कर रही है, ऐसे समय में ईस्टर का संदेश और भी अधिक प्रासंगिक हो जाता है. हम सब मिल कर अपने बीच प्रेम, भाईचारा और सौहार्द का वातावरण बनाये रखें. पास्का जागरण में उमड़ी विश्वासियों की भीड़ शनिवार की देर रात पास्का पर्व के मौके पर जिला मुख्यालय समेत विभिन्न गिरजाघरों में देर-रात तक चले पास्का जागरण अनुष्ठान में काफी संख्या में मतावलंबियों ने भाग लिया. साथ ही प्रभु की अराधना की. रात्रि जागरण अनुष्ठान मोमबत्ती गुणगान, शब्द समारोह, बपतिस्मा और मिस्सा बलिदान के साथ संपन्न कराया गया. धर्मप्रांत मुख्यालय संत अन्ना महागिरजाघर में आयोजित रात्रि जागरण का धर्मविधि मुख्य अनुष्ठाता बिशप विंसेंट बरवा द्वारा मोमबत्ती आशीष के बाद ख्रीस्त के ज्योति का प्रतीक पास्का मोमबत्ती जला कर किया गया. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post प्रभु यीशु का जी उठना ख्रीस्तीय विश्वास का आधार : फादर इग्नासियुस appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

जयराम प्रपन्नाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर का शुभारंभ

सिमडेगा. श्रीहरि वनवासी विकास समिति झारखंड द्वारा पिथरा अंवरागुड़ी में नये विद्यालय का शुभारंभ किया गया. विद्यालय का नाम जयराम प्रपन्नाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर रखा गया है. उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी अमरनाथ बामलिया व विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीहरि वनवासी विकास समिति झारखंड के प्रांत शिक्षा प्रमुख सुभाष चंद्र दुबे, गुमला विभाग के विभाग संगठन मंत्री खेदू नायक, समाजसेवी पुरुषोत्तम अग्रवाल तथा सलडेगा संकुल के संकुल प्रमुख संतोष दास उपस्थित थे. अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मुख्य अतिथि अमरनाथ बामलिया ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में विद्यालय का शुभारंभ कर शिक्षा का अलख जगाना ब्रह्मलीन रामरेखा बाबा का सपना साकार करने जैसा है. विशिष्ट अतिथि सुभाष चंद्र दुबे ने शिशु मंदिर की विशेषता व संस्था के विषय में उपस्थित लोगों को जानकारी दी. खेदू नायक द्वारा समाज में शिशु मंदिर को आवश्यक बताया गया. विद्यालय तदर्थ समिति के संयोजक पुरुषोत्तम दास द्वारा विद्यालय को आगे बढ़ाने के लिए तन-मन-धन से काम करने की बात कही गयी. धन्यवाद ज्ञापन गणपत बड़ाइक ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा के आचार्य-आचार्या का महत्वपूर्ण योगदान रहा. रक्षा राज्य मंत्री से मिले हिलव्यू स्कूल के शिशु सिमडेगा. हिलव्यू स्कूल के बच्चों ने रांची में आयोजित एयर शो में भाग लिया. एयर शो कार्यक्रम का बच्चों ने भरपूर आनंद उठाया. इस दौरान हिलव्यू स्कूल के शिशु रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से भी मुलाकात कर उनसे रक्षा क्षेत्र से संबंधित जानकारी ली. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post जयराम प्रपन्नाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर का शुभारंभ appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

पावर लिफ्टिंग में अरकम अहमद ने जीता गोल्ड

कोलेबिरा. कोलेबिरा कसरत क्लब के लड़कों ने प्रखंड का मान बढ़ाया है. रांची में आयोजित स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में कोलेबिरा कसरत क्लब के पांच प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. इसमें अरकम अहमद ने 93 केजी सब जूनियर कैटेगरी के तीन इवेंट में टोटल 562.5 केजी वजन उठा कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया. समीर केरकेट्टा ने सब जूनियर 83 केजी कैटेगरी में तीन इवेंट में 517.5 केजी उठा कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया. सूरज केरकेट्टा ने सब जूनियर 105 केजी कैटेगरी में 472.5 केजी उठा कर सिल्वर मेडल जीता. प्रभाकर कुमार ने जूनियर 83 केजी कैटेगरी में 537.5 केजी उठा कर सिल्वर मेडल जीता. अरकम अहमद का गोल्ड मेडल जीतने के कारण राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है. राष्ट्रीय प्रतियोगिता महाराष्ट्र में मई माह में होगी. कसरत क्लब के संचालक राहुल साहू ने कहा कि यहां के लड़के काफी मेहनत कर रहे हैं, जिससे उन्हें सफलता मिली. हटिया-राउरकेला रेलखंड पर कई ट्रेनें स्थगित बानो. हटिया-राउरकेला रेलखंड पर चलने वाली कई ट्रेनों को स्थगित किया गया है. हटिया-राउरकेला पैसेंजर 58659 को 20 अप्रैल से 26 अप्रैल तक, राउरकेला-हटिया पैसेंजर 58660 को 21 अप्रैल से 27 अप्रैल तक, पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस 185452 को 20 अप्रैल, 22 अप्रैल, 24 अप्रैल, 25 अप्रैल, हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस 18451 को 21 अप्रैल, 23 अप्रैल, 25 अप्रैल, 26 अप्रैल, झारसुगुड़ा-हटिया पैसेंजर 18176 को 21 अप्रैल से 26 अप्रैल तक और हटिया झारसुगुड़ा मेमो पैसेंजर 18175 को 21 अप्रैल से 26 अप्रैल तक अप-डाउन दोनों तरफ से स्थगित किया गया है. जबकि अन्य ट्रेनों का परिचालन अपने निर्धारित समय पर सुचारू रूप से जारी रहेगा. यह जानकारी देते हुए रेलवे के रविकांत ठाकुर ने बताया कि हटिया बंडामुंडा सेक्शन में मरम्मत का कार्य चल रहा है. इसको लेकर ट्रेनों का परिचालन स्थगित किया गया है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post पावर लिफ्टिंग में अरकम अहमद ने जीता गोल्ड appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

नये नामांकन की प्रक्रिया से एक दर्जन कॉलेज बाहर, पोर्टल से हटा नाम

काॅलेजों के संबंधन विस्तार या स्थायी संबंधन पर फैसला नहीं होने से बढ़ी बेचैनी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर चार वर्षीय स्नातक कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन की शुरुआत हो गयी है. सत्र 2025 – 29 में नामांकन के लिए विवि का पोर्टल खोला जा चुका है. स्नातक नामांकन पोर्टल से करीब एक दर्जन काॅलेजों का नाम हटा दिया गया है. ऐसे में बीआरएबीयू में संबंधन पर निर्णय नहीं होने से नये सत्र में स्नातक नामांकन की प्रक्रिया से एक दर्जन से अधिक काॅलेज बाहर हो गये हैं. मौजूदा सत्र के लिए अब तक काॅलेजों के संबंधन विस्तार या स्थायी संबंधन पर फैसला नहीं होने से छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अब काॅलेज संचालकों की भी बेचैनी बढ़ गयी है. एक दर्जन से अधिक काॅलेजों को सबसे पहले चार वर्षीय स्नातक कोर्स के लिए सत्र 2023-27 में संबंधन प्रदान किया गया. उन्हें दो सत्रों के लिए संबंधन दिया गया था. इस आधार पर सत्र 2024-28 में भी वहां नामांकन की प्रक्रिया हुई, लेकिन नये सत्र में संबंधन पर अब तक कोई निर्णय नहीं होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. काॅलेज संचालक लगातार विवि में पहुंचकर अपनी समस्याओं से प्रशासन को अवगत करा रहे हैं. विवि के अधिकारी ने बताया कि काॅलेज लगातार संपर्क कर अपनी समस्याओं से अवगत करा रहे हैं. पोर्टल खुल चुका है. दूसरी ओर छात्र-छात्राओं को इन काॅलेजों का विकल्प नहीं मिल रहा है. ऐसे में दूरदराज के क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं के लिए नजदीकी काॅलेजों में नामांकन पाना काफी मुश्किल हो सकता है.इन काॅलेजों में कई काॅलेज ऐसे हैं जो अपने प्रखंड के इकलौते काॅलेज हैं. इन काॅलेजों में काफी संख्या में छात्र-छात्राएं नामांकन लेते हैं. देरी होने से स्टूडेंट्स की बढ़ी मुश्किलें बीआरएबीयू में देर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के कारण प्रशासन के स्तर से एक महीने का एक्सटेंशन मांगा गया. विस्तारित अवधि की समय सीमा 20 अप्रैल को समाप्त हो गई है. बता दें कि शैक्षणिक सत्र 2025 – 29 के लिए शिक्षा विभाग के स्तर से संबंधन संबंधित प्रस्ताव की प्रक्रिया देर से शुरू हुई. नये सत्र के लिए 15 सितंबर से शुरू होने वाली आवेदन प्रक्रिया नवंबर के आखिरी दिनों में शुरू हुई. संबंधन पोर्टल के मेंटेनेंस के नाम पर देरी हुई. इसके बाद काॅलेजों ने आवेदन किया. राज्य प्रशासन के स्तर से 20 मार्च तक विवि के विभिन्न विधायी निकायों से संबंधन संबंधी प्रस्ताव पारित कराते हुए राज्य प्रशासन को भेजना था. ऐसे में शिक्षा विभाग की देरी का खामियाजा छात्र-छात्राओं से लेकर काॅलेज संचालकों तक को भुगतना पड़ रहा है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post नये नामांकन की प्रक्रिया से एक दर्जन कॉलेज बाहर, पोर्टल से हटा नाम appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top