Hot News

April 23, 2025

समस्तीपुर

तीन महीने से जलापूर्ति ठप रहने से आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, जाम के दौरान फंसी एंबुलेंस

नया विचार समस्तीपुर– समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर प्रखंड मुख्यालय विद्यापतिनगर एवं साहिट पंचायत में गत तीन महीने से नल जल योजना का ठप जलापूर्ति से परेशान ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह आठ बजे से बजरंगी चौक- दलसिंहसराय मुख्य पथ को स्मारक चौक के समीप जाम कर दिया। इस दौरान करीब चार घंटे तक इस पथ पर आवागमन पूरी तरह ठप रहा। इस दौरान दोनों ओर से गाड़ियों की लंबी कतार लग गई ,इस दौरान एक एंबुलेंस जो मरीज को विद्यापति पीएचसी ले जाने के दौरान जाम में फंस गया हालांकि आक्रोशित और स्थानीय लोगों की काफी प्रयास के बाद 15 मिनट बाद एंबुलेंस को जाम से निकाला गया । एंबुलेंस कर्मी अपना नाम मनोज कुमार बताया कि एक विद्यापति के वाजीतपुर से प्रसव पीड़ा से कराह रही स्त्री को अस्पताल ले जाया जा रहा था इसी दौरान जाम में एंबुलेंस फंस गया था लेकिन लोगों की सहायता से लगी लंबी जाम को खाली करा निकलवाया गया । प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि इस भीषण गर्मी में पंचायत की करीब दस हजार की आबादी भीषण जल संकट का सामना कर रही है, लेकिन विभाग के द्वारा पिछले तीन महीनों से पानी के नाम पर महज आश्वासन दिया जा रहा है । प्रखंड मुख्यालय विद्यापतिनगर एवं साहिट पंचायत में पीएचईडी द्वारा होने वाला पानी सप्लाई तीन महीने से भी अधिक समय से बंद हैं, जिससे आम लोगों के समक्ष पेयजल को लेकर भारी समस्या उत्पन हो गई है। एक महीने पूर्व ही विभाग द्वारा नया बोरिंग लगा कर शीघ्र जलापूर्ति शुरू करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अबतक पानी सप्लाई शुरू नहीं हुआ । दूसरी तरफ प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचईडी का वाटर पंप दो महीने से खराब पड़ा है, इस वजह से पंचायत के करीब दस हजार की आबादी पानी की किल्लत से जूझ रही हैं। ग्रामीण मुकेश गिरी बताते है कि बिहार प्रशासन में जलसंसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी का विधानसभा क्षेत्र है सिर्फ वोट लेना जानते हैं जनता का समस्या उन्हें नहीं देता ।उधर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कनीय अभियंता सुशांत कुमार शर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा नया बोरिंग कराया गया है, कुछ तकनीकी खराबी को ठीक कराया जा रहा है। शीघ्र ही जलापूर्ति शुरू कर दी जाएगी। उधर सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे अंचलाधिकारी कुमार हर्ष एवं थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने लोगों को समझा-बुझाकर करीब चार घंटे बाद जाम समाप्त कराया।

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

जीविका के महिला संवाद मंच पर गांव के सर्वांगीण विकास की आकांक्षाएं

पूर्णिया. स्त्री संवाद कार्यक्रम से छठे दिन मंगलवार को जिले के 14 प्रखंडों में कुल 42 जीविका स्त्री ग्राम संगठनों में स्त्री संवाद का आयोजन किया गया. इस आयोजन में स्त्रीएं बढ़-चढ़कर भाग ले रही हैं. खुले संवाद कार्यक्रम में अपनी मन की आकांक्षाओं को प्रशासन से साझा कर रही हैं. इन आकांक्षाओं पर एक नजर डाला जाय तो गांव में जल निकासी की समस्या सबसे पहले स्थान पर है. कुल 46 स्त्रीओं ने अपने गांव-मुहल्लों में जल निकासी की सुविधा बहाल करने की मांग की है. 39 दीदियों ने प्रशासन से अपने गांव की सड़क को बेहतर बनाने की आकांक्षा व्यक्त की है. 18 स्त्रीएं स्मार्ट मीटर में बिजली बिल अपेक्षाकृत अधिक आने की बात रखी हैं. 16 स्त्रीएं अपने पंचायत में स्पोर्ट्स का मैदान चाहती हैं. ग्रामीण परिवेश में सिलाई-कढ़ाई अभी भी आमदनी का एक अच्छा माध्यम रहा है. 13 दीदियों ने अपने गांव में सिलाई केंद्र स्थापित करने की मांग रखी हैं जहां वो सिलाई सीख कर इसे अपनी आजीविका का साधन बना सकें. 12 स्त्रीओं ने अपने पंचायत में सामुदायिक भवन न होने की बात कही है. मालूम हो कि जीविका ग्राम संगठन के द्वारा जिले भर में 18 अप्रैल से स्त्री संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. अभी तक 213 ग्राम संगठनों में स्त्री संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा चुका है. आज सुबह 9 बजे से 11 बजे के सत्र में बनमनखी के प्रतिभा ग्राम संगठन, धमदाहा के कृष्णा ग्राम संगठन, श्रीनगर के आस्था ग्राम संगठन, बायसी के वर्षा ग्राम संगठन, पूर्णिया पूर्व के कामाख्या ग्राम संगठन, अमौर के किशन ग्राम संगठन, परिश्रम ग्राम संगठन समेत कुल 42 ग्राम संगठनों में आयोजित किया गया. समाज में स्त्रीओं की समुचित भागीदारी के लिए पिछले 20 वर्षों में प्रशासन द्वारा उठाये गए महत्वपूर्ण कदमों से स्त्रीओं को लीफलेट के माध्यम से बताया जा रहा है. एलईडी स्क्रीन युक्त स्त्री संवाद रथ के माध्यम से प्रशासन की विभिन्न योजनाओं से संबंधित कुल तीन फिल्में दिखाई जा रही है जो स्त्री सशक्तीकरण पर आधारित है. बिहार की स्त्रीओं के नाम मुख्यमंत्री का सन्देश भी बांटा जा रहा है. इसमें स्त्रीओं के हित में प्रशासन द्वारा उठाये गए कदमों का जिक्र है. इन कार्यक्रमों में गांव के सभी वर्गों की स्त्रीओं के साथ प्रशासन के विभिन्न विभागों से जुड़े वैसे लोग भी अपनी बात रख रहे हैं जो आरक्षण का लाभ पाकर अपने जीवन को सुंदर बनाया है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post जीविका के स्त्री संवाद मंच पर गांव के सर्वांगीण विकास की आकांक्षाएं appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

मधेपुरा से जदयू कार्यकर्ता पीएम सभा में लेंगे भाग

मधेपुरा. 24 अप्रैल मधुबनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में जदयू जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता भाग लेंगे. जदयू कार्यालय में बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रो रमेश ऋषिदेव ने की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सभा 24 अप्रैल को मधेपुरा से मधुबनी प्रधानमंत्री की सभा में कार्यकर्ता कॉलेज चौक से प्रस्थान करेंगे. बैठक में प्रदेश जदयू कार्यकारिणी सदस्य डॉ बीबी प्रभाकर, प्रदेश महासचिव डॉ सत्यजीत यादव, मुख्य प्रवक्ता डॉ राजीव जोशी, महेंद्र पटेल, रामचंद्र चौधरी, डॉ बृजेश कुमार सिंह आदि नेताओं ने कहा कि मधेपुरा जिले के सभी प्रखंड के प्रखंड जदयू अध्यक्ष अपने-अपने पंचायत के कार्यकर्ताओं को साथ लेकर आम सभा में भाग लेने जायेंगे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post मधेपुरा से जदयू कार्यकर्ता पीएम सभा में लेंगे भाग appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

hajipur news. महिला संवाद में दी गयी सरकार की योजनाओं की जानकारी

भगवानपुर. भगवानपुर प्रखंड की रतनपुरा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 13 में आयोजित स्त्री संवाद जागरूकता कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित स्त्रीओं को बिहार प्रशासन द्वारा स्त्री सशक्तीकरण की दिशा में क्रियान्वित महत्वाकांक्षी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गयी. बुधवार को आयोजित कार्यक्रम स्थल पर जैसे ही स्त्री संवाद जागरूकता वाहन पहुंची तो देखते ही देखते जीविका समूह से जुड़े सैकड़ों की संख्या में स्त्रीएं एवं अन्य लोग जुट गये. कार्यक्रम के दौरान एलइडी वाहन के माध्यम से उपस्थित स्त्रीओं को मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना, स्त्री हेल्पलाइन, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम, आदर्श दंपती योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, सबला कार्यक्रम, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना, नशामुक्ति अभियान, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन अभियान सहित स्त्रीओं से संबंधित अन्य योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post hajipur news. स्त्री संवाद में दी गयी प्रशासन की योजनाओं की जानकारी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

वही कथा सार्थक है, जिसे सुनने के बाद मन में हो सुख-शांति की अनुभूति : भक्ति किरण

भोरे. ‘भक्तिमताम् भागवते प्रवेशः’ जिनकी मति भक्ति की होती है, उनका श्रीमद्भागवत में सहज प्रवेश हो जाता है. ज्ञान एवं वैराग्य, भक्ति के ही पुत्र हैं. यदि भक्ति नहीं, तो ज्ञान-वैराग्य की भी कल्पना व्यर्थ है. भक्ति चाहे ईश्वर के प्रति हो, गुरु के प्रति या माता-पिता के प्रति, जीवन में सच्चा फल भक्ति से ही मिलता है. ये विचार भोरे में चल रही सात दिवसीय भागवत कथा के दूसरे दिन प्रवचन में भक्ति किरण शास्त्री ने दिये. उन्होंने कहा कि भागवत एक भक्ति प्रधान ग्रंथ है. इसे सही ढंग से समझने के लिए महाहिंदुस्तान का ज्ञान आवश्यक है, क्योंकि महाहिंदुस्तान की अंतिम रात्रि के साथ ही भागवत का सूर्योदय हुआ था. जहां महाहिंदुस्तान समाप्त होती है, वहीं से भागवत प्रारंभ होता है. प्रवचन में उन्होंने भीष्म पितामह के उस प्रसंग का उल्लेख किया, जब द्रौपदी की अखंड सौभाग्यवती रहने की कथा सुनकर पितामह ने कहा, “हे माधव! जिसे स्वयं परमात्मा बचाना चाहता हो, उसे भला कौन मार सकता है?” इस कथानक ने श्रद्धालु श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया. भक्ति किरण शास्त्री ने बताया कि वही कथा सार्थक है, जिसे सुनने के पश्चात मन में सुख- शांति की अनुभूति हो और जो मन को भगवत भक्ति की ओर प्रेरित करे. विपरीत रूप से, यदि कथा सुनकर केवल ग्लानि या खिन्नता हो, तो वह व्यथा है, न कि कथा. भागवत कथा व्यथा से मुक्ति का मार्ग है. इससे पहले कथा की शुरुआत मुख्य यजमान शंभूशरण द्विवेदी द्वारा व्यासपीठ पूजा से हुई. मंच पर किरण देवी, रंजू देवी व गीता देवी ने व्यास पूजन कर भक्ति किरण शास्त्री का माल्यार्पण कर स्वागत किया. कथा का पारायण सुविख्यात संत विश्वंभर दास जी महाराज द्वारा किया जा रहा है. इस अवसर पर केशव मिश्र, नरसिंह मिश्र, बबुआ जी, द्वारिका मिश्र, दीपू मिश्र, संतोष मिश्र, मनकेश्वर दत्त राय, परेश सिंह, छेदी प्रसाद, गोपाल प्रसाद, विवेक दुबे, अवधेश दुबे, सुभाष शुक्ल, ललन तिवारी, राघवनाथ पांडेय, प्रेम सागर पांडेय, शंभू ओझा, हरेंद्र तिवारी, बृज बिहारी पांडेय सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post वही कथा सार्थक है, जिसे सुनने के बाद मन में हो सुख-शांति की अनुभूति : भक्ति किरण appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

नंदनिया में कनकई नदी पर पुल निर्माण की मांग

बैसा. प्रखंड के नंदनिया पंचायत के नंदनिया कब्रिस्तान घाट स्थित कनकई नदी लोग नाव के सहारे पार करते हैं. कनकई नदी की इस धारा से रोजाना करीब 15 हजार की आबादी का आना-जाना होता है. इस घाट होकर प्रखंड के 7-8 पंचायतों की दिनचर्या जुड़ी है. कनकई नदी के पूरब पार लाखों की आबादी चिकित्सा, शिक्षा, बाजार प्रखंड मुख्यालय स्थित रौटा बाजार के भरोसे है. यहां के लोगों की जीविका का भी मात्र एक साधन रौटा बाजार ही है. मुखिया प्रतिनिधि अबु अमामा ने बताया कि नाव के सहारे इलाके के कई पंचायत हैं जिनकी पूरी दिनचर्या रौटा बाजार पर निर्भर है. इनमें नंदनिया, मंझोक, मुंगराप्याजी, बलुआ गोस्तरा, धूसमल, सिरसी, कंफलिया और अन्य कई गांव शामिल हैं. आवागमन के साधन नहीं होने के कारण यहां के लोगों को कई प्रकार की समस्याओं को झेलना पड़ रहा है. पुल नहीं होने का नतीजा यह है कि आवश्यक सुविधाएं भी लोगों को सहजता से नहीं मिल पा रही है. लोगों ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए एक अदद पुल की मांग की है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post नंदनिया में कनकई नदी पर पुल निर्माण की मांग appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Jamshedpur news. गुदड़ी बाजार को तोड़ने की भी प्रक्रिया जल्द शुरू करेगी रेलवे

Jamshedpur news. टाटानगर रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट प्लान को अमलीजामा पहनाने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं. इसके तहत सभी अतिक्रमण और निर्माण कार्य को हटाया जायेगा. कई और जगहों से अतिक्रमण हटाने की तैयारी की गयी है. अभी पहले चरण में कई अतिक्रमण हटाये गये हैं. पहले छोटे अतिक्रमण हटाने के बाद बड़े अतिक्रमण पर रेलवे हाथ लगायेगी. इसके तहत बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी, रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी, इंजीनियरिंग कॉलोनी, स्टेशन टीओपी के आसपास, बागबेड़ा गुदड़ी बाजार, जुगसलाई स्टेशन रोड व लोको कॉलोनी में 100 से ज्यादा रेलवे क्वार्टर के अलावा ग्वाला बस्ती, संजय नगर ओर गोलपहाड़ी रोड से अतिक्रमण हटाया जायेगा. इसके लिए नोटिस दी जा चुकी है. गुदड़ी बाजार को तोड़ने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी. लगभग 40 से 50 दुकान ओर गोदामों को तोड़ा जायेगा. इसके अलावा कई घर भी उसके आसपास के जद में आने वाले हैं. अतिक्रमण को हटाने को लेकर रेलवे का पूरा प्लान तैयार है. स्थानीय जिला प्रशासन और पुलिस को जानकारी दे दी गयी है. यहां तक की अतिक्रमण हटाने और रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण को लेकर रेलवे की ओर से अधिकारिक तौर पर सांसद के साथ भी बातचीत की गयी है और इसमें सहयोग की अपील की गयी है, ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करते हुए अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन को बनाया जा सके. नये टाटानगर रेलवे स्टेशन का मॉडल तैयार हो चुका है. करीब 400 करोड़ रुपये इस पर खर्च होना है, जिसका टेंडर फाइनल हो चुका है. जमीन को चिह्नित कर खाली कराने के बाद शिफ्टिंग शुरू होगी और फिर रेलवे स्टेशन को बनाने का काम शुरू हो जायेगा. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Jamshedpur news. गुदड़ी बाजार को तोड़ने की भी प्रक्रिया जल्द शुरू करेगी रेलवे appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

hajipur news. पैक्स अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या मामले में पांच वर्षों से फरार आरोपित गिरफ्तार

हाजीपुर. महुआ थाना की पुलिस ने छापेमारी कर पांच वर्षों से फरार नक्सली अविनाश राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. कुख्यात के विरुद्ध पैक्स अध्यक्ष की गोली मार कर हत्या मामले में 2022 में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. घटना के बाद से वह पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. कोर्ट के आदेश पर पुलिस उसके घर कुर्की की कार्रवाई भी कर चुकी थी. पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान एवं मानवीय सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह जानकारी एसपी ने प्रेस बयान जारी कर दी. बताया गया कि महुआ थाना क्षेत्र के कुतुबपुर शहमाल में 2020 में पैक्स अध्यक्ष मनीष सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में मृतक के परिजन के बयान पर पुलिस ने अविनाश राय के विरुद्ध हत्या एवं आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी़ कई बार कोर्ट से नोटिस देने के बाद भी बदमाश के सरेंडर नहीं करने पर न्यायालय ने आरोपित के घर कुर्की की कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. कुर्की की कार्रवाई भी किया लेकिन उसके बाद भी अविनाश ने कोर्ट में सरेंडर नहीं किया था, जिसके बाद पुलिस ने 2024 में 23 जनवरी को एक और प्राथमिकी दर्ज की थी. बताया गया कि पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को बीते मंगलवार को मानवीय सूचना मिली थी कि कुख्यात अविनाश अपने गांव आया हुआ है. सूचना मिलते ही महुआ एसडीपीओ कुमारी दुर्गा शक्ति के नेतृत्व में एक टीम बना कर अविनाश राय को गिरफ्तार कर लिया गया. अविनाश का रहा है आपराधिक इतिहास बताया गया कि गिरफ्तार बदमाश के विरुद्ध नक्सली गतिविधि मामले में भी प्राथमिकी दर्ज होने की जानकारी मिली है. उसके विरुद्ध मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना में भी विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज है. महुआ थाना की पुलिस उसकी तलाश काफी समय से कर रही थी. अविनाश की गिरफ्तारी से कई थाना की पुलिस ने राहत की सांस ली है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post hajipur news. पैक्स अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या मामले में पांच वर्षों से फरार आरोपित गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

कस्तुरीपुर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 40 बीघा फसल जलकर खाक

ओबरा. प्रखंड के खुदवां पंचायत के कस्तूरीपुर गांव में हाइटेंशन तार से शॉर्ट सर्किट के बाद निकली चिंगारी ने तबाही मचायी. 40 बीघा का फसल जलकर खाक हो गया. हालांकि, घटना की सूचना पर दमकल की टीम पहुंची और करीब पांच घंटे की कड़ी में मशकत के बाद आग पर काबू पायी. ग्रामीणों ने बताया कि एकाएक बुधवार की दोपहर बधार से धुएं का गुब्बार उठने लगा. गांव के लोग बदहवास हालत में वहां पहुंचे तो देखा कि गेहूं के फसल में आग लग गयी है. आग बुझाने का हर संभव प्रयास किया गया, लेकिन तेज हवा की वजह से काबू नहीं पाया जा सका. देखते-देखते सारे फसल को आग ने आगोश में ले लिया. पता चला कि किसान विजेंद्र शर्मा का 17 बीघा, राम विजय शर्मा का छह बीघा, राजेश्वर पांडेय का चार बीघा, रामनिवास शर्मा का चार बीघा, योगेंद्र सिंह का सात बीघा गेहूं का फसल जल कर राख हो गया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही दलबल के साथ थानाध्यक्ष सुशील कुमार पहुंचे और दमकल को बुलाकर आग बुझाने में भूमिका निभायी. सीओ हरिहरनाथ पाठक ने बताया कि अगलगी की सूचना प्राप्त हुई है. जांच पड़ताल के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post कस्तुरीपुर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 40 बीघा फसल जलकर खाक appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Khunti News : बच्चों को संकट से बचायें, 1098 पर कॉल कर बतायें

मुरहू में मिशन वात्सल्य योजना को लेकर जागरूकता कार्यक्रम प्रतिनिधि, खूंटी मिशन वात्सल्य योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर बुधवार को मुरहू प्रखंड सभागार में जिला बाल संरक्षण इकाई और बाल कल्याण संघ की ओर से जागरूकता कार्यक्रम किया गया. इस अवसर पर प्रमुख एलिस ओडेया, उप प्रमुख अरुण कुमार साबु, बीडीओ रणजीत कुमार सिन्हा और जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अल्ताफ खान ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अवसर पर बीडीओ रणजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि बच्चों के प्रति समाज की नैतिक जिम्मेदारी ही बाल हिंसा व दुर्व्यवहार को रोक सकती है. यदि हम सभी जवाबदेह हो जायें तो बाल संरक्षण समिति की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा गठित ग्राम बाल संरक्षण समितियां जमीन पर सक्रिय नहीं हो पा रही हैं, जबकि बाल कल्याण संघ की ओर पायलट रूप में गोंडाटोली और बिचना पंचायतों में समिति की नियमित बैठक करायी जा रही है. बाल संरक्षण पदाधिकारी अल्ताफ खान ने कहा कि मिशन वात्सल्य योजना सभी जाति-धर्म के जरूरतमंद बच्चों के लिए है और इसमें गंभीर बीमारियों से ग्रसित, एकल अभिभावक वाले, अनाथ, परित्यक्त अथवा बाल मजदूरी बाल विवाह से जुड़े बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना के अंतर्गत प्रति माह 4000 रुपये की सहायता दी जाती है. उन्होंने कहा कि यदि कोई बच्चा संकट में है तो 1098 में कॉल कर जानकारी दें. मौके पर बाल कल्याण संघ के ओम प्रकाश तिवारी, अंजनेय रॉय सहित अन्य उपस्थित थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Khunti News : बच्चों को संकट से बचायें, 1098 पर कॉल कर बतायें appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top