Hot News

April 28, 2025

शिक्षा, समस्तीपुर

वीमेंस कॉलेज समस्तीपुर की छात्रा नेहा चंद्रन को विश्वविद्यालय में कला संकाय में सत्र 2021-2024 में मिला गोल्ड मेडल

नया विचार समस्तीपुर– वीमेंस कॉलेज समस्तीपुर  संगीत विभाग की स्नातक संगीत प्रतिष्ठा सत्र 2021-24 की छात्रा नेहा चंद्रन  को विश्वविद्यालय में कला संकाय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त होने  पर कुलपति प्रो संजय कुमार चौधरी ने गोल्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया  है। इस उपलक्ष्य में वीमेंस कॉलेज, समस्तीपुरमें प्रधानाचार्या प्रो सुनीता सिन्हा ने टॉपर नेहा चंद्रन को पुष्प माला पहनाकर, केक और मिठाई खिलाकर अभिनन्दन किया । प्रधानाचार्या प्रो सिन्हा ने नेहा की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि नेहा पर महाविद्यालय को गर्व है। नेहा का मेहनत, लग्न और निष्ठा दूसरे छात्राओं के लिए प्रेरणा है ।  महाविद्यालय के संगीत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ पुष्कर कुमार झा  ने बधाई देते हुए कहा कि नेहा ऐसे ही जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सर्वोच्च हासिल करें और अपने परिवार और विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें।गौरतलब है कि नेहा चंद्रन का संगीत स्नातकोत्तर की पढ़ाई हेतु दिल्ली विश्वविद्यालय में नामांकन हुआ है। मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक प्रो अरुण कुमार कर्ण, डॉ विजय कुमार गुप्ता, डॉ नीतिका सिंह , डॉ मधुलिका मिश्रा , डॉ स्मिता झा, डॉ मोनी शर्मा, डॉ लालिमा ,डॉ स्वीटी दर्शन ,डॉ शबनम, डॉ रेखा, डॉ शालिनी, डॉ नेहा कुमारी जयसवाल आदि ने नेहा के उज्जवल भविष्य की कामना की। छात्रा अंजली कुमारी, निकिता कुमारी, प्रिया कुमारी, मोती, कुमकुम, शालु, अनुष्का, मुस्कान आदि ने भी बधाई और शुभकामनाएं दी।

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

शहर में स्मैक तस्करों के ठिकाने पर छापेमारी, पांच महिला समेत आठ धंधेबाज गिरफ्तार

: सिटी एसपी के नेतृत्व में नगर डीएसपी वन व टू ने की कार्रवाई : अहियापुर थाने से तीन व सिकंदरपुर से पांच की हुई गिरफ्तारी : 123 पुड़िया स्मैक, नौ पुड़िया गांजा व 2900 रुपये नकदी मिला संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर में ड्रग्स सप्लाई के नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई की गयी है. सिटी एसपी विश्वजीत दयाल की मॉनिटरिंग में अहियापुर व सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में की गयी छापेमारी में पांच स्त्री समेत आठ धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान अहियापुर थाना के चाको छपरा निवासी माला देवी, अहियापुर थाना के विजय छपरा के अमरजीत कुमार, मिठनपुरा थाना के मालीघाट शिबू कुमार सुथांलिया, सिकंदरपुर थाना के झील नगर के सुशीला देवी, अखाड़ाघाट की सुशीला देवी, बच्ची देवी, राजवंती देवी और विनोद कुमार शामिल है. पकड़ाये धंधेबाजों के पास से 123 पुड़िया स्मैक, नौ पुड़िया गांजा व 2900 रुपये नकदी बरामद किया गया है. पकड़े गए धंधेबाजों के खिलाफ अहियापुर व सिकंदरपुर थाने मे एनडीपीएस एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पकड़ाए धंधेबाजों से पूछताछ करने के बाद पुलिस उनको कोर्ट में प्रस्तुत करके न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद में जुट गयी है. सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के निर्देश पर नगर डीएसपी वन सीमा देवी व टू विनिता सिन्हा के नेतृत्व में अहियापुर व सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करों के ठिकाने पर छापेमारी की गयी. इस दौरान अहियापुर के दादर पुल के पास से स्मैक की डिलीवरी करने आयी मीनापुर के चाको छपरा के माला देवी को 40 पुड़िया स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया. उससे पूछताछ के आधार पर अहियापुर के सहबाजपुर से विजय छपरा निवासी अमरजीत कुमार व मिठनपुरा के मालीघाट निवासी शिबू कुमार सुथांलिया को स्मैक व नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं, सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के अखाड़ाघाट झील नगर से राधा देवी, सुशीला देवी, बच्ची देवी, विनोद कुमार व राजवती देवी को गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से मादक पदार्थ व गांजा बरामद किया गया है. पति के जेल जाने के बाद माला देवी ने संभाला स्मैक सप्लाई का नेटवर्क अहियापुर पुलिस के हत्थे चढ़ी स्त्री स्मैक धंधेबाज के पति रघुनाथ महतो पूर्व में मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में जेल जा चुका है. उसके जेल जाने के बाद माला देवी ने पूरा नेटवर्क संभाल लिया. मीनापुर से स्मैक की पुड़िया लेकर अहियापुर, सिकंदरपुर, मिठनपुरा, नगर थाना क्षेत्र में छोटे- छोटे धंधेबाजों को सप्लाई करती थी. सिटी एसपी ने कहा कि शहर में स्मैक सप्लाई के नेटवर्क में अधिकांश स्त्रीएं शामिल है. पुलिस उनको चिन्हित करके गिरफ्तार करेगी. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post शहर में स्मैक तस्करों के ठिकाने पर छापेमारी, पांच स्त्री समेत आठ धंधेबाज गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

कभी नृत्यांगनाओं से थी शहर की पहचान, अब नर्तक दिला रहे प्रतिष्ठा

विश्व नृत्य दिवस पर विशेष देश-विदेश में परफॉर्म कर रहे शहर के नर्तक उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर एक समय था जब शहर की पहचान कथक नृत्यांगना थी. तीन दशक पहले शहर की नया टोला निवासी काजल, नीलम कुमार और डॉ रंजना प्रशासन ने कथक नृत्य में अपनी विशिष्टता के कारण जानी जाती थी. पं. बिरजू महाराज से नृत्य का प्रशिक्षण लेने के बाद शहर की कई नृत्यांगनाओं ने देश सहित विदेशों में परफॉर्म कर हिंदुस्तानीय संस्कृति की पहचान दिलायी, लेकिन अब शहर के नर्तक अपनी प्रतिभा से शहर को प्रतिष्ठा दिला रहे हैं. शहर के कई नर्तकों को देश-विदेश में कार्यक्रम परफॉर्म करने के लिये आमंत्रित किया जा रहा है. यहां ऐसे तीन नर्तकों के बारे में लिखा जा रहा है, जो नृत्य में एमए करने के बाद अब एक परफॉर्मर के रूप में चर्चित हो रहे हैं. राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम रहे विकास शहर के विकास पासवान इन दिनों अपने परफॉर्म को लेकर काफी चर्चित हैं. कथक से इन्होंने खैरागढ़ के इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय से एमए किया है. नृत्य की शुरुआत शिक्षा इन्होंने डॉ रंजन प्रशासन से ली. इसके बाद खैरागढ़ में नृत्यांगना मांडवी सिंह से प्रशिक्षण लिया. विकास बिहार, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में परफॉर्म कर चुके हैं. पिछले साल छत्तीसगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय नृत्य कला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया. विकास कहते हैं कि नृत्य ही उनकी मंजिल है. इसके जरिये देश का नाम रोशन करूं यही तमन्ना है. रूस और इटली में भी परफॉर्म कर चुके हरेंद्र शहर के हरेंद्र भूषण ने शहर से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद पं. बिरजू महाराज से नृत्य का प्रशिक्षण लिया. वैशाली, राजगीर, ताज, उज्जैन और खजुराहो महोत्सव में के साथ नयी दिल्ली में आयोजित नुपूर कला महोत्सव में भी हिस्सा लिया. नृत्य में प्रवीण हरेंद्र नृत्यकला से एमए हैं, लेकिन बतौर परफॉर्मर इनकी पहचान अधिक है. पिछले दिनों हरेंद्र ने रूस और इटली में कथक की प्रस्तुति दी थी. हरेंद्र कहते हैं कि नृत्य का जुनून बचपन से था. बाद में उसी को कॅरियर बनाया और लगातार नृत्य का अभ्यास कर रहा हूं, यही मेरे मंजिल है. देश के विभिन्न महोत्सवों में की प्रस्तुति आयुष सिन्हा भी कथक में काफी चर्चित हैं. नृत्य से एमए करने के बाद आयुष लगातार कथक परफॉर्म कर रहे हैं. पिछले 12 वर्षों से नृत्य का प्रशिक्षण ले रहे हैं. देश के अनेक महोत्सवों में आयुष ने परफॉर्म किया है. झांसी, उज्जैन, राजगीर, नर्मदा और महुआ महोत्सव में आयुष ने परफाॅर्म कर काफी प्रसिद्धि बटोरी. आयुष कहते हैं कि घर में नृत्य का संस्कार रहा है. इस कारण बचपन से ही नृत्य में रुचि जग गयी. इस कारण बचपन से ही नृत्य सीखने लगा. अब नृत्य के क्षेत्र में ही अपनी पहचान बनाना चाहता हूं. इसके लिये लगातार मेहनत कर रहा हूं. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post कभी नृत्यांगनाओं से थी शहर की पहचान, अब नर्तक दिला रहे प्रतिष्ठा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

एसकेएमसीएच में भर्ती एक बच्चे में एइएस की पुष्टि

मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड में भर्ती बोचहां बोचहां के ढाई साल के शिशु अयांश कुमार में एइएस की पुष्टि की गयी थी. इसे 25 मार्च को यहां भर्ती किया गया था. हालांकि बीमारी ठीक होने पर उसे सोमवार को छुट्टी कर दी गयी. एसकेएमसीएच में अब तक 13 मरीजों का इलाज हुआ, जिसमे मुजफ्फरपुर के 12 मरीज हैं. शेष अन्य जिलों से हैं. सभी मरीज स्वस्थ्य हो कर अपने घर जा चुके हैं. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post एसकेएमसीएच में भर्ती एक शिशु में एइएस की पुष्टि appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

मौसम : 24 घंटे में घने बादलों के बीच 7 डिग्री गिरा दिन का तापमान

फोटो – 6-7 वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर उत्तर बिहार के कई जिलों में सोमवार को दिन के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गयी. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत बीते 24 घंटे में दिन के तापमान में करीब 7 डिग्री की गिरावट हुई है. वहीं दिन का तापमान सामान्य से 10.3 डिग्री कम रहा. पिछले दिनों भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को घने बादलों की वजह से मौसम में आए बदलाव से काफी राहत मिली है. वातावरण खुशनुमा हो गया है. सुबह से ही आसमान में घने बादल छाये रहे, जिसके कारण धूप नहीं निकली और तापमान में गिरावट आयी. शाम के समय शहर से लेकर कुछ आसपास के इलाकों में बूंदा-बांदी हुई. इस बदलाव से आम जनजीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. गर्मी से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली है. मौसम विभाग के वरीय वैज्ञानिक डॉ. एके सत्तार ने बताया कि अगले तीन-चार दिनों तक बादल छाये रहने और कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 3.8 डिग्री कम रहा. दो किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा हवा चली. अधिकतम तापमान – 25.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 20 डिग्री डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post मौसम : 24 घंटे में घने बादलों के बीच 7 डिग्री गिरा दिन का तापमान appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

अगलगी के पीड़ितों को युवा क्रांति फाउंडेशन ने दी राहत सामग्री

ग्वालपाड़ा . ग्वालपाड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सुखासन पंचायत के कमलपुर गांव के वार्ड नंबर दो में शुक्रवार को आग लगने से 14 घर जल गया. आग इतनी तेज थी कि 14 लोगों का घर जलकर राख हो गया. घरों में रखे अनाज, कपड़ा, बाइक, पलंग, टेबल, जरूरी कागजात और नगदी भी जल गई. घटना उस समय हुई, जब गांव के लोग खेतों में काम करने गए थे. इस अगलगी में उमेश ऋषिदेव, रंभा देवी, सुलेखा देवी, रीता देवी, आरती देवी, मुन्नी देवी, रूपम देवी, बाबादाय देवी, प्रीतम देवी और हिप देवी का घर पूरी तरह जल गया. अगलगी की इस घटना में कुल 13 परिवार बेघर हो गये. जानकारी मिलते ही मधेपुरा जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सह युवा क्रांति फाउंडेशन के अध्यक्ष श्वेत कमल उर्फ बौआ, जिला परिषद सदस्य उमाशंकर प्रसाद यादव, नीतीश कुमार, नागो यादव, विकास दास और वार्ड सदस्य दिनेश ऋषिदेव मौके पर पहुंचे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post अगलगी के पीड़ितों को युवा क्रांति फाउंडेशन ने दी राहत सामग्री appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक

किशनगंज.जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में अनु० जाति एवं अनु० जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम-1989 एवं नियम-1995 (समय-समय पर यथा संशोधित) के तहत सम्पन्न जिला स्तरीय सतर्कत्ता एवं अनुश्रवण समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न हुई. विगत बैठक से अबतक दर्ज कुल-71 मामलों में कुल-74 पीड़ितों के बीच मो० 6123150.00 (एकसठ लाख तेईस हजार एक सौ पचास) रूपये मुआवजा राशि का भुगतान का अनुमोदन प्रदान की गयी. 36 पीड़ित के बीच मो० 1854050.00 (अठारह लाख चौवन हजार पचास) रूपये की स्वीकृति प्रदान की गयी. विभाग से आवंटन प्राप्त होने पर इन्हे भुगतान किया जाय. आज की बैठक में अमरेन्द्र कुमार पंकज, अपर समाहर्ता, किशनगंज, शिव शंकर पासवान, भूमि सुधार उप समाहर्ता, कुमार ब्रजेश, वरीय उप समाहर्ता, पुलिस उपाधीक्षक (मु०), किशनगंज, थाना प्रभारी अनु० जाति एवं अनु० जनजाति, किशनगंज, विशेष लोक अभियोजक, किशनगंज, जिला कल्याण पदाधिकारी, किशनगंज, इन्द्रदेव पासवान, फरजाना बेगम, नमिता हासदा एवं सुधाकर कुमार, नोडल पदाधिकारी अनु० जाति एवं अनु० जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम पदाधिकारी/सदस्यगण उपस्थित हुए. बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी, किशनगंज को निदेशित किया गया कि अनु० जाति एवं अनु० जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज कांडों में लंबित 36 पीड़ितों को विभाग से आवंटन प्राप्त होते ही पीड़ितों को नियमानुसार मुआवजा राशि का भुगतान अविलंब किया जाय. साथ ही सोमवार को को जिला पदाधिकारी, किशनगंज की अध्यक्षता में मैनुअल स्कैवेंजर रोजगार निषेध एवं पुनर्वास अधिनियम-2013 के तहत गठित जिला स्तरीय सत्तर्कता अनुश्रवण समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न हुई. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

खनन विभाग के कर्मियों के साथ हुई घटना की जांच

,पहाड़कट्टा.ठाकुरगंज एसडीपीओ-टू मंगलेश कुमार सिंह ने सोमवार को पोठिया थाना के कई कांडों का स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से पूछताछ कर साक्षियों का बयान अंकित किया. मिली जानकारी के अनुसार बीते 8 अप्रैल को पोठिया चौक के निकट खनन विभाग की टीम एवं स्थानीय ट्रैक्टर मालिकों के बीच बालू लदे ट्रैक्टर के कागजातों की जांच को लेकर नोकझोंक हो गयी थी. मामले में खान निरीक्षक सुनील कुमार के आवेदन पर पोठिया थाना कांड संख्या 101/25 दर्ज किया गया है. बता दें कि खान निरीक्षक सुनील कुमार के द्वारा पोठिया थाना क्षेत्र में बालू के अवैध खनन एवं परिवहन के रोकथाम हेतु छापेमारी की जा रही थी. इसी क्रम में एक ट्रैक्टर निबंधन संख्या डब्ल्यूबी18टीए 1244 को बालू लोड कर पोठिया चौक के पास देखा गया. खनन विभाग की टीम को देखकर ट्रैक्टर छोड़ चालक फरार हो गया था. ट्रैक्टर को जप्त कर खनन विभाग के द्वारा थाना ले जाने के दौरान स्थानीय ट्रैक्टर मालिकों के द्वारा भीड़ जुटाकर विभाग के गृह रक्षक के साथ बदसलूकी और गाली गलौज करते हुए जान मारने की धमकी दी गयी थी. खान निरीक्षक सुनील कुमार ने प्रशासनी कार्य मे बाधा उत्पन्न करने सहित दोनों ट्रैक्टर मालिक के द्वारा निरंतर बालू चोरी करने को लेकर थाना में प्राथमिकि दर्ज कराया गया था. वहीं दूसरी ओर 26 अप्रैल के अहले सुबह थाना क्षेत्र के पोठिया कॉलोनी में एक अनियंत्रित पिकअप वाहन से जप्त तीन पशु एवं बरामद एक देशी कट्टा मामले की जांच की गयी. इस सम्बंध में थाना कांड संख्या 112/25 दर्ज किया गया है. एसडीपीओ-टू मंगलेश कुमार सिंह ने बताया कि दो कांडों के घटनास्थल की जांच कर स्वतंत्र साक्षियों का बयान अंकित किया गया. कांड के अनुसंधानकर्ता को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है. मौके पर एसआई विपिन कुमार सिंह, एसआई प्रदीप कुमार मौजूद थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post खनन विभाग के कर्मियों के साथ हुई घटना की जांच appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

खेल प्रतियोगिता में सफल बच्चे हुए पुरस्कृत

-9- a प्रतिनिधि, परवाहा सोमवार को रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय गीतवास में मशाल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में सफल बच्चों को अतिथियों ने प्रमाण पत्र वितरण किया. प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में मौजूद शिशु को स्पोर्ट्स प्रभारी पवन कुमार पासवान, प्रधानाध्यापक इंदु भूषण मंडल व कार्यक्रम पदाधिकारी रवि रंजन द्वारा स्पोर्ट्स से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया. शिशु को स्पोर्ट्स को लेकर भी जागरूक किया गया. इस मौके पर मुखिया गनोरी मंडल, पंसस राजेश मंडल, शिक्षक अजय कुमार ,रवि शंकर पासवान ,अनिता कुमारी, भवेश कुमार, रानी कुमारी ,लुबना जेवी ,जयंत ऋतुराज अमर कुमार सहित स्कूली शिशु मौजूद थे.——— युवक से मोबाइल व रुपये छीने कुर्साकांटा. प्रखंड मुख्यालय स्थित मॉल से काम कर बीते 26 अप्रैल 2025 की संध्या साइकिल से अपना घर कौआकोह जाने के क्रम में चरवाहा विद्यालय व केएन इंटर कॉलेज के बीच सुनसान जगह पर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने चाकू का भय देखकर मोबाइल व 32 सौ रुपये छीन लिये. पीड़ित युवक कौआकोह वार्ड संख्या 03 निवासी विशनदेव यादव पिता शिवन यादव ने कुर्साकांटा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पीड़ित युवक ने बताया कि बाइक सवार दो अपराधियों में से एक मनीष कुमार यादव पिता राजेश यादव बखरी निवासी है. दूसरा अपराधी का मुंह ढंका होने के कारण नहीं पहचान सके. मामले को लेकर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि पीड़ित युवक के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में सफल शिशु हुए पुरस्कृत appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

दो पक्षों में मारपीट में मटिहानी मुखिया हुए घायल, मामला दर्ज

बीकोठी. प्रखंड की मटिहानी पंचायत के मुखिया प्रमोद कुमार गुप्ता व पंचायत के राजघाट गांव निवासी सुबोध शर्मा के बीच मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में रघुवंशनगर थानाध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन के आलोक में युक्तिसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. इस बाबत मुखिया प्रमोद कुमार गुप्ता द्वारा थाना में दिए आवेदन में बताया गया कि 27 अप्रैल को समय 9.50 बजे राजघाट वार्ड 7 निवासी सुबोध शर्मा मेरे दरवाजे पर गाली-गलौज करते हुएमोबाइल से मारने लगा.मोबाइल के वार से मेरे आंख के ऊपर का चमड़ा फट गया और मैं बेहोश हो गया. ग्रामीण मुझे इलाज के लिए पीएचसी लेकर आये. वहीं दूसरे पक्ष के सुबोध शर्मा की पत्नी रजनी देवी ने रघुवंशनगर थाना में आवेदन देकर मुखिया प्रमोद कुमार गुप्ता सहित तीन लोगों पर गाली-गलौज, मारपीट, सोने का चेन व पति से 25 हजार रुपये छीन लेने का आरोप लगाया है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post दो पक्षों में मारपीट में मटिहानी मुखिया हुए घायल, मामला दर्ज appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top