Best Honda Scooters 2025: ये हैं होंडा के सबसे शानदार स्कूटर्स, देखें कीमत और फीचर्स
Best Honda Scooters 2025: हिंदुस्तान में स्कूटर्स का डिमांड तेजी से बढ़ रहा है. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने स्कूटर्स सेगमेंट में कदम बढ़ाते हुए कई पॉपुलर स्कूटर्स को बाजार में पेश किया है. जिनमें होंडा एक्टिवा और होंडा डिओ शामिल है. होंडा ने अपने पॉपुलर स्कूटर एक्टिवा को कुल 4 वेरिएंट के साथ मार्केट में पेश किया है. जिसमें एक्टिवा, एक्टिवा 125, एक्टिवा 110 OBD2B और एक्टिवा 125 OBD2B शामिल हैं. वहीं होंडा डिओ की बात करें तो इसमें आपको डिओ 110 और डिओ 125 मिलता है. इसके अलावा कंपनी ने अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर होंडा एक्टिवा-ई और क्यूसी1 को भी बाजार में उतार दिया है. आइए जानतें हैं होंडा के सबसे शानदार स्कूटर्स के बारें में साथ ही इसके कीमत और फीचर्स भी जानेगें. यह भी पढ़ें: 2025 मॉडल Honda Dio 125 स्कूटर का धाकर इंट्री! नए OBD2B नियमों का पालन करते हुए इसे डिजाइन किया है Honda एक्टिवा के फीचर्स और कीमत होंडा एक्टिवा के फीचर्स की बात करें तो Activa में 4.2 इंच का TFT डिजिटल डिस्प्ले मिलता है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन सपोर्ट करता है. इसके अलावा, इसमें USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट मौजूद है साथ ही होंडा ऐप के जरिए कॉल और मैसेज कंट्रोल फीचर्स है. इसके बेस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 78,684 रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 84,685 रुपये तक जाती है. Honda एक्टिवा के इंजन होंडा एक्टिवा में 109.51cc और 124.51cc का सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो क्रमश: 7.8 bhp की पावर और 9.05 Nm टॉर्क, 8.19 bhp की पावर और 10.4 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. यह स्कूटर 55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और इसमें 5 लीटर का फ्यूल टैंक है. Honda डिओ के फीचर्स और कीमत होंडा डिओ स्टाइलिश लुक के साथ ग्राहकों के लिए पेश किया है. होंडा डिओ में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कसोल मिलता है जिसमें आप स्कूटर का माइलेज, स्पीड, ट्रिप और इको इंडिकेटर्स को देख सकते हैं. जिसकी मदद से आप नेविगेशन, कॉल और मैसेज अलर्ट की फीचर्स का लाभ उठा सकतें है. इसके अलावा 4.2 इंच का टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है. इसके बेस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 96, 749रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 1,02,144रुपये तक जाती है. यह भी पढ़ें: Ola Roadster की डिलीवरी कब? 501 Km रेंज और कम कीमत हैरान करने वाला है Honda डिओ के इंजन होंडा डिओ में आपको 123.92 cc का इंजन मिल जाता है. ये इंजन स्कूटर को 8.19 Bhp का अधिकतम पावर और 10.5 Nm का टार्क प्रोड्यूस करके देता है. कंपनी दावा करती है कि ये स्कूटर 85 Kmph की टॉप स्पीड देता है.यह स्कूटर 47 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और इसमें 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक है. The post Best Honda Scooters 2025: ये हैं होंडा के सबसे शानदार स्कूटर्स, देखें कीमत और फीचर्स appeared first on Naya Vichar.