क्रुणाल पांड्या के सिर पर सवार हो गया था खून, RCB के लिए नाबाद 78 रन जड़ हार के मुंह से छीनी जीत
DC vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स के घर में घुसकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रविवार को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में 6 विकेट से हराकर अपना एक यूनिक रिकॉर्ड बरकरार रख लिया. आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और दिल्ली कैपिटल्स को अरुण जेटली स्टेडियम में 162 रनों पर ढेर कर दिया. भुवनेश्वर कुमार ने तीन विकेट चटकाए. जोश हेजलवुड ने दो विकेट चटकाए, लेकिन क्रुणाल पांड्या ने बल्ले से जो कमाल दिखाया, वह देखने लायक था. क्रुणाल ने गेंद से भी एक विकेट लिया. विराट कोहली के साथ चौथे विकेट के लिए क्रुणाल ने 119 रनों की शतकीय साझेदारी की और 26 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा चुकी आरसीबी की नैया पार लगा दी. इस जीत ने आरसीबी को अंक तालिका में 14 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है. क्रुणाल ने 47 गेंद पर 4 छक्के और 5 चौके की मदद से नाबाद 73 रन बनाए. Krunal Pandya was furious scored unbeaten 78 runs for RCB and snatched victory इससे पहले भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट पर 162 रन पर रोक दिया. टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने वाली आरसीबी के लिये भुवनेश्वर ने चार ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि जोश हेजलवुड को दो विकेट मिले जिससे इस सत्र में सर्वाधिक 18 विकेट लेकर अब पर्पल कैप उनके पास है. अंक तालिका में आरसीबी से एक पायदान ऊपर तीसरे स्थान पर काबिज दिल्ली के बल्लेबाज अरूण जेटली स्टेडियम पर अपने तीसरे मैच में खुलकर स्पोर्ट्स नहीं सके. डबल हेडर के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर अंक तालिका में दूसरे नंबर पर कब्जा कर लिया, लेकिन कुछ हर घंटो बाद आरसीबी ने बड़ा उलटफेर करते हुए नंबर एक पोजीशन हासिल की और मुंबई को तीसरे नंबर पर ढकेल दिया. क्रुणाल के अलावा विराट कोहली ने भी महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी स्पोर्ट्सी. क्रिकेट के विशेषज्ञों को विश्वास नहीं हो रहा होगा कि क्रुणाल इस प्रकार का चमत्कार कर सकते हैं. कुल मिलाकर इस बार आरसीबी प्लेऑफ की प्रबल दावेदार बन गई है. इस टीम ने घर से बाहर अपना एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है. The post क्रुणाल पांड्या के सिर पर सवार हो गया था खून, RCB के लिए नाबाद 78 रन जड़ हार के मुंह से छीनी जीत appeared first on Naya Vichar.