गया. बिजली मीटर को अप-टू-डेट करने नाम पर साइबर गिरोह से जुड़े अपराधियों ने डेल्हा थाने के खरखुरा-बैरागी मुहल्ले के रहनेवाले इंद्र प्रकाश विश्वकर्मा को झांसे में लिया और उनके बैंक खाते से 53 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली. इस मामले को लेकर पीड़ित के बयान पर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़ित इंद्र प्रकाश विश्वकर्मा ने साइबर थाने के दारोगा को बताया है कि बिजली मीटर को अप-टू-डेट करने की बात बता कर बिजली विभाग के एक कर्मचारी ने कॉल किया और व्हाटसअप पर एक लिंक भेजा. जिस पर क्लिक करते ही यूपीआइ के द्वारा 53 हजार रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर हो गया. इस फ्राॅड के बाद उनके मोबाइल कॉल का हिस्ट्री भी डिलिट कर दिया गया. साथ ही जिस व्हाटसअपर पर लिंक भेजा गया था, उसे भी डिलिट कर दिया गया. इधर, साइबर थाने के दारोगा ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. साइबर गिरोह ने उड़ाये 29660 रुपये, केस दर्ज गेवालबिगहा बिचली मस्जिद मुहल्ले के रहनेवाले मोहम्मद उज्जैर को साइबर गिरोह से जुड़े अपराधियों ने निशाना बनाया और उनके बैंक खाते से 29660 रुपये की अवैध निकासी कर ली है. इस मामले को लेकर पीड़ित के बयान पर रामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़ित मोहम्मद उज्जैर ने रामपुर थाने के दारोगा को बताया है कि आरबीएल कस्टमर केयर के नाम पर एक व्यक्ति ने कॉल किया और उनके व्हाटसअप पर एक लिंक शेयर किया. लेकिन, गलती से उनकी बेटी ने लिंक को शेयर कर दिया और उनके बैंक खाते से पहली बार में 28660 रुपये और दूसरी बार में एक हजार रुपये यानी कुल 29660 रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Gaya News : बिजली मीटर को अपडेट करने के नाम पर उड़ाये 53 हजार रुपये appeared first on Naya Vichar.