आठ साल से मुंगेर रेंज में जमे 60 दारोगा सहित 1114 पुलिसकर्मियों का होगा तबादला
सर्वाधिक जमुई जिले के 393 पुलिसकर्मियों का होना है तबादला मुंगेर. पुलिस विभाग में अपनी सेवा दे रहे पुलिसकर्मियों के लिए यह काफी काम की समाचार है. अब एक ही रेंज में 8 साल से अधिक समय से तैनात पुलिसकर्मियों का तबादला किया जायेगा. इसकी जद में मुंगेर प्रक्षेत्र में आठ साल पूरा करने वाले 1114 पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों का तबादला निश्चित है. इसे लेकर पुलिस मुख्यालय के कार्मिक एवं कल्याण प्रभाग की ओर से स्थानांतरण समिति की बैठक भी बुलायी गयी है. जिसमें इन पुलिसकर्मियों के तबादले पर मुहर लगायी जायेगी. डीआइजी कार्यालय के 6 पुलिसकर्मियों का भी होगा तबादला मुंगेर रेंज में तैनात 1114 पुलिसकर्मी का तबादला होना है. जानकारी के अनुसार मुंगेर रेंज के चार जिले मुंगेर, जमुई, लखीसराय एवं शेखपुरा जिले के जहां 60 पुलिस अवर निरीक्षक का तबादला होना है. वहीं इन चारों जिले के 10 जमादार का भी तबादला होगा. जबकि 1044 सिपाही इसमें शामिल है. सर्वाधिक जमुई जिला के पुलिसकर्मी इस तबादले की जद में है, जिसकी संख्या 393 है. जबकि मुंगेर जिले के 358 पुलिसकर्मी इस तबादले की जद में है. इस तबादले में डीआइजी कार्यालय के 6 पुलिसकर्मी भी शामिल है. फरवरी महीने में डीआइजी से मांगी गयी थी सूची पुलिस मुख्यालय के कार्मिक एवं कल्याण प्रभाग के स्तर से सभी आइजी व डीआइजी से क्षेत्राधीन कार्यरत सिपाही से लेकर पुलिस निरीक्षक स्तर के ऐसे पुलिसकर्मी की कोटी बार सूची मुहैया मांगी गयी थी, जिनकी क्षेत्रावधि 8 वर्ष या उससे अधिक हो गयी है. यह सूची फरवरी तक मांगी गयी थी. जबकि क्षेत्र अवधि की गणना के लिए कटऑफ की तिथि 31 मार्च 2025 निर्धारित की गयी है. इसके साथ ही यह प्रमाण पत्र भी मांगा गया था कि निर्धारित अवधि के अंतर्गत जिले में किसी भी पुलिस पदाधिकारी या कर्मी का नाम शेष नहीं है. इस पत्र के साथ ही पुलिसकर्मियों की सूची बनाने के लिए एक निर्धारित प्रारूप भी दिया गया था. इसमें पुलिस अधिकारी व कर्मी का नाम, गृह जिला, जन्म तिथि, नियुक्ति तिथि, वर्तमान एवं पूर्व स्थापना की विवरणी आदि भेजनी थी. जानकारी के अनुसार मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआइजी राकेश कुमार ने अपने रेंज के अधीन आने वाले चारों जिलों के ऐसे पुलिसकर्मियों की सूची निर्धारित तिथि से पहले ही मुख्यालय को उपलब्ध करा दिये थे. बिहार पुलिस के अधीन कार्यरत क्षेत्रावधि पूर्ण करने वाले सिपाही से लेकर पुलिस निरीक्षक स्तर के पुलिसकर्मियों की सूची मांगी गयी थी. मुख्यालय को निर्धारित समय पर सूची उपलब्ध करा दी गयी है. राकेश कुमार, डीआइजी तबादले की जद में किस जिले के कितने पुलिसकर्मी जिले का नाम सिपाही की संख्या एसआइ की संख्या एएसआइ की संख्या मुंगेर 343 12 03 जमुई 358 31 04 लखीसराय 183 08 00 शेखपुरा 160 09 03 डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post आठ साल से मुंगेर रेंज में जमे 60 दारोगा सहित 1114 पुलिसकर्मियों का होगा तबादला appeared first on Naya Vichar.