Dhanbad News: आठ लेन सड़क पर चला निगम का बुलडोजर
Dhanbad News: नगर निगम की ओर से आठ लेन सड़क पर बुधवार को बिनोद बिहारी चौक से झारखंड मोड़ व वेडिंग वेल्स तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान नगर निगम ने बुलडोजर से सड़क के किनारे 99 फुटपाथ दुकानों को हटाया. नगर आयुक्त के निर्देश पर सिटी मैनेजर रजनीश लाल, सिटी मैनेजर विशाल सिन्हा व फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि सड़क के किनारे नाला को अतिक्रमण कर फल व सब्जी का गोदाम, मछली का बाजार व दर्जनों गुमटी लगा दी गयी थी. कुछ दिन पहले मुनादी करायी गयी थी. बुधवार को अभियान चला कर बिनोद बिहारी चौक से झारखंड मोड़ तक 55 व बिनोद बिहारी चौक से वेडिंग वेल्स तक 44 दुकानों को हटाया गया. इस दौरान कुछ दुकानदारों ने बाबूडीह के एक व्यक्ति पर पैसा लेकर दुकान लगाने का आरोप लगाया है. नगर निगम के नौ सैरात व पार्किंग की ऑनलाइन बिडिंग 13 को नगर निगम के नौ सैरातों की ऑनलाइन बिडिंग 13 मई को होगी. एमएसटीसी लिमिटेड के पोर्टल के माध्यम से दोपहर 12 से शाम चार बजे तक बिडिंग होगी. वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए यह बिडिंग होगी. बताते चलें कि नगर निगम के कुल 17 सैरात व पार्किंग है. पिछले दिनों आठ सैरातों की ऑनलाइन बंदोबस्ती हुई थी. शेष नौ सैरातों की बंदोबस्ती के लिए गुरुवार को टेंडर निकाला गया है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Dhanbad News: आठ लेन सड़क पर चला निगम का बुलडोजर appeared first on Naya Vichar.