Meetha Chilla Recipe: क्या आपने कभी ट्राई किया है मीठा चीला? झटपट से बनाएं ये टेस्टी रेसिपी
Meetha Chilla Recipe: शिशु हर वक्त मीठा खाने की जिद करते हैं. बच्चों के लिए अगर आप कुछ स्पेशल और मीठा बनाने की सोच रहे हैं तो आप गेहूं के आटे से चीला बना सकते हैं. ये चीला बहुत ही हेल्दी है और बच्चों को काफी पसंद आएगा. गेहूं के आटे से बना ये चीला बहुत ही स्वादिष्ट होता है. मीठा चीला का सेवन शिशु बड़े चाव से करते हैं और आप इसे बच्चों के टिफिन में भी पैक कर के दे सकते हैं. इस आर्टिकल में मीठा चीला बनाने की विधि के बारे में जानते हैं. मीठा चीला बनाने के लिए सामग्री गेहूं का आटा- एक कप चीनी या गुड़- आधा कप इलायची पाउडर- चुटकीभर पानी तेल या घी यह भी पढ़ें: Mawa Cake: मावा केक का स्वाद बन जाएगा सबकी पहली पसंद, बार-बार शिशु करेंगे डिमांड यह भी पढ़ें: Neer Dosa Recipe: घर पर आसानी से तैयार करें हल्का, मुलायम और स्वाद से भरपूर नीर डोसा मीठा चीला बनाने की विधि मीठा चीला बनाने के लिए आप गुड़ या चीनी का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप गुड़ से बना रहे हैं तो आप गुड़ को पिघला लें या पाउडर कर लें. इसमें से गंदगी को छान लें. अब एक बर्तन में आप गेहूं के आटे को डालें. इसमें आप चीनी को मिक्स कर दें. अगर आप गुड़ का इस्तेमाल कर रहे हैं तो गुड़ को इसमें डाल दें. अब आप इस मिश्रण में इलायची पाउडर को भी मिक्स कर दें. पानी डालकर एक घोल तैयार करें. इस मिश्रण को चलाएं जब तक चीनी ठीक तरीके से घुल ना जाए. चीला बनाने के लिए आप एक तवे को गर्म करें. इसके ऊपर आप तेल या घी को डालें. अब एक बड़े चम्मच की मदद से आप चीला के घोल को फैला दें. इस एक साइड से पका लें. जब एक साइड से पक जाए तब आप इसे दूसरे तरफ से पका लें. आपका मीठा चिल्ला बनाकर तैयार है. बचे हुए बैटर से आप बाकी चीला भी तैयार कर लें. यह भी पढ़ें: Kurkuri Bhindi: हर बाइट में क्रंच, भिंडी को तैयार करें कुरकुरी और क्रिस्पी स्टाइल में The post Meetha Chilla Recipe: क्या आपने कभी ट्राई किया है मीठा चीला? झटपट से बनाएं ये टेस्टी रेसिपी appeared first on Naya Vichar.