IPL 2025: पाकिस्तान में भी होने लगी 14 साल के वैभव सूर्यवंशी की चर्चा, पूर्व कप्तान हुए इस क्रिकेटर के दीवाने
IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में धमाल मचा दिया है. 14 साल के इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने शनिवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ़ 20 गेंदों पर 34 रन बनाकर राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए अपना डेब्यू किया. चोटिल संजू सैमसन की जगह आए सूर्यवंशी ने अपने साथी यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के साथ मिलकर रॉयल्स को धमाकेदार शुरुआत दी. उन्होंने अपनी पारी और आईपीएल करियर की शुरुआत पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर की. गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) अवाक रह गए और कमेंट्री कर रहे शेन वॉटसन का मुंह खुला का खुला रह गया, जब सूर्यवंशी ने फुल-लेंथ गेंद पर छक्का जड़ा. वैभव की चर्चा अब पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी होने लगी है. IPL 2025 14 year old Vaibhav Suryavanshi is being discussed in Pakistan too former captain said this नीलामी में 1.1 करोड़ में चुने गए थे वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में 1.1 करोड़ रुपये में चुने गए, एक प्रतिभाशाली बालक सूर्यवंशी ने उम्मीद से कहीं ज्यादा प्रदर्शन किया, हालांकि उनकी पारी RR को जीत नहीं दिला पाई, लेकिन इसने पूरे क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बना दिया. सूर्यवंशी की हर किसी ने तारीफ की. हिंदुस्तानीय क्रिकेट के कुछ बेहतरीन दिग्गजों ने उनकी और उनकी प्रतिभा की तारीफ की. सूर्यवंशी ने पाकिस्तान का भी ध्यान खींचा, जहां के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने किशोर के बारे में एक चौंकाने वाली टिप्पणी की. बासित ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ’14 साल का बच्चा, वैभव सूर्यवंशी. जिस तरह से उसने पहली गेंद पर छक्का मारा, वह बहुत बड़ी बात है.’ Vaibhav Suryavanshi IPL 𝐌𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆. 𝐀. 𝐒𝐓𝐀𝐓𝐄𝐌𝐄𝐍𝐓 🫡 Welcome to #TATAIPL, Vaibhav Suryavanshi 🤝 Updates ▶️ https://t.co/02MS6ICvQl#RRvLSG | @rajasthanroyals pic.twitter.com/MizhfSax4q — IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2025 बासित अली ने जमकर की तारीफ बासित ने कहा, ‘कल्पना कीजिए कि अगर वह पहली गेंद पर छक्का मारने की कोशिश में आउट हो जाता तो क्या होता? लोग क्या कहते? पाकिस्तान में लोग कहते, उसे बाहर निकालोण. लेकिन इस तरह से आत्मविश्वास दिया जाता है, जो बाद में काम आता है. अभिषेक शर्मा को देखिए. तिलक वर्मा को देखिए. जायसवाल, गिल को देखिए. आत्मविश्वास और खुद को अभिव्यक्त करने की छूट मिलने के बाद वे बड़े खिलाड़ी बन गए और अगर वे विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ स्पोर्ट्सें, तो निश्चित रूप से वे महान खिलाड़ी बन जाएंगे.’ मेरे पाकिस्तानी भाइयों को बुरा लग रहा है सूर्यवंशी उन युवा खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने आईपीएल 2025 में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. आईपीएल की पाकिस्तान सुपर लीग से तुलना एक ऐसा विषय है जिसकी चर्चा कभी खत्म नहीं होती, क्योंकि पाकिस्तान के क्रिकेटर अक्सर पीएसएल को आईपीएल से ऊपर रखते हैं. हालांकि, बासित एक अपवाद हैं, जिन्हें आईपीएल को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टी20 लीग कहने में कोई हिचकिचाहट नहीं है. बासित ने कहा, ‘आईपीएल की क्लास देखिए, जब मैं इसे नंबर 1 कहता हूं तो मेरे पाकिस्तानी भाई बुरा मानते हैं. लेकिन वे बस अपना समय बर्बाद करते हैं. इस सीजन में प्रतिभाओं की अपार संख्या देखिए. नेहल वढेरा, प्रियांश आर्य, अब्दुल समद, अश्विनी कुमार. मैं खास तौर पर मयंक यादव को देखना चाहता हूं. मैं बेसब्री से उनके मैच फिट होने का इंतजार कर रहा हूं. मैं वास्तव में उनकी गेंदबाजी देखना चाहता हूं.’ ये भी पढ़ें… BCCI Central Contract 2024-25: विराट-रोहित A+ में कायम, ईशान-श्रेयस की वापसी से फैंस खुश MI के खिलाफ काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरी CSK, जानिए इसकी पीछे की वजह The post IPL 2025: पाकिस्तान में भी होने लगी 14 साल के वैभव सूर्यवंशी की चर्चा, पूर्व कप्तान हुए इस क्रिकेटर के दीवाने appeared first on Naya Vichar.