Hot News

April 23, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

सड़क सह नाला निर्माण में अनियमितता की डीडीसी ने की जांच

खगड़िया. सदर प्रखंड के माड़र उत्तरी पंचायत के वार्ड संख्या 14 में सड़क सह नाला निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर बुधवार को डीडीसी जांच करने पहुंचे. डीडीसी ने सड़क सह नाला निर्माण की जांच की. जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सुनील चौरसिया ने बताया कि पंचायत के वार्ड संख्या 14 में जिला परिषद योजना से लगभग 7 लाख 21 हजार रुपये की लागत से सड़क सह नाला का मरम्मति कार्य किया जा रहा है. यह सड़क पूर्व पैक्स अध्यक्ष मनोहर मंडल के घर से माड़र-रसौंक मुख्य पथ तक 287 फीट लम्बा सड़क का मरम्मत कार्य किया जा रहा है. सरपंच प्रतिनिधि रामदेव ठाकुर, रंजीत कुमार मंडल, पूर्व पैक्स अध्यक्ष मनोहर कुमार मंडल, आशीष कुमार, अमित कुमार ठाकुर, विक्रम कुमार, चंद्रदेव मंडल रविंद्र मंडल, पूर्व पंचायत समिति नित्यानंद मंडल ने बताया कि सड़क सह नाला निर्माण में अनियमितता नहीं बरती जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व मुखिया खालिद के समय में ही नाला सह सड़क निर्माण किया गया था, लेकिन संवेदक कार्य अधूरा छोड़ कर फरार हो गया. फिर से जिला परिषद योजना से सड़क सह नाला का मरम्मत कार्य किया जा रहा है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post सड़क सह नाला निर्माण में अनियमितता की डीडीसी ने की जांच appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

वाहन जांच के दौरान मां-बेटा ने महिला पुलिस पदाधिकारी के साथ की मारपीट, पुत्र गिरफ्तार

सिमरी बख्तियारपुर. बख्तियारपुर थाना में कार्यरत स्त्री पुलिस पदाधिकारी दारोगा ज्योति कुमारी के साथ वाहन जांच के दौरान एक बाइक सवार युवक व बाइक पर बैठी स्त्री द्वारा हाथापाई करते हुए मारपीट करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद थाना में कार्यरत दारोगा ज्योति कुमारी ने आवेदन देकर बाइक सवार युवक सोनबरसा राज थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव के वार्ड संख्या 11 के निवासी मो असलीम अदब के पुत्र मो एनुल और बाइक के पीछे बैठी मो असलीम अदब की पत्नी मुन्नी खातून पर मामला दर्ज करवाया है. आवेदन में दारोगा ज्योति कुमारी ने कहा है कि वह मंगलवार को बैंक चेकिंग व वाहन चेकिंग के लिए थाना से अपने सशस्त्र बल के साथ निकली थी और दिन के करीब एक बजे बलवाहाट-सिमरी बख्तियारपुर एनएच 107 सड़क मार्ग के जमुनिया गांव के समीप सड़क सुरक्षा व अपराध नियंत्रण के लिए वाहन जांच कर रही थी. इसी दौरान एक काला रंग की हीरो स्प्लेंडर बाइक पर तीन व्यक्ति सवार थे और तेज रफ्तार में चलाते हुए आ रहे थे. जिसे वहां मौजूद पुलिस कर्मियों के द्वारा रुकने का इशारा कर रोका गया. इसके बाद दारोगा ज्योति कुमारी के द्वारा वाहन चालक से नाम पता पूछा गया. इसके बाद उन्होंने वाहन का कागजात व ड्राइविंग लाइसेंस की मांग की तो इतने में बाइक पर बैठी स्त्री दारोगा ज्योति कुमारी के साथ गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगी. जब दारोगा इस घटना का वीडियो बनाने लगी तो वाहन चालक के द्वारा उसके साथ धक्का-मुक्की किया जाने लगा. जिससे दारोगा ज्योति कुमारी का मोबाइल गिर गया और वहीं फूट गया. आवेदन में उन्होंने कहा है कि इस दौरान वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. दारोगा के साथ मारपीट होता देख अन्य पुलिसकर्मी जब उसे बचाने आए तो उक्त आरोपित उसके साथ भी गाली-गलौज करते हुए हथियार छीनने का प्रयास करने लगा. इस पूरे मामले में थाना अध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि पुलिस से मारपीट करने के आरोप में केस दर्ज करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय भेजते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है और उसकी बाइक भी जब्त कर ली गयी है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post वाहन जांच के दौरान मां-बेटा ने स्त्री पुलिस पदाधिकारी के साथ की मारपीट, पुत्र गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

कोसी में डूबने से किशोर की मौत

महिषी. क्षेत्र की सिरवार वीरवार पंचायत के सिरवार पुनर्वास निवासी स्व अब्दुल अजीज के 15 वर्षीय पुत्र शाहीन का कोसी में स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार, बालक अपने कुछ साथियों के साथ गेमरहो कोसी प्रोजेक्ट कैंप के समीप नदी में स्नान करने गया था व फिसलकर गहरे पानी में डूबता चला गया. साथियों के हल्ला मचाने पर ग्रामीणों के घंटों प्रयास के बाद भी शव के नहीं मिलने पर सीओ अनिल कुमार को मामले की जानकारी दी गयी. सीओ के बुलावा पर एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंच शव की तलाशी में जुट गयी है. इस दौरान घाट पर परिजनों व ग्रामीणों की भीड़ लगी रही. काफी मशक्कत के बाद कोसी नदी में एसडीआरएफ की टीम की तलाशी के बाद शव बरामद हुआ. किशोर के असामयिक निधन से परिजनों व ग्रामीणों में मातम का माहौल बना है. सूचना पर महिषी थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को पोस्टमॉर्टम में भेजने की तैयारी में जुटी है. स्थानीय मुखिया मोना देवी, पंसस गुंजन देवी, पूर्व पंसस मो सुल्तान, समाजसेवी नीतीश कुमार, रजनीश कुमार सिंह, नरेश यादव, गुलाम रब्बानी, मो गफ्फार, मो सत्तार, मोहिबुल्ला सहित अन्य ने मौत पर संवेदना व्यक्त करते अंचल प्रशासन से परिजनों को मुआवजा भुगतान किये जाने की मांग की है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post कोसी में डूबने से किशोर की मौत appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

स्थानांतरित सीएचओ को समारोह आयोजित कर दी गयी विदाई

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर उसराहा में सम्मान समारोह आयोजित कर स्थानांतरित सीएचओ को विदाई दी गयी. जानकारी के मुताबिक बुधवार को स्थानांतरित सीएचओ अभिषेक हंसदा को सीएचसी प्रभारी डॉ मुकेश कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्यकर्मियों ने सम्मानित कर उनके बेहतर कार्यकाल की सराहना करते विदाई दी. कार्यक्रम के दौरान सीएचसी प्रभारी श्री कुमार ने इनके कार्यकाल की चर्चा करते बताया कि सीएचओ श्री हंसदा करीब 5 वर्षों से हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर उसराहा में पदस्थापित थे. उनका तबादला मुंगेर हो गया. इन्होंने बताया कि प्रशासनी सेवा में स्थानांतरण एवं पदस्थापना जारी रहती है लेकिन इस दौरान किए गए कार्य ही कर्मी एवं लोगों के दिल में अपनी पहचान बनाए रहती है. इनके कार्यों से स्वास्थ्यकर्मियों को सीख लेनी चाहिए. स्थानांतरित सीएचओ ने भी कार्यकाल के दौरान सीएचसी प्रभारी एवं स्वास्थ्यकर्मियों से मिले सहयोग की जमकर सराहना की. मौके पर बीएचएम अशोक यादव, अमर कुमार, एएनएम नीलम कुमारी, नीलू जोली कुमारी, नरेश कुमार, नरेंद्र कुमार, सौरभ कुमार उर्फ छोटू, संजीव कुमार समेत स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post स्थानांतरित सीएचओ को समारोह आयोजित कर दी गयी विदाई appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

पहलगाम हमले के बाद भारत का बड़ा एक्शन, अटारी-बाघा बॉर्डर बंद, सिंधु जल समझौते पर रोक

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन में मंगलवार (22 अप्रैल) को हुए आतंकी हमले के बाद हिंदुस्तान एक्शन मोड में है. बुधवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में सीसीएस की बैठक हुई. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि सीसीएस की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं, जिसमें में सिंधु जल समझौते को रोक दिया गया है. पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा देने पर रोक लगा दी गई है. अटारी-वाघा बॉर्डर को भी बंद कर दिया गया है. पहलगाम हमले पर प्रधानमंत्री आवास सीसीएस की बैठक हुई. यह बैठक करीब ढाई घंटे तक चली. बैठक में लिए गए बड़े फैसले विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा “नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा व सैन्य, नौसेना और वायु सलाहकारों को अवांछित व्यक्ति घोषित किया गया है. उन्हें हिंदुस्तान छोड़ने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है. हिंदुस्तान इस्लामाबाद में हिंदुस्तानीय उच्चायोग से अपनी रक्षा/नौसेना/वायु सलाहकारों को वापस बुलाएगा. संबंधित उच्चायोगों में ये पद रद्द माने जाते हैं. सेवा सलाहकारों के पांच सहायक कर्मचारियों को भी दोनों उच्चायोगों से वापस बुलाया जाएगा. 1 मई 2025 तक और कटौती के माध्यम से उच्चायोगों की कुल संख्या वर्तमान 55 से घटाकर 30 कर दी जाएगी.” सीसीएस की बैठक में लिए गए बड़े फैसले विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा “इस आतंकवादी हमले की गंभीरता को समझते हुए, सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) ने निम्नलिखित उपायों पर निर्णय लिया है. 1960 की सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित रखा जाएगा, जब तक कि पाकिस्तान विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय रूप से सीमा पार आतंकवाद के लिए अपने समर्थन को त्याग नहीं देता. एकीकृत चेकपोस्ट अटारी को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाएगा. जो लोग वैध अनुमोदन के साथ सीमा पार कर चुके हैं, वे 1 मई 2025 से पहले उस मार्ग से वापस आ सकते हैं. पाकिस्तानी नागरिकों को SAARC वीजा छूट योजना (SVES) वीजा के तहत हिंदुस्तान की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. पाकिस्तानी नागरिकों को अतीत में जारी किए गए किसी भी SVES वीजा को रद्द माना जाएगा. SVES वीजा के तहत हिंदुस्तान में मौजूद किसी भी पाकिस्तानी नागरिक के पास हिंदुस्तान छोड़ने के लिए 48 घंटे हैं. नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा, सैन्य, नौसेना और वायु सलाहकारों को अवांछित व्यक्ति घोषित किया जाता है. उनके पास हिंदुस्तान छोड़ने के लिए एक सप्ताह का समय है. 5) हिंदुस्तान इस्लामाबाद स्थित हिंदुस्तानीय उच्चायोग से अपनी रक्षा, नौसेना और वायु सलाहकारों को वापस बुलाएगा. संबंधित उच्चायोगों में ये पद निरस्त माने जाएंगे. हिंदुस्तान इस्लामाबाद स्थित हिंदुस्तानीय उच्चायोग से अपने रक्षा, नौसेना और वायु सलाहकारों को वापस बुलाएगा. संबंधित उच्चायोगों में ये पद निरस्त माने जाएंगे. #WATCH | Delhi: Foreign Secretary Vikram Misry says, “The Defence/Military, Naval and Air Advisors in the Pakistani High Commission in New Delhi are declared Persona Non Grata. They have a week to leave India. India will be withdrawing its own Defence/Navy/Air Advisors from the… https://t.co/qGEQUfHwlZ pic.twitter.com/yziqd7PLtI — ANI (@ANI) April 23, 2025 Also Read: पहलगाम हमले के बाद सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन, दो आतंकी ढेर, भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारुद बरामद The post पहलगाम हमले के बाद हिंदुस्तान का बड़ा एक्शन, अटारी-बाघा बॉर्डर बंद, सिंधु जल समझौते पर रोक appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Ration Card e-KYC: सावधान! राशन कार्ड से कट जाएगा नाम, लास्ट डेट से पहले घर बैठे चुटकी में ऐसे करें e-KYC

Ration Card e-KYC: रांची-राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत पीएचएच (गुलाबी) एवं अन्त्योदय (पीला) राशनकार्डधारियों को अपना e-KYC कराना अनिवार्य है. इसकी अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 निर्धारित की गयी थी. बाद में 30 अप्रैल 2025 तक Ration Card e-KYC कराने की तारीख बढ़ा दी गयी. वैसे राशन कार्डधारी जो अपने राशन कार्ड में सभी सदस्यों का e-KYC नहीं कराएंगे, उनका नाम राशन कार्ड से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. Ration Card e-KYC का कब है लास्ट डेट? हिंदुस्तान प्रशासन द्वारा Ration Card e-KYC के लिए निर्धारित समय-सीमा छह बार बढ़ायी गयी है. इसकी अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 है. इसके बाद e-KYC के लिए अंतिम समय-सीमा बढ़ाये जाने की उम्मीद नहीं है. खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, झारखंड से सभी 24 जिलों को पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि e-KYC का कार्य अंतिम निर्धारित तिथि 30 अप्रैल 2025 से पहले शत प्रतिशत किसी भी हाल में करना सुनिश्चित करें. e-KYC के लिए राशन कार्डधारी अपने नजदीकी जन वितरण प्रणाली दुकानदार के पास जाकर ई-पॉश मशीन के माध्यम से e-KYC करा सकते हैं. Ration Card e-KYC क्यों है अनिवार्य? वर्तमान में सभी 75.77 प्रतिशत राशनकार्ड का e-KYC किया जा चुका है. शेष 24.23 प्रतिशत अभी भी Ration Card e-KYC के लिए शेष है. हिंदुस्तान प्रशासन द्वारा राशन कार्ड में Ration Card e-KYC कराया जा रहा है ताकि फर्जी राशनकार्डधारियों को पोर्टल से हटाया जा सके एवं पात्र लाभुकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया जा सके. घर बैठे कैसे करें Ration Card e-KYC? सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से मेरा e-KYC App डाउनलोड करें, उसके बाद e-KYC For Ration Card पर क्लिक करें. इसके बाद राशनकार्ड नंबर और आधार नंबर डालें, फिर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. उसे भरें. सारी जानकारी डालें और Submit करें.Step-1 सबसे पहले मुझे अपना KYC और आधार Face RD App डालनलोड करना होगा.Step-2 इसके बाद ऐप खोलें और लोकेशन डालेंStep-3 फिर आधार नंबर, Captcha और प्राप्त OTP दर्ज करना होगा.Step-4 इसके बाद सारी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी, फिर e-KYC विकल्प चुनें.Step-5 जिसक बाद कैमरा ऑन हो जाएगा, फोटो क्लिक करें और सबमिट कर दें.Step-6 अंत में आपका e-KYC पूरा हो जाएगा. ये भी पढ़ें: Doctors Strike In Deoghar: देवघर के 250 डॉक्टर रहे हड़ताल पर, 6 हजार मरीज ओपीडी से लौटे The post Ration Card e-KYC: सावधान! राशन कार्ड से कट जाएगा नाम, लास्ट डेट से पहले घर बैठे चुटकी में ऐसे करें e-KYC appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Garud Commando Salary: ट्रिगर पर उंगली, आंखों में लक्ष्य…पहलगाम में गरुड़ कमांडो एक्टिव, सैलरी व सेलेक्शन प्रोसेस देखें यहां

Garud Commando Salary in Hindi: हिंदुस्तानीय वायु सेना की गरुड़ कमांडो यूनिट एक खास स्पेशल फोर्स है और इसे सबसे खतरनाक और चुनौतीपूर्ण मिशनों के लिए तैयार किया गया है. इस यूनिट का काम न सिर्फ दुश्मनों से लड़ना है, बल्कि देश की वायुसेना की संपत्तियों की सुरक्षा करना भी है, चाहे वो आतंकवाद हो या प्राकृतिक आपदा. गरुड़ कमांडो बनना कोई आसान काम नहीं है. इसके लिए जवानों को बहुत ही सख्त ट्रेनिंग से गुजरना पड़ता है. अभी जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी वारदात (Pahalgam Terror Attack) के बाद गरुड़ कमांडो एक्टिव हो गए हैं. आइए जानते हैं गरुड़ कमांडों की सैलरी (Garud Commando Salary) और इनके सेलेक्शन प्रोसेस के बारे में विस्तार से. गरुड़ कमांडो की शुरुआत कैसे हुई? (Garud Commando Salary) रिपोर्ट्स के मुताबिक, गरुड़ कमांडो फोर्स की शुरुआत सितंबर 2004 में तब हुई, जब कश्मीर घाटी में आतंकी हमले बढ़ रहे थे और खासकर वायुसेना के ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा था. इन खतरों से निपटने के लिए हिंदुस्तानीय वायुसेना को एक खास फोर्स की जरूरत महसूस हुई जो तेज, बहादुर और हर हालात में तैयार हो. यह कमांडो फोर्स देश की सुरक्षा के लिए आतंकवाद, आपदाओं और दूसरे खतरों से निपटने में बेहद अहम भूमिका निभा रही है. यह भी पढ़ें- Sachin Tendulkar Birthday: Cricket से Classroom तक…सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन दे रहा ‘शिक्षा’ का उजाला गरुड़ कमांडो को कितनी सैलरी मिलती है? (Garud Commando Salary) गरुड़ कमांडो स्पेशल यूनिट है. इन्हें हर परिस्थिति में लड़ने, बचाने और तेज़ फैसले लेने की ट्रेनिंग दी जाती है. गरुड़ कमांडो की सैलरी पोस्ट के हिसाब से तय होता है. इनका मूल वेतन 35,400 रुपये से लेकर 2,50,000 रुपये प्रति माह तक हो सकता है और यह उनके पद और सेवा के वर्षों पर निर्भर करता है. गरुड़ कमांडो का सेलेक्शन कैसे होता है? (Garud Commando in Hindi) गरुड़ कमांडो की सेलेक्शन की प्रक्रिया लंबी और कठिन होती है, जिसमें शारीरिक ताकत, मानसिक दृढ़ता और अनुशासन की कड़ी परीक्षा ली जाती है. इस यूनिट की शुरुआत इसलिए की गई थी ताकि देश के हवाई ठिकानों, विमानों और पायलटों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. आज गरुड़ कमांडो आतंकवाद से लेकर राहत बचाव कार्यों तक हर मोर्चे पर आगे रहते हैं. गरुड़ कमांडो सिर्फ एक फोर्स नहीं, बल्कि वो हिम्मत और हौसले का नाम है, जो हर हिंदुस्तानीय को गर्व महसूस कराता है. गरुड़ कमांडो की चयन प्रक्रिया क्या है? (Garud Commando Selection Process in Hindi) गरुड़ कमांडो बनने के लिए उम्मीदवारों को बहुत ही कठिन और सख्त चयन प्रक्रिया से गुजरना होता है. इसमें ताकत, दिमागी मजबूती और फुर्ती की खास जरूरत होती है. गरुड़ कमांडो की चयन प्रक्रिया इस प्रकार है- गैर-कमीशंड (Airmen) चयन एयरफोर्स के विज्ञापन के जरिए भर्ती शुरू होती है. पहले फिजिकल टेस्ट, इंटरव्यू और साइकोलॉजिकल टेस्ट होते हैं. जो एक बार फेल होता है तो उसे दूसरा मौका नहीं दिया जाता. कमीशंड ऑफिसर चयन इसके लिए उम्मीदवारों को AFCAT पास करना होता है और फिर हैदराबाद की एयरफोर्स अकादमी में ट्रेनिंग दी जाती है. यह पूरा प्रोसेस कमांडो के अंदर नेतृत्व और रणनीतिक सोच को मजबूत करता है. यह भी पढ़ें- Ramdhari Singh Dinkar Books in Hindi: राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की किताबें कौन सी हैं? देखें लिस्ट The post Garud Commando Salary: ट्रिगर पर उंगली, आंखों में लक्ष्य…पहलगाम में गरुड़ कमांडो एक्टिव, सैलरी व सेलेक्शन प्रोसेस देखें यहां appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

IPL 2025: ईशान किशन का विकेट, फिक्सिंग या फॉर्म, MI vs SRH मैच में क्या हुआ?

IPL 2025, MI vs SRH: आईपीएल 2025 के 41 वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने लिए आमंत्रित किया. कप्तान हार्दिक पांड्या का फैसला सही साबित हुआ. हैदराबाद की आधी टीम केवल 35 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई. ईशान किशन जिसे 11.25 करोड़ रुपये में हैदराबाद ने खरीदा, एक बार फिर से टीम को निराश किया. 4 गेंदों में केवल एक रन बनाकर आउट हो गए. दीपक चाहर ने विकेट कीपर रयान रिकेलटन के हाथों उन्हें आउट किया. आउट होने के बाद ईशान किशन मुस्कुराते हुए पवेलियन लौटे. उन्होंने अंपायर के निर्णय का विरोध भी नहीं किया. ईशान किशन जिस तरह से आउट हुए, उसे देखकर फैन्स में खासा नाराजगी है. सोशल मीडिया पर फैन्स फिक्सिंग का आरोप लगा रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ईशान किशन को अलग आउट दिया गया, जिससे साफ होता है कि मुंबई-हैदराबाद मैच फिक्स है. क्या सच में ईशान किशन थे नॉट आउट? ईशान किशन मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज डी चाहर की पहले गेंद को अच्छी तरह से नहीं स्पोर्ट्स पाए. गेंद लेग साइड में कोण बनाते हुए विकेट कीपर के पास चली गई. विकेट कीपर रयान रिकेलटन ने कोई गलती नहीं की और कैच कर लिया. अंपायर ने भी देर नहीं की और अपना हाथ आंशिक रूप से उठाया. फिर MI के खिलाड़ियों ने कैच के लिए पूछा, तो अंपायर ने अपनी उंगली पूरी तरह से उठा दी. ईशान किशन भी डीआरएस की अपील नहीं की और पवेलियन की ओर चल दिए. ईशन किशन चेहरे पर हल्की मुस्कान लिए लौट गए. उनके जाने के बाद अल्ट्राएज रिप्ले आया, जिसमें स्निकोमीटर (Snickometer) में साफ दिख रहा है कि ईशान का बल्ला गेंद को टच नहीं किया था. इस तरह से ईशान किशन दुर्भाग्य रूप से आउट हो गए. When They Can’t Perform They Starts Fixing That’s What Mumbai Indians is Atleast People Should To Be Proud As RCB Fans Trophy nhi Hai BC par kabhi Match Fixed nahi kara. Shame On Sunrisers Hyderabad , Ishan Kishan , Umpire 🤡 was giving Wide And Given OUT 🤣#SRHvsMI pic.twitter.com/li6gVwQEtg — 𝑷𝒆𝒂𝒄𝒆𝒇𝒖𝒍 𝑻𝒉𝒐𝒖𝒈𝒉𝒕 (@Peaceful_Th) April 23, 2025 फैन्स ने मैच फिक्सिंग का लगाया आरोप ईशान किशन के आउट होने के बाद सोशल मीडिया में प्रतिक्रियों की बाढ़ आ गई है. फैन्स मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद मैच पर फिक्सिंग का आरोप लगा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “न तो बल्ला लगा और न ही दस्ताने. मुंबई इंडियंस की ओर से अपील भी नहीं की गई और ईशान किशन आउट हो गए. अंपायर को देखिए.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “दुख की बात है, लेकिन आज का मैच पूरी तरह से फिक्स लगा. ईशान किशन, अंपायर और कुछ MI खिलाड़ियों ने बहुत खराब अभिनय किया.” Once A Fixer Always A FIXER No Bat & No Gloves involved Not Even Apeal From Mumbai Indians and ishan kishan walked Out Look at Umpire 🤡MATCH Fixed That’s my Tweet.#SRHvsMI Sunrisers Hyderabad pic.twitter.com/cWTB20nvkO — 𝑷𝒆𝒂𝒄𝒆𝒇𝒖𝒍 𝑻𝒉𝒐𝒖𝒈𝒉𝒕 (@Peaceful_Th) April 23, 2025 ईशान किशन का फ्लॉप शो जारी ईशान किशन ने आईपीएल 2025 की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की थी. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मुकाबले में 47 गेंदों में 11 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 106 रन बनाए थे. लेकिन उस मुकाबले के बाद उनका बल्ला खामोश हो गया. कुल 7 मैचों में ईशान किशन ने कुल 138 रन बनाए हैं.लखनऊ के खिलाफ मैच – 0दिल्ली के खिलाफ – 2 रनकेकेआर के खिलाफ – 2 रनगुजरात टाइटंस के खिलाफ – 17 रनपंजाब के खिलाफ – नाबाद 9 रनमुंबई के खिलाफ – 2 रन The post IPL 2025: ईशान किशन का विकेट, फिक्सिंग या फॉर्म, MI vs SRH मैच में क्या हुआ? appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar Crime: सीतामढ़ी के पुपरी में नवविवाहिता की हत्या कर शव दफनाया, पुलिस ने गड्ढे खोदकर निकाला शव

Bihar Crime: सीतामढ़ी के पुपरी थाना क्षेत्र की हरिहरपुर पंचायत अंतर्गत तेम्हुआ गांव में एक नवविवाहिता की हत्या कर शव को ठिकाना लगा दिया गया था. आरोपियों ने शव को सरेह के एक तालाब में करीब सात फीट गड्ढा कर उसमें दफना दिया था. बुधवार को सूचना मिलने पर सीओ रामकुमार पासवान व थानाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार सिंह, दारोगा मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम स्थल पर पहुंचकर शव को गड्ढे से बाहर निकाला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया. जानकारी के अनुसार, तेम्हुआ गांव निवासी राम भरोस राय के पुत्र सुजीत कुमार का एक वर्ष पूर्व कंचन देवी के साथ प्रेम विवाह हुआ था. एक वर्ष बीतने के बाद मंगलवार की रात कंचन देवी की हत्या कर शव को साक्ष्य छुपाने के लिए तेम्हुआ गांव के एक सरेह स्थित तालाब में गड्ढा खोदकर उसे दफना दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को बरामद कर मृतका के ससुर राम भरोस राय व सास हीरा देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मृतका कंचन देवी की मां इंदु देवी ने इसे हत्या का मामला बताया है, जबकि ससुर राम भरोस राय ने बताया कि स्त्री स्वयं फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जब रामभरोस राय को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि स्त्री के शव को सरेह के एक पोखर में गढ्ढा खोद कर दफना दिया गया है. जिसके आलोक में मजिस्ट्रेट के रूप में सीओ रामकुमार पासवान के साथ शव को गढ्ढा से बरामद किया गया है. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज किये जाने की प्रक्रिया चल रही है. Also Read: मिथिलांचल को मुंबई सेंट्रल से जोड़ेगी यह ट्रेन, जानें किस स्टेशन से होकर गुजरेगी अमृत हिंदुस्तान एक्सप्रेस The post Bihar Crime: सीतामढ़ी के पुपरी में नवविवाहिता की हत्या कर शव दफनाया, पुलिस ने गड्ढे खोदकर निकाला शव appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

सुपौल: कांग्रेस के दिग्गज नेता का सपना PM मोदी ने किया पूरा, पिपरा-सुपौल नई रेल लाइन का करेंगे उद्धाटन

सुपौल: सालों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. पूर्व मध्य रेल, समस्तीपुर मंडल के तहत आने वाले अमहा पिपरा रेलवे स्टेशन पर आगामी 24 अप्रैल 2025 को एक ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कई महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शुभारंभ करेंगे. इस कार्यक्रम के अंतर्गत अमहा पिपरा से सुपौल तक नव निर्मित रेल लाइन का औपचारिक लोकार्पण किया जाएगा, साथ ही इस खंड पर सवारी गाड़ी का परिचालन भी आरंभ होगा, जिससे क्षेत्रीय यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी और स्थानीय विकास को भी गति मिलेगी. कार्यक्रम स्थल अमहा पिपरा स्टेशन पर प्रातः 10:15 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी. 95 किमी लंबी नई रेलखंड पर 14 स्टेशन सुपौल से अररिया कोर्ट तक 95 किमी लंबे इस ब्रॉडगेज रेलखंड पर कुल 14 स्टेशन निर्धारित किए गए हैं. इनमें सुपौल, थुमहा, अमहा-पिपरा, त्रिवेणीगंज, लक्ष्मीपुर, जदिया, बधैली, खजुरी बाजार, मनुल्लाहपट्टी, भरगामा, रानीगंज, बसैटी, मिर्जापुर और अररिया कोर्ट शामिल हैं. रेलवे के अनुसार पुल निर्माण कार्य पूरा होते ही इस रेलखंड का विस्तार त्रिवेणीगंज तक भी किया जाएगा. इससे न केवल परिवहन की सुविधा बढ़ेगी, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे. पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र ललित नारायण मिश्र का सपना हो रहा आकार पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र ने कोसी क्षेत्र में रेलवे विस्तार का सपना देखा था. उन्होंने सहरसा से सुपौल, फिर फारबिसगंज तक रेलवे पहुंचाने की परिकल्पना की थी. उनकी असमय मृत्यु के कारण यह सपना अधूरा रह गया, लेकिन मौजूदा केंद्र प्रशासन उनके अधूरे सपनों को साकार करने में जुटी है. स्थानीय निवासी भावुक होकर बताते हैं कि जब पहली बार इस रेलखंड पर मालगाड़ी को जाते देखा गया, तो ऐसा लगा जैसे वर्षों की तपस्या सफल हो गई. अब लोग अपने घर के नजदीकी स्टेशन से देश के किसी भी कोने की यात्रा करने का सपना साकार होता देख रहे हैं. यह रेल परियोजना सिर्फ एक परिवहन सेवा नहीं, बल्कि पूरे कोसी क्षेत्र के लिए विकास और आत्मनिर्भरता की एक नई सुबह है. अमृत हिंदुस्तान एक्सप्रेस ट्रेन का बखरी के सलौना में होगा ठहराव बखरी. सलौना में सहरसा-लोकमान्य तिलक अमृत हिंदुस्तान एक्सप्रेस के ठहराव की अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी गयी है. इससे बखरीवासियों में व्यापक हर्ष देखा जा रहा है. रेल पदाधिकारी के द्वारा जारी पत्र में उक्त बंदे हिंदुस्तान ट्रेन का बखरी सलौना स्टेशन पर पांच मिनट का ठहराव दिया गया है. इसका उदघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जायेगा. जहां उक्त बंदे हिंदुस्तान ट्रेन उदघाटन के दिन 05595 स्पेशल ट्रेन बनकर सहरसा से लोकमान्य तिलक तक जायेगी. तत्पश्चात 11015/16 सप्ताह में एक दिन लोकमान्य तिलक से तथा एक दिन सहरसा से अपने गंतव्य तक चलेगी. बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें इधर रेल यात्री संघ सलौना के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा कि अमृत हिंदुस्तान एक्सप्रेस का सलौना में ठहराव बखरी वासियों के लिए एक उपहार जैसा है. छह माह के भीतर सलौना में लगातार दूसरे एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित हुआ है. इससे बखरी सहित क्षेत्र के विकास को और अधिक गति मिलेगी .मालूम हो कि पूर्व से अमृत हिंदुस्तान स्कीम के तहत तीस करोड़ की राशि से सलौना का जीर्णोद्धार भी किया जा रहा है.   इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर से हो कर चलेगी अमृत हिंदुस्तान, जंक्शन पर स्वागत की तैयारी The post सुपौल: कांग्रेस के दिग्गज नेता का सपना PM मोदी ने किया पूरा, पिपरा-सुपौल नई रेल लाइन का करेंगे उद्धाटन appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top