Hot News

May 9, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

एके- 47 बरामदगी में एनआइए ने कोर्ट में जेल में बंद चार आर्म्स सप्लायर पर कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट

एके- 47 बरामदगी में एनआइए ने कोर्ट में जेल में बंद चार आर्म्स सप्लायर पर कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट : नक्सली व आपराधिक गिरोह के सप्लाई के बिंदु पर चल रही जांच : सात मई 2024 को स्टेशन रोड से मिला था एके-47 का बट व लेंस : तस्कर विकास के निशानदेही पर फकुली से मिला था एके -47 संवाददाता, मुजफ्फरपुर फकुली थाना के मलकौनी से एके- 47 बरामदगी के मामले में एनआइए जेल में बंद चार आरोपियों विकास कुमार, सत्यम कुमार, देवमणि राय और अहमद अंसारी के खिलाफ विशेष कोर्ट में चार्जशीट दायर किया है. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआइए) ने नक्सलियों और अन्य आपराधिक तत्वों को हथियारों की आपूर्ति करने में शामिल होने के आरोप में यह चार्जशीट दायर की है. शुक्रवार को एनआइ की ओर से आधिकारिक पुष्टि की गयी है. बयान के मुताबिक, एनआइए ने विकास कुमार, सत्यम कुमार, देवमणि राय और अहमद अंसारी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है, जिन पर स्थानीय पुलिस ने पहले शस्त्र अधिनियम के तहत आरोप लगाए थे. जांच एजेंसी के अनुसार, आरोपियों ने नक्सलियों और अन्य आपराधिक तत्वों के लिए प्रतिबंधित हथियारों की अवैध खरीद और तस्करी की साजिश रची थी और इसमें सक्रिय रूप से शामिल थे. साजिश के तहत इन हथियारों की खरीद के लिए धन जुटाया, जिसका मकसद देश की एकता, अखंडता, सुरक्षा और संप्रभुता को नुकसान पहुंचाना था. पटना में गुरुवार को एनआइए की विशेष अदालत के समक्ष दायर अपने पूरक आरोपपत्र में जांच एजेंसी ने चारों पर हिंदुस्तानीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश) और गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए), 1967 की धारा 13 (गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने, उनकी वकालत करने, उकसाने या सलाह देने पर सजा का प्रावधान) और 18 (आतंकवादी गतिविधियों की साजिश रचने, उनमें शामिल होने या उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए सजा का प्रावधान) के तहत आरोप लगाए हैं. – सात मई को स्टेशन रोड से बरामद हुआ था एके – 47 का बट व लेंस बिहार एसटीएफ व डीआइयू की टीम ने सात मई 2024 को स्टेशन रोड में छापेमारी की थी. वहां जैतपुर थाना के पोखरैरा के विकास कुमार और वैशाली जिला के अंजानपीर वार्ड नंबर चार के सत्यम कुमार को एके- 47 राइफल के बट व लेंस के साथ गिरफ्तार किया था. विकास से पूछताछ की गयी थी तो उसने बताया कि कुढ़नी प्रखंड के फकुली थाना मलकौनी के देवमणि राय उर्फ अनीश ने रखने के लिए दिया है. दोनों के निशानदेही पर फकुली थाना के ढोढ़ी पुल के पास आये और देवमणि राय उर्फ अनीश के घर पर छापेमारी की गयी. उसको गिरफ्तार कर एके 47 के बारे में पूछताछ की गयी थी. फिर, उसने बताया कि मलकौनी रोड स्थित मरघटिया के पास पुल के नीचे छिपाकर रखे हुआ है. वहां से एके – 47 बरामद किया गया. फिर उसके बट व लेंस को लगाया गया तो उसी हथियार का था. :: विकास ने किया था अहमद अंसारी के नाम का खुलासा पुलिस को दिये स्वीकारोक्ति बयान में विकास ने बताया था कि वह दीमापुर में रहने वाले बिहार के गोपालगंज के गैराज संचालक अहमद अंसारी से एके- 47 सात लाख रुपये में खरीद कर लाया था. इसके बाद बिहार एसटीएफ की टीम ने एक माह से अधिक समय तक दीमापुर में कैंप करके अहमद अंसारी को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान एके- 47 बरामदगी को लेकर कई अहम जानकारी दी थी. – एनआइए ने पांच अगस्त 2024 को दर्ज किया था मामला एके 47 बरामदगी के मामले में एनआइए ने पांच अगस्त 2024 को मामला दर्ज किया था. इसमें फकुली थाना में जिला पुलिस की ओर से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी को आधार बनाया था. कांड के चारों अभियुक्त विकास कुमार, सत्यम कुमार, देवमणि राय और गोपालगंज के अहमद अंसारी के खिलाफ एनआइए की जांच फिलहाल जारी है. :: देवमणि के घर पर एनआइए दो बार कर चुकी है छापेमारी एनआइए की टीम अब तक दो बार फकुली थाना के मलकौनी गांव स्थित देवमणि राय उर्फ अनीस के घर पर छापेमारी कर चुकी है. इस दौरान मोटी रकम भी बरामद हुआ था. एनआइए देवमनी राय से जुड़े कई लोगों को नोटिस देकर पूछताछ कर चुकी है. एनआइए अत्याधुनिक हथियार तस्करी के पूरे नेटवर्क को बारीकी से खंगाल रही है. इससे जुड़े अन्य शातिरों को चिन्हित करके गिरफ्तार किया जाएगा. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post एके- 47 बरामदगी में एनआइए ने कोर्ट में जेल में बंद चार आर्म्स सप्लायर पर कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Madhubani News : अलर्ट मोड में है एसएसबी जवान व पुलिस

लदनियां. हिंदुस्तान पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के मद्देनजर सीमावर्ती क्षेत्र लदनियां थाने की पुलिस एवं एसएसबी के जवान पूरी तरह अलर्ट मोड में है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने कहा है कि पुलिस दिन रात सघन जांच कर रही है. जगह-जगह चेक पोस्ट बनाये गए हैं, जहां 24 घंटे पुलिस तत्पर हैं. सभी आने जाने वाले पर पैनी नजर रखी जा रही हैं. योगिया में बनाये गए चेक पोस्ट पर लगातार वाहन एवं अन्य संदेहास्पद व्यक्तियों की जांच जारी है. जिले के प्रशासनिक व पुलिस कर्मियों की छुट्टी रद्द मधुबनी. जिले में पदस्थापित बिहार प्रशासन के सभी प्रशासनिक एवं पुलिस सेवा के कर्मियों का अवकाश डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है. डीएम ने उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अपर समाहर्ता आपदा, अपर समाहर्ता विभागीय जांच, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उपसमाहर्ता, सभी वरीय उपसमाहर्ता, सभी लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को अपने पदस्थापना स्थल पर उपलब्ध रहने का निर्देश दिया है. डीएम ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिले के सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों की अवकाश तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाता है. अत्यंत अपरिहार्य परिस्थिति में ही संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी की अनुशंसा के आलोक में डीएम द्वारा अवकाश की स्वीकृत प्रदान की जाएगी. साथ ही पूर्व में स्वीकृत अवकाश को भी तात्कालिक प्रभाव से रद्द कर दी गयी है. डीएम ने कहा है कि संबंधित पदाधिकारी अवकाश से वापस अपने कर्तव्य पर अविलंब उपस्थित होकर अनुपालन प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करें. डीएम ने सभी संबंधित पदाधिकारी को यह निर्देश दिया कि इस आशा की सूचना अपने अधीनस्थ पदाधिकारी, पर्यवेक्षकीय कोटि के कर्मियों को अपने स्तर से अवगत कराना सुनिश्चित करें. अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों, पर्यवेक्षकीय कोटि के कर्मियों के विरुद्ध विधि सम्मत अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Madhubani News : अलर्ट मोड में है एसएसबी जवान व पुलिस appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Madhubani News : शुरू हुआ शहर के स्टेडियम पुनर्निर्माण का काम

मधुबनी . जिला मुख्यालय में दो दशकों से जर्जर स्टेडियम के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू होने से लोगों में हर्ष व्याप्त है. स्टेडियम का पुनर्निर्माण होने से जिला मुख्यालय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को स्पोर्ट्सने के लिए एक मुफीद जगह मिलेगी. इससे खिलाड़ियों में हर्ष का माहौल है. वर्तमान में जिला मुख्यालय में एक भी ऐसा मैदान नहीं है जहां यहां के खिलाड़ी प्रैक्टिस कर सके. जर्जर हो चुका है स्टेडियम जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम का निर्माण वर्ष 1987 में लगभग 35 लाख रुपए की लागत से की गयी थी. यह स्टेडियम 4.18 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है. स्टेडियम में लगभग 25 हजार दर्शकों की बैठने की क्षमता है. अपने निर्माण काल के समय में स्टेडियम बहुत ही खूबसूरत हुआ करता था. इस स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी व दिलीप ट्रॉफी मैच का आयोजन हो चुका है. हिंदुस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सहित कई बड़े खिलाड़ी इस मैदान में स्पोर्ट्स कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन समुचित देखभाल के अभाव में समय के साथ यह स्टेडियम जर्जर हो गया. स्टेडियम के बाहर की सड़क स्टेडियम के स्तर से ऊंची होने के कारण एवं आसपास के घरों का गंदा पानी स्टेडियम में जमा होने लगा. जिसके कारण बरसात के मौसम में स्टेडियम तालाब का रूप ले लेती है. स्टेडियम जलकुंभी से भर गया. स्टेडियम गाय, भैंस और सूओरों का चारागाह बन गया है. स्टेडियम की दीवारें और बिल्डिंग ध्वस्त हो गया है. स्टेडियम लगभग 25 वर्षों से खंडहर हो चुका है. स्टेडियम पुनर्निर्माण की कर रहे थे मांग स्थानीय लोग एवं खिलाड़ियों की ओर से स्टेडियम के पुनर्निर्माण की मांग बहुत दिनों से कर रहे थे. राज्य प्रशासन के युवा एवं स्पोर्ट्स विभाग द्वारा इस स्टेडियम के पुनर्निर्माण के लिए 20.37 करोड़ रुपया की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की . क्या कहते हैं पदाधिकारी जिला के युवा एवं स्पोर्ट्स विभाग के पदाधिकारी नीतीश कुमार ने कहा है कि स्टेडियम का पुनर्निर्माण का कार्य शुरू हो गया है. भवन निर्माण विभाग की देखरेख में हरियाणा की एक कंपनी ने निर्माण कार्य शुरू किया है. पहले चरण में स्टेडियम के मैदान से जलकुंभी व जलनिकासी करायी जाएगी. मुख्य सड़क से ऊपर लेवल के लिए मिट्टीकरण कर ड्रेनेज सिस्टम सहित सारे कार्य कराए जाएंगे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Madhubani News : शुरू हुआ शहर के स्टेडियम पुनर्निर्माण का काम appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

जिला बार एसोसिएशन चुनाव: 75.76% अधिवक्ताओं ने किया मतदान, फैसला आज

संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला बार एसोसिएशन के 27 पदों के लिए शुक्रवार को हुए चुनाव में अधिवक्ताओं ने भारी उत्साह दिखाया. कुल 3470 मतदाताओं में से 2629 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो 75.76% प्रतिशत है. वकालतखाना और बार लाइब्रेरी परिसर में पूरे दिन चुनावी माहौल बना रहा और मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ.चुनाव के लिए वकालतखाना में सात और बार लाइब्रेरी में छह बूथ बनाए गए थे. सुबह से ही अधिवक्ताओं की लंबी कतारें देखी गईं और उन्होंने बड़े उत्साह के साथ अपने पसंदीदा उम्मीदवारों के लिए वोट डाला. जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिलेश्वर प्रसाद सिंह ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी अधिवक्ताओं को धन्यवाद दिया. बूथवार मतदान विवरण वकालतखाना के बूथ संख्या 1 से 7 पर 214, 260, 192, 194, 193, 198 और 177 वोट पड़े. बार लाइब्रेरी के बूथ संख्या 8 से 13 पर 192, 192, 200, 211, 196 और 210 वोट पड़े. मतगणना आज शनिवार,को सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू होगी और देर शाम तक सभी 27 पदों के विजेताओं की घोषणा कर दी जाएगी. मतगणना के लिए बैलट बॉक्स को स्ट्रॉन्ग रूम में सीसीटीवी और वीडियोग्राफी की कड़ी निगरानी में सुरक्षित रखा गया है.सभी की निगाहें मतगणना पर टिकी हैं, जब यह तय होगा कि जिला बार एसोसिएशन की नई कमान किसके हाथों में होगी. 101 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर चुनाव में कुल 101 उम्मीदवार मैदान में हैं. अध्यक्ष पद के लिए 5, उपाध्यक्ष के लिए 18, महासचिव के लिए 9, सहायक सचिव के लिए 15, संयुक्त सचिव के लिए 17, कोषाध्यक्ष के लिए 5, मेंबर विजिलेंस के लिए 10, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के लिए 11, कार्यकारिणी सदस्य के लिए 11 और पुस्तकालय समिति सदस्य के लिए 3 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. हालांकि, ऑडिटर और पुस्तकालय समिति सदस्य पदों पर क्रमशः दो और तीन उम्मीदवार ही मैदान में थे, इसलिए इन पदों पर निर्विरोध चुनाव की स्थिति बन गई है. अब सभी की निगाहें 10 मई की मतगणना पर टिकी हैं, जब यह तय होगा कि जिला बार एसोसिएशन की नई कमान किसके हाथों में होगी। डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post जिला बार एसोसिएशन चुनाव: 75.76% अधिवक्ताओं ने किया मतदान, फैसला आज appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

पीएम मोदी ने की तीनों सेनाध्यक्षों के साथ हाई लेवल मीटिंग, रक्षा मंत्री और NSA भी रहे मौजूद

PM Modi High Level Meeting: हिंदुस्तान और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच पीएम मोदी ने ताजा हालात और भविष्य की रणनीति बनाने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, तीनों सेनाओं के प्रमुखों और प्रमुख रक्षा अध्यक्ष के साथ बैठक की. हिंदुस्तानीय ठिकानों पर 8 और 9 मई की रात को पाकिस्तान की ओर से हिंदुस्तानीय ठिकानों पर नाकाम हमला किया गया था. हमले को हिंदुस्तानीय सेना और एयर डिफेंस सिस्टम ने विफल कर दिया था. इस हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. PM Narendra Modi chairs a meeting with Defence Minister Rajnath Singh, NSA Ajit Doval, CDS and chiefs of all the Armed Forces https://t.co/EbKenXBAAp pic.twitter.com/PBHpsX8Enu — ANI (@ANI) May 9, 2025 इससे पहले पीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेनाओं के पूर्व प्रमुखों सहित कई पूर्व सैन्य अधिकारियों के साथ व्यापक बातचीत की. अधिकारियों ने बताया कि इनमें सेना, वायुसेना और नौसेना के पूर्व प्रमुखों के अलावा देश की सेवा कर चुके अन्य सेवानिवृत्त अधिकारी भी शामिल हैं. पाकिस्तान की ओर से हो रहे हमलों के बीच यह बैठक काफी अहम है. पाकिस्तान के साथ जारी है तनाव हिंदुस्तान के साथ पाकिस्तान का तनाव चरम पर है. पाकिस्तान की ओर से हिंदुस्तानीय ठिकानों पर 8 और 9 मई की रात पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल से हमला किया. हालांकि हिंदुस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के अटैक को विफल कर दिया. इसके बाद भी पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा है. शुक्रवार को एक बार फिर पाकिस्तान सीज फायर का उल्लंघन कर सीमा पर भारी गोलीबारी कर रहा है. MEA ने पीसी कर हालात की दी जानकारी इससे पहले शुक्रवार विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ताजा हालात की जानकारी दी. विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी ने मीडिया को 8 मई के पाकिस्तानी हमलों की जानकारी दी. विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि पाकिस्तान ने सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के लिए हिंदुस्तानीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया. पाकिस्तान की ओर से करीब 400 ड्रोन ने हिंदुस्तान पर हमला किया था, जिसे सेना और एयर डिफेंस सिस्टम ने बेकार कर दिया. Also Read: India Pakistan War: पाकिस्तान की फिर नापाक हरकत, ड्रोन अटैक की कोशिश, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब The post पीएम मोदी ने की तीनों सेनाध्यक्षों के साथ हाई लेवल मीटिंग, रक्षा मंत्री और NSA भी रहे मौजूद appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Murder In Witch Hunting: खूंटी में डायन-बिसाही के शक में घर में सो रही महिला की बेरहमी से हत्या, 4 आरोपी अरेस्ट

Murder In Witch Hunting: खूंटी, चंदन कुमार-डायन-बिसाही के शक में एक स्त्री की बेरहमी से हत्या कर दी गयी. आरोपियों ने अपने घर में सो रही स्त्री पर धारदार हथियार से वार किया और उसके टुकड़े कर दिए. घटना छह मई की है. खूंटी जिले के पतराडीह गांव की 40 वर्षीया स्त्री बुधनी हुन्नी पूर्ति की उसके पड़ोस के एतवा उर्फ लौर सिंह उर्फ बट्टू ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी एतवा को उसके अन्य तीन आरोपी दोस्तों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसकी जानकारी शुक्रवार को एसडीपीओ वरूण रजक ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी. एतवा के तीन अन्य आरोपी साथी भी अरेस्ट खूंटी पुलिस ने जिन तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमेंएरनियुस ओड़ेया उर्फ ततउ, गनसा हस्सा पूर्ति उर्फ सेगा और प्रवीण मुंडू उर्फ टकलु शामिल हैं. गिरफ्तार कर शुक्रवार को उन्हें जेल भेज दिया गया. पुलिस ने उनके पास से हत्या में प्रयुक्त एक तोनो, तीन कुल्हाड़ी के साथ मोबाइल फोन को जब्त किया है. ये भी पढ़ें: India Pakistan Tension: झारखंड के प्रशासनी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द, बॉर्डर पर जाएंगे स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी! छोटी बेटी अक्सर रहती थी बीमार-एतवा एसडीपीओ वरूण रजक ने बताया कि आरोपी एतवा की छोटी बेटी अक्सर बीमार रहती थी. उसे शक था कि बुधनी हुन्नी पूर्ति ने उसके ऊपर डायन-बिसाही किया है. इसके कारण बच्ची ठीक नहीं हो रही है. इसी शक पर उसने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया. हत्याकांड को अंजाम देने से पहले आरोपी ओझा-गुणी के चक्कर में कई जगहों पर गया था. पुलिस उसकी भी छानबीन कर रही है. एसडीपीओ ने बताया कि आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. हत्याकांड के बाद पुलिस द्वारा एक छापेमारी दल का गठन किया गया था. तकनीकी और गुप्त सूचना के आधार पर हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ़्तारी में मुरहू थाना के पुअनि विमल, कंचन कुमार कुशवाहा और सशस्त्र बल शामिल थे. ये भी पढ़ें: Bokaro Mob Lynching: बोकारो मॉब लिंचिंग से आक्रोश, थाने का किया घेराव, दो आरोपी अरेस्ट The post Murder In Witch Hunting: खूंटी में डायन-बिसाही के शक में घर में सो रही स्त्री की बेरहमी से हत्या, 4 आरोपी अरेस्ट appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

पंचायत प्रतिनिधियों ने सरकार से की अधिकारों की मांग

जामताड़ा. जिले में पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत बनाने और पंचायत प्रतिनिधियों को उनके संवैधानिक अधिकार दिलाने को लेकर शुक्रवार को गांधी मैदान में बैठक हुई. इसमें जिले भर के मुखिया और पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष देवीसन हांसदा ने की. इस दौरान पंचायत जनप्रतिनिधियों ने मौजूदा व्यवस्था पर नाराजगी जताई और राज्य प्रशासन से पंचायतों को वास्तविक सशक्तता देने की मांग की. जिलाध्यक्ष ने बताया कि मंत्री डॉ इरफान अंसारी को मांग-पत्र 10 मई को सौंपा जाएगा. जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह पंचायत चुनाव का तीसरा कार्यकाल है, इसके बावजूद आज भी मुखिया और पंचायत प्रतिनिधियों को वह अधिकार नहीं मिल पाया है, जो हिंदुस्तानीय संविधान और पंचायती राज अधिनियम में निहित है. उन्होंने कहा कि राज्य प्रशासन की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाएं अंतिम पायदान तक पहुंचने में विफल हो रही हैं. क्योंकि पंचायत प्रतिनिधियों को न तो पदाधिकारियों का सहयोग मिल रहा है और न ही योजनाओं के क्रियान्वयन में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है. मौके पर मुखिया संघ के जामताड़ा प्रखंड अध्यक्ष सरोज हेंब्रम, स्टेनशीला हेंब्रम, मिरुदी सोरेन, सुनीता मुर्मू, मालती सोरेन, रानी पावरिया, सुखेंद्र टुडू, जोसेफ मुर्मू, जिबोती सोरेन, पार्वती सोरेन, रोबोनी मरांडी आदि थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रशासन से की अधिकारों की मांग appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

निर्धारित समय पर पूरा करें कार्य, न हो लापरवाही : प्रभारी डीआरएम

साहिबगंज. मालदा रेल मंडल के प्रभारी डीआरएम यतीश कुमार ने शुक्रवार को साहिबगंज स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने साहिबगंज स्टेशन में चल रहे अमृत हिंदुस्तान योजना के तहत सौंदर्यीकरण कार्यों का जायजा लिया. उनके साथ विशेष सेलून से पहुंचे मालदा डीईएन कोऑर्डिनेशन नीरज कुमार, डीओएम अमरेंद्र कुमार, डीएमइ रत्नेश कुमार, डीइइ (ओपी) राज बहादुर, डीईई चंद्रकुमार पटेल शामिल रहे. साहिबगंज स्टेशन पर उतरते ही उन्होंने सामान्य यात्री कक्ष में अंधेरा पाकर नाराजगी जतायी. उन्होंने रेलवे अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं करें. अधिकारियों को निर्देश दिया कि सिस्टम के तहत कार्य करें जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. प्रभारी डीआरएम ने इआरएमसी कार्यालय में टैगोर विचार मंच साहिबगंज द्वारा आयोजित रवींद्र नाथ टैगोर की जयंती पर प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया व अपने विचार रखे. वहीं मंच के सदस्यों ने प्रभारी डीआरएम से आग्रह किया कि रवींद्र नाथ टैगोर की प्रतिमा स्टेशन परिसर के मुख्य केंद्र पर स्थापित हो, इसपर प्रभारी डीआरएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि रवीन्द्र नाथ टैगोर की प्रतिमा के लिए स्टेशन परिसर के मुख्य केंद्र पर जगह चिह्नित कर जगह उपलब्ध कराएं ताकि लोग उससे प्रेरणा ले सकें. वहीं प्रभारी डीआरएम ने झरना कॉलोनी स्थित डीएमयू मेंटेनेंस शेड का निरीक्षण किया. अधिकारियों से कई सारी जानकारी प्राप्त की. वहीं प्रभारी डीआरएम ने नॉर्थ कॉलोनी स्थित हेरिटेज बंगलों के अलावा रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट के निरीक्षण के बाद क्रू-बुकिंग लॉबी का निरीक्षण किया. इसके बाद मालदा के लिए प्रस्थान कर गए. इस मौके पर साहिबगंज एईएन वेदव्यास सरण, आइओडब्ल्यू चितरंजन मंडल, स्टेशन प्रबंधक राजहंस पाठक, आरपीएफ इंस्पेक्टर गुलाम सरवर सहित रेलवे अधिकारी व आरपीएफ जवान मौजूद थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post निर्धारित समय पर पूरा करें कार्य, न हो लापरवाही : प्रभारी डीआरएम appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

हलदिया-बरौनी पाइप लाइन से लाखों का क्रूड ऑयल चोरी

मधुपुर. थाना क्षेत्र के बदिया के निकट हलदिया-बरौनी पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर लाखों की क्रूड ऑयल की चोरी का मामला सामने आया है. घटना गुरुवार की रात के करीब डेढ़ बजे की बताया जा रही है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रात को क्रूड ऑयल पाइप लाइन का प्रेशर कम मिलने पर जसीडीह स्थित नियंत्रण कक्ष ने इसकी सूचना अपने विभागीय अधिकारियों समेत तत्काल पुलिस को दी. इसके बाद आइओसी के कर्मी समेत पुलिस भी सक्रिय हुई. बताया जाता है कि पेट्रोलिंग के दौरान मधुपुर के बदिया में पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर तेल निकालने का मामला सामने आया है, लेकिन घटना स्थल पर पुलिस व आइओसी के कर्मी के पहुंचने से पूर्व ही टैंकर लेकर तेल चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य भागने में सफल रहे. घटनास्थल के निकट टैंकर के वाहन के निशान भी मिले हैं. हालांकि कितने लीटर ऑयल की चोरी हुई है. यह अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है. पर एक टैंकर तेल की कीमत भी लाखों में होती है. घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक के अलावा मधुपुर थाना के पुलिस ने भी पहुंच कर मामले की जांच की. विभागीय स्तर पर भी जांच की जा रही है. बताते चले कि इससे पूर्व भी मधुपुर के बदिया में पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर क्रूड ऑयल चोरी किये जाने की घटना सामने आ चुकी है. इस दौरान टैंकर के खेत में फंस जाने के कारण पुलिस ने स्थल से टैंकर भी बरामद किया था. इस मामले में फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने से इंकार कर रही है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post हलदिया-बरौनी पाइप लाइन से लाखों का क्रूड ऑयल चोरी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

आठ वर्षों से फरार जहानाबाद का रहनेवाला नक्सली गिरफ्तार

मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बूढ़ी पैमार गांव के समीप पैमार नदी पर रेल पुर बना रही कंपनी से लेवी मांगने के साथ दर्जनों वाहनों को आग लगाकर जला देने व 50 राउंड फायरिंग कर अपनी जिम्मेदारी लेने वाले नक्सली संगठन से जुड़े आरोपित रामनिवास शर्मा उर्फ हनुमान को एसटीएफ एवं स्थानीय पुलिस के सहयोग से जहानाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए डीएसपी सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना पर आरोपित हनुमान के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर जहानाबाद के साहू बीघा बाजार से गिरफ्तार कर ली गयी. वह मूल रूप से जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र अंतर्गत फरीदपुरा गांव के रहनेवाले बांके शर्मा का बेटा है. उसने पूछताछ में बताया कि रेल निर्माण कंपनी पर लेवी को लेकर 2016 में गोलीबारी एवं आगजनी किया था. डीएसपी ने बताया कि इस टीम में अपर थाना अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, पीएसआई रविराज कुमार समेत एसटीएफ टीम के अन्य लोग शामिल थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post आठ वर्षों से फरार जहानाबाद का रहनेवाला नक्सली गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top