Hot News

May 10, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

राष्ट्र के प्रति तन-मन और धन से समर्पण ही है राष्ट्रवाद

गढ़वा. स्थानीय जीएन कांवेंट प्लस टू स्कूल में राष्ट्र के प्रति प्रेम और निष्ठा को दर्शाती संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक मदन केशरी एवं उप प्राचार्य बीके ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर एवं हिंदुस्तान माता और महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की. कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए निदेशक ने कहा कि हिंदुस्तान एक सांस्कृतिक, धार्मिक और बहुभाषायी देश है. राष्ट्रवाद ही वह धागा है, जो लोगों को उनके विभिन्न सांस्कृतिक व जातीय पृष्ठभूमि से संबंधित होने के बावजूद एकता के सूत्र में एक साथ बांधता है. राष्ट्रवाद राष्ट्र के प्रति प्रथम कर्तव्य, राष्ट्र के प्रति आराधना और प्रार्थना है जो समर्पण, त्याग और बलिदान की समर्थ प्रतिमूर्ति है. यह कश्मीर से कन्याकुमारी तक सभी हिंदुस्तानीयों को एकजुट करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. राष्ट्रवाद एक ऐसी अवधारणा है जिसमें राष्ट्र सर्वोपरि होता है अर्थात राष्ट्र को सबसे अधिक प्राथमिकता दी जाती है. यह एक ऐसी विचारधारा है जो किसी भी देश के नागरिकों के साझा पहचान को बढ़ावा देती है. किसी भी राष्ट्र की उन्नति एवं संपन्नता के लिए नागरिकों में राष्ट्र के प्रति गौरव की भावना को मजबूती प्रदान करना आवश्यक है और इसमें राष्ट्रवाद एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. राष्ट्रवाद ही वह भावना है जो सैनिकों को देश की सीमा पर डटे रहने की ताकत देती है. राष्ट्रवाद की वजह से ही देश के नागरिक अपने देश के लिए बड़ी से बड़ी कुर्बानी देने से पीछे नहीं हो हटते. वह राष्ट्रवाद ही है जो किसी भी देश के नागरिकों को उनके धर्म, भाषा, जाति,लिंग इत्यादि सभी संकीर्ण मनोवृति को पीछे छोड देश हित में एक साथ खड़े होने की प्रेरणा और ताकत देता है. राष्ट्रवाद लिंग वर्ग में भी भेद नहीं करता : राष्ट्रवाद लिंग वर्ग में भी भेद नहीं करता, चाहे वह नर हो या नारी, दोनों ही आजादी काल के पूर्व से ही देश सेवा के लिए अपने आप को न्योछावर किया है. देश की विकास के लिए प्रत्येक नागरिक को एकजुट होकर कार्य करना पड़ता है और उन्हें एक सूत्र में पिरोने का कार्य राष्ट्रवाद की भावना ही करती है. इस अवसर पर विद्यालय के सभागार में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में वर्ग नवम के भास्कर तिवारी को उत्कृष्ट विचार प्रदर्शन के लिए प्रथम अवार्ड प्रदान किया गया. जिन्हें निदेशक द्वारा प्रशस्ति प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया. अन्य प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं गिफ्ट प्रदान किया गया. कार्यक्रम में विषय प्रवेश बीके ठाकुर, मंच संचालन कार्यक्रम प्रभारी शिक्षक कृष्ण कुमार और धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक विकास कुमार ने किया. जज के रूप में शिक्षक संतोष प्रसाद और नीरा शर्मा रही. इनकी रही भूमिका : कार्यक्रम को सफल बनाने में विज्ञान शिक्षक विरेंद्र शाह, विकास कुमार, मुकेश हिंदुस्तानी, जुनियर विंग के इंचार्ज खुर्शीदअलम, नीलम कुमारी,सरिता दुबे, सुनीता कुमारी, रागिनी कुमारी, शिवानी कुमारी, ऋषभ श्रीवास्तव, पूजा प्रकाश व संतोष प्रसाद की भूमिका सराहनीय रही. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post राष्ट्र के प्रति तन-मन और धन से समर्पण ही है राष्ट्रवाद appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

स्वस्थ शरीर के साथ दिमाग को भी दुरुस्त रखना जरूरी

कोडरमा. फ्रांसिस्कन क्लैरिस्ट सिस्टर सोसाइटी जन विकास समिति वाराणसी की ओर से आइडीसीवाइडी प्रोजेक्ट के तहत होली फैमिली हॉस्पिटल के सभागार में न्यूट्रीशन फीड ट्रेनिंग एंड ट्रेनिंग ऑफ पेरेंट्स पीडब्ल्यूडी ऑन होम बेस थेरेपी कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इस दौरान सिस्टर जसी द्वारा पौष्टिक आहार के साथ संतुलित आहार के बारे में जानकारी दी गयी. उन्होंने कहा कि शरीर स्वस्थ रखने के साथ-साथ दिमाग को भी दुरुस्त रखना अति आवश्यक है़ इसके लिये प्रोटीन युक्त कैल्शियम, आयरन से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन प्रतिदिन के भोजन में संतुलित मात्रा में लेने की आवश्यकता है़ डॉ अरुण कुमार अबोध ने गृह आधारित एक्सरसाइज और थेरेपी के बारे में जानकारी दी़ मौके पर दिव्यांगों के बीच हॉर्लिक्स, मूसली, सोयाबीन बरी, चना, चना दाल, हरा मूंग के साथ अन्य पौष्टिक आहार वितरण किया गया़ कार्यक्रम में सिस्टर लीला जोश, सूरज कुमार पांडेय, दिलीप कुमार पांडेय, रंजीत कुमार सिंह, पुष्पा रानी, सलोनी खलखो, फ्रांसिस मुर्मू, सन्नी कुमार, सुनील कुमार दास, जय मंगल कुमार शाही आदि मौजूद थे़ डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post स्वस्थ शरीर के साथ दिमाग को भी दुरुस्त रखना जरूरी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

बच्चों ने अपनी मां को लिए थैंक्स नोट लिखा

गढ़वा. शहर के सोनपुरवा स्थित बीएनटी संत मैरी स्कूल में शनिवार को मदर्स डे मनाया गया. इस अवसर पर विद्यार्थियों के भावनात्मक, मानसिक एवं नैतिक विकास के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया. इसमें विद्यालय के कक्षा एलजी से कक्षा दूसरी तक के बच्चों ने अपनी-अपनी माता के पारंपरिक परिधान में सज-धज कर रोल प्ले किया और अपने मां से सीखी हुई पांच अच्छी सीख को शिक्षिकाओं के समक्ष प्रस्तुत किया. साथ ही बालक-बालिकाओं ने मां के गीतों पर नृत्य कर सबको प्रभावित किया. कक्षा तीन से पांच तक के विद्यार्थियों ने थैंक्स नोट टू मदर (मां के प्रति अभार प्रकटीकरण) एक्टिविटी में उत्साह से भाग लिया. थैंक्स नोट में निर्धारित 45 मिनट के समय में ग्रीटिंग कार्ड बनाते हुए बच्चों को 40 से से 60 शब्दों में अपना मां को थैंक्स नोट लिखना था. इसी तरह से कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों के लिए इंग्लिश स्पीच कंपिटिशन के शीर्षक के रूप में व्हाट माई मदर मीन टू मी (मेरे लिए मेरी मां का मतलब) अथवा माइ मदर इज माई हीरो (मेरी मां मेरी हीरो) रखा गया था. इन विषयों पर छात्र-छात्राओं ने अपने भाषण में अपनी मां के प्रति संवेदना तथा प्रेम को व्यक्त किया. वहीं सीनियर वर्ग के कक्षा नवीं से 12वीं के विद्यार्थियों के बीच क्रिएटिव राइटिंग कंपिटिशन के तहत पत्र तथा निबंध लेखन का आयोजन किया गया. इसकी टॉपिक ए लेटर टू माय मदर तथा मेरी मां का मेरे जीवन में प्रभाव रखा गया था. इसके लिए कुल निर्धारित 30 मिनट के समय में 200 से 250 शब्दों में लिखना था. मातृत्व दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों के लिए आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक उमाकांत तिवारी ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है तथा बच्चों को विभिन्न विषयों की जानकारी मिलती है. मां होती ही बच्चों की पहली गुरु : विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित कुमार तिवारी ने कहा कि माता किसी भी बच्चों की प्रथम गुरु होती है. मातृत्व प्रेम पर आयोजित गतिविधियां सिर्फ भावना ही नहीं है, अपितु यह कार्यक्रम हमारे संस्कृति के अनुरूप भी है. मातृत्व दिवस को मनाने की शुरुआत औपचारिक रूप से 9 मई 1914 को अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन ने की थी. उस समय अमेरिकी संसद में कानून पास करके हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाने का फैसला लिया गया था. कार्यक्रम का संचालन सीसीए इंचार्ज रूपम दुबे तथा उप प्रधानाचार्य संजीव रंजन तिवारी ने किया. इनकी रही भूमिका : कार्यक्रम को सफल बनाने में रुकमणी द्विवेदी, शुभ्रा पांडेय, अभिषेक कुमार, जागृति तिवारी, अनुप्रिया पाठक, इशिका दुबे, हर्षित सोनी, सुमन तिवारी, नगमा फिरदौस, विनीत पांडेय, पूजा सिन्हा व निधि ठाकुर ने सक्रिय भूमिका निभायी. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post बच्चों ने अपनी मां को लिए थैंक्स नोट लिखा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

एसडीएम को देख अवैध शराब बेचने एवं पीने वाले भागे

गढ़वा. शनिवार शाम एसडीएम संजय कुमार ने अवैध रूप से देशी शराब बेचने और अड्डेबाजी कर पीने वालों के विरुद्ध औचक छापेमारी अभियान चलाया. उन्होंने गढ़वा रेलवे स्टेशन, मेढ़ना कला, बबेलचंपा व चेतना उरसुगी इलाके में गुमटियों में बिक रही अवैध शराब की सूचना के आलोक में छापेमारी की. इस दौरान ज्यादातर स्थलों पर शराब बिकती मिली. हालांकि पीने और पिलाने वाले लोग एसडीएम की गाड़ी देखकर भाग खड़े हुए. छापेमारी में मिली शराब की बोतलों, गैलन एवं अन्य कंटेनरों में भरी शराब को मौके पर बहाकर नष्ट कर दिया गया. साथ ही लोगों को चेतावनी दी गयी कि इस प्रकार से खुलेआम सड़क के किनारे बैठकर अवैध शराब पिलाना, अड्डेबाजी करना और कराना दंडनीय हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दोबारा निरीक्षण के दौरान अवैध रूप से इन गुमटियों में शराब पीने पिलाने के मामले संज्ञान में आयेंगे, तो ऐसी गुमटियों को विधि व्यवस्था के लिए खतरनाक मानते हुए ध्वस्त भी किया जा सकता है. उन्होंने आधा दर्जन ऐसे अड्डों परछापेमारी की. वहां मौजूद लोगों ने अचानक एसडीएम को अपने सामने देखा, इसके बाद वहां कुछ देर के लिए भगदड़ मच गयी. एसडीओ ने कहा कि सभी अंचल अधिकारियों और थाना प्रभारियों को भी निर्देश दिया जा रहा है कि वे शाम को चौक-चौराहों एवं हाईवे किनारे की अवैध गुमटियों में जो अराजक तत्वों का जमावड़ा लगाकर शराब बेचने और पिलाने का काम किया जाता है, उन पर निगरानी रखें, क्योंकि यह अड्डे विधि व्यवस्था की दृष्टिकोण से परेशानी का सबब बनते हैं. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post एसडीएम को देख अवैध शराब बेचने एवं पीने वाले भागे appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

श्री दिगंबर जैन विद्यालय में मना मातृ दिवस

कोडरमा. पानी टंकी स्थित श्री दिगंबर जैन विद्यालय में मातृ दिवस मनाया गया. इस दौरान बच्चों की माताओं ने नृत्य, बैलून फुलाना, चॉकलेट रेस, सेव एंड बैलून तथा एक्सन बर्ड आदि स्पोर्ट्सों में उत्साह के साथ भाग लिया. अंजली गुप्ता, पूनम सेठ, पूजा सिंह, सीमा, नीतू आदि ने रैंप वॉक किया. विद्यार्थियों में प्रिया, सिया, अदिति, उन्नति, श्रेष्ठ, खशबू, रिया, श्रेया, श्रेयांश, रोहन ने मनमोहक प्रस्तुति दी. कार्यक्रम को सफल बनाने में रीता सेठी, किरण सेठी, रानी छाबड़ा, सुप्रिया गौरव, प्रियंका जैन, प्रतीक्षा आदि ने अहम भूमिका निभायी. मौके पर अभिषेक जैन, मुरारी सिंह, एकता जैन, वसंत कुमार, मानसी जैन, ब्रजेश कुमार, विनय गिरी, कुणाल शर्मा, ऋतु जैन, सोनल जैन, कोमल वर्णवाल, जूही सिंह, चांदनी कुमारी, सोनम कुमारी, सूरज प्रकाश, शुभम दारूका, आयुष सिंह आदि मौजूद थे़ सहोदया कांप्लेक्स के सचिव को दी गयी विदाई कोडरमा. मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के समूह कोडरमा स्कूल सहोदया कांप्लेक्स की ओर से विदाई सह मनोनयन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में सेक्रेड हार्ट स्कूल में वर्तमान सचिव सह कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य शर्मेंद्र साहू को विदाई दी गयी और नये पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया. शर्मेंद्र साहू ने संघ के प्रति आभार व्यक्त किया. इसी कार्यक्रम में सत्र 2025-26 के लिए नये पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया. इसमें सचिव के पद पर डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य केके सिंह व कोषाध्यक्ष के पद पर जीएस पब्लिक स्कूल के निदेशक नीतेश कुमार को मनोनीत किया गया़ वर्तमान अध्यक्ष व मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्राचार्य शैलेंद्र कुमार और वर्तमान मीडिया प्रभारी व विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल के निदेशक अनिल कुमार को नये सत्र के लिए अपने-अपने पदों पर और एक वर्ष अवधि विस्तार कर दिया गया़ मौके पर संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, ग्रिजली विद्यालय के निदेशक अविनाश सेठ, सेक्रेड हार्ट के निदेशक प्रमोद कुमार, प्राचार्य प्रमोद शर्मा, मंजुला शर्मा मेमोरियल एकेडमी के एकेडमिक डायरेक्टर रामप्रवेश पांडेय, मेरिडियन अकादमी के प्राचार्य किशोर मिश्रा, नेशनल पब्लिक स्कूल के प्राचार्या तापसी प्रामाणिक, बीआर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक ओम प्रकाश राय, आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय से आदित्य राज व संस्कार इंटरनेशनल स्कूल के उप प्राचार्य अमित कुमार सिंह व अन्य मौजूद थे़ डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post श्री दिगंबर जैन विद्यालय में मना मातृ दिवस appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

किचेन शेड पूरा नहीं, 16.73 लाख का बिल तैयार

कांडी. शिक्षा विभाग द्वारा प्रखंड क्षेत्र के कई स्कूलों में प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत किचेन शेड की मरम्मत की योजना थी. इस संबंध में कांडी के प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय के पास कार्य पूर्णता प्रतिवेदन के लिए प्रस्ताव लाये जाने पर उन्होंने वस्तुस्थिति जाननी चाही. बीडीओ ने शिक्षा विभाग के प्रखंड संसाधन केंद्र से कितने स्कूलों में किचेन शेड की मरम्मत हुई और शेष की क्या स्थिति है, इस संबंध में रिपोर्ट मांगी. बीआरसी ने संबंधित विद्यालयों से रिपोर्ट मांगा गया. तब स्कूलों की रिपोर्ट एवं कार्य में काफी विसंगति पाई पायी गयी. मालूम हो कि कांडी प्रखंड क्षेत्र के 33 विभिन्न विद्यालयों में किचेन शेड मरम्मत की योजना ली गयी थी. इसकी प्राक्कलित राशि 17 लाख 22 हजार 626 रु थी. इसके विरुद्ध संवेदक के द्वारा शिक्षा विभाग के प्रखंड संसाधन केंद्र को सौंपी गयी प्रगति रिपोर्ट के अनुसार 32 स्कूलों के किचेन शेड की मरम्मत का काम पूरा हो गया है. इसके मूल्यांकन के बाद करीब 16.73 लाख रु की मापी पुस्तिका – एमबी बुक की गयी है. जबकि नवप्राथमिक विद्यालय चौकड़ी के कार्य की प्रगति रिपोर्ट में बताया गया है कि उसकी मापी पुस्तिका बुक नहीं हुई है. इधर बीडीओ द्वारा मांगे जाने पर प्रखंड संसाधन केंद्र ने योजना धारक विद्यालयों से कार्य की स्थिति मांगी गयी थी. विभिन्न विद्यालयों द्वारा दी गयी रिपोर्ट के अनुसार राजकीय प्राथमिक विद्यालय, मंडरा निस्फ में इस योजना के तहत किचेन शेड की मरम्मत के लिए विभाग ने 57,371 रु आवंटित किये हैं. प्रचार्य ने बताया, शेड का निर्माण शुरू ही नहीं हुआ : प्रधानाध्यापक शमशाद आलम ने लिखित रिपोर्ट सौंपते हुए कहा है कि अभी तक उनके यहां किचेन शेड की मरम्मत का काम शुरू ही नहीं हुआ है. एचएम ने अपने पैसे से कमरे का केवल रंग-रोगन कराया है. जबकि इसे भी कंप्लीट दिखाया गया है. वहीं राजकीय मध्य विद्यालय सोहगाड़ा में भी कार्य अधूरा है. अपग्रेड मध्य विद्यालय अधौरा एवं राजकीय मध्य विद्यालय राणाडीह में भी किचेन शेड की मरम्मत का कार्य अधूरा है. इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ राकेश सहाय ने कहा कि यह बड़े ही शर्म की बात है. उन्होंने कहा कि इस तरह नहीं चलेगा. सारा कार्य पूर्ण करना होगा. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post किचेन शेड पूरा नहीं, 16.73 लाख का बिल तैयार appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

रेल मंडल के अधिकारी ने किया स्टेशन का अवलोकन

श्री बंशीधर नगर. श्री बंशीधर नगर रेलवे स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार को पुराने स्थान से न बदलने को लेकर शनिवार को रेलवे की एक टीम ने स्थल का निरीक्षण किया. धनबाद रेल मंडल (डीआरएम) को स्थानीय विधायक अनंत प्रताप देव द्वारा भेजे गये पत्राचार के आलोक में रेलवे विभाग के आइडब्ल्यूआइ राजेश कुमार बंशीधर नगर पहुंचे और स्टेशन परिसर का अवलोकन किया. निरीक्षण के दौरान विधायक प्रतिनिधि के रूप में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ नेता मुक्तेश्वर पांडेय उपस्थित रहे. उन्हें जानकारी दी गयी कि स्टेशन का मुख्य प्रवेश द्वार पूर्व निर्धारित स्थान पर ही रहेगा. यह भी बताया गया कि स्टेशन के दोनों छोर पर 12-12 मीटर का इंट्रेंस विकसित किया जा रहा है, जिससे स्टेशन दोनों ओर से सड़क मार्ग से सीधा जुड़ सकेगा. मुक्तेश्वर पांडेय ने बताया कि ग्रामीणों ने विधायक अनंत प्रताप देव को लिखित आवेदन सौंपा था, जिसमें मुख्य द्वार के स्थान परिवर्तन पर आपत्ति जतायी गयी थी. इसके बाद विधायक ने धनबाद डीआरएम को पत्र लिखकर पुराने स्थान पर ही प्रवेश द्वार बनाये जाने का आग्रह किया था. राजेश कुमार ने स्पष्ट किया कि ग्रामीणों की मांग को स्वीकार कर लिया गया है. मौके पर स्टेशन अधीक्षक संतोष कुमार, समाजसेवी धीरू सिंह और अमित जायसवाल भी मौजूद थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post रेल मंडल के अधिकारी ने किया स्टेशन का अवलोकन appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

पाकिस्तान ने 4 घंटों में ही तोड़ा सीजफायर, LoC पर गोलाबारी, ड्रोन हमले को भारतीय सेना ने किया नाकाम

India Pakistan Conflict:  पाकिस्तान ने महज 4 घंटों में ही सीजफायर को तोड़ दिया है. शनिवार रात एक बार फिर सीमा पर से गोलाबारी और ड्रोन से हमला किया गया. रिपोर्ट के मुताबिक अखनूर, राजौरी समेत कई और इलाकों में पाकिस्तान की ओर से गोले दागे जा रहे हैं. बारामुला, श्रीनगर समेत जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में धमाकों की आवाज सुनी गई है. पाकिस्तान के हमलों का हिंदुस्तान की सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है. सेना ने एक ड्रोन को बारामुला में मार गिराया है. इसके अलावा हिंदुस्तानीय डिफेंस सिस्टम ने कई ड्रोनों को हवा में ही विफल कर दिया है. उधमपुर में ब्लैकआउट के बीच हिंदुस्तानीय वायु रक्षा बलों की ओर से पाकिस्तानी ड्रोन को रोका गया. धमाकों की आवाज सुनी जा सकती है. #WATCH | Loud explosions are being heard in Srinagar, Jammu and Kashmir. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/8KwqqN2CFT — ANI (@ANI) May 10, 2025 जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब समेत कई इलाकों में ब्लैक आउट पाकिस्तान की ओर सीजफायर तोड़ने के बाद जम्मू कश्मीर से लेकर राजस्थान और पंजाब के कई इलाकों में ब्लैक आउट कर दिया गया है.  पठानकोट में पूरे जिले की लाइट बंद कर दी गई है. फिरोजपुर में भी ब्लैक आउट किया गया है. राजस्थान  के जैसलमेर और  बाड़मेर में पूरी तरह ब्लैक आउट कर दिया गया है. श्रीनगर में जोरदार हमले की आवाज आ रही है. बरनाला में इमरजेंसी सायरन बज रहे हैं. #WATCH | पंजाब: मोगा में पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है। (वीडियो वर्तमान समयानुसार नहीं है।) pic.twitter.com/c4oFuMhL3H — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2025 हिंदुस्तानीय सेना दे रही है मुंहतोड़ जवाब पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन का हिंदुस्तानीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है. सेना और हिंदुस्तानीय डिफेंस सिस्टम ने उसके कई ड्रोनों को ढेर कर दिया है. हिंदुस्तानीय सेना अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर जम्मू, आरएसपुरा सेक्टर में पाकिस्तान की क्रॉस बॉर्डर फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रही है. इससे पहले शनिवार दोपहर को हिंदुस्तान और पाकिस्तान में युद्ध विराम हो गया था. अमेरिका की मध्यस्थता के बीच शनिवार को हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम हो गया था. इसके बावजूद पाकिस्तान के ओर से सीज फायर को तोड़ा गया है.  The post पाकिस्तान ने 4 घंटों में ही तोड़ा सीजफायर, LoC पर गोलाबारी, ड्रोन हमले को हिंदुस्तानीय सेना ने किया नाकाम appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Prabhat Khabar Special: कोसी नदी की धारा को साधने के लिए पहली बार इस्तेमाल हो रहा टेट्रापॉड, जानें क्यों होता है खास

Naya Vichar Special, प्रमोद कुमार, सुपौल: कोसी नदी की तेज धारा और तटबंधों पर बढ़ते खतरे को देखते हुए अब तकनीकी समाधान की दिशा में एक नयी पहल की जा रही है. नेपाल प्रभाग के अंतर्गत पुल्टेगौड़ा और चतरा इलाके में पहली बार 4000 किलोग्राम वजनी टेट्रापॉड लगाये जा रहे हैं. यह टेट्रापॉड विशेष रूप से नदी की धारा को तोड़ने और तटबंध की मजबूती सुनिश्चित करने में सक्षम माने जाते हैं. पुल्टेगौड़ा में लगभग 1600 मीटर की लंबाई में इन टेट्रापॉड्स को स्थापित किया जा रहा है. इंजीनियरों का मानना है कि यह तकनीक पारंपरिक पत्थर या ईंट-जड़ाई की तुलना में अधिक कारगर साबित होगी. प्रयोग सफल रहा तो अन्य संवेदनशील स्थानों पर भी विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, अगर यह प्रयोग सफल रहा, तो इसे अन्य संवेदनशील स्थानों पर भी अपनाया जायेगा. गौरतलब है कि कोसी नदी के 61 वर्षों के इतिहास में पहली बार इस वर्ष टेट्रापॉड का उपयोग तटबंधों और स्परों की सुरक्षा के लिए किया जा रहा है. पिछले वर्ष 2024 में कोसी नदी में जलस्तर 6.61 लाख क्यूसेक तक पहुंच गया था, जिसके चलते कोसी बराज के ऊपर से पानी बहने लगा था. इसके बाद जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने कोसी बराज समेत तटबंधों और स्परों का व्यापक निरीक्षण किया था. इस निरीक्षण के बाद कोसी हाई लेवल कमेटी ने विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ पूर्व सुरक्षा उपायों को लेकर अपनी रिपोर्ट विभाग को सौंपी थी. टेट्रापॉड्स का उपयोग करके, तटीय इंजीनियर ज्वारीय बलों और तूफानी लहरों के कारण होनेवाले कटाव से तटरेखाओं की रक्षा कर सकते हैं. वे अवरोधों के रूप में कार्य करते हैं, जो लहर ऊर्जा को अवशोषित करती है और नदी तट से दूर ले जाती है. क्या है टेट्रापॉड और क्यों है खास ? जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ अभियंता बबन पांडेय ने बताया कि टेट्रापॉड एक चार पैरों वाला विशेष संरचनात्मक ब्लॉक होता है, जो जलधारा के वेग को तोड़कर कटाव को रोकने में कारगर होता है. इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि गिरने के बाद भी इसका आकार और संतुलन नहीं बदलता, जिससे यह अधिक स्थायित्व प्रदान करता है. प्रयोगशाला स्तर पर होगी शुरुआत पूर्वी कोसी तटबंध के कुसहा डिवीजन के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार सहनी ने बताया कि नेपाल स्थित पुल्टेगौड़ा के स्पर संख्या 12 में टेट्रापॉड का प्रयोगशाला स्तर पर उपयोग प्रस्तावित है. यह स्थान दो धाराओं के संगम स्थल पर स्थित है, जहां जल वेग अत्यंत तीव्र होता है. ऐसे में टेट्रापॉड के माध्यम से बाढ़ के समय उत्पन्न दबाव को कम किया जा सकेगा. तकनीकी विस्तार और लागत विभाग ने पुल्टेगौड़ा के स्पर संख्या 10 के पास 170 मीटर लंबी और 10 मीटर चौड़ी पट्टी पर दो लेन में टेट्रापॉड लगाने का प्रस्ताव तैयार किया है. एक टेट्रापॉड की ऊंचाई 1.8 मीटर होगी और इसकी अनुमानित लागत लगभग 30 हजार प्रति यूनिट है. बिहार की ताजा समाचारों के लिए क्लिक करें पूर्व प्रयोग रहा सफल पूर्वी कोसी तटबंध के कुसहा डिवीजन के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार सहनी ने बताया कि वर्ष 2023 में गंडक नदी परियोजना (गोरखपुर, उत्तर प्रदेश) में टेट्रापॉड का सफल उपयोग किया गया था. उस सफलता को देखते हुए अब इसे कोसी नदी में भी लागू किया जा रहा है. यह तकनीक भले ही खर्चीली हो, लेकिन यह बार-बार होने वाले मरम्मत कार्यों से राहत दिला सकती है. इसके चलते संभावित बाढ़ और कटाव से होने वाले नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकेगा. स्थानीय लोगों में इस पहल को लेकर खुशी देखी जा रही है. इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: अब घर बैठे ठीक करें जमीन का रिकॉर्ड, छूटी जमाबंदी भी होगी ऑनलाइन दर्ज, गलतियां सुधारने का आसान तरीका The post Naya Vichar Special: कोसी नदी की धारा को साधने के लिए पहली बार इस्तेमाल हो रहा टेट्रापॉड, जानें क्यों होता है खास appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

India Missile in Afghanistan: पाकिस्तान का झूठ बेनकाब, अफगानिस्तान ने बताई सच्चाई

India Missile in Afghanistan: काबुल में तालिबान की अगुवाई वाली प्रशासन ने शनिवार को पाकिस्तान द्वारा लगाए गए उस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि हिंदुस्तान द्वारा दागी गई एक मिसाइल अफगानिस्तान की जमीन पर गिरी है. अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि देश में इस प्रकार की कोई घटना नहीं घटी है और पाकिस्तान का दावा पूरी तरह से झूठ पर आधारित है. हुर्रियत रेडियो की रिपोर्ट के अनुसार, अफगान रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्ला ख्वारजमी ने पाकिस्तान के बयान को ‘झूठा’ और ‘बेबुनियाद’ बताया. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान की सरहदों के भीतर कहीं भी किसी मिसाइल के गिरने की कोई पुष्टि नहीं हुई है. खामा प्रेस की एक रिपोर्ट में भी मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया कि अफगानिस्तान की स्थिति सामान्य और पूरी तरह सुरक्षित है. इस पूरे मामले में हिंदुस्तान ने भी पाकिस्तान के आरोपों को सिरे से नकार दिया है. हिंदुस्तानीय विदेश मंत्रालय ने इस दावे को ‘पूरी तरह झूठा और हास्यास्पद’ बताया है. वहीं, पाकिस्तान की तरफ से यह बयान सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी द्वारा सामने आया, जिन्होंने दावा किया कि हिंदुस्तान द्वारा दागी गई मिसाइलों में से एक अफगान क्षेत्र में जा गिरी. हालांकि, अफगानिस्तान और हिंदुस्तान दोनों देशों ने इस दावे को खारिज कर दिया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि पाकिस्तान का यह आरोप वास्तविकता से परे है. अफगानिस्तान में किसी मिसाइल गिरने की पुष्टि न होने से पाकिस्तान की इस कथित घटना पर संदेह और गहराता जा रहा है. इसे भी पढ़ें: 10 से 14 मई तक आंधी-तूफान-भारी बारिश का कहर, IMD का हाई अलर्ट The post India Missile in Afghanistan: पाकिस्तान का झूठ बेनकाब, अफगानिस्तान ने बताई सच्चाई appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top