Hot News

April 29, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

west singhbhum news: बस स्टैंड व जोड़ा तालाब की समस्याओं का शीघ्र होगा समाधान: मंत्री

चाईबासा. भूमि सुधार, राजस्व निबंधन व परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि शहर के खासमहल क्षेत्र के लीजधारियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा. साथ ही बस पड़ाव से जुड़ी समस्याओं को भी दूर किया जाएगा. जल्द ही नए बस पड़ाव का निर्माण शुरू किया जाएगा. श्री बिरुवा सोमवार को मधु बाजार में 14वें वित्त आयोग की निधि से निर्मित वेंडिंग जोन की 24 दुकानों को आवंटित करने के लिए नगर परिषद की ओर से आयोजित समारोह में बोल रहे थे. इससे पूर्व मंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मंत्री ने लाभुकों को दुकान की चाबियां सौंपी. कहा कि चाईबासा शहर काफी पुराना है. कई बार देखा गया है कि लोग आवंटित दुकान को बेच देते हैं. लाभुक किसी को दुकान न बेचें. स्वयं ही दुकान से रोजगार कर आत्मनिर्भर बनें. मंत्री ने कहा कि वेंडिंग जोन के लाभुकों को दुकान मिलने से उन्हें रोजगार करना काफी आसान होगा. ओवरब्रिज के पास वेंडिंग जोन से करीब 30 लोग डिसप्लेड हुए हैं, उन्हें ऐसे लोगों की भी चिंता है. शहर में जोड़ा तालाब की जो समस्याएं हैं, उसे भी दूर करने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही उसका जीर्णोद्धार कराया जाएगा. ताकि नागरिकों को इसका लाभ मिल सके और उस क्षेत्र का भू-गर्भ जलस्तर भी बना रहे. इन लाभुकों को मिली दुकान रिया कच्छप, विवेक आनंद पासवान, रजिया सुल्ताना, बादल तिर्की, पवन प्रजापति, महावीर मिंज, अब्दुल सरिक, माया लकड़ा, सुमिता माइति सामंता, रोहित तिग्गा, अमर सिंह, राज मिंज, सूरज कुमार गुप्ता, संगीता बेहरा, शहनाज खातून, विकास लकड़ा, राजेंद्र कुमार सिंह, मोनू कच्छप, संतोष कुमार डे, सुचिता कुजूर, खुशबू शर्मा, बनेश टोप्पो, सिद्धेश्वर कुमार मिश्रा व राज शेखर शामिल हैं. कार्यक्रम में ये थे उपस्थित इस अवसर पर झामुमो नेता सुभाष बनर्जी, बबलू बिरुवा, राजाराम गुप्ता, नगर परिषद की प्रशासक संतोषिनी मुर्मू, टाउन प्लानर सिटी मैनेजर के अलावा मुन्ना आलम आदि भी उपस्थित थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post west singhbhum news: बस स्टैंड व जोड़ा तालाब की समस्याओं का शीघ्र होगा समाधान: मंत्री appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

पॉक्सो एक्ट में दोषी सोनुवा के युवक को 20 साल की सजा

चाईबासा. द्वितीय अपर जिला व सत्र न्यायाधीश सह पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश संतोष आनंद प्रसाद की अदालत ने सोमवार को पॉक्सो एक्ट में दोषी करार युवक को 20 साल की कठोर कारावास की सजा सुनायी. वहीं, 25 हजार रुपये जुर्माना लगाया है. जुर्माने की रकम नहीं देने की हालत में सजा की अवधि और बढ़ सकती है. अभियुक्त गंगाराम सामड सोनुवा (पश्चिमी सिंहभूम) थाना क्षेत्र के पाताहातु गांव का रहनेवाला है. घटना 2 जुलाई, 2022 की है. अभियुक्त के खिलाफ पीड़िता को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप दर्ज किया गया था. इसके बाद पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इधर, पुलिस ने सभी साक्ष्यों को वैज्ञानिक तरीके से संग्रह करते हुए न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित किया गया. कोर्ट में दाखिल आरोप पत्र के आधार पर विचार करते हुए चाईबासा के द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को पोक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत दोषी करार दिया. इसके आधार पर अदालत ने अभियुक्त की 20 साल की सजा सुनायी. घटना के बाद से ही आरोपी जेल में बंद है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post पॉक्सो एक्ट में दोषी सोनुवा के युवक को 20 साल की सजा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

west singhbhum news: रेल लाइन बाइपास के लिए आहूत ग्रामसभा रद्द, प्रशासन लौटा

नोवामुंडी. नोवामुंडी-पदापहाड़ बाइपास रेल लाइन के लिए सोमवार को प्रशासन व दपू रेलवे चक्रधरपुर ने जमीन अधिग्रहण के लिए राजस्व ग्राम पदापहाड में ग्रामसभा रखी थी. गांव के मुंडा लक्ष्मण बालमुचु व संबंधित रैयतों के रांची हाइकोर्ट चले जाने के कारण ग्रामसभा नहीं हो पायी. सीओ मनोज कुमार ने ग्रामीणों से कहा कि तीसरी बार ग्रामसभा बुलायी गयी थी, जो रद्द की जाती है. यह स्थायी हल नहीं है. आप लोग रेलवे से संबंधित समस्याएं प्रशासन के समक्ष रखें. इसका समाधान जरूर किया जायेगा. 2009 व 2023 में अधिग्रहित जमीन के बदले पहले नौकरी व मुआवजा मिले : ग्रामीण इधर, ग्रामीणों की मांग है कि वर्ष 2009 व 2023 में बाइपास रेल लाइन बिछाने के लिए 72 किसानों की जमीन अधिग्रहण हुआ. उनकी दोबारा मापी कराकर रैयतों की लंबित नौकरी व मुआवजा पहले भुगतान किया जाये. ज्ञात हो कि 28 अप्रैल 2025 को आहूत ग्रामसभा रद्द करने की सूचना लिखित रूप में पदापहाड़ गांव के मुंडा और रैयत ने 26 अप्रैल को सीओ कार्यालय नोवामुंडी को दी थी. सोमवार को प्रशासन, रेलवे व नोवामुंडी थाना की पुलिस पूरी तैयारी के साथ पदापहाड़ गांव मं जमीन की मापी के लिए पहुंची थी. उन्हें लौट जाना पड़ा. प्रशासनिक टीम में नोवामुंडी अंचलाधिकारी मनोज कुमार, अंचल निरीक्षक विनोद कुमार, राजस्व उप निरीक्षक लखींद्र कुम्हार, गणेश लागुरी, अमीन जयपाल गोप, दपू रेलवे से संजय कुमार, जिला कार्यालय से मनोज कुमार कुंटिया, डांगुवापोसी से बुधराम सिंह जामुदा, जेई संजीत कुमार व रेलवे के अमीन चंद्रमोहन केड़ाई पहुंचे थे. नोवामुंडी थाना से थानाध्यक्ष नयन कुमार सिंह व जवान और पदापहाड़ के रैयत की ओर से मुखिया हीरामोहन पुरती व ग्रामीण मौजूद थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post west singhbhum news: रेल लाइन बाइपास के लिए आहूत ग्रामसभा रद्द, प्रशासन लौटा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

west singhbhum news: बोकना में टाटा स्टील के ट्रांसपोर्टिंग कार्य पर ग्रामीणों का विरोध

गुवा. नोवामुंडी में टाटा स्टील लिमिटेड के आयरन ओर (अयस्क) ट्रांसपोर्टिंग प्रोजेक्ट पर बोकना गांव के ग्रामीणों ने विरोध जताया है. आदिवासी बहुल गांव के लोगों ने टाटा स्टील लिमिटेड (विभाग-आयरन एंड माइंस) के महाप्रबंधक को पत्र भेजकर ट्रांसपोर्टिंग कार्य तत्काल रोकने की मांग की है. ग्रामीणों का आरोप है कि ग्रामसभा की अनुमति के बिना खनिज ढुलाई कार्य शुरू किया गया है. पहले भी ट्रांसपोर्टिंग के दौरान सड़क दुर्घटना में गांव के लोग घायल हो चुके हैं. दुबारा ट्रक परिचालन बिना सुरक्षा उपायों के शुरू हुआ, तो बड़ी क्षति हो सकती है. ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी ने सुरक्षा मानक का पालन नहीं किया है. वहीं, ग्रामीणों को विश्वास में नहीं लिया है. ग्रामीणों ने कहा कि ग्रामसभा की स्वीकृति के बिना ट्रांसपोर्टिंग शुरू की गयी, तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. ग्रामसभा की बैठक बुलाकर बहुमत से निर्णय लिया जाये. ग्रामीणों ने पत्र की प्रतिलिपि उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक व अनुमंडल पदाधिकारी को भेजी है. पत्र पर ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं. इनमें मुगुंडू चाम्पिया, सुरेन्द्र गोप, एडवर्ड गोप, सुरेश सिंह, प्रेम चाम्पिया, चौधरी चाम्पिया आदि शामिल हैं. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post west singhbhum news: बोकना में टाटा स्टील के ट्रांसपोर्टिंग कार्य पर ग्रामीणों का विरोध appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

west singhbhum news: मलेरिया फीवर सर्वे व फाइलेरिया मरीजों का पता लगाने की जिम्मेदारी एएनएम की

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में सोमवार को एमएमआइएस (अस्पताल प्रबंधन सूचना प्रणाली) की मासिक बैठक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एचएमआइएस प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया गया. चाईबासा मलेरिया विभाग से मनीष कुमार सिन्हा ने कहा कि मलेरिया फीवर सर्वे सभी एएनएम को करना है, ताकि मलेरिया के मरीजों की पहचान हो सके. उन्होंने कहा कि फाइलेरिया के पहले स्टेज का पता करना है. सभी एएनएम को फाइलेरिया के मरीजों का पता करना है ताकि समय रहते उस व्यक्ति को उपचार हो सके. बैठक में आगामी 30 अप्रैल को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में होने वाले रक्तदान शिविर को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों के साथ विशेष चर्चा की गयी. वहीं परिवार नियोजना अभियान को लेकर भी चर्चा हुई. बताया गया कि योग्य दंपती की सूची बनाने तथा इच्छुक स्त्री-पुरुष का बंध्याकरण की सूची कार्यालय में जमा कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में एफएमडब्ल्यू बिनु लागुरी, अकाउंडेंट मनोज कुमार साह, कुमारी इंद्रा, रंजना कुमारी, सुनिता महतो, हलदर महतो समेत अन्य कर्मी मौजूद थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post west singhbhum news: मलेरिया फीवर सर्वे व फाइलेरिया मरीजों का पता लगाने की जिम्मेदारी एएनएम की appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

west singhbhum news:आंदोलनकारियों का गढ़ रहा है कोल्हान, जनता को उनका हक मिलना चाहिए

बंदगांव. रांची से आ रहे पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा का कराइकेला में सोमवार को भाजपाइयों ने भाजपा एसटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष तीरथ जामुदा के नेतृत्व में स्वागत किया. मौके पर कराइकेला बाजार परिसर में अर्जुन मुंडा ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने भाजपा संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने का कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया.कहा कि क्षेत्र की जो भी समस्याएं हों उसको चिह्नित करें और अवगत करायें, समस्याएं दूर की जायेंगी. उन्होंने कहा कोल्हान क्षेत्र जल, जंगल, जमीन तथा झारखंड आंदोलनकारियों का गढ़ रहा है. इस क्षेत्र के विकास के लिए एवं लोगों को अधिकार दिलाने के लिए लोगों ने काफी संघर्ष किया है. हमारी कोशिश है कि इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो तथा जनता को उसका हक मिले. उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की व कहा कि आतंकवाद के समक्ष हिंदुस्तान न कभी झुका है न आगे झुकेगा. मौके पर भाजपा युवा प्रखंड अध्यक्ष विवेक उर्फ बिट्टू मिश्रा, कराइकेला मंडल अध्यक्ष बीजू प्रमाणिक, पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष हीरालाल खंडायत, ललित नारायण ठाकुर, मंगल बोदरा, केदार बानरा, साधु चरण बोदरा, अनिल मंडल,चतुर्भुज नायक समेत बड़ी संख्या में भाजपाई उपस्थित थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post west singhbhum news:आंदोलनकारियों का गढ़ रहा है कोल्हान, जनता को उनका हक मिलना चाहिए appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

west singhbhum news: डयूटी के दौरान रनिंग स्टाफ को लंच ब्रेक व टॉयलेट जाने का समय मिले

चक्रधरपुर.ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन (एआइआरएफ) के आह्वान पर विभिन्न मांगों के समर्थन में सोमवार को मेंस यूनियन ने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया गया. इसी क्रम में दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के सदस्यों ने चक्रधरपुर के क्रू लॉबी के बाहर सुबह 10 से 12 बजे तक प्रदर्शन किया. सदस्यों का कहना था कि रेल अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए लंच ब्रेक की व्यवस्था है, लेकिन रनिंग स्टाफ व लोको पायलट इस सुविधा से वंचित हैं. सड़क, वायु व जल परिवहन क्षेत्र में कर्मियों को निर्धारित आठ घंटे में एक ब्रेक दिया जाता है, लेकिन रेलवे टॉयलेट जाने तक की इजाजत नहीं देती. स्टेशनों पर एक या दो मिनट के ठहराव के दौरान रनिंग स्टाफ को इसकी व्यवस्था करनी पड़ती है. स्त्री लोको पायलट इंजन में काम कर रही हैं. उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. डयूटी के दौरान रनिंग स्टाफ के लिए लंच ब्रेक व टॉयलेट जाने के लिए समय देना होगा. प्रदर्शन में मेंस यूनियन के राकेश तिवारी, अजीत कुमार, शेखर कुमार, विभूति कुमार, अमित कुमार, निलॉय प्रशासन, पुनीत प्रणव, रविशंकर कुमार, आजाद सिंह, संदीप कुमार, चंदन कुमार आदि शामिल थे. एआइआरएफ व मेंस यूनियन की प्रमुख मांगें मल्टी डिसीप्लिनरी कमेटी रद्द हो, ड्यूटी के दौरान लंच ब्रेक व टॉयलेट के लिए समय दिया जाये, रनिंग कर्मचारियों को आठ घंटे में रिलीफ मिले, माइलेज रेट 25 फीसदी बढ़ायी जाये, रनिंग व माइलेज भत्ता को शत- प्रतिशत टैक्स फ्री किया , सहायक लोको पायलट व गुड्स ट्रेन मैनेजर को जोखिम भत्ता मिले , इंजन में टूल बॉक्स, शत- प्रतिशत एसी इंजनों की व्यवस्था हो, लोको से सीसीवीआर कैमरा हटाया जाये, ब्रेकवेन को आधुनिक बनाया जाये, सभी रेलवे स्टेशनों पर ठंडा आरओ पानी की व्यवस्था हो, एएलपी से एफएसडी नहीं ढुलाया जाये, एफएसडी को लोको में स्थापित किया जाये , रनिंग स्टाफ के सभी खाली पदों को भरा जाये. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post west singhbhum news: डयूटी के दौरान रनिंग स्टाफ को लंच ब्रेक व टॉयलेट जाने का समय मिले appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

west singhbhum news: ईरान से एक माह बाद मनोहरपुर पहुंचा शव, ताबूत खोलते ही परिजनों के होश उड़े

मनोहरपुर. पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड स्थित तरतरा गांव निवासी इंजीनियर अह्लाद नंदन की 27 मार्च, 2025 को ईरान में एक दुर्घटना में मौत हो गयी. परिजनों के लंबा संघर्ष पर एक माह बाद सोमवार को शव लाया जा सका. हालांकि, ताबूत खोलते ही परिजनों के होश उड़ गये. दरअसल, सारे कागजात सही थे, लेकिन शव दूसरे युवक का था. पता चला कि दुर्घटना में अह्लाद के साथ यूपी के जौनपुर निवासी शिवेंद्र प्रताप सिंह की भी मौत हुई थी. शिवेंद्र सिंह का शव यूपी के बजाय मनोहरपुर पहुंच गया. इस घटना से परिजन परेशान हैं. परिजनों ने कहा कि इतनी बड़ी गलती कैसे हो सकती है. हिंदुस्तानीय दूतावास पर अनदेखी का आरोप लगाया है. गौरतलब हो कि मनोहरपुर के सेवानिवृत्त शिक्षक रामानंदन महतो के द्वितीय पुत्र प्रह्लाद महतो ईरान की बीएनडी याट शिप मेनेजमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में इंजीनियर था. 17 अगस्त, 2024 को ईरान देश गया था. कोलकाता एयरपोर्ट में शव नहीं देखने दिया गया : भाई कोलकाता एयरपोर्ट पर अह्लाद नंदन का शव लेने गये भाई रघु नंदन ने बताया कि पिछले एक माह से शव को हिंदुस्तान लाने के लिए प्रयासरत थे. दूतावास से बतायी गयी सारी प्रक्रिया पूरी की. रविवार रात 2 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पर शव रिसीव किया. एयरपोर्ट पर शव देखने की अनुमति नहीं दी गयी. सोमवार की दोपहर 3.15 बजे कोलकाता से एम्बुलेंस से शव लेकर मनोहरपुर पहुंचा. यहां शव देखा, तो पाया मेरा भाई नहीं है. भाई के दायें पैर पर ऑपरेशन का निशान था : रघु नंदन भाई रघु नंदन ने बताया कि अह्लाद के दाएं पैर पर ऑपरेशन का निशान था, जो शव में नहीं है. रघु ने दुर्घटना में अह्लाद के साथ मारे गये दूसरे युवक शिवेंद्र प्रताप के पिता संदीप प्रताप सिंह से दूरभाष पर बात की. उन्हें कर शव का फोटो भेजा. शिवेंद्र के पिता ने शव की पहचान अपने बेटे के रूप में की. दरअसल, अह्लाद का शव कोलकाता तथा शिवेंद्र का शव दिल्ली एयरपोर्ट पर आना था. कोलकाता में शव रिसीव किया गया, परंतु समाचार लिखे जाने तक दूसरा शव दिल्ली नहीं पहुंच सका था. एसडीपीओ पहुंचे, शव को शीत गृह में रखवाया जानकारी मिलते ही मनोहरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) जयदीप लकड़ा, अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार, थाना प्रभारी अमित कुमार पहुंचे. अधिकारियों ने अह्लाद के भाई रघु नंदन से पूरी जानकारी ली. जिला अधिकारियों के निर्देश पर प्रशासन ने शव को चक्रधरपुर में शीत गृह में रख दिया है. शव की पहचान कराकर सौंप दिया जायेगा मनोहरपुर सीओ प्रदीप कुमार ने कहा कि शव को प्रशासन ने अग्रेतर कार्रवाई के लिए चक्रधरपुर स्थित शीत गृह में रखवा दिया है. घटना में मृत शिवेंद्र के परिजन पहुंचेंगे, तो उन्हें शव की पहचान कराकर सौंप दिया जायेगा. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post west singhbhum news: ईरान से एक माह बाद मनोहरपुर पहुंचा शव, ताबूत खोलते ही परिजनों के होश उड़े appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

seraikela kharsawan news: एमडीएम का एसएमएस नहीं करने वाले 14 स्कूलों के एचएम को शो कॉज

सरायकेला. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश कुमार दंडपात ने मध्याह्न भोजन योजना से संबंधित एसएमएस नहीं करने वाले प्रखंड के 14 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा है. 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण नहीं देने वाले प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. बीइइओ ने बताया कि प्रखंड अंतर्गत संचालित वैसे विद्यालय जहां मध्याह्न भोजन योजना संचालित होती है, वहां के प्रधानाध्यापक द्वारा प्रतिदिन मध्याह्न भोजन योजना से लाभान्वित होने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या को एसएमएस के मध्यम से विभाग को उपलब्ध कराया जाता है. इसके लिए शिक्षकों को बार-बार विभागीय निर्देश भी दिया गया है. कहा कि सरायकेला प्रखंड में 149 विद्यालय ऐसे हैं जहां मध्याह्न भोजन योजना संचालित होती है. किंतु बार-बार निर्देश देने के बावजूद भी सोमवार की शाम 4 बजे तक मात्र 135 विद्यालयों द्वारा ही एसएमएस किया गया है. जबकि 14 विद्यालय द्वारा एसएमएस नहीं किया गया है, जो विभागीय आदेश की अवहेलना है. बीइइओ ने एसएमएस नहीं करने वाले उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक से 274 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है. एसएमएस नहीं करने वाले विद्यालय मध्याह्न भोजन योजना से संबंधित एसएमएस नहीं करने वाले विद्यालयों में उउवि नित्यानंद सिंदरी, उमवि कदमबेडा,उमवि जिलिंगबुरू, उमवि पहाड़पुर, उमवि वार्ड न. 4 सरायकेला, केवीपीएसडीएसएस गर्ल्स हाई स्कूल सरायकेला, उप्रावि रंगाकोचा, उप्रावि पदमपुर सीनी, उप्रावि कुदरसाई, उप्रावि ऊपरबेड़ा, उप्रावि सकलाडीह, उप्रावि केंदुडीह, उप्रावि उलिधिपा एवं उप्रावि मसलेवा शामिल है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post seraikela kharsawan news: एमडीएम का एसएमएस नहीं करने वाले 14 स्कूलों के एचएम को शो कॉज appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

seraikela kharsawan news: चांडिल डैम से नीचे उतरते समय कार 100 फीट खाई में गिरी, डैम कर्मी घायल

डैम के ऊपर किसी को छोड़कर आ रहा था रामपद महतो, तीखे मोड के पास अनियंत्रित होकर पलटी 28 चांडिल फ़ोटो 2- चांडिल. चांडिल थाना अंतर्गत चांडिल डैम जाने वाले मार्ग पर सोमवार को कार अनियंत्रित होकर 100 फीट नीचे खाई में गिर गयी. हादसे में कार चालक घोड़ानेगी निवासी रामपद महतो घायल हो गया. सड़क दुर्घटना की सूचना पर आसपास के लोग व सुवर्णरेखा परियोजना के अधिकारियों ने पहुंचकर घायल चालक को इलाज के लिए टीएमएच ले गये, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना सोमवार दोपहर 1 बजे की है. जानकारी के मुताबिक, रामपद महतो चांडिल डैम पर किसी को छोड़कर वापस लौट रहा था. इसी क्रम में तीखे मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर पलट गयी. कार सड़क से करीब 100 फीट नीचे झाड़ियों में गिर गयी. रामपद महतो डैम में गेटमैन का काम करता है. इसी दौरान खाली समय में सुवर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना के अधिकारियों के लिए कार भी चलाता है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post seraikela kharsawan news: चांडिल डैम से नीचे उतरते समय कार 100 फीट खाई में गिरी, डैम कर्मी घायल appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top