Hot News

April 28, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

UPSC NDA 1 Result 2025 OUT: यूपीएससी एनडीए 1 एनए रिजल्ट upsc.gov.in पर जारी, जल्द करें चेक

UPSC NDA 1 Result 2025 OUT in Hindi: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)  ने NDA और NA परीक्षा (पहला चरण) 2025 का परिणाम जारी कर दिया है. यह परीक्षा 13 अप्रैल 2025 को आयोजित की गई थी. जो छात्र इसमें शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से देख सकते हैं. UPSC NDA 1 Result 2025 OUT: कैसे चेक करें? UPSC जल्द ही NDA और NA परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी करेगा. जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे नीचे बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं: सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं होमपेज पर “Examination” या “परीक्षा अनुभाग” लिंक पर क्लिक करें अब “राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (I), 2025” के लिंक को चुनें जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे, एक PDF फाइल खुलेगी PDF में अपना रोल नंबर ढूंढें और सुनिश्चित करें कि आपने परीक्षा पास की है आप चाहें तो इस PDF को डाउनलोड करके सेव भी कर सकते हैं. यह भी पढ़ें- Bihar ITICAT Registration 2025: बिहार आईटीआई कैट के लिए आवेदन तारीख बढ़ी, अब इस दिन तक करें अप्लाई रिजल्ट के बाद क्या होगा? (UPSC NDA 1 Result 2025 OUT) रिपोर्ट्स के मुताबिक, लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को SSB इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. यह इंटरव्यू चयन प्रक्रिया का बहुत अहम हिस्सा होता है. इसमें उम्मीदवारों की सोचने की क्षमता, नेतृत्व गुण, आत्मविश्वास और फिजिकल फिटनेस को चेक किया जाता है. SSB इंटरव्यू प्रोसेस क्या है? (UPSC NDA 1 NA Result 2025) इस बार NDA और NA परीक्षा के जरिए कुल 406 पदों पर भर्ती की जाएगी. अगर आप इस परीक्षा में शामिल हुए हैं, तो रिजल्ट जारी होने के बाद SSB इंटरव्यू की तैयारी शुरू कर दीजिए. यह मौका हिंदुस्तानीय सेना, वायु सेना और नौसेना में अधिकारी बनने का शानदार अवसर है. SSB इंटरव्यू करीब 5 दिन तक चलता है. इसमें पर्सनल इंटरव्यू, साइकोलॉजिकल टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और टास्क और फिजिकल फिटनेस टेस्ट शामिल है. यह भी पढ़ें- NEET UG 2025: 4 मई को नीट यूजी…सेंटर बढ़े, सिक्योरिटी टाइट! छात्रों के लिए परीक्षा से पहले बड़ा अपडेट The post UPSC NDA 1 Result 2025 OUT: यूपीएससी एनडीए 1 एनए रिजल्ट upsc.gov.in पर जारी, जल्द करें चेक appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Video: जिपलाइन पर झूल रहा था पर्यटक, नीचे गोलियों से मर रहे थे लोग, पहलगाम आतंकी हमले का सामने आया डरावना वीडियो

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकवादी हमले का सबसे खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें पर्यटकों को आतंकवादियों की गोलियों का शिकार होते साफ देखा जा सकता है. वीडियो बेहद डरावना है. वीडियो जिपलाइन में एडवेंचर कर रहे पर्यटक ने बनाया था. हालांकि जब वो पर्यटक जिपलाइन में झूल रहा था, तो उसे नीचे क्या हो रहा है, जरा भी अहसास नहीं हुआ. वो आनंद लेने में व्यस्त था और नीचे लोग गोलियों से मर रहे थे. चीखते हुए इधर-उधर भाग रहे थे पर्यटक जिपलाइन में झूल रहे पर्यटक जब अपना वीडियो बना रहा था और एडवेंचर का आनंद उठा रहा था, उस समय नीचे लोग आतंकवादी हमले का शिकार हो रहे थे. गोलियों से लोगों की मौत हो रही थी. वीडियो में लोगों को चीखते हुए इधर-उधर भागते साफ देखा जा सकता है. वीडियो में एक पर्यटक गोली लगने के बाद गिरते हुए दिख रहा है. यह वीडियो आतंकवादियों की बर्बरता को साफ दिख रहा है. The local Kashmiri managing the ropeway clearly saw guns shot and even said “Allah Hu Akbar” three times but didn’t stop the ropeway. But TERRORISM has no religion pic.twitter.com/WZIzuUQyGV — ThtKashmiriGuy (@ThtKashmiriGuy) April 28, 2025 रोपवे चलाने वाले पर आतंकवादियों से मिले होने का शक पहलगाम आतंकवादी हमले का जो ताजा वीडियो सामने आया है, उसमें रोपवे चलाने वाले पर गंभीर आरोप लगाया जा रहा है. उसपर आतंकवादियों के साथ मिले होने का आरोप लग रहा है. सोशल मीडिया में लोग दावा कर रहे हैं कि रोपवे चलाने वाला शख्स आतंकवादियों की गोलीबारी सुनकर भी पर्यटक को रोपवे में जाने से नहीं रोकता है. जब लोगों को गोली लगती है, तो वो इस्लामिक नारे लगाता दिख रहा है. जिसे आधार बनाकर लोग उसपर आतंकवादियों से मिले होने का आरोप लगा रहे हैं.   पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोगों की हुई थी मौत जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 22 अप्रैल को हमला कर दिया था. जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी. जिसमें अधिकतर पर्यटक थे. हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों ने दावा किया है कि आतंकवादियों ने पर्यटकों से धर्म पूछ-पूछकर गोलियों से मारा. The post Video: जिपलाइन पर झूल रहा था पर्यटक, नीचे गोलियों से मर रहे थे लोग, पहलगाम आतंकी हमले का सामने आया डरावना वीडियो appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

सुप्रीम कोर्ट का झारखंड सरकार और JSSC को नोटिस, हाईकोर्ट के आदेश को इन्होंने दी है चुनौती

Supreme Court: रांची, राणा प्रताप-सुप्रीम कोर्ट ने स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2016 के सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन से वंचित रह गए अभ्यर्थियों की ओर से दायर स्पेशल लीव पिटीशन (एसएलपी) पर सुनवाई की. मामले की सुनवाई के दौरान प्रार्थियों की ओर से पक्ष रखा गया. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड प्रशासन और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) को नोटिस जारी किया. उन्हें शपथ पत्र (हलफनामा) दायर करने का निर्देश दिया गया है. मामले की सुनवाई जस्टिस बीवी नागरथना और जस्टिस केवी विश्वनाथन की खंडपीठ में हुई. जेएसएससी ने किया आर्टिकल-14 का उल्लंघन-अधिवक्ता इससे पूर्व प्रार्थियों की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता देवदत्त कामथ और अधिवक्ता अमृतांश वत्स ने पक्ष रखते हुए पीठ को बताया कि स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक परीक्षा के हजारों सफल अभ्यर्थियों को डाक, एसएमएस और ईमेल के माध्यम से डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन (प्रमाण पत्र सत्यापन) के संबंध में जेएसएससी की ओर से सूचना दी गयी थी. इसका लाभ प्रार्थियों को भी मिलना चाहिए था, लेकिन उनके मामले में सिर्फ वेबसाइट पर सूचना प्रकाशित की गयी. यदि किसी अभ्यर्थी को विशेष तरह से आमंत्रित किया गया और उसे प्रमाण पत्र सत्यापन की जानकारी दी गयी, तो यह अन्य सभी अभ्यर्थियों (प्रार्थियों) के साथ भी होना चाहिए था. जेएसएससी ने ऐसा नहीं कर संविधान के आर्टिकल-14 का उल्लंघन किया है. प्रार्थियों को भी उसका लाभ मिलना चाहिए था. झारखंड हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती प्रार्थी निर्मल पाहन और अन्य की ओर से अलग-अलग एसएलपी दायर की गयी है. उन्होंने झारखंड हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी है. हाईकोर्ट की एकल पीठ और बाद में खंडपीठ ने प्रार्थियों की याचिका और अपील याचिकाओं को खारिज कर दिया था. ये भी पढ़ें: टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के नए अध्यक्ष बने शशिभूषण प्रसाद, नीरज झा फाउंड्री डिवीजन के कमेटी मेंबर ये भी पढ़ें: साहिबगंज के 13 लोग मुंबई पुलिस की हिरासत में, मुखिया और सेविका ने प्रूफ किया झारखंडी The post सुप्रीम कोर्ट का झारखंड प्रशासन और JSSC को नोटिस, हाईकोर्ट के आदेश को इन्होंने दी है चुनौती appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

NEET UG 2025: 4 मई को नीट यूजी…सेंटर बढ़े, सिक्योरिटी टाइट! छात्रों के लिए परीक्षा से पहले बड़ा अपडेट

NEET UG 2025 in Hindi: नीट यूजी 2024 परीक्षा 4 मई को होगी. इस परीक्षा को निष्पक्ष और धोखाधड़ी से मुक्त तरीके से आयोजित करने के लिए शिक्षा मंत्रालय सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठकों का आयोजन कर रहा है. यह परीक्षा देश भर के 550 से अधिक शहरों और 5000 से ज्यादा केंद्रों पर होगी. पिछले साल यह परीक्षा 571 शहरों (14 विदेशी शहरों सहित) के 4750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जबकि इस बार 552 शहरों में और विदेशों में 14 शहरों में यह परीक्षा होगी. इसलिए बनाई गई मजबूत योजना (NEET UG 2025 in Hindi) रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल नीट यूजी परीक्षा में पेपर लीक और अन्य अनियमितताओं के बाद मंत्रालय ने एक मजबूत योजना बनाई है. ‘नीट-यूजी की परीक्षा को सुचारू, निष्पक्ष और सुरक्षित रूप से आयोजित करने के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ कई बैठकें की गई हैं. सामग्री के परिवहन, सुरक्षा और जोखिम से निपटने के लिए जिलास्तरीय समन्वय समितियों को पूरी तरह सक्रिय किया जा रहा है. यह भी पढ़ें- NEET UG Admit Card 2025: नीट का एडमिट कार्ड यहां करें डाउनलोड, एग्जाम से पहले जान लें ये नियम नीट यूजी परीक्षा के लिए नियम (NEET UG 2025 in Hindi) नीट यूजी परीक्षा में बैठने वाले सभी अभ्यर्थियों को अब परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग टाइम से तीन घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य किया गया है. इसके अलावा, इस बार पहली बार हर परीक्षा हॉल में वीडियोग्राफी की जाएगी. परीक्षा के दौरान हर अभ्यर्थी की पहचान सुनिश्चित करने के लिए उनकी वीडियोग्राफी की जाएगी और उनका चेहरा कैमरे की तरफ होना जरूरी होगा. एनटीए ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा के दौरान कोई भी अभ्यर्थी वीडियोग्राफी से मना नहीं कर सकेगा. परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए यह प्रक्रिया सख्ती से लागू की जाएगी. यह भी पढ़ें- Railway Sarkari Naukri 2025: प्रशासनी नौकरी पाने की जंग! RRB Group D की 1 पोस्ट पर 300 से अधिक आवेदन, पूरी संख्या देख उड़ जाएंगे होश The post NEET UG 2025: 4 मई को नीट यूजी…सेंटर बढ़े, सिक्योरिटी टाइट! छात्रों के लिए परीक्षा से पहले बड़ा अपडेट appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

किशमिश-बादाम के बढ़ सकते हैं दाम, अटारी-वाघा बॉर्डर बंद होने से अफगानिस्तान से आयात प्रभावित

India-Pakistan Tension: पहलगाम आतंकी हमले के बाद हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते अटारी-वाघा सीमा को बंद कर दिया गया है. इसका सीधा असर अफगानिस्तान से हिंदुस्तान आने वाले सूखे मेवों के आयात पर पड़ सकता है. इससे बादाम, किशमिश, खुबानी और पिस्ता जैसी चीजों की घरेलू कीमतों में तेजी आ सकती है. आयात पर बड़ा असर हिंदुस्तान, अटारी-वाघा सीमा के जरिए अफगानिस्तान से बड़े पैमाने पर सूखे मेवे, हींग और केसर का आयात करता है. वित्त वर्ष 2024-25 (अप्रैल-जनवरी) के दौरान अफगानिस्तान से हिंदुस्तान का कुल आयात 59.14 करोड़ डॉलर रहा, जिसमें से 35.8 करोड़ डॉलर का सूखे मेवों का व्यापार शामिल है. अब सीमा बंद होने के कारण यह व्यापार पूरी तरह ठप हो सकता है. 10 दिन बाद कीमतों में भारी बढ़ोतरी संभव खारी बावली ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव बत्रा के मुताबिक, “तुरंत कोई बड़ा प्रभाव नहीं दिखेगा, लेकिन 10 दिनों के भीतर सूखे मेवे की सप्लाई बाधित हो जाएगी और दिल्ली जैसे प्रमुख बाजारों में कीमतें 20% तक बढ़ सकती हैं.” इसे भी पढ़ें: Indian Railways: वेटिंग टिकट पर अब स्लीपर और एसी कोच में नहीं कर पाएंगे सफर, 1 मई से नए नियम लागू वैकल्पिक आपूर्ति स्रोत तलाशने की कोशिश आयातकों के अनुसार, अब यूएई, ईरान और इराक जैसे देशों से सूखे मेवों के आयात पर जोर दिया जाएगा, ताकि आपूर्ति की कमी को कुछ हद तक पूरा किया जा सके. हालांकि, इससे लागत भी बढ़ सकती है और उपभोक्ताओं को महंगे दाम पर मेवे खरीदने पड़ सकते हैं. इसे भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2025: गोल्ड ज्वैलरी पर बंपर छूट, सोना खरीदने का सुनहरा मौका The post किशमिश-बादाम के बढ़ सकते हैं दाम, अटारी-वाघा बॉर्डर बंद होने से अफगानिस्तान से आयात प्रभावित appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Blackout: अंधेरे में डूबा यूरोप! स्पेन-पुर्तगाल में Power Crisis, ठप हुआ सिस्टम

Blackout: यूरोप के कई देशों में पावर क्राइसिस हो गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फ्रांस, स्पेन और पुर्तगाल अचानक से बिजली संकट उत्पन्न हो गई है. पावर कट होने से ट्रैफिक सिस्टम लगभग ठप हो गया है. मेट्रो के पहिए थम गए हैं. कई जगहों पर मोबाइल नेटवर्क भी बाधित हो गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिली कट का असर फ्रांस में भी दिखाई दिया है. फ्रांस के कुछ शहर भी अंधेरे में डूबे हुए हैं. हालांकि बिजली संकट को दूर करने के तत्काल उपाय किए जा रहे हैं. बिदली बहाली में लग सकते हैं 10 घंटे स्पेन के कई इलाकों में हुई भीषण बिजली कटौती के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल करने में 6 से 10 घंटे लग सकते हैं. स्पेन की विद्युत वितरण कंपनी रेड इलेक्ट्रिका ने अपने एक बयान में इसकी जानकारी दी है. बिजली कटौती के असर से पुर्तगाल भी प्रभावित हुआ है. कंपनी ने बिजली नहीं आने के कारणों पर अटकलें लगाने से इनकार कर दिया है. कई सेवाएं ठप ब्लैकआउट के कारण आम लोगों के कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ट्रैफिक की बत्तियां बंद हो गई है, जिससे जगह-जगह ट्रैफिक जाम लग रहा है. मेट्रो सेवाएं प्रभावित हुए हैं. जरूरी जगहों पर जेनरेटर से काम चलाया जा रहा है. कई जगहों पर मोबाइल का नेटवर्क भी काम नहीं कर रहा है. Also Read: India Pak Face Off: ‘हिंदुस्तान से न उलझे पाकिस्तान’, तनाव के बीच नवाज शरीफ ने पीएम शाहबाज को दी नसीहत The post Blackout: अंधेरे में डूबा यूरोप! स्पेन-पुर्तगाल में Power Crisis, ठप हुआ सिस्टम appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

अजय देवगन की रेड-2 में नजर आयेंगे कटिहार के लाल माधवेन्द्र, मनोज वायपेयी के इस किरदार ने किया था इंस्पायर

Ajay Devgan Raid-2, सूरज गुप्ता, कटिहार: कटिहार जैसे छोटे शहर से निकलकर मुंबई की बॉलीवुड में पहचान बनाना कोई मामूली बात नहीं है. इसके के लिए माधवेन्द्र को लंबा संघर्ष करना पड़ा है. शहर के बरमसिया निवासी शिवेश झा व हेना झा के पुत्र माधवेंद्र एक मई को रिलीज हो रही निदेशक राजकुमार गुप्ता के फिल्म रेड-2 में सुपरस्टार अजय देवगन का साथ नजर आयेंगे. माधवेन्द्र ने इसके पहले भी कई फिल्मों, सीरियल में अलग-अलग भूमिका में नजर आये थे. नया विचार से बातचीत में क्या बोले माधवेंद्र नया विचार ने बॉलीवुड एक्टर माधवेंद्र झा से बातचीत की है. अभी कौन सी फ़िल्म किये हैं तथा उसमें आप किस भूमिका में है. इसका जवाब देते हुए माधवेन्द्र ने कहा कि राजकुमार गुप्ता की मूवी रेड टू में काम करने का अवसर मिला है. इस फिल्म में सुपर स्टार अजय देवगन इनकम टैक्स ऑफिसर हैं. फिल्म में उनका एक कोर ग्रुप है. उसी कोर ग्रुप में वह विशाल मिश्रा के किरदार में हैं. अभिनय को लेकर प्रशिक्षण के बारे में पूछे गये सवाल पर माधवेंद्र ने कहा कि दिल्ली के एनएसडी में काम कर रहे राजा से मुलाकात हुई थी. उन्होंने काफी सहयोग भी किया. एनएसडी में एडमिशन नहीं हो सका. उन्हें पता चल कि हिमाचल प्रदेश के मंडी में ड्रामेटिक आर्ट्स को लेकर फुलटाइम एक इंस्टीट्यूट है हिमाचल कल्चरल रिसर्च फोरम एंड थियेटर है. फिर वह इस संस्थान में अभिनय का कोर्स करने के लिए आवेदन कर दिया. उसके बाद उसे संस्थान से बुलावा आ गया. यह वर्ष 2004 की बात है. जब मंडी के उस संस्थान में गये तो कई प्रक्रिया के बाद उनका चयन कर लिया गया. वहीं से एक साल का कोर्स किया. उस संस्थान में प्रशिक्षण देने वाले एनएसडी के या तो टीचर रहे हैं या फिर वहां से पास आउट सीनियर आर्टिस्ट रहे हैं. Raid 2 poster सत्या में मनोज वाजपेयी के किरदार ने किया इंस्पायर फिल्मी दुनिया में जाने का विचार कैसे आया. इस पर उन्होंने कहा कि दोस्तों के साथ फिल्म सत्या देखने गया था. वह फिल्म काफी अच्छी लगी. फिल्म में मनोज वाजपेयी का किरदार ने बहुत प्रभावित किया. यह फिल्म एवं मनोज वाजपेयी की किरदार को देखने के बाद उन्हें भी फिल्मी दुनिया में जाने की इच्छा जागृत हुई. फिल्म देखने के बाद कई पत्र पत्रिकाओं में मनोज वाजपेयी का इंटरव्यू पढ़ा. अन्य एक्टर एंड एक्ट्रेस की इंटरव्यू भी पढ़ते रहे. यह पता चला की मनोज वाजपेयी बिहार से ही जुड़े हैं. इसलिए उनके मन में आया कि वह अभी फिल्मी दुनिया में कदम रख सकते हैं लेकिन अचानक मुंबई जाना उचित नहीं था. पहले एक अच्छे संस्थान से एक्टिंग का ट्रेनिंग लेना उचित था. कुछ दिन कटिहार इप्टा से जुड़े रहे. फिर वह दिल्ली चले गये. वहां इनसे जुड़ने की कोशिश की. पर सफलता नहीं मिली. कई मूवी व सीरियल किया अभिनय प्रशिक्षण प्राप्त होने के बाद घर लौट गये. कुछ दिन घर पर रहने के बाद नवंबर 2005 में मुंबई चले आये. शुरुआती दौर में कोई काम नहीं मिला पर उनका स्ट्रगल जारी रहा. उस समय इस तरह के मोबाइल एवं डिजिटल का युग नहीं था. फोटो की हार्ड कॉपी लेकर इधर-उधर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर के यहां जाते-जाते रहे. कुछ वर्ष बाद वर्ष 2007-2008 से छोटा-मोटा काम मिलना शुरू हो गया. पहला काम दूरदर्शन में मिला. उस समय दूरदर्शन में बैरिस्टर रॉय एक डिटेक्टिव सीरियल आता था. उसमें काम मिला. इसके बाद राकेश रोशन की फिल्म क्रेजी फ़ॉर में काम मिला. इसी दौरान राजकुमार संतोषी अजब प्रेम की गजब कहानी फिल्म बना रहे थे. इस फिल्म के लिए भी सलेक्शन हो गया. पिछले तीन चार वर्षों में कई फिल्मों में काम मिला. मूवी सिया में काम मिला. इससे उसकी पहचान और बढ़ गयी. इसके बाद अपूर्वा मूवी दो साल पहले आयी. इस फ़िल्म में इंवेस्टिगेटिंग ऑफिसर के किरदार में हैं. मधु भंडारकर की इंडिया लॉकडाउन में काम करने का मौका मिला. कई फिल्मों व सीरियल में अलग अलग किरदार में काम करने का मौका मिला है. बिहार की ताजा समाचारों के लिए क्लिक करें परिवार का मिला पूरा सहयोग प्रारंभिक शिक्षा को लेकर पूछे गये सवाल पर माधवेन्द्र ने कहा, हमारी प्रारंभिक शिक्षा कटिहार जिले के पैतृक गांव कुरसेला के समीप कटरिया में हुई. उसके बाद हम कटिहार शहर के बरमसिया मोहल्ले अपने पिता एवं सभी परिवार के साथ रहने लगे. रेलवे कॉलोनी स्थित आदर्श उच्च विद्यालय से मैट्रिक करने के बाद डीएस कॉलेज की पढ़ाई की है. उसके बाद पटना में पढ़ाई हुई. इस बीच दोस्तों के साथ फिल्म देखना उन्हें पसंद आता था. पढ़ाई के क्रम में पिता एवं परिवार के सदस्य का साइंस पर अधिक जोर देते थे. साइंस उनके लिए बोझिल विषय था. आर्टस में उनकी अधिक रुचि थी. पिता शिवेश झा कृषि विभाग से जुड़ रहे है. दादा जी उग्र नारायण झा कुरसेला में हेड मास्टर थे तथा तत्कालीन राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन से राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित हुए थे. पिताजी चाहते थे कि सिविल सेवा या कोई प्रशासनी सेवा में हम जायें. लेकिन मेरी रुचि उधर नहीं थी. इसे भी पढ़ें: पटना में डबल डेकर और सब-वे का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम नीतीश, जानें क्या दिया निर्देश The post अजय देवगन की रेड-2 में नजर आयेंगे कटिहार के लाल माधवेन्द्र, मनोज वायपेयी के इस किरदार ने किया था इंस्पायर appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

बिना सूचना के कंप्यूटर संस्थान बंद होने से विद्यार्थी परेशान

हवेली खड़गपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कुशल युवा कार्यक्रम के तहत संचालित मास इन्फोटेक सोसायटी कंप्यूटर संस्थान को बिना किसी सूचना के बंद कर दिया गया है. जिसे लेकर वहां पढ़ने वाले विद्यार्थी परेशान हैं. वहीं इसे लेकर वहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर संस्थान को अविलंब संचालित करने की मांग की है. संस्थान के छात्र लोकेश रंजन शेखावत, हर्ष कुमार राय, रितेश कुमार, आकाश राज, निखिल कुमार, पवन कुमार, रानू कुमारी, रूपाली सिंह, भूमि, अंकिता कुमारी आदि ने बताया की हिंदुस्तान प्रशासन के अनिवार्य योजना कुशल युवा कार्यक्रम के तहत प्रखंड कार्यालय परिसर में मास इन्फोटेक सोसायटी में नामांकन कराया. नामांकन के दौरान सब कुछ सामान्य रूप से चलता रहा, लेकिन 7 मार्च से बिना किसी सूचना के संस्थान बंद कर दिया गया. हमलोग कई बार संस्थान के संचालक से संस्थान को खोलने का आग्रह किया, लेकिन संस्थान खोला नहीं जा रहा है. जबकि डीएसएम से भी बात किया गया, लेकिन कोई निदान नहीं निकला. छात्रों ने अनुमंडल पदाधिकारी से अविलंब बचा हुआ सेशन को पूरा करने के लिए संस्थान को खोलने की मांग की. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post बिना सूचना के कंप्यूटर संस्थान बंद होने से विद्यार्थी परेशान appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

अखिल भारतीय यादव महासभा के शताब्दी वर्ष महोत्सव पर ठाकुरगंज में निकाली गयी भव्य शोभा यात्रा

ठाकुरगंज. अखिल हिंदुस्तानवर्षीय यादव महासभा के शताब्दी वर्ष महोत्सव के अवसर पर ठाकुरगंज में शोभायात्रा निकाली गई. अहीर रेजिमेंट के गठन को लेकर समाज के वीर शहीद की पवित माठी रेजांग ला धाम (लद्दाख) से लाई गई माटी के साथ निकली शोभायात्रा ने नगर के विभिन्न मार्गो का परिभ्रमण किया. इस कलश यात्रा के संबंध में महासभा के जिला प्रतिनिधि सह अधिवक्ता कौशल किशोर यादव ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एकता, साहस और शौर्य के प्रतीक के रूप में प्रसिद्ध रिजांग ला (लद्दाख) के वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करना है. साथ ही शिक्षा, संस्कृति और सामाजिक चेतना को भी बढ़ावा देना है. उन्होंने बताया कि यह यात्रा केवल यादव समाज का आयोजन नहीं है, बल्कि समाज के समग्र उत्थान और राष्ट्रीय एकता के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है. साथ ही हम इस कलश यात्रा के माध्यम से अहीर रेजिमेंट का गठन, जातिगत जनगणना, राजनैतिक में सशक्तिकरण. क्योंकि हमारे समाज के वीर योद्धाओं ने देश की आजादी एवं सुरक्षा के लिए हजारों की संख्या में प्राण न्यौछावार किए हैं. चाहे वह 1962, 1971 एवं कारगिल का युद्ध हो. सबसे ज्यादा हमारे समाज के नौ जवान शहीद हुए है. इस मौके पर महासभा के जिलाध्यक्ष देवेंद्र यादव, हैदराबाद से आये किरण कुमार यादव, महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सह बिहार प्रदेश प्रभारी अरविंद कुमार अमर, मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) से अभिषेक यादव, कन्नौज से अर्जुन यादव, आजमगढ़ से अजय यादव, पंचायत समिति सदस्य तेज नारायण यादव, अशोक यादव, शिव कुमार यादव, बैचेन यादव, प्रो दिलीप कुमार यादव, आलोक कुमार, जितेंद्र यादव, कुंदन यादव, कृष्णा यादव, गौरव यादव, मुखिया अजय सिंह, वार्ड पार्षद दिलीप सिंह आदि मुख्य रूप से शामिल थे. वहीं कलश यात्रा को सफल बनाने में रोहित आनंद, अरविंद यादव, सूरज यादव, बाबूलाल यादव, पिंटू यादव, मंटू यादव, ओम प्रकाश यादव सहित महासभा के बड़ी संख्या में अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन किया डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post अखिल हिंदुस्तानीय यादव महासभा के शताब्दी वर्ष महोत्सव पर ठाकुरगंज में निकाली गयी भव्य शोभा यात्रा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

होमगार्ड बहाली: 30 अप्रैल से शुरू होगी अभ्यर्थियों की शारीरिक सक्षमता जांच

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बहाली ड्यूटी में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, दंडाधिकारी व कर्मियों के साथ की ब्रीफिंग बैठक मुंगेर. बिहार गृह रक्षा वाहिनी में गृहरक्षक बनने के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का शारीरिक सक्षमता जांच परीक्षा की शुरुआत 30 अप्रैल से पोलो मैदान में शुरू होगी. जो 19 मई तक चलेगा. सक्षमता जांच परीक्षा को पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने संग्रहालय सभाकक्ष में सभी पदाधिकारियों, दंडाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ ब्रीफिंग बैठक की. जिसमें उनको उनके कर्तव्यों को बताया गया. बैठक में पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद, एडीएम मनोज कुमार, डीडीसी अजीत कुमार सिंह, समादेष्टा गृह रक्षावाहिनी अनुज कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे. डीएम ने कहा कि गृह रक्षा वाहिनी अभ्यर्थियों के लिए आहूत शारीरिक सक्षमता जांच अत्यंत ही संवेदनशीलता के साथ स्वच्छ, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराना जिला एवं पुलिस प्रशासन की जिम्मेवारी है. इसलिए जांच परीक्षा को अंत्यंत ही गंभीरता से लेने की जरूरत है. सभी पदाधिकारी, दंडाधिकारी एवं कर्मी अपनी ड्यूटी को पूरी गंभीरता के साथ निभाएंगे तथा ससमय अपने निर्धारित कार्य स्थल पर उपस्थित रहेंगे. उन्होंने बताया कि पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 30 अप्रैल से 15 मई (अवकाश के दिन को छोड़ कर) तक निर्धारित की गयी है. जिसमें कुल 14219 अभ्यर्थी भाग लेंगे. जबकि 16 से 19 मई तक स्त्री अभ्यर्थियों की शारीरिक सक्षमता जांच परीक्षा होगी, जिसमें कुल 3307 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगी. दोनों मिलाकर कुल 17526 अभ्यर्थी इस जांच में हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों की फ्रिस्किंग प्रवेश द्वार पर होगी और दो पालियों में उनकी सक्षमता जांच होगी. पहली पाली प्रातः 5 बजे से अपराह्न 12 बजे तक निर्धारित की गयी है, जबकि दूसरी पाली अपराह्न 12 बजे से रात्रि 8 बजे तक होगी. अभ्यर्थियों का प्रवेश प्रातः 5 बजे से शुरू होगा तथा सामान्यतः प्रातः 9 बजे तक प्रवेश दिया जायेगा. अभ्यर्थियों का आधार आधारित बायोमेट्रिक जांच के पश्चात ही उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जायेगी. शारीरिक सक्षमता जांच परीक्षा में अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम प्रवेश पत्र (दो प्रति के साथ) तथा आवश्यक पहचान पत्र दिखा कर अपना निबंधन कराना होगा. उसके बाद उन्हें दौड़, शारीरिक जांच, उंची कूद, गोला फेंक, लंबी कूद की प्रक्रिया से गुजरना होगा. उन्होंने कहा अभ्यर्थियों के प्रति कोई भी पदाधिकारी अथवा अन्य कर्मियों द्वारा कोई भी संलिप्तता अथवा अन्य सहयोग को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और सीधे उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए विभागीय कार्रवाई की जायेगी. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post होमगार्ड बहाली: 30 अप्रैल से शुरू होगी अभ्यर्थियों की शारीरिक सक्षमता जांच appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top