समस्तीपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक का यात्रा हुआ आसान, अब इस ट्रेन से जल्दी पहुंचेंगे यात्री
Bihar Train: सहरसा से रवाना होने वाली लोकमान्य तिलक टर्मिनस अमृत हिंदुस्तान ट्रेन का समस्तीपुर जंक्शन पर विधिवत कार्यक्रम के साथ उद्घाटन किया जाना है. यह ट्रेन उद्घाटन के दिन 32 घंटे 30 मिनट का सफर तय करके लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी. उद्घाटन स्पेशल अमृत हिंदुस्तान सहरसा जंक्शन से दिन के 11:40 बजे आयेगी. जबकि हसनपुर 13:50 में पहुंचेगी. समस्तीपुर दिन के 3:00 बजे आयेगी. 5 मिनट रुकने के बाद यह ट्रेन 15.05 में समस्तीपुर जंक्शन से रवाना हो जायेगी. मुजफ्फरपुर 16.15 पर पहुंचेगी मुजफ्फरपुर यह 16.15 में पहुंचेगी. इस दौरान करीब 26 स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव दिया गया है. लोकमान्य तिलक टर्मिनस यह ट्रेन रात के 23:30 में पहुंचेगी. उद्घाटन के दिन है वंदे नमो हिंदुस्तान ट्रेन दोनों 3 बजे के आसपास ही समस्तीपुर जंक्शन आयेगी. जिसे एक साथ ही इन दोनों ट्रेनों का उद्घाटन कार्यक्रम किया जा सकेगा. बताते चलें कि लोकमान्य तिलक टर्मिनल अमृत हिंदुस्तान का रैक पहले ही सहरसा जंक्शन आ चुका है. जिसका ट्रायल अलग-अलग रेल खंडों पर लिया गया है. 21 जुलाई तक नयी दिल्ली से गया तक चलेगी स्पेशल ट्रेन गया-नयी दिल्ली के बीच 21 जुलाई तक एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा. इसकी जानकारी मुख्य सूचना अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी. उन्होंने बताया कि रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा गर्मी के दिनों में अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से नयी दिल्ली, आनंद विहार और गया, सहरसा एवं जयनगर के बीच तीन आरक्षित स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसमें ट्रेन संख्या 04064/04063 नयी दिल्ली–गया–नयी दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस 21 अप्रैल यानी सोमवार से 10 जुलाई 2025 तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को नयी दिल्ली और 22 अप्रैल से 11 जुलाई 2025 तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को गया से कुल 24 फेरों में चलायी जायेगी. यह ट्रेन सुबह 09:30 बजे नयी दिल्ली से प्रस्थान कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए रात 03:15 बजे गया पहुंचेगी. वापसी में सुबह 04:45 बजे गया से चलकर रात 10:35 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी. Also Read: बिहार से गोरखपुर होकर जाने वाली कई ट्रेनें रद्द, एक्सप्रेस के साथ छपरा-गोरखपुर पैसेंजर भी कैंसिल The post समस्तीपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक का यात्रा हुआ आसान, अब इस ट्रेन से जल्दी पहुंचेंगे यात्री appeared first on Naya Vichar.