Hot News

May 3, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, पत्नी-बेटी गंभीर

राष्ट्रीय राजमार्ग 319 पर चितावं स्टैंड के समीप हुआ हादसा प्रतिनिधि, कोचस. प्रखंड क्षेत्र के चितावं स्टैंड के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 319 पर शनिवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. वहीं, बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान कोचस थाना क्षेत्र के शाहमल खैरा निवासी शिवनाथ राम के पुत्र अभयनाथ रंजन के रूप में की गयी. उसकी पत्नी 30 वर्षीया रश्मि कुमारी व पुत्री 10 वर्षीया नेहा कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, वह अपने परिवार के साथ दिनारा थाने के चिल्हरूआं गांव में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने गांव लौट रहा था. इस दौरान चितावं स्टैंड के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इससे सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने अभयनाथ रंजन को मृत घोषित कर दिया. वहीं, उसकी पत्नी और बेटी को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सूचना पर पहुंची दिनारा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. इधर, मौत की समाचार मिलते ही गांव में मातम छाया हुआ है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, पत्नी-बेटी गंभीर appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Motihari: इवीएम से बाल संसद का चुनाव, मो. रेहान बने प्रधानमंत्री

Motihari: छौड़ादानो. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय पकड़िया उर्दू में शनिवार को ईवीएम मशीन के माध्यम से बाल संसद के सदस्यों का चुनाव कराया गया. इवीएम टैब में था. चुनाव की प्रक्रिया मुख्य चुनाव आयुक्त (बाल संसद) अशफाक अहमद के देखरेख में सम्पन्न हुई. मतदाता के रूप में छात्र-छात्राओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. विद्यालय पहचान-पत्र और आधार कार्ड का प्रयोग मतदाता पहचान-पत्र के रुप में किया गया. ईवीएम से मतदान करना बच्चों के लिए नया अनुभव था. उनका उत्साह देखते बन रहा था. बाल संसद चुनाव में सर्वाधिक 119 मत प्राप्त कर वर्ग 8 के छात्र मो. रेहान अहमद प्रधानमंत्री बने. वहीं 103 मत प्राप्त करने वाली छात्रा नरगिस रजिया का चयन शिक्षा सह मीना मंत्री के पद पर हुआ. सीता कुमारी बाल संसद में उप प्रधानमंत्री बनी. चुनाव में तकनीकी टीम के तौर पर शिक्षक नजरे आलम तथा नेहा लता ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. विद्यालय के प्रधानाचार्य मो. माहताब अंसारी ने चुनाव में विजयी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दी तथा महत्वपूर्ण पद की गरिमा के अनुरूप कार्य करने की सीख दी. प्रधानाचार्य ने बताया कि पद और गोपनीयता की शपथ रविवार को चेतना सत्र में दिलायी जाएगी. उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र, हिंदुस्तान में बच्चों को शुरु से हीं चुनाव और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की जानकारी देकर उन्हें सजग और जिम्मेदार नागरिक बनाया जा सकता है. जनतंत्र में उनकी आस्था को मजबूत करने में बाल संसद महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. मौके पर विद्यालय के शिक्षक, कर्मी सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Motihari: इवीएम से बाल संसद का चुनाव, मो. रेहान बने प्रधानमंत्री appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Motihari: परीक्षा भवन निमार्ण को लेकर डीइओ कार्यालय को है भूमि की तलाश

Motihari: मोतिहारी. परीक्षा भवन के निमार्ण को लेकर भूमि की तलाश अब तक जारी है. डीइओ कार्यालय करीब एक वर्ष से परीक्षा भवन निमार्ण को लेकर भूमि की तलाश कर रहा है. इसके लिए डीइओ कार्यालय ने डीएम व मोतिहारी सीओ को पत्र भी लिखा है.डीइओ ने बताया कि रूलहीं में एक जमीन को चिन्हित किया गया था पर अभियंताओं ने इस जमीन पर परीक्षा भवन बनवाने से इंकार कर दिया. बताया कि पीपरा कोठी में एक विद्यालय को चिन्हित किया गया है. परंतु अगर इस विद्यालय में परीक्षा भवन का निर्माण कराया जाता है ताे विद्यालय के स्पोर्ट्स का मैदान प्रभावित हाेगा. इस परीक्षा भवन में सात हजार छात्राें के बैठने की व्यवस्था हाेगी. यह भवन 360 फिट लंबा व 270 फीट चौडा होगा. डीइओ ने बताया कि परीक्षा भवन के लिए ऐसी भूमि की तलाश है जो शहर से दस किमी अंदर हो. इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है.डीइओ ने बताया कि परीक्षा भवन बन जाने से परीक्षार्थियों को लाभ होगा साथ ही शहर के शिक्षण संस्थानों की पढ़ाई भी परीक्षा के कारण प्रभावित नहीं होगी. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Motihari: परीक्षा भवन निमार्ण को लेकर डीइओ कार्यालय को है भूमि की तलाश appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Motihari: शिव तत्व में ही संपूर्ण सृष्टि है समाहित : धर्मेंद्र शास्त्री

Motihari: चकिया. स्थानीय कुंअवा रोड स्थित शनि मंदिर जिरात में आयोजित नौ दिवसीय रूद्र महायज्ञ मे श्रद्धालुओं की भीड देखी गई.महायज्ञ के तीसरे दिन प्रवचन के दौरान कथा वाचक बनारस से पधारे आचार्य धर्मेन्द्र शास्त्री ने शिव और शिव तत्व पर विस्तार से चर्चा की.उन्होंने कहा कि सृष्टि में प्रकृति और जीव के बीच अंतर मिटा जो एकरूपता,एकात्मता व सहज साम्य स्थापित करे वही शिव तत्व है, जो संपूर्ण ब्रह्मांड में समान रूप से व्याप्त है. इसलिए कहा गया है कि शेते अनेन इति शिवम् कल्याणमित्यर्थ: अर्थात सृष्टि में नित्य सुखमय आह्लाद व सहज विश्रांति के प्रदाता शिव ही हैं. उसी शिव तत्व की साकार मूर्ति को शंकर,हर जैसे अनेक संकटहर्ता नामों से संबोधित किया जाता है. शं तनोतु इति शंकर: अर्थात संकटों का हरण करे वही शंकर है. उन्होंने कहा कि पांच तत्वों पृथ्वी,जल, वायु, अग्नि और आकाश के बाद छठा तत्व शिव तत्व है, जो आदि, अनादि, अनंत,अखंड और बुद्धि की समझ से परे है. शक्ति के 108 विविध स्वरूपों के साथ शिव ने संसार की क्रिया को आगे बढ़ाया है. शिव जीवन के हर क्षेत्र में हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं. इस दौरान बाहर से आए कलाकारों द्वारा कृष्णलीला की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी. मौके पर महायज्ञ आचार्य शशिरंजन पांडे, आचार्य कमलेश्वर दास, मुख्य यजमान राधेश्याम प्रसाद,अवध प्रसाद,लालदेव प्रसाद, विश्वनाथ प्रसाद, रमेश प्रसाद, उपेन्द्र कुमार, रंजीत ठाकुर,राजन कुमार, लखिन्द्र कुमार, सत्यनारायण प्रसाद,नवल प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Motihari: शिव तत्व में ही संपूर्ण सृष्टि है समाहित : धर्मेंद्र शास्त्री appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Motihari: टीआइएस में हुई बाल संसद की चुनावी प्रक्रिया

Motihari: चकिया. नगर परिषद के साहेबगंज रोड स्थित ट्रांसेनडेंस इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार बाल संसद का चुनाव संपन्न हुआ .इस दौरान प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार, पी.टी.आई. तनवीर हयात खान एवं उप प्रधानाध्यापक शेख अमानुल्लाह सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे. छात्र-छात्राओं ने काफी उत्सुकता के साथ इस चुनावी प्रक्रिया में भाग लिया.बच्चों ने अपने-अपने पसंदीदा उम्मीदवार के क्रम संख्या पर मोहर लगाई .मौके पर उपस्थित विद्यालय प्रबंधक साएम नासिर ने कहा कि विद्यालय का प्रयास है कि इस माध्यम से बच्चों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया की बाबत जानकारी हो. उन्होंने बाल संसद को विद्यालय के विकास की महत्वपूर्ण कड़ी बताया.प्रबंधक ने कहा कि स्कूल बच्चों के माध्यम से प्रतिवर्ष विद्यालय में संचालित कार्यक्रम की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए एक बाल संसद का गठन करता है.जिससे बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है.बाल संसद की चुनावी प्रक्रिया संपन्न होने के उपरांत गठित कमिटी की उपस्थिति में मतगणना का कार्य प्रारंभ हुआ.इसमे चयनित उम्मीदवारों को प्रार्थना सभा के दौरान शपथ ग्रहण दिलवाई गई. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Motihari: टीआइएस में हुई बाल संसद की चुनावी प्रक्रिया appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

जिले में छह केंद्रों पर नीट की परीक्षा आज, 3144 अभ्यर्थी होंगे शामिल

नीट 2025. अफसरों के साथ बैठक कर डीएम ने की तैयारियों की समीक्षा परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट, केंद्रों में 11 बजे से प्रवेश हो जायेगा शुरू फोटो-4-बैठक में शामिल डीएम व अन्य. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस नीट यूजी-2025 की परीक्षा रविवार को रोहतास जिले में छह परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जायेगी. परीक्षा एक पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक होगी. इसमें कुल 3144 अभ्यर्थी भाग लेंगे. इसके लिए केंद्रों की सूची और प्रत्याशियों की संख्या पहले ही जारी की जा चुकी है. श्रीशंकर उच्च माध्यमिक विद्यालय तकिया सासाराम में 672 अभ्यर्थी, एसपी जैन कॉलेज सासाराम में 720, रोहतास स्त्री कॉलेज में 288, शेरशाह सूरी उच्च माध्यमिक स्कूल अड्डा रोड सासाराम में 600, गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज डेहरी में 384 और शेरशाह इंजीनियरिंग कॉलेज करगहर में 480 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा को लेकर शनिवार को डीआरडीए सभागार में डीएम उदिता सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की. इसमें बताया गया कि परीक्षा का जिला नोडल केंद्रीय विद्यालय सासाराम के प्राचार्य मयंक श्रीवास्तव को बनाया गया है. सहायक के रूप में पंचायती राज पदाधिकारी रविकांत सिन्हा को नामित किया गया है. बैठक में डीएम व एसपी ने संयुक्त आदेश जारी करते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों व नियुक्त कर्मियों के अलावा किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा. 1.40 बजे के बाद नहीं मिलेगा प्रवेश जारी निर्देश के अनुसार, अभ्यर्थियों को सुबह 11 बजे से केंद्रों में प्रवेश दिया जायेगा. लेकिन, किसी भी परिस्थिति में दोपहर 1.40 बजे के बाद प्रवेश नहीं मिलेगा. पुलिस बल की मौजूदगी में गहन जांच के बाद ही उन्हें परीक्षा हॉल में जाने की अनुमति दी जायेगी. इलेक्ट्रॉनिक सामान पर सख्त पाबंदी मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, पेन ड्राइव, घड़ी, जेवर, पर्स, बेल्ट, खाद्य पदार्थ, पानी की बोतल जैसे वस्तुओं पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. ऐसी वस्तुओं के पाये जाने पर संबंधित अभ्यर्थी के विरुद्ध कदाचार की कार्रवाई की जायेगी. तीन जोनल दंडाधिकारियों की तैनाती परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए तीन जोनल दंडाधिकारी नियुक्त किये गये हैं. ये लगातार केंद्रों का निरीक्षण करते रहेंगे. जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित डीएम ने बताया कि जिलास्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. इसकी जिम्मेदारी अपर समाहर्ता सुबोध कुमार व जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय को सौंपी गयी है. यातायात के लिए विशेष व्यवस्था जाम से निबटने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को विशेष निर्देश दिया गया हैं. ट्रैफिक लाइट व पुलिस बलों की मदद से परीक्षा के दिन यातायात प्रबंधन सुचारू रखने को कहा गया है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post जिले में छह केंद्रों पर नीट की परीक्षा आज, 3144 अभ्यर्थी होंगे शामिल appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

झारखंड का यह है गुमनाम साग, एक बार बनाकर खा लें तो उंगलियां चाटते रह जाएंगे

Jharkhand Saag, Beng Saag: झारखंड में 70 से अधिक किम्स के साग पाये जाते हैं जो न सिर्फ खाने में टेस्टी होता है बल्कि इसमें कई तरह के औषधीय गुण भी मौजूद होते हैं. इनमें से कई ऐसे होते हैं जिसके बारे में बहुत से लोग नहीं जानते हैं. न ही इसका नाम कभी लोगों ने सुना है. एक ऐसा ही साग है जिसे लोग बेंग साग के नाम से जानते हैं. यह झारखंड ग्रामीण इलाकों में बेहद फेमस है. इसे आलू के साथ बनाने से न सिर्फ इसका स्वाद दोगुणा हो जाता है. इसे बनाना बेहद आसान है. आवश्यक रेसेपी आवश्यकता अनुसार बेंग साग 1 कप प्याज बारीक कटा हुआ 1 टमाटर बरीक कटा हुआ 2 मध्यम आकार के आलू, 2 हरी मिर्च 2 टी स्पून तेल 1/2 टीस्पून जीरा पाउडर 1/2 टीस्पून धनिया पाउडर 1/2 टीस्पून हल्दी पाउडर 1 टमाटर Also Read: Bible Quotes: असफलता से जूझ रहे हैं तो बाइबल का यह वचन जरूर पढ़ लें, मुश्किल वक्त में दिखायेगा रास्ता बनाने की विधि बेंग साग बनाने के लिए सबसे पहले बरीक तरीके प्याज टमाटर को छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें. इसके बाद साग को भी बेहद बरीकी से काट लें और आलू को भी 4 से 6 टुकड़ों में कटिंग कर लें. फिर गैस को मीडियम आंच पर रखकर पैन को गर्म कर लें इसके बाद उसमें तेल डालें. तेल को गर्म होने दें. इसके बाद प्याज, मिर्च को इसमें डाल लें, और उसे ब्राउन होने तक भूनते रहे. अब नमक, जीरा पाउडर और धनिया पाउडर डालकर 2-4 मिनट तक ढककर पका लें. अब आलू और साग को एक साथ डालकर अच्छी तरह से भूने इसके बाद टमाटर डालकर 5 मिनट तक ढककर पका लें, फिर थोड़ी देर बाद ढक्कन हटाकर देखें तो पाएंगे कि साग पूरी तरह से पक चुका है. अब आंच को बंद कर दें बेंग साग खाने के फायदे बेंग साग में एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद रहता है जो शरीर को हेल्दी और फिट रखने में मदद करता है इसके सेवन से इम्यून सिस्टम मजबूत रहता है जो आपको बीमारी से लड़ने में मदद करता है बेंग साग के एक फायदा यह भी है कि यह मेंटल स्ट्रेस को कम करता है कई लोगों का तो यह भी मानना है कि यह यादश्त को तेज करता है, इसके अलावा यह त्वाचा संबंधी बीमारियों के लिए भी मददगार रहता है Also Read: Chole Bhature Recipe: छोले भटूरे के हो जाएंगे आप भी दीवाने, जब घर पर बनाओगे इस सीक्रेट रेसिपी से The post झारखंड का यह है गुमनाम साग, एक बार बनाकर खा लें तो उंगलियां चाटते रह जाएंगे appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

दिव्यांग का कार से कुचलकर किया कत्ल,बीमे के 50.68 लाख हड़पने के लिए बैंककर्मी की साजिश

संभल जिले से बीमा की राशि हड़पने के लिए आरोपियों के नए-नए कारनामे सामने आते रहते हैं.शुक्रवार को पुलिस ने बीमा राशि हड़पने के एक और मामले में दिव्यांग की हत्या में चार लोगों को गिरफ्तार कर जिले में चल रहे स्पोर्ट्स का भंडाफोड़ किया.दिव्यांग की हत्या कर बीमे की रकम हड़पने की पूरी साजिश एक्सिस बैंक के कर्मचारी पंकज राघव ने दो साल पहले ही रची थी. पुलिस की गहरी पूछताछ में हरिओम उर्फ हरिहर सिंह व विनोद पुत्र प्यारेलाल निवासी गांव ढिलवारी थाना बिसौली जनपद बंदायूं, पंकज राघव पुत्र प्रेमपाल सिंह ने बताया कि घटना की शुरुआत 2023 में ही हो गई थी. जब हरिओम को पैसे की काफी आवश्यकता थी और वह लोन के लिए एक्सिस बैंक चंदौसी पहुंचा था. वहां उसकी मुलाकात पंकज राघव नाम के व्यक्ति से हुई जो कि एक्सिस बैंक में मैक्स लाइफ के रिलेशनशिप एसोसिएट के पद पर कार्यरत था. हरिओम ने पंकज राघव को कहा की उसे शीघ्र ही लोन की आवश्यकता है, जिस पर पंकज राघव ने उसे बताया कि तुम्हारा सिविल स्कोर खराब होने के कारण तुम्हे लोन मिलना मुश्किल होगा.इस पर पंकज राघव ने बताया कि उसके पास एक योजना है, जिसके माध्यम से उसे काफी बड़ी धनराशि बिना लोन के माध्यम से मिल सकती है.पंकज राघव ने हरिओम को एक ऐसे व्यक्ति को तलाशने को कहा जो कि कैंसर या किसी गंभीर बीमारी के कारण मरने की गंभीर स्थिति में हो. फिर ऐसे व्यक्ति का बीमा कराकर हमलोग धोखाधड़ी से यह अर्जित धनराशि हड़प सकते हैं. पंकज राघव ने यह काम बबराला के कुछ लोगो से सीखा था जो कि उसके पास इसी तरह की पॉलिसी कराने आए थे. इस दौरान हरिओम ने दरियाव नामक व्यक्ति का नाम बताया. पंकज राघव द्वारा ही दरियाव के नाम बीमा पॉलिसी कराने और एक्सीडेंट के रूप में हत्या कराने का सुझाव दिया गया. 15.68 लाख रुपए आरोपियों ने दो बीमा के हड़पे एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक बीमा क्लेम किसान दुर्घटना बीमा का भी किया गया था. जिसके पांच लाख रुपये दरियाव की पत्नी पूजा के पीएनबी बैंक बिसौली शाखा में पहुंच भी गये थे. जिसे आरोपियों ने आपस में मिलजुलकर बांट लिया था.इसके अलावा आईसीआईसीआई प्रोडेंशियल बीमा क्लेम जो 10 लाख रुपये का बीमा था. उसकी रकम भी वैसे ही हड़प ली थी. आरोपियों ने कुल 15.68 लाख रुपये की धनराशि निकाल ली थी. जबकि अन्य पॉलिसी का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया था. ऐसे दिया घटना को अंजाम घटना के दिन विनोद, प्रताप के साथ बिसौली जाकर दरियाव को घटनास्थल पर कार से लेकर पहुंचा था. हरिओम भी समय से ही घटनास्थल पर पहुंच गया था और उसने अपने अन्य साथी को भी वहीं बुला लिया था. फिर इन लोगों ने मिलकर शराब पी और दरियाव को काफी ज्यादा मात्रा में शराब पिलाई. सैनिक चौराहे से आटा की तरफ गाडी खड़ी कर दी. कार खराब हो जाने की बात कही. इसी दौरान विनोद ने दरियाव के सिर पर अचानक से हथौडी से वार कर हत्या कर दी और शव को घसीट कर सड़क के किनारे फेंक दिया गया. पुलिस ने यह सामान किया बरामद पुलिस ने हत्यारोपियों के पास से काफी कुछ हासिल किया है जो घटना को साफ दर्शाता है जैसे कि हथौड़ी, ईको गाड़ी, दरियाव के एक्सिस बैंक की पासबुक, डेबिट कार्ड, चेकबुक, मृतक के भाई राजेंद्र का डेबिट कार्ड, चेकबुक, पॉलिसी संबंधित अन्य दस्तावेज, दो जाली स्टाम्प (मोहर) थाना कोतवाली चंदौसी लिखी हुई, एक एफआईआर 343/2024 धारा 381/106 (1) बीएनएस, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, पंचायतनामा, एक मोबाइल बरामद किया है. The post दिव्यांग का कार से कुचलकर किया कत्ल,बीमे के 50.68 लाख हड़पने के लिए बैंककर्मी की साजिश appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Indus Water Treaty: ‘अगर तुमने पानी रोका तो’… पाकिस्तान की भारत को खुली धमकी

Indus Water Treaty: हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार गहराता जा रहा है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की मौत के बाद हिंदुस्तान ने कई सख्त कदम उठाए हैं. यह हमला आतंकी संगठन टीआरएफ ने अंजाम दिया था, जो पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा का ही एक मुखौटा संगठन माना जाता है. इस हमले के बाद हिंदुस्तान की जनता में आक्रोश फैल गया और केंद्र प्रशासन ने भी तीव्र प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान के खिलाफ कई नीतिगत फैसले लिए हैं. हिंदुस्तान प्रशासन ने सिंधु जल संधि के तहत पाकिस्तान को मिलने वाले पानी की आपूर्ति पर रोक लगाने का फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि हिंदुस्तान अब सिंधु नदी का एक भी बूंद पानी पाकिस्तान नहीं भेजेगा. इससे पाकिस्तान में जल संकट की आशंका उत्पन्न हो गई है. हिंदुस्तान के इस फैसले से बौखलाए पाकिस्तान ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर हिंदुस्तान सिंधु नदी पर डैम बनाता है या पानी रोकने की कोशिश करता है, तो यह पाकिस्तान पर एक तरह का हमला होगा. उन्होंने चेतावनी दी कि पाकिस्तान ऐसे किसी स्ट्रक्चर को हमला करके तबाह कर देगा. उन्होंने कहा कि युद्ध केवल हथियारों से ही नहीं होता, बल्कि जल आपूर्ति को रोकना भी एक प्रकार की आक्रामक कार्रवाई है. Indus water treaty: ‘अगर तुमने पानी रोका तो’… पाकिस्तान की हिंदुस्तान को खुली धमकी 3 हिंदुस्तान की ओर से हालात को देखते हुए सोशल मीडिया पर भी सख्ती की गई है. बड़ी संख्या में पाकिस्तान से जुड़े सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक किया गया है. इसके साथ ही, हिंदुस्तान ने पाकिस्तान के लिए डाक और पार्सल सेवाएं भी स्थगित कर दी हैं. इन कदमों से यह स्पष्ट हो गया है कि हिंदुस्तान अब पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों के खिलाफ बेहद कड़ा रुख अपनाने जा रहा है. Indus water treaty: ‘अगर तुमने पानी रोका तो’… पाकिस्तान की हिंदुस्तान को खुली धमकी 4 इसी बीच, पाकिस्तान ने भी अपनी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करते हुए शनिवार को ‘अब्दाली’ नामक मिसाइल का परीक्षण किया है. यह सतह से सतह तक मार करने वाली मिसाइल है, जिसकी मारक क्षमता 450 किलोमीटर है. पाकिस्तानी सेना ने इस परीक्षण को ‘अभ्यास इंडस’ का हिस्सा बताया है. सेना के अनुसार, इस परीक्षण का उद्देश्य सैनिकों की अभियानगत तत्परता सुनिश्चित करना और मिसाइल प्रणाली की तकनीकी दक्षता का मूल्यांकन करना था. हालांकि, इस अभ्यास की विस्तृत जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन इसे हिंदुस्तान के साथ बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि में एक चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है. इसे भी पढ़ें: जेल में इमरान खान के साथ दुष्कर्म! पाकिस्तान में हड़कंप इन घटनाक्रमों से यह स्पष्ट है कि हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में तीव्र कटुता आई है. आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ सकते हैं यदि दोनों देशों के बीच बातचीत और कूटनीति की राह नहीं पकड़ी गई. वर्तमान परिदृश्य में दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता के लिए यह एक गंभीर चुनौती बन गया है. इसे भी पढ़ें: बचाओ बचाओ! हिंदुस्तान को रोको, रोने लगा पाकिस्तान The post Indus Water Treaty: ‘अगर तुमने पानी रोका तो’… पाकिस्तान की हिंदुस्तान को खुली धमकी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन की अधिवक्ताओं को बड़ी सौगात, यह योजना शुरू करनेवाला देश का पहला राज्य बना झारखंड

Hemant Soren Gift: रांची-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को झारखंड के अधिवक्ताओं को बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने रांची के स्पोर्ट्सगांव में आयोजित कार्यक्रम में अधिवक्ता स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ किया. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि प्रशासन की चिताएं राज्य के हर वर्ग के लिए है. उन्होंने हमेशा प्रयास किया है कि प्रशासन की आवाज और प्रशासन की योजनाएं सभी तक पहुंचे. राज्य के सभी अधिवक्ताओं को सामाजिक सुरक्षा से जोड़नेवाला झारखंड देश का पहला राज्य बन गया है. अधिवक्ताओं की चिंताओं का बोझ कम करने का प्रयास-हेमंत सोरेन सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड के अधिवक्तागण और उनके परिजनों के सुरक्षित भविष्य के प्रति संवेदनशीलता के साथ अबुआ प्रशासन आगे बढ़ी है, आज आपका दिन है. आपके उत्साह का दिन है. आपकी कई चिंताओं और जिम्मेवारियों का बोझ कम करने की कोशिश की गयी है. झारखंड, देश का पहला राज्य बन गया है, जहां राज्य के सभी अधिवक्ताओं को सामाजिक सुरक्षा से जोड़कर उनके भविष्य को सुरक्षित किया जा रहा है. अधिवक्ताओं के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना The post Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन की अधिवक्ताओं को बड़ी सौगात, यह योजना शुरू करनेवाला देश का पहला राज्य बना झारखंड appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top