hajipur news. देसरी के दलित-महादलित टोलों में 28 जून तक लगेंगे विशेष विकास शिविर, रोस्टर जारी
देसरी. डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत देसरी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न दलित और महादलित टोलों में विशेष विकास शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. इन शिविरों का उद्देश्य इन समुदायों तक प्रशासनी योजनाओं और सेवाओं का लाभ सीधे तौर पर पहुंचाना है. यह अभियान 19 अप्रैल से शुरू हुआ है और 28 जून तक प्रखंड के अलग-अलग क्षेत्रों में ये शिविर लगाये जायेंगे. इन विशेष विकास शिविरों के सफल संचालन को लेकर प्रखंड प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी संबंधित कर्मियों और पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे निर्धारित तिथियों और स्थलों पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें. उन्हें गंभीरता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने को कहा गया है ताकि शिविरों का पूरा लाभ लक्षित समूहों तक पहुंच सके. तीन मई को आजमपुर पंचायत में शिविर अभियान के तहत मई माह के शुरुआती सप्ताह में तीन मई को आजमपुर पंचायत के वार्ड संख्या 7, 10 और 12 (रविदास एवं पासवान टोला) में जयलाल राम के घर के निकट, भीखनपुरा पंचायत के वार्ड संख्या 16 (तैयबपुर रविदास टोला) में राजबल्लम राम के घर के निकट, देसरी पंचायत के वार्ड संख्या 15 में अनिल मांझी के घर के निकट तथा जहांगीरपुर शाम पंचायत के वार्ड संख्या 14 में वशिष्ठ मांझी के घर के निकट विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा. वहीं, 7 मई को रसलपुर हबीब पंचायत के वार्ड संख्या 7 (पानी टंकी, रसलपुर हबीब), जफराबाद पंचायत के वार्ड संख्या 4 और 5 में कृष्ण कुमार राम के घर के निकट, धर्मपुर राम राय पंचायत के वार्ड संख्या 17 में दीपन रजक के घर के निकट तथा उफरौल पंचायत के वार्ड संख्या 2 में बाबा शैलेश स्थान के निकट शिविर लगाए जाएंगे. निर्धारित शिविरों को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए उपरोक्त सभी स्थलों पर संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे अति गंभीरता और तत्परता के साथ अपने कार्यों को अंजाम दें ताकि इन शिविरों के माध्यम से अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभान्वित किया जा सके. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post hajipur news. देसरी के दलित-महादलित टोलों में 28 जून तक लगेंगे विशेष विकास शिविर, रोस्टर जारी appeared first on Naya Vichar.