24 घंटे में 15 अभियुक्त हुए गिरफ्तार, सभी न्यायिक हिरासत में भेजे गये जेल
गोपालगंज. जिले में अपराध और अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए गोपालगंज पुलिस लगातार सक्रिय है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, विगत 24 घंटे के भीतर विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर कुल 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. इन सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. नगर थाना क्षेत्र में शराब सेवन के आरोप में एकडेरवा निवासी लक्ष्मण यादव को पकड़ा गया. वहीं, मीरगंज थाना क्षेत्र में शराबबंदी कानून के तहत दर्ज मामलों में जितेंद्र महतो, विजान्ती देवी, नंदलाल यादव और विरेन्द्र राम व मुन्ना अंसारी को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न के मामले में नवीन कुमार सिंह को भी मीरगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया. थावे थाना क्षेत्र में शंभु पासवान को मारपीट और जानलेवा हमले के आरोप में गिरफ्तार किया गया, जिनके खिलाफ कई गंभीर धाराएं दर्ज हैं. विजयीपुर थाने की पुलिस ने भी विभिन्न धाराओं के तहत सुनीता देवी और माया देवी को गिरफ्तार किया है. इसी प्रकार गोपालपुर थाना क्षेत्र में शराब सेवन के आरोप में रामपृत राम और जागी हुसैन, बैकुण्ठपुर थाना क्षेत्र से वर्मा रावत और कटेया थाना क्षेत्र से राजा हुसैन उर्फ टाइगर को गिरफ्तार किया गया है. राजा हुसैन पर सिकंदर राम की हत्या के अलावा एससी-एसटी एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज है. गोपालगंज पुलिस ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना देने के लिए हेल्पलाइन नंबर 9470092879 पर संपर्क करने का आग्रह किया है. पुलिस की यह सख्त कार्रवाई कानून व्यवस्था को बनाये रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post 24 घंटे में 15 अभियुक्त हुए गिरफ्तार, सभी न्यायिक हिरासत में भेजे गये जेल appeared first on Naya Vichar.