Hot News

May 2, 2025

बिहार

RAIL NEWS- मुजफ्फरपुर एवं रक्सौल से सिकंदराबाद के लिए चलायी जा रही स्पेशल का परिचालन सिकंदराबाद के बजाए चर्लपल्ली से

नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर। सिकंदराबाद स्टेशन के ट्रैक अपग्रेडेशन कार्य हेतु प्लेटफॉर्म ब्लॉक लिये जाने के कारण रक्सौल एवं मुजफ्फरपुर से सिकंदराबाद के मध्य चलायी जा रही निम्नलिखित 02 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन सिकंदराबाद के बजाए चर्लपल्ली से किया जा रहा है –  1. गाड़ी सं. 05293/05294 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद- मुजफ्फरपुर स्पेशल  2. गाड़ी सं. 07052/07051 रक्सौल-सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल  उपरोक्त स्पेशल ट्रेनों का मार्ग में पड़ने वाले स्टेशनों पर ठहराव समय पूर्ववत रहेगा।

समस्तीपुर

जिलाधिकारी ने पुलिस लाइन में की बैठक, दिए कई निर्देश

नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर– जिलाधिकारी समस्तीपुर श्री रोशन कुशवाहा द्वारा विज्ञापन संख्या 1/2025 के द्वारा गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु समस्तीपुर जिला के लिए की जा रही तैयारियों से संबंधित समीक्षात्मक बैठक पुलिस लाइन समस्तीपुर में दिनांक 2 में 2025 को की गई। बैठक में जिला समादेष्टा द्वारा चयन की विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में सभी पदाधिकारियों को विस्तार से अवगत कराया गया। इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारियों को दिए गए दिशा निदेश के अनुरूप आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा अभ्यर्थियों की दौड़ने हेतु ट्रैक एवं अन्य व्यवस्था हेतु स्थल निरीक्षण किया गया ।विदित हो कि समस्तीपुर जिला अंतर्गत कुल 731 पदों के लिए चयन किया जाना है इसके विरुद्ध कुल प्राप्त आवेदनों की संख्या निम्न प्रकार है- पुरुष आवेदनों की संख्या 19290, स्त्री अभ्यर्थियों की संख्या 6078 तथा एक ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी द्वारा आवेदन किया गया है. इस प्रकार कुल 25639 आवेदन प्राप्त हैं. शारीरिक दक्षता हेतु चयन प्रक्रिया की तिथि 10 मार्च 2025 से 3. 6 2025 तक निर्धारित किए जाने की संभावना है. बैठक में अपर समाहर्ता समस्तीपुर श्री अजय कुमार तिवारी, उप विकास आयुक्त समस्तीपुर श्री संदीप शेखर प्रियदर्शी, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन श्री राजेश सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री महमूद आलम, जिला शिक्षा पदाधिकारी ,पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, पुलिस उपाधीक्षक रक्षित पुलिस लाइन, सिविल सर्जन समस्तीपुर सहित सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Jamshedpur Cisce zonal krate championship: सीआइएससीइ जोनल कराटे चैंपियनशिप में 126 खिलाड़ी हुए शामिल

जमशेदपुर. एडीएल सनसाइन स्कूल, कदमा में शुक्रवार को सीआइएससीइ जोनल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में जमशेदपुर के 17 सीआइएससीइ स्कूलों के कुल 126 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. मौके पर एल नागेश्वर राव (सचिव झारखंड गोजू रयु कराटे डू एसोसिएशन), वाइ ईश्वर राव (अध्यक्ष एडीएल सोसाइटी), कमल कुमार, प्रिंसिपल मंजू सिंह व अन्य लोग मौजूद थे. प्रदर्शन को सफलता पूर्वक संचालित करने में पूर्वी सिंहभूम कराटे एसोसिएशन के 16 तकनीकी पदाधिकारियों ने अपना योगदान दिया. इस एक दिवसीय प्रतियोगिता में अंडर-14, 17 और 19 आयु वर्ग में स्पर्धाएं हुई. प्रतियोगिता के आधार पर जमशेदपुर जोन की टीम चुनी जायेगी जो, आगामी सीआइएससीइ क्षेत्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Jamshedpur Cisce zonal krate championship: सीआइएससीइ जोनल कराटे चैंपियनशिप में 126 खिलाड़ी हुए शामिल appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Jamshedpur news. अब पुस्तक या पुस्तकों वाला पैकेट भेजना होगा आसान, जमशेदपुर में भी शुरु हुआ ज्ञान पोस्ट सेवा

Jamshedpur news. हिंदुस्तानीय डाक विभाग ने सूचना और ज्ञान के प्रसार को बढ़ावा देने की दिशा में ज्ञान पोस्ट सेवा शुरू की है. यह सेवा पुस्तक या पुस्तकों वाला पैकेट प्रेषित करने के लिए शुरू की है. जमशेदपुर के सभी डाकघरों से यह सेवा लोग ले सकते हैं. बिष्टुपुर प्रधान डाकघर में वरिष्ठ डाक अधीक्षक परमानंद कुमार व वरीय डालपाल सुधीर कुमार ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए इसके बारे में जानकारी दी. परमानंद कुमार ने बताया कि हिंदुस्तानीय डाक विभाग ने ज्ञान पोस्ट नामक एक नया मेल उत्पाद पेश किया है. इसका उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में ज्ञान आधारित सामग्रियों के निर्बाध संचरण की सुविधा प्रदान करना है और इसे एक मई से शुरू किया गया है. ज्ञान पोस्ट उत्पाद एक विश्वसनीय और कुशल सेवा प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक सामग्रियों के साथ पुस्तकों और साहित्य को रियायती दरों पर भेजने के लिए उपयुक्त है. यह सुविधा हिंदुस्तानवर्ष के सभी डाकघरों में उपलब्ध होगा. इसे एक ऑनलाइन ट्रैकिंग सेवा का उपयोग करके अपने आइटम को ट्रैक और ट्रेस किया जा सकता है, पता विशिष्ठ सुविधा, पोस्टिंग का प्रमाण प्रेषक को दिया जायेगा, प्रेषक के अनुरोध पर वितरण प्रमाण पत्र प्राप्तकर्ता के हस्ताक्षर सहित उपलब्ध कराया जायेगा. इस श्रेणी के तहत बुक किये गये पैकेट सतह मोड के माध्यम से प्रषित किये जायेंगे. ज्ञान पोस्ट के तहत पैकेट बुक करने के लिए न्यूनतम वजन 300 ग्राम होगा और इस उत्पाद के अंतर्गत जिस पैकेट को बुक किया जा सकता है, उसका अधिकतम वजन 5 किलोग्राम होगा, जिसमें रजिस्ट्रेशन, बीमा इत्यादि की भी सुविधा वांछित शुल्क के साथ उपलब्ध होगी. यह उत्पाद सभी विभागीय डाकघर के काउंटर पर बुकिंग के लिए उपलब्ध है.डाक शुल्क की दरवजन — प्रस्तावित डाक दर300 ग्राम तक — 20 रुपये301 से 500 ग्राम के बीच — 25 रुपये 501 से 1000 ग्राम के बीच — 35 रुपये1001 से 2000 ग्राम के बीच — 50 रुपये 2001 से 3000 ग्राम के बीच — 65 रुपये3001 से 4000 ग्राम के बीच — 80 रुपये 4001 से 5000 ग्राम के बीच — 100 रुपये डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Jamshedpur news. अब पुस्तक या पुस्तकों वाला पैकेट भेजना होगा आसान, जमशेदपुर में भी शुरु हुआ ज्ञान पोस्ट सेवा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

डीडीसी ने जेइइ एडवांस में सफलता के दिये मंत्र

संवाददाता, दुमका : दुमका में संचालित प्रशासनी तकनीकी-आधारित त्वरित शिक्षण कार्यक्रम ‘सम्पूर्ण शिक्षा कवच’ ने हाल ही में आयोजित आईआईटी-जेईई मेन्स परीक्षा में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है. इस एआई तकनीक-संचालित कार्यक्रम ने वर्षों से छात्रों में मौजूद सीखने के अंतर को पहचाना और तत्काल शिक्षण प्रदान कर एक-एक सत्र के माध्यम से उनकी सीखने की गति को तेज किया. सीमित संसाधनों के कारण ये निम्न-आय वर्ग के छात्र कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तैयारी तक नहीं कर पाते थे, उच्च प्रतिस्पर्धी प्रवेश परीक्षाओं की बात तो दूर की थी. उपायुक्त आंजनेयेलु दोड्डे ने बताया कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र दुमका के गांवों से हैं. इन छात्रों में गौरव कुमार (98.78%), ललन कुमार (97.88%), पियूष कुमार (97.74%), अभिषेक कुमार गुप्ता (97.71%), अभिनव राज (93.31%), शिब्ली मोहम्मद (85.64%), आदित्य कुमार (82.98%) और अन्य शामिल हैं, जिन्होंने ग्रामीण निम्न-आय पृष्ठभूमि की चुनौतियों को पार कर यह अद्भुत उपलब्धि हासिल की है. इन छात्रों ने इस सफलता के बाद जेईई एडवांस परीक्षा की तैयारी तेज कर दी है. डीडीसी अभिजीत सिन्हा ने सफल छात्रों को उनकी उपलब्धियों पर बधाई दी और आगामी जेईई एडवांस परीक्षा में अधिकतम स्कोर प्राप्त करने के लिए अपने सीखने के मंत्र साझा किए, जिनमें टेस्ट सीरीज़ और उसके विश्लेषण पर विशेष जोर दिया गया. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि छात्रों को परीक्षा तक सर्किट हाउस में निःशुल्क आवास और भोजन की सुविधा, साथ ही काउंसलिंग और प्रवेश प्रक्रिया में हर प्रकार की सहायता दी जाएगी. डीडीसी ने बताया कि किस प्रकार पिछले वर्ष जिला प्रशासन ने दुमका के निखिल कुमार को आईआईटी धनबाद में प्रवेश दिलाने में मदद की थी. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे छात्र राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्टता प्राप्त करें और इसके लिए उन्हें कक्षा के भीतर और बाहर दोनों जगह समर्थन देना आवश्यक है. हम उन्हें 24×7 व्यक्तिगत शिक्षण सहायता और केंद्रित समूह सत्र प्रदान करते हैं. कई परीक्षाओं के साथ हमने उनके सीखने के स्तर में सकारात्मक परिवर्तन पाया है, जो जेईई मेन्स के परिणामों में स्पष्ट रूप से दिखाई दिया. उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि जेईई एडवांस के लिए इन छात्रों की तैयारी सख्त और व्यवस्थित हो. जिला आयुक्त, दुमका ने जोड़ा, “हमने पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर परिणाम दिखाए हैं और हमें आने वाली परीक्षाओं में और बेहतर परिणामों की उम्मीद है.” जिला प्रशासन लगातार दुमका के छात्रों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रयासरत है ताकि उन्हें एक बेहतर भविष्य मिल सके. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post डीडीसी ने जेइइ एडवांस में सफलता के दिये मंत्र appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

केएमएस रघुनाथपुर में भाषा का शिक्षक पदस्थापित करने की उठी मांग

प्रतिनिधि, रानीश्वर कन्या मध्य विद्यालय रघुनाथपुर में शुक्रवार को स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक तपन पाल की अध्यक्षता में हुई, जिसमें बीइइओ एस्थेर मुर्मू भी शामिल रहीं. बैठक में प्रधानाध्यापक विश्वनाथ गोराई ने पिछले वित्तीय वर्ष में स्कूल विकास मद के खर्च की जानकारी दी और पठन-पाठन, सफाई तथा रख-रखाव पर चर्चा की गई. स्कूल विकास के लिए योजना बनाने और भाषा शिक्षक की नियुक्ति की मांग भी की गई. कुमिरदहा स्कूल के शिक्षक प्रकाश चंद्र दास ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए और एसएमसी सदस्यों की सराहना की. मुखिया खुदीराम मोहली ने भी विद्यालय की विकास के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिया. बैठक में बीपीओ मोहन ठाकुर,भजन सिंह ,गैबेरियल सोरेन, रंजीत पात्र,विद्युत दत्त, दयामय घोष आदि उपस्थित थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post केएमएस रघुनाथपुर में भाषा का शिक्षक पदस्थापित करने की उठी मांग appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Deoghar News : युवक के खाेये मोबाइल से डेढ़ लाख की निकासी, लाेन भी कराया स्वीकृत

देवघर. नगर थाना क्षेत्र निवासी एक युवक का मोबाइल कोलकाता में बस में चोरी हो गया था. इसके बाद उसके चोरी हुए मोबाइल से अज्ञात आरोपित द्वारा उसके खाते से करीब डेढ़ लाख रुपये की निकासी कर ली गयी. साथ ही उसके एकाउंट से लिंक उक्त मोबाइल नंबर द्वारा आरोपित ने करीब दो लाख रुपये से अधिक का लोन भी स्वीकृत करा लिया है. मामले की जानकारी पीड़ित को तब हुई, जब उसने अपने मोबाइल का दूसरा सिमकार्ड निकालकर नये मोबाइल में लगाया किया, तो उसके एकाउंट से हुई निकासी का मैसेज आना शुरू हुआ. मोबाइल गायब होने को लेकर उसने कोलकाता पुलिस के पास शिकायत दर्ज करायी थी, लेकिन उसका एकाउंट देवघर के बैंक का होने की वजह से वह यहां वापस आया. बैंक में पहुंचकर पासबुक अपडेट कराया, तो उसके होश उड़ गये. पता चला कि उसके एकाउंट में लिंक मोबाइल नंबर के माध्यम से आरोपित ने दो लाख रुपये से अधिक के ऑनलाइन लोन भी विभिन्न एप से स्वीकृत करा लिया है. मामले की शिकायत देने के लिए पीड़ित साइबर थाना पहुंचा, किंतु उसकी शिकायत यहां ली गयी या नहीं, इस बारे में जानकारी नहीं मिल पायी है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Deoghar News : युवक के खाेये मोबाइल से डेढ़ लाख की निकासी, लाेन भी कराया स्वीकृत appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

प्रशिक्षु आइपीएस व एएसआइ विजित कुमार हुए सम्मानित

संवाददाता, दुमका: दुमका पुलिस द्वारा गुरुवार की देर शाम एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार द्वारा प्रशिक्षु आईपीएस डॉ. मोहम्मद सैयद मुस्तफा हाशमी को उनके प्रशिक्षण काल की सफलतापूर्वक पूर्णता पर शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया. वहीं, मुफस्सिल थाना के सहायक अवर निरीक्षक विजीत कुमार के पुत्र अनीश कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में 542वीं रैंक प्राप्त कर पुलिस परिवार का नाम रोशन किया. इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में पुलिस अधीक्षक ने विजीत कुमार को भी शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया. सम्मान समारोह में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) विजय कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) ईकुड़ डुंगडुंग, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक आकाश भारद्वाज, अमित रविदास तथा जिले के अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post प्रशिक्षु आइपीएस व एएसआइ विजित कुमार हुए सम्मानित appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Dhanbad News : जश्रसं ने देवप्रभा आउटसोर्सिंग का काम रोका

Dhanbad News : बस्ताकोला देवप्रभा आउटसोर्सिंग के कर्मियों व स्थानीय लोगों ने गुरुवार से जश्रसं के बैनर तले बकाया भुगतान व स्थानीय को नियोजन सहित अन्य मांग को लेकर आउटसोर्सिंग का कार्य पूरी तरह ठप कर दिया. नेतृत्व कर रहे जश्रसं नेता प्रेम गोप व पप्पू पासवान ने कहा कि यहां संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी व ट्रांसपोर्टिंग ठेकेदार मनमानी कर रहे हैं. पानी-बिजली के अलावा स्थानीय बेरोजगारों को नियोजन देना होगा. कंपनी की मनमानी आंदोलनकारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है, आंदोलन जारी रहेगा. आंदोलन शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. आंदोलन में देशराज चौहान, शंकर कुमार, बबलू भुईयां, विजय चंद्रवंशी, छोटू, रिंकू मोदक, सुप्रिया रंजन कुमार, मुकेश पासवान, राजन कुमार आदि थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Dhanbad News : जश्रसं ने देवप्रभा आउटसोर्सिंग का काम रोका appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

संजीव मुखिया सोमवार तक सीबीआइ की रिमांड पर

संवाददाता,पटनाकेंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) ने संजीव कुमार सिंह उर्फ संजीव मुखिया को नीट-यूजी 2024 पेपर लीक मामले में पूछताछ के लिए चार दिन की रिमांड पर लिया है. रविवार को नीट 2025 की परीक्षा होने वाली है. इस दौरान शुक्रवार से सोमवार तक संजीव मुखिया सीबीआइ की रिमांड पर होगा. की कई प्रतियोगिता परीक्षाओं के पेपर लीक रैकेट के मास्टरमाइंड मुखिया को पिछले शुक्रवार को पटना से गिरफ्तार किया गया था. सीबीआइ ने नीट पेपर लीक मामले में पूछताछ के लिए उसकी हिरासत की मांग विशेष अदातल से की थी. केंद्रीय एजेंसी की याचिका पर विचार करने के बाद सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश सुनील कुमार-2 ने चार दिनों की रिमांड मंजूर की.हालांकि सीबीआइ ने सात दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन अदालत ने केवल चार दिन की रिमांड मंजूर की. रविवार को होगी नीट 2025 की परीक्षा रविवार चार मई को नीट 2025 की परीक्षा होनी है. सीबीआइ के सूत्रों का कहना है कि पूछताछ में प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित कई खुलासे किए. जिसमें मुख्य रूप से कैसे प्रश्न पत्र आउट करता है.किस तरह से हल करवाता है.प्रश्न पत्र वाले बक्से के तीसरे छिपे हुए ताले तक संजीव मुखिया की होती थी पहुंचसीबीआइ का सूत्र बताता है कि संजीव मुखिया प्रतियोगिता परीक्षओं के पेपर हासिल करने के लिए मोटी रिश्वत की पेशकश करता था. आमैतार पर परीक्षा केंद्र के अधिकारियों को भी प्रश्नपत्र ले जाने वाले बक्सों पर केवल दो ताले के बारे में पता था, जबकि संजीव मुखिया के पास तीसरे छिपे हुए ताले तक पहुंच थी.वह बक्से खोलता, कागजात की ज़ेरॉक्स प्रतियां बनाता, उन्हें सावधानी से फिर से सील करता और बिना किसी संदेह के परीक्षा केंद्रों को भेज देता.पूछताछ में मुखिया ने दावा किया कि देहरादून, चंडीगढ़, लखनऊ, कोलकाता, गुरुग्राम, नोएडा और गांधीनगर में संचालित परीक्षा रैकेट में उसके मजबूत संबंध हैं. नीट परीक्षा में गड़बड़ी पर 10 साल की जेल और एक करोड़ जुर्माना आगामी चार मई रविवार को आयोजित होने जा रही नीट परीक्षा को लेकर बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) पूरी सतर्कता के साथ निगरानी कर रही है.इस बार किसी भी प्रकार की अफवाह, भ्रम या प्रश्न पत्र लीक की कोशिश पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की गई है.राज्य स्तरीय साइबर अपराध रोकथाम और निगरानी की नोडल इकाई इओयू ने एक विस्तृत चेतावनी जारी करते हुए नीट अभ्यर्थियों और आमजन से सतर्कता बरतने की अपील की है.इओयू चेतावनी में बताया है कि यदि कोई व्यक्ति परीक्षा में कदाचार करता है तो उस पर लोक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024 के तहत 10 वर्ष तक की कारावास और एक करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. ठगी के हो सकते हैं शिकार,ऐसे बचें इओयू की चेतावनी में स्पष्ट किया गया है कि साइबर अपराधी या असामाजिक तत्व सामाजिक मंचों जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, व्हाट्सएप, एक्स (पूर्व में ट्विटर) आदि का दुरुपयोग कर सकते हैं. वे फर्जी कॉल या संदेश भेजकर प्रश्न पत्र अथवा उत्तर पत्र देने का झांसा दे सकते हैं और पैसे की ठगी कर सकते हैं. साइबर थाने को दें तुरत जानकारी ऐसे किसी भी कॉल या संदेश की सूचना तुरंत नजदीकी थाना या साइबर थाना में देने को कहा गया है. अभ्यर्थियों को सतर्क किया गया है कि यदि किसी सामाजिक मंच पर प्रश्न पत्र या उत्तर पत्र वायरल करने की बात सामने आती है तो संबंधित संदेश का संपर्क सूत्र (यूआरएल) और जानकारी तुरंत पुलिस को दी जाये. व्हाट्सएप नंबर किया जारी साइबर निगरानी इकाई ने दूरभाष/ह्वाट्सएप संख्या 8544428404 और इलेक्ट्रॉनिक पत्र (ईमेल) spcyber-bih@gov.in जारी किया है, जहां ऐसी गतिविधियों की तुरंत रिपोर्ट की जा सकती है. इसके अलावा, ठगी की शिकायतें राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीआरपी) की सहायता पंक्ति संख्या 1930 पर भी की जा सकती हैं. इओयू ने बताया कि परीक्षा में गड़बड़ी को रोकने के लिए सख्त प्रावधान किये गये हैं.स्पष्ट किया है कि कोई भी अफवाह फैलाने, भ्रमित करने या धोखाधड़ी करने वाला व्यक्ति बख्शा नहीं जाएगा. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post संजीव मुखिया सोमवार तक सीबीआइ की रिमांड पर appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top