Lalu Yadav: ‘लालू यादव का मतलब ही होता है…’, बिहार के डिप्टी सीएम ने पूर्व सीएम पर बोला करारा हमला
Lalu Yadav: बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रविवार को घोषणा करते हुए कहा था कि महागठबंधन की प्रशासन बनी तो ताड़ी को शराबबंदी कानून से बाहर किया जाएगा तथा ताड़ी व्यवसाय के ऊपर चल रहे मुकदमों को वापस लिया जाएगा. इस पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, “लालू यादव के परिवार के लोग पहले कानून बनाकर जेल में भेजते हैं और बाद में कहते हैं छुड़ा रहे हैं. जब कानून बन रहा था, उस दिन लालू यादव के परिवार ने विरोध क्यों नहीं किया? लालू यादव के परिवार ने कानून बनाकर पासी समाज के लोगों को जेल भेजा, यही लोग उस समय प्रशासन में बैठे थे.” देश के साथ गद्दारी करते हैं राजद के लोग- चौधरी सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि हम नशाबंदी का पूर्ण रूप से समर्थन करते हैं. प्रशासन ने नशाबंदी को लेकर जो कानून बनाए हैं, उनके तहत कार्रवाई होती रहे. लेकिन, प्रशासन नीरा उद्योग को बढ़ावा देने का भी काम कर रही है. राजद के नेताओं द्वारा पाकिस्तान के समर्थन में नारा लगाए जाने को लेकर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “यह राजद का चरित्र है. देश के साथ गद्दारी यही लोग करते हैं. जो देश के स्वाभिमान की रक्षा नहीं करता है, वहीं कांग्रेस और राजद हैं. तुष्टीकरण के चक्कर में राजद और कांग्रेस के लोग हिंदुस्तान को भी गाली दे रहे हैं.” बिहार की ताजा समाचारों के लिए क्लिक करें नितिन नवीन ने भी बोला हमला भाजपा के नेता और बिहार के मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि पासी समाज का सबसे ज्यादा शोषण राजद के शासनकाल में हुआ. राजद के नेताओं द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने पर उन्होंने कहा कि पहलगाम की घटना पर राजद घड़ियाली आंसू बहा रही है. जिनके कारण मासूमों की हत्या की गई, उनके लिए वे जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. ये देश को अपमानित कर रहे हैं, जनता ही इनको सबक सिखाएगी. ऐसे लोगों पर देश विरोधी कानून के तहत कार्रवाई होनी चाहिए. इससे पहले उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राजधानी पटना में विकास को नई गति देते हुए नई राजधानी पथ प्रमंडल अंतर्गत कौटिल्य नगर कॉलोनी पथ एवं बिहार वेटरनरी साइंस यूनिवर्सिटी बाईपास पथ का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया. इस मौके पर मंत्री नितिन नवीन और विधायक संजीव चौरसिया भी मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें: तेजस्वी का बड़ा दांव, बोले- शराबबंदी से बाहर होगी ताड़ी, उद्योग का दर्जा मिलेगा The post Lalu Yadav: ‘लालू यादव का मतलब ही होता है…’, बिहार के डिप्टी सीएम ने पूर्व सीएम पर बोला करारा हमला appeared first on Naya Vichar.