Hot News

May 3, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Deoghar news : देवघर में प्रतिनियोजित 38 शिक्षकों की पहचान कर भेजी गयी मुख्यालय को रिपोर्ट

वरीय संवाददाता, देवघर . जिले के प्रशासनी स्कूलों की कक्षा नौ से 12वीं में लंबे समय से जमे प्रतिनियोजित शिक्षकों की रिपोर्ट तैयार कर ली गयी है, जिलेभर के अलावा दूसरे अन्य विद्यालयों में देवघर जिले से जुड़े 38 प्रतिनियोजित शिक्षकों की भी पहचान की गयी है. इन प्रतिनियोजित शिक्षकों की समग्र रिपोर्ट तैयार कर जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से शिक्षा निदेशक को भेज दिया गया है. प्रतिनियोजित शिक्षकों में सर्वाधिक कस्तूरबा गांधी विद्यालय, देवघर, मातृ मंदिर विद्यालय, देवघर के अलावा दुमका, जामताड़ा व लोहरदग्गा में प्रतिनियोजित होने की जानकारी सामने आयी है. हालांकि इनमें से अधिकांश शिक्षकों का प्रतिनियोजन विभाग के वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर किये जाने की बात सामने आ रही है. उल्लेखनीय है कि स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजेश प्रसाद की ओर से जारी पत्र मिलने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी बिनोद कुमार ने हाल के दिनों में जिले के सभी प्राचार्य व प्रधानाध्यापक को पत्र भेजा था. इसमें तीन दिनों के भीतर एक जगहों पर लंबे समय से जमे प्रतिनियोजित शिक्षकों की सूची मांगी गयी थी. स्कूल से प्रतिनियोजित शिक्षक के नाम, मूल रूप से पदस्थापित विद्यालय के नाम, प्रतिनियोजन आदेश, इससे संबंधित पत्र, पत्रांक व दिनांक, प्रतिनियोजन आदेश निर्गत करने वाले पदाधिकारी का नाम व पदनाम व प्रतिनियोजन की तारीख सहित सभी आवश्यक जानकारी का ब्यौरा मांगा गया. वहीं प्रशासनी बीएड कॉलेज सहित शहरी क्षेत्र के कई स्कूलों में दर्जनों शिक्षक लंबे समय से प्रतिनियोजित है. इनमें कई शिक्षक ऐसे हैं, जो अभी तक मूल विद्यालय में नहीं रहे हैं. नौकरी मिलते ही प्रतिनियोजन पर शहरी क्षेत्र में पदस्थापित हो गये हैं. क्या कहते हैं अधिकारी माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजेश प्रसाद ने पत्र देकर एक सप्ताह के भीतर जिलेभर के कक्षा नौ से 12वीं में प्रतिनियोजित शिक्षकों की सूची मांगी थी. इसके एवज में सभी प्राचार्यों व प्रधानाध्यापकों को पत्र जारी कर प्रतिनियोजित शिक्षकों की सूची मांगी गयी थी. उसे कंपाइल कर शिक्षा निदेशक को प्रेषित कर दिया गया. बिनोद कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, देवघर डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Deoghar news : देवघर में प्रतिनियोजित 38 शिक्षकों की पहचान कर भेजी गयी मुख्यालय को रिपोर्ट appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

नये चुनाव तक अनुमंडल विधिक संघ को किया गया भंग

फोटो-25-अनुमंडल विधिक संघ की बैठक में भाग लेते अधिवक्ता. प्रतिनिधि, डेहरी अनुमंडल विधिक संघ के दो वर्षों का कार्यकाल समाप्त होते ही शनिवार को एक बैठक कर नये चुनाव तक के लिए संघ को भंग कर दिया गया. बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष उमाशंकर पांडेय ने किया. अध्यक्ष द्वारा बैठक में दो वर्षों का आय व्यय प्रस्तुत किया गया और नई कमिटी गठन के लिए सर्व सहमति से निर्वाची पदाधिकारी के रूप में प्रभात कुमार सिंह, सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में सुनेश्वर प्रसाद सिंह व प्रवीण दुबे का चयन किया गया. निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि संघ का चुनाव इस माह के अंत तक संभावित है. जब तक चुनाव नहीं होता है तब तक के लिए कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में निवर्तमान अध्यक्ष उमा शंकर पांडेय रहेंगे. बैठक में वरीय अधिवक्ता बैरिस्टर सिंह, हरिद्वार सिंह, रितेश कुमार, मिथलेश सिन्हा, मनोज अज्ञानी, मुनमुन पांडेय आदि उपस्थित थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post नये चुनाव तक अनुमंडल विधिक संघ को किया गया भंग appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ के लिए निकली कलशयात्रा

वजीरगंज. अखंड ज्योति पुस्तकालय वजीरगंज देवी स्थान के नवनिर्माण के उपरांत श्री सतचंडी महायज्ञ सह शिव परिवार व मां भगवती, पंचमुखी हनुमान, वेदमाता गायत्री प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा का शुभारंभ शनिवार को भव्य कलश यात्रा से की गयी. यज्ञ वेदी स्थल से लगभग पांच सौ श्रद्धालुओं ने कलश उठाया और मुक्ता हाट शिवाला के निकट कुआं से जलभरी व संकल्प के बाद वापस यज्ञ वेदी के पास स्थापित किया. गाजे-बाजे के साथ कलशयात्रा में सैंकड़ों श्रद्धालु स्त्री-पुरुष व शिशु शामिल थे. पीला वस्त्र धारण कर हाथों में धर्मध्वज पकड़कर भगवान के जयकारे लगा रहे थे. यज्ञ संपन्न कराने में जुटे स्वंयसेवकों ने बताया कि यह कार्यक्रम सात दिनों का है. इसका शुभारंभ कलश यात्रा से किया गया. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ के लिए निकली कलशयात्रा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

गंगा समग्र ने गंगा सप्तमी को गंगा पूजन व भव्य गंगा आरती की

बरारी गंगा समग्र के स्वयंसेवकों ने गंगा सप्तमी पर काढ़ागोला घाट पर गंगा पूजन, भव्य गंगा आरती का आयोजन किया. दिवाकर मिश्र ने वैदिक मत्रोच्चार के साथ गंगा तट पर गंगा पूजन व गंगा आरती, गंगा भईया के जयघोष शंखनाद से पूरा वातावरण गूंज उठा. काढ़ागोला घाट एक ऐतिहासिक स्थल है. जिसकी पहचान को पुनस्थापित करने व गंगा के प्रति जागरूकता के लिए गंगा समग्र लगातार प्रयासरत है. दिवाकर मिश्र ने बताया कि गंगा सप्तमी बैशाख मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मोक्षदायिनी, पवित्र दिव्य नदी मां गंगा का अवतरण स्वर्ग से पृथ्वी पर हुआ था. भगवान शिव की जटाओं में समाहित हो गई थी. इस दिन गंगा स्नान करने का विशेष महत्व है. इस दिन गंगा स्नान, पूजा, आरती एवं दान करने से सभी पापों से मुक्त होकर मोक्ष की प्राप्ति होती है. गंगा समग्र के जिला संयोजक नवीन चौधरी ने बताया कि गंगा समग्र गंगा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार कार्यक्रम करती आ रही है. जिला सहसंयोजक मनोज साह ने बताया कि काढ़ागोला घाट पर श्रद्धालुओं की सुविधा का घोर अभाव है. जिसके लिए प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधियों को लगातार ज्ञापन दिया जा रहा है. लेकिन काढ़ागोला घाट के प्रति उदासीन रवैया अपनाया हुआ है जो चिंता का विषय है. कार्यक्रम मौके पर जिला सह संयोजक मनोज साह, गंगा प्रमुख जीवछ गुप्ता, अमरेंद्र कुमार अमर, योगेश पाल, राजेश कुमार, राहुल राज स्वयंसेवक उपस्थित रहे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post गंगा समग्र ने गंगा सप्तमी को गंगा पूजन व भव्य गंगा आरती की appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

अगलगी में आधा दर्जन घर जले, 90 हजार नकद सहित लाखों की संपत्ति खाक

आबादपुर बारसोई प्रखंड के नलसर पंचायत स्थित नलसर ग्राम में शनिवार की सुबह करीब 10:30 बजे अचानक आग लग जाने से चार परिवारों का आधा दर्जन घर जलकर राख हो गया. इस दौरान आग की लपटें इतनी तेज रही कि इससे जद में आकर कुछ ही पलों में पीड़ितों के घर में मौजूद सभी घरेलू सामान, अनाज, बर्तन, फर्नीचर, कपड़ें, नकदी आदि सभी उस आग में जलकर नष्ट हो गये. इस दौरान सोहेल अली के घर में रखे 40000 रूपये तथा मोहसिन के घर में रखे 50000 रूपये बिलकुल ही जलकर राख हो गये. दोनों ही पीड़ितों ने दुखी मन से बताया कि शुक्रवार को ही मकई बेच कर उक्त रूपये प्राप्त हुए थे. जो आग में जलकर राख हो गये. ग्रामीणों एवं दमकल कर्मियों की मदद से लगभग दो घंटे के बाद इस आग पर काबू पाया गया. इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पीड़ित परिवार को लाखों की क्षति पहुंची है. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जाकिर, सरपंच अलीमुद्दीन, पंसस प्रतिनिधि नवाज की सूचना पर अंचलाधिकारी बारसोई श्याम सुन्दर ने इस अगलगी की घटना को अपने संज्ञान में लिया. उन्होंने राजस्व कर्मचारी तरुण कुमार को अगलगी स्थल पर पहुंच कर पीड़ितों को हुए नुक्सान का जायजा लेने की बात कही. इस अगलगी में पीड़ितों सोहेल अली पिता मोहसिन, शोयबा खातून पति मोहसिन, नाजीम पिता अजीजुल रहमान, हबीब पिता कुर्बान अली के आशियाने पूरी तरह से जलकर खाक हो गये. घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मुखिया संघ अध्यक्ष बारसोई प्रखंड मोअज्जम हुसैन ने अंचल प्रशासन से अविलम्ब पीड़ित परिवारों को हुए नुकसान के मुआवजे की मांग की है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post अगलगी में आधा दर्जन घर जले, 90 हजार नकद सहित लाखों की संपत्ति खाक appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

बरसात को लेकर माह के अंत तक हर हाल में नाला उड़ाही का दिया निर्देश

– स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज निर्माण कार्य को ससमय करें पूरा कटिहार महापौर उषा देवी अग्रवाल की अध्यक्षता में नगर निगम कटिहार में बुडको की ओर से किये जा रहे कार्यों तथा आगामी मानसून बरसात को देखते हुए नाला साफ सफाई उड़ाही की समीक्षा की गयी. बैठक के आरंभ में नगर आयुक्त ने पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में क्रियान्वयन के संबंध में गहन समीक्षा की. स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज योजना के क्रियान्वयन के लिए सहायक अभियंता बुडको को मानक संचालन प्रक्रिया का अक्षरसह पालन करने का निर्देश दिया गया. महापौर ने बुडको के द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उप महापौर मंजूर खान ने कार्यों की गति में तीव्रता लाने का निर्देश दिया. नगर आयुक्त संतोष कुमार ने सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता को बुडको में कार्यों का सतत निरीक्षण पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया. नाला सफाई के संबंध में सफाई निरीक्षक कैलाश नारायण चौधरी द्वारा अब तक 80 प्रतिशत काम पूर्ण कर लेने की जानकारी दी गयी. नाला सफाई कार्य 15 फरवरी से युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. इस माह के अंत तक शहरी क्षेत्र में सभी बड़े एवं छोटे नालों की उड़ाही तथा सफाई कर ली जायेगी. नगर आयुक्त ने सभी कार्यों की गति में तीव्रता लाने का निर्देश दिया. बताया कि सभी कार्यों को ससमय पूर्ण कर लिया जाय. ताकि आमजनों को आगामी बरसात में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े. मौके पर सहायक अभियंता अमर कुमार झा, कनीय अभियंता अजय कुमार सिंह, प्रधान सहायक परवेज सलीम समेत अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post बरसात को लेकर माह के अंत तक हर हाल में नाला उड़ाही का दिया निर्देश appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

हर घर झंडा अभियान के तहत घर के छत पर लहराया झंडा

कटिहार कांग्रेस की ओर से चलाए जा रहे हर घर झंडा अभियान के अंतर्गत कोढ़ा व फलका के विभिन्न पंचायत के मोहल्ले व घरों में कांग्रेस का झंडा लहराया गया. अभियान युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सीमांचल प्रभारी जीशान अहमद, पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रेम राय, कटिहार जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सौरभ कुमार, कोढ़ा प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अमरजीत यादव, फलका प्रखंड पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल कलाम आजाद की अगुवाई में चलाया गया. कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेम राय ने बताया कि अभियान पार्टी के विचारधारा नीतियों और संघटनात्मक एकता को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है. राहुल गांधी गरीब वंचित शोषित दलित पिछड़ों के हक हकुक अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं. जातिगत जनगणना की आवाज को शुरू से सड़क से लेकर सदन तक उठाते रहे हैं. जातिगत जनगणना हो जाने से समाज में आर्थिक और सामाजिक स्थिति के आधार पर प्रशासन उनके उत्थान के लिए कार्य योजना तैयार करने में सुविधा होगी. भागीदारी के हिसाब से हिस्सेदारी सुनिश्चित की जायेगी. इस अवसर पर रामकुमार मुर्मू, ऐजुल, मनीरुद्दीन, प्रशांत यादव, अमित यादव, मिनहाज, इमाम, रंजीत ऋषि, दिनेश तुरी, मंटू हेंब्रम सहित अन्य मौजूद थे. . डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post हर घर झंडा अभियान के तहत घर के छत पर लहराया झंडा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

महिलाओं ने की अस्पताल व क्लीनिक निर्माण की मांग

शंभुगंज में दो जगहों पर स्त्री संवाद कार्यक्रम आयोजित शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र के बैदपुर पंचायत अंतर्गत बेला गांव एवं पौकरी पंचायत अंतर्गत बंगाली कला गांव में शनिवार को परमानंदपुर क्लस्टर के अंतर्गत धनलक्ष्मी जीविका संकुल संघ के अंतर्गत शिव शक्ति जीविका स्त्री ग्राम संगठन में स्त्री संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान बिहार प्रशासन के द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में वीडियो एवं लिफलेट के द्वारा सभी उपस्थित लोगों को बताया गया. इस अवसर पर जीविका बीपीएम राजीव कुमार राय, सीसी अवधेश कुमार, हिमांशु कुमार, संकुल संघ लेखापाल सविता देवी, दीपक कुमार सीएम बबीता देवी, रिंकू देवी, जनकनंदिनी, भरमजीत कुमार, सीएलएफ अध्यक्ष वीणा देवी, सजीव, रंजिता देवी, सोनी कुमारी सहित अन्य सभी कैडर के द्वारा सराहनीय योगदान दिया गया. स्त्रीओं के द्वारा विभिन्न तरह के मुद्दों एवं आकांक्षाओं पर बात की गयी. पहले अस्पताल एवं एक छोटा सा क्लीनिक का निर्माण होना चाहिये, बैदपुर पंचायत में जीविका भवन का निर्माण होना चाहिए, ताकि स्त्रीएं उसका उपयोग बैठक के रुप में कर सके. जीविका दीदी एवं उनके बच्चों के लिए एक पुस्तकालय भवन की व्यवस्था बैदपुर पंचायत के अंदर होना चाहिये, पंचायत के अंदर सामुदायिक शौचालय, एक सामुदायिक भवन, कौशल विकास केंद्र, एक स्पोर्ट्स मैदान होना चाहिए. ताकि सभी वर्ग एवं जाति की स्त्रीओं के शिशु उसमें अपना शारीरिक एवं मानसिक विकास कर सकते हैं. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post स्त्रीओं ने की अस्पताल व क्लीनिक निर्माण की मांग appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर पठन-पाठन स्थगित नोटिस से छात्र संगठनों में आक्रोश

– 2023 में पीयू कुलसचिव के जारी गाइडलाइन कुछ और नोटिस जारी किया गया अलग प्रतिनिधि, कटिहार प्रशासन की ओर से विवि अंतर्गत महाविद्यालयों में स्थायी प्राचार्य की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. कॉलेज आवंटन के अभाव में प्रभारी प्राचार्य कॉलेज में भार बने हुए हैं. ऐसा अलग-अलग छात्र संगठन के छात्र कार्यकताओं का कहना है. केबी झा कॉलेज में एक ऐसा मामला सामने आया है. जहां कॉलेज प्रशासन व प्रबंधन द्वारा नियम परिनियम कम परम्परा का निर्वाहन किया जा रहा है. ऐसा इसलिए कि अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर वर्ग संचालन स्थगित के लिए तीस अप्रैल को नोटिस जारी कर दिया गया है. जिसके बाद से छात्र संगठनों में आक्रोश है. छात्र संगठनों में एनएसयूआई के छात्र नेता अमित पासवान, अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रांत सिंह, राजा यादव समेत अन्य का कहना है कि केबी झा कॉलेज प्रबंधन व प्रशासन द्वारा 30 अप्रैल 2025 को पूर्णिया विवि प्रशासन के बिना अनुमति के एक नोटिस जारी किया गया है. जिसमें बताया गया है कि दो से 15 मई तक महाविद्यालय में स्नातक तृतीय खंड 2025 सत्र 2022-25 की परीक्षा दोनों पालियों संचालित होने के कारण पठन- पाठन का कार्य स्थगित रहेगा. साथ ही छात्रों को अपने- अपने शिक्षकों से सम्पर्क कर परीक्षा अवधि अर्थात दो मई से 15 मई तक प्रात: सात बजे से नौ बजे तक तथा संध्या सात बजे से नौ बजे तक ऑनलाइन वर्ग में सम्मिलित हो सकते हैं. उनलोगों आक्रोश प्रकट करते हुए बताया कि कॉलेज विवि अधिनियम व परिनियम से संचालित होता है. बिना विवि प्रशासन के अनुमति के स्वयं निर्णय नहीं लिया जा सकता है. उनलोगों ने पीयू कुलसचिव से केबी झा काॅलेज प्रशासन की ओर से निकाली गयी नोटिस के विरूद्ध संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की मांग की है. उनलोगों ने बताया कि इस तरह की मनमानी कॉलेज प्रशासन की ओर से पहली बार नहीं की गयी. इससे पूर्व भी कई आदेश व कार्य बिना विवि के अनुमति के किये गये, उच्चस्तरीय जांच कर कार्रवाई करने की जरूरत बताया. ऑनलाइन वर्ग संचालन के लिए व्यवस्था नदारद शनिवार को पठन पाठन को आये कई छात्राें ने भी मायूसी जाहिर की. ऐसा इसलिए कि नोटिस में ऑनलाइन पठन पाठन को निर्देश दिया गया. लेकिन ऑनलाइन के नाम पर व्यवस्था नदारत है. इसके लिए कंम्प्यूटर, कम्प्यूटर एक्सपर्ट के साथ वाईफाई की सुविधा के अलावा कई तरह की सुविधाओं की जरूरत होती है. लेकिन कॉलेज परिसर में न तो कंम्प्यूटर हैं न ही स्मार्ट क्लास की व्यवस्था. ऐसे में ऑनलाइन पठन पाठन का निर्देश देकर उनलोगों के साथ खिलवाड़ किये जाने के समान है. 2023 में तत्कालीन कुलसचिव पीयू ने निकाला था गाइडलाइन अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रांत सिंह, रवि सिंह, राजा यादव, कमल ठाकुर समेत अन्य का कहना है कि 19 जुलाई 2023 में तत्कालीन कुलसचिव डॉ घनश्याम रॉय द्वारा वर्ग संचालन को सभी प्राचार्य को पत्र जारी किया गया था. जिसमें निर्देश दिया गया था कि जिन महाविद्यालयों में परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं. वहां वर्ग का संचालन प्रात: एवं शाम सात बजे से नौ बजे तक किया जाये. अन्य महाविद्यालयों में वर्ग संचालन नियमित कार्यावधि एवं समय सारणी के अनुसार किया जाये. इसके लिए समय सारणी विवि को हस्तगत कराने का निर्देश था. नहीं ली गयी है कोई अनुमति कहते हैं कुलसचिव केबी झा कॉलेज प्रशासन द्वारा परीक्षा के दौरान ऑनलाइन पठन पाठन की व्यवस्था को लेकर किसी तरह की अनुमति नहीं ली गयी है न ही इस बात की जानकारी दी गयी है. प्राचार्य के द्वारा किसी भी स्तर से पठन पाठन स्थगित नहीं किया जा सकता है न ही इसके लिए नोटिस जारी किया जा सकता है. छात्र व छात्र संगठन की शिकायत पर इस मामले को पीयू कुलपति को अवगत कराया जायेगा. डॉ एपी गुप्ता, कुलसचिव, पूर्णिया विवि डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर पठन-पाठन स्थगित नोटिस से छात्र संगठनों में आक्रोश appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

अनंत सिंह हुए रिहा, MP- MLA कोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनाया निर्णय, खिलाफ में नहीं मिला कोई सबूत

Anant Singh, मुंगेर: मुंगेर के एमपी-एमएलए मामलों के विशेष न्यायाधीश सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम कुमार पंकज ने शनिवार को चुनाव प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में आरोपित मोकामा के पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह को साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया. इस मामले में अनंत सिंह के सहित उनके 80-100 समर्थक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था, लेकिन आरोप पत्र सिर्फ अनंत सिंह के विरुद्ध समर्पित हुआ था. वीडियो कान्फ्रेंसिंग से निर्णय सुरक्षा कारणों से केन्द्रीय कारा बेऊर पटना में बाढ़ थाना कांड संख्या 389/2019 में सजावार बंदी तथा बिहार में छोटे प्रशासन नाम से मशहूर व मोकामा के पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह न्यायालय में सदेह उपस्थित नहीं हुआ. न्यायालय ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्णय सुनाया, जबकि इसके पूर्व बयान अभियुक्त के प्रारुप में अनंत कुमार सिंह ने अपने ऊपर लगाए गए आरोप को निराधार बताया था. जो केन्द्रीय कारा पटना से न्यायालय को प्राप्त हुआ था. लोकसभा चुनाव के दौरान दर्ज हुई थी प्राथमिकी वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में बिना इजाजत 31 मार्च 2019 को 16 गाड़ियों के काफिले के साथ अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ धरहरा अंचल में कांग्रेस प्रत्याशी सह अपनी पत्नी नीलम देवी के साथ प्रचार-प्रसार किया था. इसमें लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र मुंगेर के जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में धरहरा अंचल अन्तर्गत फ्लाईंग स्क्वायड की टीम मजिस्ट्रेट के रूप में अंचल अधिकारी अबुल हुसैन प्रतिनियुक्त थे. जिनके बयान पर धरहरा थाना में कांड संख्या 84/2019 दर्ज हुआ था. बिहार की ताजा समाचारों के लिए क्लिक करें अभी बेऊर जेल में हैं बंद अनंत सिंह फिलहाल गोलीबारी के एक मामले में पटना के बेऊर जेल में बंद हैं. सोनू-मोनू गैंग के साथ मोकामा के नौरंग जलालपुर गांव में हुई गोलीबारी के मामले में उन्हें जेल में रखा गया है. इस मामले में सिंह ने खुद सरेंडर किया था. जनवरी महीने में हुई इस घटना में 70 राउंड गोलियां चली थी. इसे भी पढ़ें:  बिहार के इन जिलों में 5 और 6 मई को होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट The post अनंत सिंह हुए रिहा, MP- MLA कोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनाया निर्णय, खिलाफ में नहीं मिला कोई सबूत appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top