arrah news. भीम समग्र सेवा अभियान के तहत सात पंचायतों में शिविर
उदवंतनगर. भीम समग्र सेवा अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में प्रशासन द्वारा संचालित 22 सेवाओं के लाभ से वंचित हर महादलित टोला हर परिवार हर सेवा का लाभ मुहैया कराने के उद्देश्य से विशेष शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें योजनाओं से संबंधित विभाग के कर्मियों ने भाग लिया. शिविर की माॅनीटरिंग वरीय पदाधिकारी सह प्रभारी बीडीओ मीनू कुमारी ने की. बीडीओ पूरे दिन निर्धारित सभी सात पंचायतों के महादलित टोलों पर गईं जहां शिविर का आयोजन किया गया था. आयोजित शिविर में जन्म प्रमाणपत्र, मृत्यु प्रमाण,जाब कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना,श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड सहित अन्य विभागों से संबंधित योजनाओं का लाभ आन द स्पाट दिया गया. बीडीओ ने बताया कि मसाला, कुसुम्हां, पियनिया, कारी साथ उदवंतनगर एवं सरथुआ पंचायतों के महादलित टोलों में हर परिवार के सदस्यों को प्रशासन प्रायोजित क्रियान्वित योजनाओं का लाभ मुहैया कराया गया. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post arrah news. भीम समग्र सेवा अभियान के तहत सात पंचायतों में शिविर appeared first on Naya Vichar.