Dhanbad News: भागवत सभी ग्रंथों का सार : हंसानंद जी महाराज
Dhanbad News: तोपचांची के रंगरीटांड़ में भागवत कथा का आयोजन Dhanbad News: तोपचांची के रंगरीटांड़ गांव में आयोजित सात दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन रविवार को हरिद्वार के कथा वाचक स्वामी हंसानंद जी महाराज ने प्रवचन में कहा कि भागवत कथा पवित्र आहार, पवित्र व्यवहार तथा पवित्र विचार के साथ सुनना चाहिए. कथा में आहार शुद्धि, विचार शुद्धि और व्यवहार शुद्धि जरूरी है. यह जिस मनुष्य में समाहित है, उसके जीवन में प्रभु श्रेष्ठ सार्थकता प्रदान करते हैं. भागवत सभी ग्रंथों का सार है. भागवत कथा सुनने से पितरों को शांति मिलती है. यज्ञ को सफल बनाने में ग्रामवासी व समिति के लोग सक्रिय हैं. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Dhanbad News: भागवत सभी ग्रंथों का सार : हंसानंद जी महाराज appeared first on Naya Vichar.