Hot News

April 21, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

कंडा में हाइवा व कार में सीधी टक्कर में कार चालक की मौत, चार घायल

नावाबाजार. औरंगाबाद- मेदिनीनगर मुख्य पथ एनएच-98 पर कंडा हथिया पथल के पास हाइवा व ब्रेजा कार में सीधी टक्कर में कार मालिक सह चालक सत्येंद्र उर्फ गुड्डू यादव (30) की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. कार में सवार अन्य चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना सोमवार की सुबह करीब पांच बजे की है. घटना के बाद चालक हाइवा लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना नावाबाजार थाना प्रभारी संजय कुमार यादव मिली. थाना प्रभारी के निर्देश पर एएसआइ विपिन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच भेजा गया. घटना के बाद चालक का शव कार की बॉडी में ही दब गया था. स्थानीय लोगों ने प्रयास किया, लेकिन शव नहीं निकाला जा सका. करीब एक घंटा बाद क्रेन की मदद से शव को बाहर निकाला गया. उसके बाद एंबुलेंस से मेदिनीनगर अस्पताल भेज दिया गया. मृतक सत्येंद्र उर्फ गुड्डू यादव छतरपुर थाना के रामगढ़ गांव का रहने वाला था. कार में अन्य सवार चार घायल मनीष यादव, सतीश यादव, राजू यादव खोढी के गांव रहनेवाले हैं, जबकि घायल अशोक यादव लठेया लवादाग कला पहाड़ के रहनेवाले हैं. जानकारी के अनुसार खोढी गांव के लाल मोहन यादव के पुत्र की बारात में गढ़वा जिला के रमकंडा गये हुए थे. बारात से लौटने के क्रम में कंडा एनएच 98 पर घटना घटी. दुर्घटनाग्रस्त कार को पुलिस ने कब्जा में लेते हुए थाना में परिसर में जब्त कर रखा है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. घटना की समाचार मिलने के बाद छतरपुर मुखिया संघ के अध्यक्ष पूरन यादव, नावा बाजार के सामाजिक कार्यकर्ता कलामुद्दीन अंसारी, कंडा पंचायत के पूर्व उपमुखिया गिरजा शंकर राम समेत सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच कर सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर अस्पताल भेजने में सहयोग किया. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post कंडा में हाइवा व कार में सीधी टक्कर में कार चालक की मौत, चार घायल appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

हरिकिशोर विभाग संयोजक व बालकेश्वर बने जिला संयोजक

गुमला. शिक्षा, संस्कृति, उत्थान न्यास की बैठक सोमवार प्रोफेसर हरिकिशोर शाही के केदार बागान गुमला स्थित आवास में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के बिहार झारखंड के क्षेत्रीय संयोजक व सरला बिरला विवि के पूर्व कुलसचिव व डीन प्लानिंग एंड डेवलपमेंट प्रोफेसर विजय कुमार सिंह उपस्थित थे. बैठक में हिंदुस्तान के अति महत्वपूर्ण राष्ट्रीय शैक्षिक नीति के विकास व सार्वभौमिक शिक्षा पर विस्तृत चर्चा के साथ देश के विभिन्न भागों से शिक्षाविदों व प्रबुद्धजनों से इस विषय पर अपना महत्वपूर्ण सुझाव व्यक्त करने के लिए सादर आमंत्रित किया गया है, जिससे हिंदुस्तान अपने प्राचीन गौरव विश्व गुरु के अपने अलंकार को पुनः प्राप्त कर प्रधानमंत्री मोदी की विकसित हिंदुस्तान कार्यक्रम 2047 को सफलतापूर्वक दृढ़ निश्चय के साथ प्राप्त किया जा सके. प्रोफेसर विजय कुमार सिंह द्वारा मां मातृभूमि व मातृभाषा का कोई विकल्प नहीं विषय पर उल्लेख किया गया. शिक्षा जगत के लंबे काल से समाज को प्रकाशित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले द्रोणाचार्य स्वरूप प्रोफेसर हरिकिशोर शाही को शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास का विभाग संयोजक व शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास का जिला संयोजक का दायित्व बालकेश्वर सिंह को दायित्व प्रदान किया गया. मौके पर डॉ राधा माधव झा, डॉ मुकेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post हरिकिशोर विभाग संयोजक व बालकेश्वर बने जिला संयोजक appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

सड़क से संसद तक विरोध, वक्फ संशोधन कानून वापस ले सरकार : विधायक

हुसैनाबाद. वक्फ बिल के खिलाफ जुलूस में मुस्लिम समुदाय के साथ अन्य सामाजिक संगठनों व कई राजनैतिक दलों के लोगों ने भाग लिया. इसकी शुरुआत शहर के लंबी गली स्थित शेख मुजाहिद हुसैन के घर के समीप एहतेजाज इंतजामिया कमेटी परिसर से की गयी. जुलूस के पूर्व एक सभा का आयोजन किया गया, इसकी अध्यक्षता मुखिया अबूनशर सिद्दिकी ने की. संचालन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैयद मशरूर अहमद ने किया. मौके पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने कहा कि देश में इस तरह का माहौल कायम करना एक खास राजनैतिक दल का काम बन चुका है. जनता को भ्रमित करने के लिए यह असफल प्रयास कर रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने सबसे पहले इस बिल का विरोध किया था, इंडिया महागठबंधन के लोग इसका खुल कर विरोध कर रहे हैं. आज सड़क से संसद तक इस काले कानून का विरोध हो रहा है. इसलिए एनडीए प्रशासन को इसे वापस लेना होगा. मुखिया अबूनशर सिद्दिकी ने कहा कि मौजूदा केंद्र की मोदी प्रशासन मुसलमानों को टारगेट करके कानून लाती है, लेकिन देश के मुसलमान अब चुप नहीं रहेंगे. यह प्रशासन संविधान बदलने के लिए नये -नये हथकंडे अपना रही है, पहले एनआरसी और सीएए, तीन तलाक और अब वक्फ संशोधन कानून यह सब मुस्लिम समाज को परेशान करने की साजिश है. सभा के बाद जुलूस शहर की लंबी गली, मोकबरा रोड, पुरानी बाजार, गांधी चौक, अंबेडकर चौक मुख्य बाजार होते हुए अनुमंडल कार्यालय में पहुंचा, जुलूस के दौरान लोगों ने अपने हाथों में तख्ती, पोस्टर, वक्फ बिल वापस लो, मुसलमानों पर अत्याचार बंद करो, लिखा हुआ था. जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन काफी अलर्ट मोड में थे. सभा स्थल से जुलूस के हर रूट पर पुलिस बल तैनात था. हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एस मोहम्मद याकूब, अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार, हुसैनाबाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी जुलूस को लेकर काफी सक्रिय रहे. अनुमंडल कार्यालय में जुलूस पहुंचने के बाद स्थानीय विधायक संजय कुमार सिंह यादव, शिया मस्जिद के इमाम सैयद शजीर रिज़वी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सतनारायण सिंह, जुलूस के संरक्षक एजाज हुसैन उर्फ छेदी खान, अबू नशर सिद्दिकी, हाजी अब्बास कादरी, सैयद मशरूर अहमद, गयासुद्दीन सिद्दिकी, बसपा नेता अजय हिंदुस्तानी, निवर्तमान नगर अध्यक्ष शशि कुमार, रामाशंकर चौधरी सैयद तक्की रिज़वी, सैयद फिरोज हुसैन, मतीन खान, सज्जू खान, डॉ एजाज आलम, फिरोज सिद्दीकी उर्फ चंगेज ने संयुक्त रूप से अनुमंडल पदाधिकारी गौरांग महतो को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा. मौके पर नवाजिश खान, आरजू खान ,जावेद खान, फिरोज सिद्दीकी उर्फ चंगेज, अफरोज आलम, महताब खान, जुबैर अहमद, अली इमाम, इमाम अली, जुल्फिकार अली, अशद हुसैन, इसरार आलम, नेहाल असगर समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे . डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post सड़क से संसद तक विरोध, वक्फ संशोधन कानून वापस ले प्रशासन : विधायक appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

सिविल कोर्ट गुमला में राष्ट्रीय लोक अदालत 10 मई को

गुमला. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर सिविल कोर्ट गुमला में 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर पीडीजे सह डीएलएसए अध्यक्ष ध्रुव चंद्र मिश्र ने संबंधित विभागों के सभी पदाधिकारियों से बैठक कर उचित दिशा-निर्देश दिये. पीडीजे ने राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किये. साथ ही संबंधित न्यायालय में लंबित सुलहनीय मामलों को चिन्हित कर प्री कॉन्सिलिएशन सीटिंग कर मामलों को त्वरित गति से निष्पादित करने का निर्देश दिया. अधिवक्ताओं से राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन कराने हेतु कोशिश करने की बात कहीं. राष्ट्रीय लोक अदालत में कंपाउंडेबल प्रकृति के सभी मामले, बैंक के मामले, बिजली, पारिवारिक विवाद, भरण पोषण, चेक बाउंस, वन विभाग, उत्पाद विभाग, मोटर वाहन दुर्घटना के मामले व दीवानी मुकदमे आदि का लोक अदालत में निष्पादन किया जायेगा. बैठक में न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता व संबंधित विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे. वीर कुंवर सिंह जयंती कल गुमला. अखिल हिंदुस्तानीय क्षत्रिय महासंघ 23 अप्रैल को बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती मनायेगी. यह जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी मनमोहन सिंह ने क्षत्रियों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है. उन्होंने बताया कि बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर दोपहर एक बजे नगर भ्रमण व बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा. साथ ही दोपहर दो बजे से बाबू वीर कुंवर सिंह स्मृति भवन में मंचीय कार्यक्रम होगा. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post सिविल कोर्ट गुमला में राष्ट्रीय लोक अदालत 10 मई को appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

पेड़ से लटका मिला महिला का शव, हत्या की आशंका

प्रतापपुर. बभने पंचायत के चंदला पहाड़ जंगल स्थित एक पेड़ पर सोमवार को लटकता स्त्री का शव मिला. शव की पहचान बभने गांव निवासी संगीता देवी (28), पति- सुनील पासवान के रूप में हुई है. इसकी सूचना मिलते पुलिस वहां पहुंच कर शव को पेड़ से उतार पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. मृतका के मायके वालों ने उसकी हत्या की आशंका जतायी है. बताया कि उसका पति हमेशा उसे प्रताड़ित करता था. पहली पत्नी रहते दूसरी शादी करना चाहता था, जिसका संगीता लगातार विरोध करती थी. कई बार इसको लेकर गांव में पंचायत भी हुई थी. पति ने उसकी हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को जंगल में पेड़ में लटका कर आत्महत्या का रूप दे रहा है. घटना के बाद पति समेत ससुराल वाले फरार है. इस संबंध में थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि हत्या या आत्महत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पायेगा. मायके वालों के आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जायेगी. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post पेड़ से लटका मिला स्त्री का शव, हत्या की आशंका appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

रेलवे लाइन के पत्थर का सड़क निर्माण में उपयोग

बालूमाथ. बालूमाथ-खलारी मुख्य पथ का निर्माण कार्य कर रही उपकार इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से टोरी-शिवपुर रेललाइन निर्माण कार्य के दौरान निकाले गये पत्थरों का उपयोग किया जा रहा है. सूत्रों की मानें, तो उक्त सड़क निर्माण कार्य में अब तक 500 से अधिक हाइवा पत्थरों का उपयोग अवैध तरीके से किया जा चुका है. वहीं कंपनी की ओर से तेतरियांखाड़ कोलियरी से (ओबी) ओवर बर्डन में निकाले गये पत्थर का भी उपयोग किया जा रहा है. यह कार्य पिछले कई माह से जारी है. बताते चलें कि टोरी-शिवपुर रेललाइन निर्माण कार्य भी उपकार इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड की ओर से कराया गया था. प्रखंड मुख्यालय स्थित गोपाली ढाबा के समीप रेल निर्माण कार्य के दौरान बड़ी मात्रा में निकाले गये पत्थर रखे गये थे. इसका उपयोग सड़क निर्माण के दौरान गार्डवाल व पुल-पुलिया निर्माण में हो रहा है. इस संबंध में उपकार इंफ्रा कंपनी के मैनेजर सतीश रेड्डी ने कहा कि पत्थर रैयती भूमि से उठाया जा रहा है. यह पूछे जाने पर कि उठाये जा रहे पत्थर वाली भूमि की लीज आपकी है या नहीं, इस पर उन्होंने चुप्पी साध ली. इस संबंध में लातेहार जिला खनन पदाधिकारी नदीम सैफी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post रेलवे लाइन के पत्थर का सड़क निर्माण में उपयोग appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

छोटा डहरभंगा में भंडारा के साथ महायज्ञ का समापन

टाटीझरिया. प्रखंड के छोटा डहरभंगा में आयोजित पांच दिवसीय श्री शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का समापन सोमवार को पूर्णाहुति और भंडारा के साथ हुआ. आचार्य व पंडितों ने विधि-विधान से पूर्णाहुति दिलायी. भंडारा में बड़ी संख्या में लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया. सोमवार को शिव परिवार मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ. ब्राह्मणों द्वारा विधि-विधान से शिव परिवार की मूर्तियों को प्रतिष्ठापित कराया गया. प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही श्रद्धालुओं के लिए पट खोल दिया गया. महायज्ञ समिति के अध्यक्ष सुखदेव हजाम, सचिव जगदीश यादव, रवींद्र यादव, पंकज पांडेय, बबलू यादव, सुनील साव, कन्हाय राम, संजय साव ने बताया कि क्षेत्र की खुशहाली की कामना को लेकर इस धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. महायज्ञ को सफल बनाने में प्रकाश साव, सुनील यादव, पिंटू साव, प्रमोद साव, तुलेश्वर यादव, अरूण रजक, रविंद्र साव, अजीत साव, महेश यादव, मुकेश यादव, राजेंद्र साव, तुलसी साव, चांदो साव, बिंदेश्वर, बबन ठाकुर, जितेंद्र कुमार, रामू साव, संदीप चौधरी, राजू ठाकुर, सहदेव यादव, संदीप साव, संतोष राम, अजीत साव, कुणाल ठाकुर, राहुल साव समेत समस्त ग्रामीण की भूमिका सराहनीय रही. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post छोटा डहरभंगा में भंडारा के साथ महायज्ञ का समापन appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

दृष्टिहीन कैलाश को नहीं मिला योजनाओं का लाभ, मदद की गुहार

बारियातू. प्रखंड के फुलसू पंचायत अंतर्गत बारीबाद गांव निवासी कैलाश यादव (पिता-वंशी यादव) को दृष्टिहीन होने के बाद भी प्रशासनी योजनाओं का लाभ नहीं मिला है. कैलाश के अनुसार 10 वर्ष की आयु में ही उनकी दृष्टि छीन गयी. इनका इलाक रांची व लातेहार में हुआ. चिकित्सकों ने बाहर ले जाने की सलाह दी, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण समुचित इलाज नहीं हो पाया. कैलाश के अनुसार उन्होंने दिव्यांग पेंशन व विकलांग प्रमाण पत्र के लिए मुखिया समेत शिविर व लातेहार कार्यालय में आवेदन दिया, लेकिन कुछ नहीं हुआ. उसने मदद की गुहार लगायी है. रविवार को उन पर और मुसीबत बढ़ गयी, जब हाथियों ने खपरैल मकान को तोड़ दिया. वहीं अनाज भी खा गये. सूचना के बाद उपप्रमुख निशा शाहदेव व झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष लाल आशीष नाथ शाहदेव उसके घर बारीबाद पहुंचे. कैलाश ने बताया कि उनकी शादी हो चुकी है. एक बेटी है. पूरा परिवार वृद्ध माता-पिता के सहारे जीवन-यापन कर रहा है. पत्नी का नाम मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए दिया था, पर इसका लाभ नहीं मिला. उपायुक्त से दूरभाष पर बात कर दिव्यांग प्रमाण पत्र व पेंशन का लाभ देने की बात कही. साथ ही विभाग द्वारा जंगली हाथियों के हुई क्षति का मुआवजा दिलाने की बात कही. जेएमएम नेता श्री शाहदेव ने उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post दृष्टिहीन कैलाश को नहीं मिला योजनाओं का लाभ, मदद की गुहार appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

तेजी से सूख रहा डहुरी डैम, सिंचाई संकट से जूझ रहे किसान

दीनबंधू, चतरा हेरूआ जलाशय के रूप में प्रसिद्ध डहुरी डैम आज खुद बदहाली का शिकार है. तेजी से सूखते जलस्तर और टूटे फाटकों की वजह से डैम का पानी व्यर्थ बह रहा है. नहरों की जर्जर स्थिति ने हालात और बिगाड़ दिए हैं. सिंचाई की सुविधा न होने से किसान गंभीर संकट में हैं, हजारों एकड़ खेत खाली पड़े हैं और नकदी फसलों की बुआई नहीं हो पा रही है. डहुरी डैम, जो 1982 में बनाया गया था और कभी 2400 एकड़ भूमि को सिंचित करता था, आज उपेक्षा और विभागीय लापरवाही की भेंट चढ़ गया है. जल पथ प्रमंडल, हजारीबाग के अधीन यह डैम अब सिर्फ कागजों में जीवित नजर आ रहा है. अतिक्रमण से सिमटता जा रहा डैम का दायरा 88 हेक्टेयर में फैला यह डैम अब अतिक्रमण की चपेट में है. हर साल कुछ लोग डैम की जमीन पर गेहूं व अन्य फसलों की खेती कर रहे हैं. विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है, जिससे डैम का वास्तविक क्षेत्रफल कम होता जा रहा है. डहुरी गांव को नहीं मिला डैम का लाभ विडंबना यह है कि डैम डहुरी गांव में बना है, लेकिन इस गांव के लोगों को इसका कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है. पानी का लाभ कसियाडीह, टिकर, चंगेर, दारियातु, बरवाडीह, लेम पंचायतों तक ही सीमित रह गया है. भरत यादव ने कहा कि गांव के लोगों को उम्मीद थी कि डैम बनने से फायदा होगा, लेकिन आज तक कुछ नहीं मिला. मत्स्य पालन भी हुआ प्रभावित मत्स्य पालक चंद्रदेव यादव ने कहा कि पानी कम होने की वजह से मत्स्य पालन ठप पड़ गया है, जिससे कारोबार में भारी नुकसान हो रहा है. मत्स्यजीवी समिति भी पानी की कमी से परेशान है. किसानों का दर्द: टूटे नहर, बर्बाद होती मेहनत ओबरा गांव के किसान छोटू यादव, अर्जुन यादव, ईश्वर यादव, प्रभु यादव और जगदीश यादव ने बताया कि नहरों की टूट-फूट और पानी के व्यर्थ बहने से खेती पूरी तरह से परती हो गयी है. मजबूरी में लोगों को रोजगार के लिए पलायन करना पड़ रहा है. जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से समाधान की उम्मीद किसानों ने प्रशासन से डैम की मरम्मत, फाटक और चैनल की जल्द सुधार की मांग की है. साथ ही नहरों की मरम्मत और अतिक्रमण हटाने की भी आवश्यकता बतायी है. यदि जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो यह डैम किसानों के लिए एक इतिहास बनकर रह जायेगा. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post तेजी से सूख रहा डहुरी डैम, सिंचाई संकट से जूझ रहे किसान appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

कोयला लदे ट्रक की चपेट में आया बच्चा, मौत

हंटरगंज. चतरा-गया मुख्य पथ स्थित बोड़ा मोड़ के समीप सोमवार की सुबह कोयला लदे ट्रक ने एक शिशु को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे शिशु की मौत हो गयी. मृत बच्चा बिहार के गया जिले के बांके बाजार, थाना क्षेत्र के नोनिया गांव निवासी 10 वर्षीय प्रीतम कुमार (पिता लोकेश हिंदुस्तानी) है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर शव के साथ चतरा-गया मुख्य पथ एनएच 22 को जाम कर दिया. जाम दो घंटे तक रहा. इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जामकर रहे लोग समुचित मुआवजा व कोल वाहनों के रफ्तार पर अंकुश लगाने की मांग पर अड़े रहे. पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम हटा लिया गया. जानकारी के अनुसार प्रीतम अपने मामा विक्रम हिंदुस्तानी के बारात बोड़ा मोड़ के जोगिंदर हिंदुस्तानी के घर आया था. सुबह सड़क पार कर दुकान से कुरकुरे खरीदने गया था. वापस लौटने के क्रम में ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और कुछ दूर तक उसे घसीटता चला गया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इसके बाद गुस्साये लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ कर पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया व ट्रक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घायल चालक चतरा सदर थाना क्षेत्र के भोजिया गांव निवासी अनुज कुमार सिंह है. इसकी सूचना पाकर थाना प्रभारी प्रभात कुमार दल-बल के साथ वहां पहुंच और चालक को अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. सीओ अरुण कुमार मुंडा, थाना प्रभारी, वशिष्ठ नगर थाना प्रभारी सुनील कुमार, प्रतापपुर पुलिस निरीक्षक अमरदीप कुमार, प्रतापपुर थाना प्रभारी कासिम अंसारी जाम स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को काफी समझाया बुझाया. प्रशासनी प्रावधान के तहत लाभ दिलाने के आश्वासन के बाद जाम हटा लिया गया. इसके बाद पुलिस शव को कब्जे में कर सदर अस्पताल चतरा में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि ट्रक दूसरी साइड पर आकर शिशु को चपेट में लिया है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post कोयला लदे ट्रक की चपेट में आया बच्चा, मौत appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top