west singhbhum news: बस स्टैंड व जोड़ा तालाब की समस्याओं का शीघ्र होगा समाधान: मंत्री
चाईबासा. भूमि सुधार, राजस्व निबंधन व परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि शहर के खासमहल क्षेत्र के लीजधारियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा. साथ ही बस पड़ाव से जुड़ी समस्याओं को भी दूर किया जाएगा. जल्द ही नए बस पड़ाव का निर्माण शुरू किया जाएगा. श्री बिरुवा सोमवार को मधु बाजार में 14वें वित्त आयोग की निधि से निर्मित वेंडिंग जोन की 24 दुकानों को आवंटित करने के लिए नगर परिषद की ओर से आयोजित समारोह में बोल रहे थे. इससे पूर्व मंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मंत्री ने लाभुकों को दुकान की चाबियां सौंपी. कहा कि चाईबासा शहर काफी पुराना है. कई बार देखा गया है कि लोग आवंटित दुकान को बेच देते हैं. लाभुक किसी को दुकान न बेचें. स्वयं ही दुकान से रोजगार कर आत्मनिर्भर बनें. मंत्री ने कहा कि वेंडिंग जोन के लाभुकों को दुकान मिलने से उन्हें रोजगार करना काफी आसान होगा. ओवरब्रिज के पास वेंडिंग जोन से करीब 30 लोग डिसप्लेड हुए हैं, उन्हें ऐसे लोगों की भी चिंता है. शहर में जोड़ा तालाब की जो समस्याएं हैं, उसे भी दूर करने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही उसका जीर्णोद्धार कराया जाएगा. ताकि नागरिकों को इसका लाभ मिल सके और उस क्षेत्र का भू-गर्भ जलस्तर भी बना रहे. इन लाभुकों को मिली दुकान रिया कच्छप, विवेक आनंद पासवान, रजिया सुल्ताना, बादल तिर्की, पवन प्रजापति, महावीर मिंज, अब्दुल सरिक, माया लकड़ा, सुमिता माइति सामंता, रोहित तिग्गा, अमर सिंह, राज मिंज, सूरज कुमार गुप्ता, संगीता बेहरा, शहनाज खातून, विकास लकड़ा, राजेंद्र कुमार सिंह, मोनू कच्छप, संतोष कुमार डे, सुचिता कुजूर, खुशबू शर्मा, बनेश टोप्पो, सिद्धेश्वर कुमार मिश्रा व राज शेखर शामिल हैं. कार्यक्रम में ये थे उपस्थित इस अवसर पर झामुमो नेता सुभाष बनर्जी, बबलू बिरुवा, राजाराम गुप्ता, नगर परिषद की प्रशासक संतोषिनी मुर्मू, टाउन प्लानर सिटी मैनेजर के अलावा मुन्ना आलम आदि भी उपस्थित थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post west singhbhum news: बस स्टैंड व जोड़ा तालाब की समस्याओं का शीघ्र होगा समाधान: मंत्री appeared first on Naya Vichar.