दहेज की लालच में 8 माह की गर्भवती नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या, पिता-पुत्र गिरफ्तार ,तीन साल पहले हुई थी शादी
नया विचार समस्तीपुर – समस्तीपुर जिले के मथुरापुर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या-13 से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां दहेज की लालच में एक 8 माह की गर्भवती नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान चांदनी कुमारी (30) के रूप में हुई है, जो मथुरापुर निवासी सूरज कुमार साह की पत्नी थी। चांदनी मूल रूप से मुजफ्फरपुर निवासी भइयालाल साह की पुत्री थीं। उनकी शादी वर्ष 2021 में हुई थी।घटना की जानकारी मृतका की बहन पम्मी देवी ने मथुरापुर थाने को सुबह 11 बजे दी। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां बरामदे में स्त्री का शव पाया गया। मृतका गर्भवती थी । घर के सभी सदस्य मौके से फरार था स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद पिता और पुत्र को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मृतका की बहन पम्मी देवी ने बताया कि कल रात्रि में ही इन लोगों ने मेरी बहन की गला दवा कर हत्या कर दिया जिसकी जानकारी मुझे पड़ोसियों से मिला तब हमलोग आज पहुंचे है पुलिस को जानकारी दिए है “मेरी बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। वह मुझे फोन पर बताती थी कि उसका पति सूरज, उसकी सास और अन्य ससुराल वाले पांच लाख रुपये और एक बाइक की मांग कर रहे हैं। जब हमने यह सब देने से मना किया तो उसे मारना-पीटना शुरू कर दिया। हमने शादी में छह लाख रुपये नकद, छह लाख के आभूषण और फर्नीचर दिया था, लेकिन उनकी लालच खत्म नहीं हुई।”थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया, “हमें सुबह 11 बजे सूचना मिली कि मथुरापुर वार्ड-13 में एक स्त्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंचने पर मृतका के गले पर संदिग्ध निशान पाए गए। एफएसएल टीम को बुलाया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। मृतका के मायके वालों की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पति सूरज कुमार साह और उसके पिता राजेन्द्र साह को गिरफ्तार कर लिया गया है।”पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।