Hot News

May 9, 2025

समस्तीपुर

जलसंसाधन मंत्री ने अधिकारियों की मौजूदगी में सुनी जनसमस्याएं 

नया विचार सरायरंजन : प्रखंड मुख्यालय स्थित जलसंसाधन भवन में जलसंसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने अधिकारियों एवं ग्रामीणों के साथ बैठक की। बैठक में मंत्री ने क्षेत्र में बन रहे पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे से प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं गंभीरता से सुनी। इस दौरान ग्रामीणों ने संबंधित पदाधिकारियों से संवाद कर उनको अपनी चिंताओं से अवगत कराया। सभी मुद्दों का संवेदनशीलता के साथ विचार करते हुए सौहार्दपूर्ण समाधान सुनिश्चित किए जाने का आश्वासन दिया। बैठक में सदर एसडीओ दिलीप कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी पंकज कुमार झा, बीडीओ सुनील कुमार,मंत्री के आप्त सचिव रजनीकांत चौधरी, प्राचार्य विपिन कुमार झा, विशाल कुमार, रामाश्रय प्रसाद, इजहार असरफ, सरोज कुमार झा, अजय राय, राम प्रसाद झा, मोहन झा, रोहित कुमार झा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

समस्तीपुर

भीषण अगलगी में आधा दर्जन घर जलकर राख 

नया विचार सरायरंजन : थाना क्षेत्र के सरायरंजन नोनफर स्थित वार्ड 07 में शुक्रवार की दोपहर बिजली की शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई । इस अगलगी में आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गए। वहीं अगलगी में करीब छह लाख की संपत्ति के जल जाने का अनुमान है। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया। घटना के संबंध में बताया गया है कि किसान चंद्रशेखर महतो के फूस के घर में बिजली की शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। इस अगलगी की चपेट में आए नंदलाल महतो,पप्पू महतो,धनराज महतो,जामुन महतो, महेश महतो, शंभू महतो आदि के घर भी पूरी तरह से जल गए। इस अगलगी में अग्नि पीड़ितों के घर में रखे अन्न, वस्त्र,उपस्कर एवं नकदी सहित करीब छह लाख मूल्य के सामान जल गए। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया। वहीं घटना की सूचना पर आए अग्निशमन दस्ता ने भी बची आग को बुझाया। अगलगी के बाद सरायरंजन नगर पंचायत की अध्यक्ष पूजा कुमारी, प्रखंड राजद अध्यक्ष विष्णुदेव पासवान, युवा जदयू के नगर अध्यक्ष अशोक पासवान,भाजपा नेता दीपक महाराज,दिनेश्वर झा आदि ने स्थिति का जायजा लिया। साथ ही स्थानीय प्रशासन से समुचित मुआवजा देने की मांग की।

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Wood Smuggling: झारखंड में लकड़ी तस्करों के खिलाफ वन विभाग का बड़ा एक्शन, ट्रक समेत 5 लाख की लकड़ी जब्त

Wood Smuggling: चक्रधरपुर(पश्चिमी सिंहभूम), अनिल तिवारी-पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव थाना के पोड़ाहाट वन क्षेत्र में सोंगरा और केरा वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए चीरुबेड़ा से अवैध लकड़ी से लदे ट्रक को जब्त किया है. वन कर्मियों को देख चालक समेत लकड़ी माफिया मौके से फरार हो गए. जब्त लकड़ी की कीमत पांच लाख रुपए बतायी जा रही है. लकड़ी तस्करों पर बड़ा एक्शन पोड़ाहाट वन प्रक्षेत्र के सोंगरा-केरा वन क्षेत्र अधिकारी ललन उरांव को गुरुवार रात 11 बजे सूचना मिली कि पोड़ाहाट वन क्षेत्र के बंदगांव थाना क्षेत्र में लकड़ी की तस्करी की जा रही है. रेंजर ने गुरुवार रात में टीम गठित कर प्रभारी वनपाल कुंदन प्रसाद के नेतृत्व में टीम को रवाना किया. शुक्रवार की अहले सुबह लगभग 4 बजे वन विभाग की टीम जब बंदगांव प्रखंड के टेबो बीट के चीरुबेड़ा में देखा कि एक 12 चक्का ट्रक (जेएच 01बी 03752) पर साल बोटा से लदा ट्रक खड़ा था. वहीं वन विभाग की टीम को देख ट्रक के चालक-खलासी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. पांच लाख की लकड़ी बरामद वन विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी से लदे ट्रक को जब्त कर लिया. लकड़ी को जब्त कर चक्रधरपुर कार्यालय लाया गया है. जांच में पता चला कि ट्रक में 70 पीस लकड़ी का बोटा लदा हुआ है. इसकी कीमत करीब 5 लाख रुपए हैं. वन विभाग ने अज्ञात लकड़ी माफिया और चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गया है. टीम में प्रभारी वनपाल कुंदन प्रसाद समेत अश्विनी प्रधान, श्यामलाल बोदरा, रायसिंह बोदरा, सोमा सुंडी आदि शामिल थे. नंबर से ट्रक मालिक का पता लगाया जा रहा सोंगरा रेंजर ललन उरांव ने बताया कि जिस ट्रक को जब्त किया है, उसके नंबर से ट्रक मालिक का पता लगाया जा रहा है. ट्रक मालिक और चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा. लकड़ी की कीमत करीब पांच लाख रुपए हैं. 4 अप्रैल 2025 को भी वन विभाग ने बंदगांव थाना क्षेत्र से अवैध लकड़ी की सूचना पर कार्रवाई करते हुए ट्रक को पकड़ा था. उस दौरान भी ट्रक के चालक और खलासी फरार हो गया थे. ट्रक में साल लकड़ी के करीब 50 बोटा बरामद किये गए थे. ये भी पढ़ें: CUJ Campus Placement: सीयूजे के 5 स्टूडेंट्स का अजीम प्रेमजी फाउंडेशन में कैंपस प्लेसमेंट, ये है पैकेज The post Wood Smuggling: झारखंड में लकड़ी तस्करों के खिलाफ वन विभाग का बड़ा एक्शन, ट्रक समेत 5 लाख की लकड़ी जब्त appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

मुजफ्फरपुर की लीची पहुंचेगी दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद, किसानों को मिलेगा बड़ा बाजार, इन ट्रेनों से भेजना होगा आसान

Muzaffarpur Litchi, देवेश कुमार, मुजफ्फरपुर: बिहार की रसभरी और विश्व प्रसिद्ध मुजफ्फरपुर की लीची अब देश के कोने-कोने में अपनी मिठास बिखेरेंगी. सोनपुर मंडल ने एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए लीची को तेजी से देश के प्रमुख महानगरों तक पहुंचाने के लिए विशेष परिवहन योजना शुरू की है. आसानी से पहुंचेगा पवन एक्सप्रेस के साथ अब छह और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में 24 टन क्षमता वाले पार्सल वैन लगाये गये हैं, जो विशेष रूप से लीची की ढुलाई करेंगे. इस कदम से मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और आसपास के इलाकों से लीची को मुंबई, दिल्ली और अहमदाबाद जैसे बड़े बाजारों तक आसानी से और सुरक्षित रूप से पहुंचाया जा सकेगा. पिछले साल मौसम की मार और कम पैदावार के चलते केवल 689 टन लीची ही भेजी जा सकी थी. अब तक पवन एक्सप्रेस से ही लीची की होती रही है ढुलाई पहले लीची परिवहन केवल पवन एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 11062) के जरिये होता था. अब छह अतिरिक्त ट्रेनों में पार्सल वैन लगने से लीची परिवहन की क्षमता छह गुना बढ़ गयी है. रेलवे द्वारा जारी विवरण के अनुसार, विभिन्न ट्रेनें हर सप्ताह 24 टन लीची लेकर रवाना होंगी, जिससे कुल साप्ताहिक परिवहन क्षमता 576 टन हो जायेगी. वहीं, पवन एक्सप्रेस अकेले 31 दिनों तक प्रतिदिन 24 टन लीची मुंबई पहुंचायेगी, जिससे वह इस अवधि में कुल 744 टन लीची का परिवहन करेगी. इस तरह, इस वर्ष कुल 2,100 टन लीची देश के विभिन्न हिस्सों में भेजने का लक्ष्य है. जंक्शन पर बना है लिच्छवी पार्सल कार्यालय मुजफ्फरपुर में लीची व्यापारियों की सुविधा के लिए एक विशेष ‘लिच्छवी पार्सल कार्यालय’ बनाया गया है. इसके अलावा, फलों को धूप से बचाने के लिए शेड, किसानों और व्यापारियों के लिए आश्रय, पीने के पानी की व्यवस्था, यूपीआई भुगतान तक की सुविधा और लोडिंग-पैकिंग के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध करायी गयी है. रेलवे ने पार्सल कार्ट और वाहनों के लिए विशेष परमिट जारी किये हैं और लीची पार्सल के स्कैनिंग शुल्क में भी छूट दी है. किसी भी समस्या के समाधान के लिए मुजफ्फरपुर और मंडल स्तर पर 24 गुना 7 सहायता डेस्क भी स्थापित किये गये हैं, जिसका हेल्पलाइन नंबर 9771429999 है. पवन एक्सप्रेस अकेले ढोयेगी 744 टन ट्रेन संख्या 11062 (पवन एक्सप्रेस) प्रतिदिन 24 टन लीची मुंबई ले जायेगी. यह सेवा 31 दिनों तक जारी रहेगी. इसमें से 10 दिन लूज पार्सल बुकिंग और शेष लीज बुकिंग के माध्यम से होगी. पवन एक्सप्रेस अकेले 744 टन लीची का परिवहन करेगी. बिहार की ताजा समाचारों के लिए क्लिक करें ट्रेन-वार साप्ताहिक लीची लोडिंग विवरण: ट्रेन संख्या 15267 (रक्सौल–लोकमान्य तिलक टर्मिनस) – प्रत्येक शनिवार, 24 टन/सप्ताह, कुल: 96 टन ट्रेन संख्या 22553 (रक्सौल–एलटीटी अंत्योदय एसएफ एक्सप्रेस) – प्रत्येक सोमवार, 24 टन/सप्ताह, कुल: 96 टन ट्रेन संख्या 05557 (रक्सौल–लोकमान्य तिलक टर्मिनस) – प्रत्येक मंगलवार, 24 टन/सप्ताह, कुल: 96 टन ट्रेन संख्या 05585 (रक्सौल–लोकमान्य तिलक टर्मिनस) – प्रत्येक शुक्रवार, 24 टन/सप्ताह, कुल: 96 टन ट्रेन संख्या 01044 (समस्तीपुर–लोकमान्य तिलक टर्मिनस) – प्रत्येक बुधवार, 24 टन/सप्ताह, कुल: 96 टन ट्रेन संख्या 05289 (मुजफ्फरपुर–पुणे) – प्रत्येक सोमवार, 24 टन/सप्ताह, कुल: 96 टन इसे भी पढ़ें: Bihar Police: केंद्रीय चयन पर्षद ने जारी किया बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट, 21391 अभ्यर्थी चयनित The post मुजफ्फरपुर की लीची पहुंचेगी दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद, किसानों को मिलेगा बड़ा बाजार, इन ट्रेनों से भेजना होगा आसान appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Viral Video: राहत शिविर में छोटे बच्चे के साथ क्रिकेट खेलते नजर आए उमर अब्दुल्ला, पाक को लताड़ा

INDIA PAKISTAN TENSION: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने शुक्रवार को सांबा में बनाए गए एक राहत शिविर में एक छोटे शिशु के साथ क्रिकेट स्पोर्ट्सा. यह शिविर नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रही अकारण गोलीबारी से प्रभावित निवासियों को आश्रय देने के लिए स्थापित किया गया है. सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो में अब्दुल्ला एक लड़के के साथ क्रिकेट स्पोर्ट्सते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि सांबा में शिविर में शरण लेने वाले लोग तालियां बजा रहे हैं. क्लिप के दूसरे सेट में उन्हें गेंदबाजी करते हुए दिखाया गया है, जबकि वही लड़का बल्ला घुमा रहा है. Viral Video Omar Abdullah seen playing cricket with a small child in a relief camp अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को लगाई लताड़ यह बात तब सामने आई जब नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने जम्मू और सांबा जिलों में विस्थापित सीमावर्ती निवासियों के लिए स्थापित विभिन्न शिविरों और अस्पतालों का दौरा किया. गुरुवार को, अब्दुल्ला ने जम्मू और पुंछ जिलों में ड्रोन, मिसाइलों और गोलाबारी के जरिए सीमा पार से हाल ही में किए गए हमलों की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा, ‘हमने यह स्थिति नहीं बनाई. पहलगाम में हमारे लोगों पर हमला किया गया और निर्दोष नागरिक मारे गए. हमें जवाब देना था.’ #WATCH | Jammu & Kashmir CM Omar Abdullah plays cricket with a young boy at the camp set up for locals affected by Pakistan shelling in Samba pic.twitter.com/L3QuvAFonT — ANI (@ANI) May 9, 2025 आतंकी हमलों की बड़ी निंदा की उन्होंने मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में आतंकी ठिकानों पर हिंदुस्तान के हमले का भी जिक्र किया. गुरुवार और शुक्रवार की रात को पाकिस्तान की सेना द्वारा ड्रोन और अन्य हथियारों का इस्तेमाल करके पूरे पश्चिमी सीमा पर सैन्य ढांचे पर कई हमले किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब और गुजरात के कई शहरों में सायरन बजाए गए और ब्लैकआउट लागू कर दिया गया. हिंदुस्तानीय सेना ने कहा कि हमलों को ‘प्रभावी ढंग से विफल’ कर दिया गया. हिंदुस्तान की जवाबी कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब हिंदुस्तान ने बुधवार को देश के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में 15 स्थानों पर इसी तरह के प्रयासों को विफल कर दिया. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे, जिनमें एक नेपाली नागरिक भी था. हिंदुस्तान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 7 मई को पाकिस्तान में मौजूद नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया और 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया. इस कार्रवाई के बाद बौखलाए पाकिस्तान की ओर से हिंदुस्तान पर लगातार हमले का प्रयास किया जा रहा है. ये भी पढ़ें… ‘पृथ्वी पर ऐसी कोई ताकत नहीं जो…’ बाबर आजम की गीदड़ भभकी, कुचले जाने के बाद भी दिखा रहा हेकड़ी ‘हम हिंदुस्तानीय सेना के ऋणी, देश के नायकों को सलाम’, विराट कोहली ने जंग के बीच दिया बड़ा संदेश The post Viral Video: राहत शिविर में छोटे शिशु के साथ क्रिकेट स्पोर्ट्सते नजर आए उमर अब्दुल्ला, पाक को लताड़ा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

CUJ Campus Placement: सीयूजे के 5 स्टूडेंट्स का अजीम प्रेमजी फाउंडेशन में कैंपस प्लेसमेंट, ये है पैकेज

CUJ Campus Placement 2025: रांची-सीयूजे (झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय) के पांच विद्यार्थियों का अजीम प्रेमजी फाउंडेशन में कैंपस प्लेसमेंट हुआ है. एसोसिएट रिसोर्स पर्सन के पद पर इनका चयन किया गया है. सीयूजे के कुलपति प्रोफेसर क्षिति भूषण दास ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जिस प्रकार विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं, वह विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है और विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक है. एसोसिएट रिसोर्स पर्सन के पद पर पांच का चयन झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) के 2023-2025 सत्र के पांच विद्यार्थियों का चयन प्रतिष्ठित अजीम प्रेमजी फाउंडेशन में एसोसिएट रिसोर्स पर्सन के पद पर हुआ है. यह चयन झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट के जरिए किया गया. इस चयन प्रक्रिया में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से तीन सदस्यीय पैनल राजीब दास (रिसोर्सपर्सन, रिक्रूटमेंट), सौरव बैनर्जी (रिसोर्सपर्सन, प्रोग्राम) और अनूप कुमार शुक्ला (रिसोर्सपर्सन, प्रोग्राम) शामिल थे. ये भी पढ़ें: Sarkari Naukri 2025: चतरा को मिले 30 नए रोजगार सेवक, 19 को दिए गए नियुक्ति पत्र, इनकी भी जल्द होगी बहाली 4.6 लाख रुपए का पैकेज सीयूजे के पर्यावरण विज्ञान विभाग से अनुष्का लाल और आदर्श राज, भौतिकी विभाग से अमित कुमार, गणित विभाग से विकास तिवारी तथा भूविज्ञान विभाग से हिमांशु कुमार बारीक शामिल हैं. चयनित विद्यार्थियों को सालाना 4.6 लाख रुपए का पैकेज मिलेगा. अजीम प्रेमजी फाउंडेशन में चयन गर्व की बात प्लेसमेंट अधिकारी डॉ भास्कर सिंह ने कहा कि सीयूजे के विभिन्न विभागों से हर वर्ष छात्रों का उच्चस्तरीय संस्थानों में चयन होता रहा है. उन्होंने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि विश्वविद्यालय की गुणवत्ता और विद्यार्थियों की मेहनत का प्रमाण है. प्लेसमेंट प्रमुख प्रोफेसर डीबी लाटा ने भी इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अजीम प्रेमजी फाउंडेशन जैसे सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले प्रतिष्ठित संगठन में विद्यार्थियों का चयन सीयूजे के लिए हर्ष का विषय है. ये भी पढ़ें: India Pakistan Tension: झारखंड के प्रशासनी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द, बॉर्डर पर जाएंगे स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी! The post CUJ Campus Placement: सीयूजे के 5 स्टूडेंट्स का अजीम प्रेमजी फाउंडेशन में कैंपस प्लेसमेंट, ये है पैकेज appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Darbhanga Crime News: डांसर से साथ की छेड़खानी, तो कर दिया चाकू से वार, तीन युवक गंभीर रुप से हुए घायल

Darbhanga Crime News: बिहार के दरभंगा से एक बेहद ही चौंका देने वाली घटना सामने आई है. जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के शिवनगर घाट के पास एक स्त्री डांसर के साथ तीन युवकों ने छेड़खानी और मारपीट की. इस घटना में डांसर ने अपने बचाव में उन तीनों युवकों पर चाकू से वार कर दिया, जिसके बाद तीनों युवक जख्मी हो गये हैं. इस झड़प में युवकों द्वारा डांसर के साथ मारपीट में वह भी जख्मी हो गई है. तीनों युवकों की पहचान शिवम सिंह, शिवम मिश्रा और सत्यम कुमार मिश्रा के रुप में हुई है. फिलहाल पुलिस ने सभी घायलों को डीएमसीएच में भर्ती करवाया है और मामले की जांच में जुट गई है. प्रोग्राम कर लौट रही थी डांसर जिस डांसर के साथ तीन युवकों ने छेड़खानी और मारपीट की, उसका कहना है कि वह बिरौल थाना क्षेत्र के पोखराम गांव में प्रोग्राम करने के बाद ऑटो से लौट रही थी. इसी दौरान शिवनगर घाट चौक के पास तीन युवकों ने उसके ऑटो को रोककर उसके बाल खींचे और फिर ऑटो से नीचे उतार लिया. इसके बाद इन बदमाशों ने डांसर के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की और विरोध करने पर डांसर की पिटाई भी की. इसी दौरान डांसर ने भी अपने बचाव में उन तीनों युवकों पर चाकू से वार कर दिया. इसे भी पढ़ें: बारहवीं की छात्रा ने रचा ली कोचिंग टीचर से शादी, केमिस्ट्री की क्लास में ही जम गई दोनों की लव केमिस्ट्री सभी को कराया गया अस्पताल में भर्ती इस घटना में झड़प के दौरान डांसर और उसके साथ छेड़खानी करने वाले तीनों युवक घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती करवाया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डांसर और एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. डांसर के पति ने दिया बयान डांसर के पति प्रेम कुमार ने बताया कि जब उन्हें इस घटना की जानकारी मिली, तब उन्होंने अपनी पत्नी के साथ काम करने वाली अन्य डांसरों और आर्केस्ट्रा के मालिक को फोन लगाया, लेकिन सभी का मोबाइल फोन बंद आ रहा था. वहीं पीड़िता डांसर ने बेहोशी की हालत में यह बताया कि जिन युवकों ने उसके साथ छेड़खानी की, वह उन्हें नहीं जानती है. The post Darbhanga Crime News: डांसर से साथ की छेड़खानी, तो कर दिया चाकू से वार, तीन युवक गंभीर रुप से हुए घायल appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Operation Sindoor: राज्यों को आपात स्थिति से निपटने के लिए केंद्र ने दिया अधिकार

Operation Sindoor: पहलगाम हमले के बाद हिंदुस्तानीय सैन्य कार्रवाई के बाद पाकिस्तान के जवाबी कार्रवाई को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. पाकिस्तान के साथ तनाव को देखते हुए हिंदुस्तान प्रशासन की ओर से हर स्तर पर तैयारी की जा रही है. आंतरिक सुरक्षा, आर्थिक और कृषि को लेकर केंद्रीय मंत्रियों की ओर से उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. रक्षा मंत्रालय की उच्च स्तरीय बैठक कई स्तर पर जारी है. लेकिन हिंदुस्तान की कोशिश हर मोर्चे पर खुद को मजबूत करने की है और इसके लिए विभिन्न मंत्रालय की ओर से तैयारी की समीक्षा की जा रही है. तनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नागरिक सुरक्षा नियम, 1968 के तहत आपातकालीन शक्तियों का इस्तेमाल करने का आदेश जारी किया है. इस आदेश के तहत स्थानीय प्रशासन को बाहरी आक्रमण और भावी खतरे के समय सुरक्षात्मक और निवारण तंत्र को सक्रिय करने का अधिकार प्रदान करता है. गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश को नागरिक सुरक्षा नियम, 1968 की धारा 11 का इस्तेमाल करने का अधिकार मिल गया है. इस कानून के तहत एहतियाती उपायों के त्वरित और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए नागरिक सुरक्षा के उपाय लागू करने के लिए आपातकालीन खरीद अधिकार मिल जाता है. यह फैसला ऐसे समय लिया गया है कि जब पाकिस्तान के साथ तनाव को देखते हुए देश हाई अलर्ट पर है.   आपात स्थिति में प्रशासन लागू करती है नागरिक सुरक्षा नियम नागरिक सुरक्षा नियम 1968 के तहत देश के नागरिकों और इंफ्रास्ट्रक्चर को शत्रु सेना के हमले के खिलाफ जवाब देने के लिए बनाया गया है. इस नियम के तहत केंद्र और राज्य प्रशासनों को हमले होने से पहले ही निवारक, सुरक्षात्मक और नियंत्रण उपाय करने और जवाबी कार्रवाई के लिए व्यापक अधिकार मिल जाते हैं. नियम के तहत हवाई या रात के समय के हमलों से बचाने के लिए प्रशासन स्ट्रीट लाइट, होम लाइट पर प्रतिबंध लगा सकती है. साथ ही कई अन्य तरीके अपनाने की छूट प्रशासन को मिल जाती है. इस दौरान प्रशासन नागरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किसी भी क्षेत्र में मॉक ड्रिल और अभ्यास कर सकती है. इसे कोई नागरिक मना नहीं कर सकता है. नागरिक सुरक्षा कर्मी किसी परिसर में जा सकते हैं. अस्थायी निर्माण कर सड़कों या सेवाओं को प्रतिबंधित कर सकते है The post Operation Sindoor: राज्यों को आपात स्थिति से निपटने के लिए केंद्र ने दिया अधिकार appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Gaya News: गया में बनेगा वर्ल्ड क्लास स्टेशन, DRM ने दिया निर्देश- समय पर पूरा हो काम

Gaya News: डीडीयू मंडल के पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार डीआरएम उदय सिंह मीना ने गया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने रेलवे अधिकारियों के साथ-साथ कर्मियों को मेहनत और निष्ठा से काम करने को कहा. डीआरएम ने स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता और यात्री सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान सभी प्लेटफॉर्म का निरीक्षण किया. जहां-तहां कमी पायी, उसे दूर करने का निर्देश भी दिया. डीआरएम ने कहा कि हर प्लेटफॉर्म पर शुद्ध पेयजल की सुविधा दी जाये. यात्रियों की समस्याएं सुनी डीआरएम उदय सिंह मीना ने यात्रियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना. डीआरएम ने कहा कि रेलवे यात्रियों की सुविधाओं और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए निरंतर काम कर रहा है. निरीक्षण के बाद डीआरएम ने कर्मियों के साथ बैठक की और उन्हें आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था और स्वच्छता में सुधार करना आवश्यक है और इसके लिए सभी को मिलकर काम करना होगा. बिहार की ताजा समाचारों के लिए क्लिक करें हर दिन ट्रेनों का हो रहा मेंटेनेंस डीआरएम ने मेमू शेड का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि मेमू शेड बन जाने के बाद ट्रेनों का मेंटेनेंस भी समय से हो रहा है. पहले ट्रेनों का मेंटेनेंस करने के लिए झाझा भेजना पड़ता था. लेकिन, अब समय की बचत के साथ-साथ सुविधा बढ़ गयी है. इससे रेलयात्रियों को भी काफी सुविधा मिल रही है. मेमू शेड नहीं होने के कारण ट्रेनों के मेंटेनेंस के लिए झाझा मेमू शेड भेजा जाता था. इस दौरान कई ट्रेनें अपने निर्धारित से समय लेट खुलती थीं. लेकिन, मेमू शेड में मेंटेनेंस का काम शुरू हो गया है. बताया कि 10 से अधिक ट्रेनों का गया में ही मेंटेनेंस का काम किया जाता है. इसे भी पढ़ें: जयमाला के टाइम दुल्हन को देख थर-थर कांपने लगा दूल्हा, थाने में हुआ हैरान करने वाला खुलासा The post Gaya News: गया में बनेगा वर्ल्ड क्लास स्टेशन, DRM ने दिया निर्देश- समय पर पूरा हो काम appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

India Pakistan Tension के बीच बड़ी खबर, डोनाल्ड ट्रंप ने चीन की घटा दी टैरिफ

India Pakistan Tension: हिंदुस्तान-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच अमेरिका से एक बड़ी समाचार आ रही है. वह यह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नरमी का प्रदर्शन करते हुए चीन पर लगाए गए टैरिफ को घटाने का ऐलान किया है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर लगे सीमा शुल्क को घटाकर 80% करने का शुक्रवार को प्रस्ताव रखा है. डोनाल्ड ट्रंप के इस कदम को दोनों देशों के बीच छिड़े ट्रेड वॉर को कम करने के तौर पर देखा जा रहा है. इस सप्ताह के अंत में चीन और अमेरिका के बीच बैठक होने वाली है और इस बैठक से पहले टैरिफ में कटौती को अहम माना जा रहा है. स्विट्जरलैंड में होगी अमेरिका-चीन की बैठक समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी के टॉप अफसर इस सप्ताह के अंत में स्विट्जरलैंड में चीन के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक करने वाले हैं. ट्रेड वॉर शुरू होने के बाद दोनों देशों के बीच यह पहली बड़ी बातचीत होगी. आयात पर सबसे अधिक टैरिफ लगाने के ट्रंप के फैसले के बाद चीन ने भी जवाबी कदम उठाए और दोनों देशों के बीच ट्रेड वॉर जैसी स्थिति बन गई. किस-किस के बीच होगी बातचीत ट्रंप प्रशासन ने मंगलवार को घोषणा की थी कि वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जैमीसन ग्रीर जिनेवा में अपने समकक्षों से मिलेंगे. यह पिछले कुछ महीनों में दोनों देशों के बीच सबसे वरिष्ठ स्तर की बातचीत होगी. इसे भी पढ़ें: Fake ATM News: एटीएम बंद होने की समाचार निकली फर्जी! बैंकों ने कहा, उनके पास कैश भरपूर अमेरिकी टैरिफ के बाद चीन ने भी की जवाबी कार्रवाई ट्रंप के शुल्क लगाने के बाद अप्रैल में चीन ने भी जवाब में अमेरिका पर टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. अब चीन के खिलाफ अमेरिका का टैरिफ 145% है, जबकि अमेरिका पर चीन ने 125% टैरिफ लगा रखा है. चीन से आयात पर सीमा शुल्क घटाने का फैसला अमेरिका में उपभोक्ता वस्तुओं की कीमतों और आपूर्ति पर शुल्क के प्रभाव को लेकर बढ़ती चिंता के बीच किया गया है. अमेरिका के ट्रेड वॉर से दुनिया के सबसे बड़े निर्यातक और दूसरी सबसे बड़ी वित्तीय स्थिति चीन को सर्वाधिक नुकसान हुआ है. इसे भी पढ़ें: सिंधु जल संधि पर विश्व बैंक का बड़ा बयान, अब बूंद-बूंद पानी को तरसेगा पाकिस्तान The post India Pakistan Tension के बीच बड़ी समाचार, डोनाल्ड ट्रंप ने चीन की घटा दी टैरिफ appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top