Hot News

April 20, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

बाबा साहेब के दिखाये मार्ग पर चलने का लिया संकल्प

ठाकुरगंज. ठाकुरगंज प्रखंड की चुरली पंचायत के झाला सखुआ बागान इलाके में रविवार को बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर 134वां जयंती पखवारा के तहत जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कहलगांव विधायक पवन यादव और कोढ़ा विधायक कविता पासवान मौजूद थी. कार्यक्रम में मंचासीन लोगों ने बाबा साहब के प्रतिमा पर बारी-बारी से माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया. समारोह को संबोधित करते हुए कहलगांव विधायक पवन यादव ने कहा कि आंबेडकर विश्व भर में उनके मानवाधिकार आंदोलन, संविधान निर्माता और उनकी प्रकांड विद्वता के लिए जाने जाते हैं. जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले आंबेडकर को समानता और ज्ञान का प्रतीक माना जाता है. समानता, न्याय और सामाजिक सुधारों के लिए वे आजीवन प्रयासरत रहे. कुल मिलाकर उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्र उत्थान एवं मानव सेवा को समर्पित कर दिया. उन्होंने कहा कि केवल जयंती मना लेना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इस दौरान कोढ़ा विधायक कविता पासवान ने लोगों को बाबा साहब के पद चिह्नों पर चलने का संकल्प दिलाते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षित बनो, संगठित हो एवं संघर्ष करो का नारा दिया था लेकिन शिक्षित होने के बाद भी हमलोग संगठित होकर अपना संवैधानिक अधिकार को नहीं ले पा रहे हैं कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह , जिला उपाध्यक्ष शिशिर दास , बिजली प्रसाद सिंह, महामंत्री पंकज साह, जिला प्रवक्ता कौशल किशोर, राजेश गुप्ता, आइटी सेल संयोजक सुबोध माहेश्वरी , संजय उपाध्याय, आनंद सिंह, अनिल महाराज, अमित सिन्हा, नगर महामंत्री चंद्रकांत गौतम, नगर उपाध्यक्ष अजय राय, ललन पोद्दार, बिप्लब कर्मकार, अधिवक्ता केशव यादव, लक्ष्मण झा, राहुल पासवान, सुरीत प्रशासन, उपेंद्र सिन्हा, ध्रपलाल सिंह , सुनील साहनी, शंकर पासवान, कृष्ण यादव, जितेंद्र यादव, नीरज यादव, बबलू यादव , राजेश यादव, रंजीत साहनी थे. वहीं मंच संचालन ठाकुरगंज ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मुकेश हेंब्रम ने किया. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post बाबा साहेब के दिखाये मार्ग पर चलने का लिया संकल्प appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

चेन पुलिंग मामले में एक यात्री गिरफ्तार

किशनगंज. रेलवे स्टेशन पर शनिवार की शाम को एक एक्सप्रेस ट्रेन की चेन पुलिंग के आरोप में ट्रेन में स्कॉर्ट कर रहे आरपीएफ ने एक यात्री को हिरासत में ले लिया. ट्रेन में चल रहे स्कॉर्ट पार्टी ने यात्री को आरपीएफ के हवाले कर दिया. उसके विरुद्ध रेलवे एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज करवाया गया है. पकड़ा गया यात्री बंगाल के ग्वालपोखर निवासी वाहिद अली एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12408 की जंजीर खींचकर स्टेशन के उतरने वाला था. ट्रेन में सुरक्षा के तैनात स्कॉर्ट पार्टी की नजर पड़ते ही उसे हिरासत में ले लिया गया. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post चेन पुलिंग मामले में एक यात्री गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

वास्ता पहाड़ी शिव मंदिर प्रांगण से निकाली गयी कलश शोभा यात्रा

ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत रविवार को प्रखंड के रूंजी पंचायत स्थित वास्ता पहाड़ शिव मंदिर प्रांगण में 72 घंटे की अष्टजाम को लेकर दर्जनों की संख्या में स्त्रीओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली. इस संबंध में शिव मंदिर के महंत मोहन बाबा ने बताया कि 72 घंटे के हरि कीर्तन रामधुन को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा शिव मंदिर प्रांगण से निकालते हुए रुंजी गांव का भ्रमण करते हुए बनियाडीह दुर्गा मंदिर के रास्ते होते हुए नदी में पूरे विधि-विधान के साथ कलश में जल भरा गया. इसके साथ ही पुनः वापस उसी मार्ग होकर शिव मंदिर प्रांगण में कलश को स्थापित किया गया. इस पूरे कलश यात्रा के दौरान जय जय राम जय श्रीराम, जय हनुमान, हर हर महादेव के जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया. इससे क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूबा गया है. इस मौके पर पूर्व मुखिया सह दक्षिणी जिला परिषद पति उमेश साह, विनय कुमार भगत, मुंशी पंडित,बनारसी यादव, मिथलेश रंजन,मिथुन मंडल, राहुल कुमार साह,मनिष कुमार साह ,मंदिर के महंत मोहन बाबा, सेवक टुकनी देवी के साथ सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post वास्ता पहाड़ी शिव मंदिर प्रांगण से निकाली गयी कलश शोभा यात्रा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

गोली मारकर हत्यारोपी को किया घायल, बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर

महागामा में देर रात एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया गया है. घायल का नाम श्यामा झा है, जो महागामा थाना क्षेत्र के वनरचूहा गांव का रहने वाला है. घायल श्यामा झा के कनपटी में गोली मारी गयी है, जो मुंह से होकर निकल गया. घायल को उपचार के लिए महागामा थाना की पुलिस व भाई के मदद से सदर अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार किये जाने के बाद घायल को भागलपुर रेफर कर दिया गया. देर रात घायल को पहुंचाये जाने के बाद गोड्डा पुलिस को अलर्ट कर दिया गया था. घायल के पहुंचने के बाद नगर थाना प्रभारी दिनेश महली भी पहुंच गये थे. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घायल श्यामा झा गांव में एक दुकान के समीप बैठा था. साथ में गांव का चंदन यादव भी था. इसी दौरान तीन बदमाश बाइक पर सवार पिस्टल, दबिया व लाठी से लैस होकर आये और श्यामा झा पर हमला कर दिया. पहले श्यामा झा को दबिया से मारने का प्रयास किया गया, लेकिन वह किसी तरह बच गया. तब तीसरे युवक ने देसी कट्टा से गोली मारकर जान मारने का प्रयास किया. घटना के थोड़े ही देर बाद महागामा पुलिस प्रशासन रेस हो गयी. एसडीपीओ, इंस्पेक्टर सहित थानेदार तीनों वनरचूहा गांव पहुंचे और मामले की जानकारी ली. तब तक घायलों को बेहतर उपचार के लिए गोड्डा भेजा गया. सच्चन मिश्रा हत्याकांड का मुख्य आरोपी है श्यामा झा गोली से घायल होने वाले शख्स श्यामा झा तकरीबन दो साल पहले वनरचूहा के सच्चन मिश्रा हत्याकांड का मुख्य आरोपित है. इसमें एक और मुख्य आरोपी मुन्ना झा है, जो श्यामा झा के पिता थे. उसकी मौत हार्ट अटैक से पहले ही हो गयी है. सच्चन मिश्रा हत्याकांड तकरीबन दो साल पहले हुआ था. सच्चन मिश्रा को धारदार हथियार से काट दिया गया था. इस मामले में पत्नी निवेदिता मिश्रा के बयान पर महागामा थाना में कुल छह लोगों को हत्यारोपित बनाया गया था. जानकारी के अनुसार घायल गोलीकांड में घायल श्यामा झा तकरीबन सात-आठ माह पहले जेल से छुटकर बाहर आया था और गांव में ही रह रहा था. इसी बीच हमलावरों ने ताक देखकर घायल को जान से मारने का प्रयास किया. हालांकि घायल ने किसी की पहचान नहीं की है. लेकिन घायल के भाई द्वारा पुलिस को बताया गया कि चंदन यादव इस कांड का सूत्रधार है. चंदन यादव साथ में था. चंदन के फोन करने पर एक बाइक पर सवार होकर तीन लोग आये तथा इस घटना को अंजाम दिया. इसमें एक सच्चन मिश्रा का साला व दोस्त बताया जाता है. महागामा थानेदार शिवदयाल सिंह के अनुसार घायल के भाई के बयान पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस हमलावरों को पकडने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post गोली मारकर हत्यारोपी को किया घायल, बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

महागामा में कांग्रेसियों ने विरोध-प्रदर्शन

सुप्रीम कोर्ट को लेकर दिये गये कथित आपत्तिजनक बयान को लेकर गोड्डा सांसद के खिलाफ महागामा प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान महागामा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सद्भावना स्थल पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष आयोजित धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस प्रखंड प्रभारी सह जिला परिषद प्रतिनिधि याहया सिद्दीकी ने किया. धरना से पूर्व सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और ””””रघुपति राघव राजा राम”””” जैसे भक्ति गीतों का सामूहिक गायन कर गांधीवादी मूल्यों की याद दिलायी. याहया सिद्दीकी ने कहा कि सांसद का बयान न्यायपालिका की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है. लोकतंत्र की आत्मा सुप्रीम कोर्ट है और इस पर कोई भी आपत्तिजनक टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कांग्रेस नेता निलेश सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में ऐसी भाषा और व्यवहार की कोई जगह नहीं है. एनएसयूआइ जिला अध्यक्ष मुन्ना राजा ने कहा कि छात्र और युवा वर्ग सांसद के बयान से आहत है. यह न केवल अदालत का अपमान है, बल्कि देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सीधा हमला है. धरना में कांग्रेस कार्यकर्ता मुरारी मल्लिक, विष्णु यादव, संजय सिंह एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के सदस्य उपस्थित थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post महागामा में कांग्रेसियों ने विरोध-प्रदर्शन appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Ranchi News : एयर शो के कारण नो फ्लाई जोन, एक विमान रद्द, चार विलंब से आये

रांची. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में रविवार को सुबह 9.45 से 10.45 बजे तक हिंदुस्तानीय वायुसेना के एयर शो को लेकर नो फ्लाई जोन घोषित किया गया था. इस कारण एक विमान रद्द किया गया और चार विमान विलंब से रांची आये. एयर इंडिया एक्सप्रेस के दिल्ली-रांची विमान को रद्द कर दिया गया था. वहीं, इंडिगो का पुणे-रांची विमान सुबह 8.05 बजे के स्थान पर सुबह 11.45 बजे रांची आया. इसके अलावा एयर इंडिया एक्सप्रेस का मुंबई-रांची विमान सुबह 8.15 बजे के स्थान पर सुबह 8.55 बजे, एयर इंडिया एक्सप्रेस का मुंबई-रांची विमान सुबह 8.20 बजे के स्थान पर सुबह 11.10 बजे व एयर इंडिया एक्सप्रेस का दिल्ली-रांची विमान सुबह 8.40 बजे के स्थान पर सुबह 10.50 बजे रांची आया. एयर ट्रैफिक के कारण चार विमान विलंब से पहुंचे इधर, एयरलाइंस के अधिकारी ने बताया कि एयर ट्रैफिक के कारण चार विमान विलंब से रांची पहुंचे. इंडिगो का दिल्ली-रांची विमान दोपहर 2.45 बजे के स्थान पर शाम 4.14 बजे, इंडिगो का कोलकाता-रांची विमान दोपहर 3.05 बजे के स्थान पर दोपहर 3.40 बजे, एयर इंडिया एक्सप्रेस का दिल्ली-रांची विमान शाम 4.45 बजे के स्थान पर शाम 6.05 बजे और इंडिगो का दिल्ली-रांची विमान शाम 5.00 बजे के स्थान पर शाम 5.51 रांची आया. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Ranchi News : एयर शो के कारण नो फ्लाई जोन, एक विमान रद्द, चार विलंब से आये appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Muzaffarpur News: अगुआ ने बता दी गलत जाति, दूल्हे के परिजनों को बंधक बना हंगामा

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के धर्मशाला चौक स्थित मंदिर में पूर्वी चंपारण जिले के ढाका थाना क्षेत्र के एक लड़के की शादी रविवार को होनी थी. लड़की मूल रूप से लखीसराय जिले के बीरपुर थाना क्षेत्र की है और पटना के अगमकुआं इलाके में रहती है. लड़का और लड़की के परिजन तय समय पर मंदिर पहुंचे. इसी बीच लड़के की मामी ने लड़की का आधार कार्ड मांगा, जिससे यह पता चला कि लड़की कुशवाहा जाति की है, जबकि लड़का राजपूत है. जाति की जानकारी मिलने पर दूल्हा शादी से इंकार कर मौके से फरार हो गया.​ लड़की पक्ष का विरोध दूल्हा के फरार होने के बाद लड़की पक्ष के लोगों ने मंदिर में हंगामा शुरू कर दिया. लड़के के कई लोग मौके से फरार हो गए. इसके बाद लड़की पक्ष ने लड़के की मामी, अगुआ सहित अन्य को बंधक बना लिया. दोनों पक्षों के बीच हाथापाई भी हुई. पुलिस ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया.​ बिहार की ताजा समाचारों के लिए क्लिक करें पुलिस कार्रवाई लड़की पक्ष ने लड़के पक्ष के लोगों को लेकर नगर थाना पहुंची और जमकर हंगामा किया. पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनी और मामले को सुलझाने की कोशिश की. थाना प्रभारी शरत कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की बात सुनी जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी.​ इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के इन 5 जिलों में 21 अप्रैल तक होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट The post Muzaffarpur News: अगुआ ने बता दी गलत जाति, दूल्हे के परिजनों को बंधक बना हंगामा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Watch Video: श्रेयस के सामने विराट कोहली का कातिलाना जश्न, चिढ़ गए पंजाब किंग्स के कप्तान

RCB vs PBKS: विराट कोहली (Virat Kohli) ने रविवार को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ शानदार पारी स्पोर्ट्सी, जिससे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को आईपीएल 2025 (IPL 2024) में अपना शानदार रिकॉर्ड बरकरार रखने में मदद मिली. आरसीबी के महान खिलाड़ी ने रन-चेज में 54 गेंदों पर 73 रन बनाकर नाबाद रहे, जिससे टीम ने 7 विकेट शेष रहते 157 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. हालांकि, आरसीबी की जीत के बाद के दृश्यों ने प्रशंसकों का ध्यान खींचा, जब कोहली अपने जश्न के साथ पीबीकेएस के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को चिढ़ाते हुए दिखाई दिए. कोहली और अय्यर के बीच पिछले कुछ सालों में काफी अच्छी दोस्ती रही है, लेकिन रविवार को मैच के बाद हुई तीखी नोकझोंक में इसका कोई संकेत नहीं मिला. Watch Video Virat Kohli killer celebration in front of Shreyas Iyer PBKS captain got irritated कोहली के जश्न का वीडियो वायरल जितेश शर्मा ने जैसे ही छक्का लगाकर मैच आरसीबी के पक्ष में कर दिया, कोहली ने अय्यर की तरफ़ रुख किया और मजाक में जश्न मनाया, ऐसा लग रहा था कि वह अपने हिंदुस्तानीय साथी की टांग खींच रहे हैं. हालांकि, अय्यर खुश नहीं दिखे. जब वह पारंपरिक तरीके से हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़े, तो अय्यर की तरफ से गर्मजोशी की कमी साफ देखी गई. कोहली अभी भी हंस रहे थे, उन्होंने इस पल को हल्का करने की कोशिश की, लेकिन अय्यर शांत रहे और तनावपूर्ण बातचीत में लगे रहे, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि वह इस जश्न से खुश नहीं थे. हालांकि, आरसीबी के बल्लेबाज ने कोई कड़ी प्रतिक्रिया नहीं दी और अंत में अन्य खिलाड़ियों का अभिवादन करने के लिए जाने से पहले हंसते रहे. pic.twitter.com/SrpFKweD1X https://t.co/NwAGfdW2dV — a. 🎀 (@incessantkohli) April 20, 2025 मैच में कोहली ने कई और खिलाड़ियों को चिढाया स्पोर्ट्स में यह पहली बार नहीं था जब कोहली ने कोई एनिमेटेड इशारा किया हो. पीबीकेएस की पारी में, कोहली ने नेहल वढेरा को रन आउट करने में मदद करने के बाद, युवा खिलाड़ी को एक जोरदार विदाई का इशारा किया. बाद में रन-चेज में, कोहली ने हरप्रीत बराड़ की टांग खींची, उनसे पंजाबी में बात की. उन्होंने पीबीकेएस गेंदबाज से कहा कि वह उनके कोच को जानते हैं. इसके बावजूद, आरसीबी ने एक महत्वपूर्ण जीत दर्ज की जिसने उन्हें अंक तालिका में शीर्ष चार में वापस ला दिया. 8 मैचों में 10 अंकों के साथ, आरसीबी घर के बाहर के मैचों में अजेय बनी हुई है. हालांकि, टीम ने अभी तक एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जीत दर्ज नहीं की है. पडिक्कल और कोहली ने की शानदार साझेदारी 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, देवदत्त पडिक्कल आरसीबी के लिए कोहली के साथ शो के स्टार रहे, जिन्होंने सिर्फ 35 गेंदों पर 61 रनों की तेज पारी स्पोर्ट्सी, जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल थे. गेंद के साथ, क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा दोनों ने दो-दो विकेट लिए, जबकि किफायती भी रहे, उन्होंने अपने चार ओवरों में क्रमशः 25 और 26 रन दिए. इस हार ने पंजाब किंग्स को अंक तालिका में पांचवें नंबर पर पहुंचा दिया है. पंजाब ने दो दिन पहले कोहली की टीम को उनके ही घर में 5 विकेट से हरा दिया. ये भी पढ़ें… Watch Video: कप्तान पाटीदार पर बीच मैदान भड़क गए विराट कोहली, मिक्स-अप के बाद खूब सुनाई खरी-खोटी RCB पंजाब से घर में हारा तो 2 दिन बाद घर में घुसकर हराया, विराट कोहली के तूफानी 73 रन The post Watch Video: श्रेयस के सामने विराट कोहली का कातिलाना जश्न, चिढ़ गए पंजाब किंग्स के कप्तान appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

मुजफ्फरपुर वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, ‘अगले छह महीनों में पताही एयरपोर्ट से नियमित शुरू होंगी उड़ानें’

Muzaffarpur Patahi Airport: मुजफ्फरपुर पताही एयरपोर्ट के शुरू होने से आसपास के क्षेत्रों के विकास को एक नई गति मिलेगी. यह न केवल व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि लोगों के लिए यात्रा को भी आसान बनायेगा. लंबे समय से निष्क्रिय पड़े इस एयरपोर्ट पर हवाई यातायात शुरू होने की समाचार से क्षेत्र के लोगों में एक नया उत्साह और उम्मीद का संचार हुआ है. अब सभी को उस दिन का बेसब्री से इंतजार है जब पहली उड़ान इस एयरपोर्ट से रवाना होगी. ट्रेनिंग सेंटर का दिया गया प्रस्ताव हवाई अड्डे पर उड्डयन प्रशिक्षण अकादमी की स्थापना का प्रस्ताव भी है. इसके लिए चहारदीवारी निर्माण कार्य का प्राक्कलन तैयार किया जा रहा है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से चहारदीवारी और रनवे निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगा गया है. पताही हवाई अड्डे की क्षतिग्रस्त चहारदीवारी की मरम्मत का काम भी जल्द शुरू किया जायेगा. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, पटना ने निदेशालय को इस संबंध में अनुरोध भेजा है. हवाई अड्डे पर वीआईपी लाउंज के निर्माण के लिए भवन निर्माण विभाग से तकनीकी अनुमोदित प्राक्कलन की मांग की गयी है. 15 वर्षों के उपयोग के लिए शर्तों सहित एमओयू एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ मुख्य सचिव ने मार्च के अंतिम सप्ताह में पताही एयरपोर्ट समेत राज्य के अन्य हवाई अड्डों को चालू करने पर मैराथन बैठक की थी. जिसमें पताही एयरपोर्ट के 15 वर्षों के उपयोग के लिए शर्तों सहित समझौता ज्ञापन (एमओयू) का प्रारूप उपलब्ध कराया गया था. विधि विभाग द्वारा दिए गए सुझावों के आलोक में समझौता ज्ञापन के प्रारूप को संशोधित किया जा रहा है. Also Read: पटना से जयनगर के बीच हाईस्पीड चलेगी नमो हिंदुस्तान ट्रेन, मात्र साढ़ें पांच घंटे में यात्री तय करेंगे सफर The post मुजफ्फरपुर वासियों के लिए बड़ी खुशसमाचारी, ‘अगले छह महीनों में पताही एयरपोर्ट से नियमित शुरू होंगी उड़ानें’ appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Madhubani Crime News: मधुबनी में गेहूं काट रहे व्यक्ति की कुल्हाड़ी व लाठी से पीटकर हत्या

Madhubani Crime News बिहार के मधुबनी जिला के फुलपरास थाना क्षेत्र के सीतापट्टी महिंदवार गांव में रविवार को जमीन विवाद में राम एकबाल यादव (45) की कुल्हाड़ी व लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. वह अपने घर से  एक किलोमीटर दूर खेत में गेहूं काट रहा था. इसी दौरान 12 लोग लाठी व कुल्हाड़ी से लैस होकर खेत पर पहुंचे. राम एकबाल यादव को खदेड़ कर मारना शुरू किया.  राम एकबाल को बुरी तरह पीटा गया. वह गंभीर रूप से जख्मी होकर गिर गया.  इलाज के लिए दरभंगा ले जाने के क्रम में रास्ते में ही दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि राम एकबाल यादव व रामशीष यादव, राम रतन यादव, लक्ष्मी यादव के बीच  10 वर्षाें से जमीन विवाद चल रहा था. कई बार सामाजिक स्तर पर पंचायत भी हुई. राम एकबाल यादव अपने भाई के साथ रविवार को गेहूं काटने गया था. इस पर दूसरे पक्ष के दर्जन भर लोग  लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी से लैस होकर उसे रोकने गये. राम एकबाल इन लोगों को देखते की खेत से भागने लगा.  दूसरे पक्ष के लोगों ने उसे आधा किलोमीटर तक खदेड़ कर मारा-पीटा. जख्मी हालत में स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. वहां डाॅक्टर ने दरभंगा रेफर कर दिया.  रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचे.  मारने वाले पक्ष के पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक परिजनों ने कोई लिखित बयान नहीं दिया है. डीएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि घटना में संलिप्त पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. ये भी पढ़े.. वाल्मीकि नगर: घर के आंगन में अचानक पहुंचा सात फीट का मगरमच्छ, देखते ही मची भगदड़ The post Madhubani Crime News: मधुबनी में गेहूं काट रहे व्यक्ति की कुल्हाड़ी व लाठी से पीटकर हत्या appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top