Hot News

May 15, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Madhuri Dixit Net Worth: फिल्मों से लेकर बिजनेस तक, कितनी अमीर हैं धक-धक गर्ल?

Madhuri Dixit Birthday: 90 के दशक में अपनी अदाओं और डांस मूव्स से करोड़ों दिलों पर राज करने वाली माधुरी दीक्षित, जिसे बॉलीवुड इंडस्ट्री धक-धक गर्ल कहकर भी पुकारती है, का आज 15 मई को 58वां जन्मदिन है. एक्ट्रेस ने अपने करियर के दौरान कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. इस बीच उन्होंने कितनी संपत्ति खड़ी की है और फिल्मों के अलावा वह कहां-कहां से कमाई करती हैं, आइये बताते हैं. View this post on Instagram A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) लग्जरीयस लाइफस्टाइल जीती हैं माधुरी माधुरी दीक्षित एक लग्जरीयस लाइफ जीती हैं. करोड़ों फैन फॉलोविंग से लेकर करोड़ों की संपत्ति तक, एक्ट्रेस के अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में बहुत खास पहचान बनाई है, जिसका मुकाबला शायद ही आज के समय में कोई एक्ट्रेस कर सकती है. उनके नेट वर्थ की बात करें, माधुरी की कुल संपत्ति 250 करोड़ रुपये है. मुंबई में उनके दो आलिशान घर हैं. वहीं, लोखंडवाला में एक आलिशान बंगला है, जिसमें बड़ा लिविंग रूम, इन-हाउस जिम, डांस स्टूडियो, वॉक-इन क्लोसेट और बहुत कुछ है. एक्ट्रेस के अलावा उनके पति भी करोड़ों में कमाते हैं. फिल्मों के अलावा यहां से करती हैं कमाई View this post on Instagram A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) माधुरी को महंगी गाड़ियों का भी काफी शौक है. उनके कार कलेक्शन में ऑडी, टोयोटा इनोवा क्रिस्टल, रोल्स रॉयस और स्कोडा रैपिड जैसी कई महंगी कारें शामिल हैं. एक्ट्रेस की मोटी कमाई फिल्मों से होती है, जिसके लिए वह करीब 5 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं. वहीं, वह रियलिटी शो को जज करने के लिए 25 करोड़ रुपये फीस लेती हैं. इसके आवला वह कई ब्रांड एंडोर्स भी करती हैं, जिसके लिए वह 8 करोड़ रुपये चार्ज करती है. एक्ट्रेस अपने पति के साथ मिलकर ऑनलाइन डांस अकेडमी की चलती हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, माधुरी दीक्षित की सालाना कमाई 12 करोड़ रूपये हैं. यह भी पढ़े: Laughter Chefs 2 में एलवीश के पार्टनर बनने पर रजत दलाल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- अपने भाई के साथ… The post Madhuri Dixit Net Worth: फिल्मों से लेकर बिजनेस तक, कितनी अमीर हैं धक-धक गर्ल? appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Patna-Sasaram Expressway: पीएम मोदी इस दिन करेंगे पटना-सासाराम एक्सप्रेस-वे का उद्धाटन, किस जिले को होगा फायदा, जानिए…

Patna-Sasaram Expressway: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मधुबनी पहुंचे थे. उस दौरान पूरी दुनिया को संदेश पीएम मोदी ने दिया था, जिसके बाद हिंदुस्तानीय सेना के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को सफलता पूर्वक अंजाम दिया गया. वहीं, हिंदुस्तानीय सेना की सफलता के बाद अब फिर पीएम मोदी बिहार बिहार आने वाले है, जिसकी तैयारी बीजेपी की ओर से जोर-शोर से की जा रही है. 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोहतास जिले के बिक्रमगंज पहुंचेंगे. जहां से वे बिहार की जनता को कई सौगात देंगे.  पीएम मोदी देंगे बिहार वालों को तोहफा जानकारी के मुताबिक, उसी दिन यानी कि 30 मई को ही पीएम मोदी पटना-सासाराम एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे और चौसा पावर प्लांट का उद्धाटन भी करेंगे. इसके अलावा पटना एयरपोर्ट के एक्सटेंशन का भी उद्धाटन पीएम मोदी 30 मई को ही करेंगे. यानी कि, बड़ी सौगात प्रधानमंत्री देने वाले हैं, जिसे लेकर बिहार की जनता काफी एक्साइटेड है. वहीं, इस पूरे मामले में जानकारी बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दी. साथ ही प्रधानमंत्री के आगमन के दिन बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ने की संभावना जताई जा रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि, बक्सर, औरंगाबाद, भोजपुर और कैमूर जिले के लोग बड़ी संख्या में पहुंच सकते हैं.       साल 2028 तक बनकर हो सकता है तैयार इधर, उम्मीद जताई जा रही है कि, साल 2028 तक पटना-सासाराम एक्सप्रेस-वे पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा. तो वहीं, इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने से पटना, भोजपुर, रोहतास, अरवल और सासाराम के बीच आना-जाना आसान हो जाएगा. बता दें कि, 29 मार्च 2025 को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमिटी ने पटना से सासाराम तक के लिए करीब 120 किलोमीटर लंबे फोरलेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण के मंजूरी दी थी. समाचार की माने तो, इसका लागत 3712.40 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.  4 घंटे का सफर 2 घंटे में होगा पूरा बता दें कि, अभी सासाराम से पटना तक का सफर तय करने में 4 घंटे का समय लगता है लेकिन, एक्सप्रेस-वे के बन जाने से सिर्फ 2 घंटे में यात्रा पूरी की जा सकेगी. वहीं, यह एक्सप्रेस-वे गड़हनी, पीरो, बिक्रमगंज, मोकर और सासाराम के सुअरा तक बनाने वाली है. जानकारी के मुताबिक, सुअरा के आस-पास ये नेशनल हाइवे 10 से जुड़ेगा. वहीं, इससे होने वाले फायदे की बात करें तो, कोइलवर पुल पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिल पाएगी, सासाराम से लोगों की पटना और बिहटा एयरपोर्ट तक कनेक्टिविटी बढ़ेगी, किसानों को उनका मुआवजा तो मिलेगा ही लेकिन इनकी कीमतें भी बढ़ेंगी, पटना से सासाराम के बीच सफर सुगम होगा तो वहीं, इलाज के लिए सासाराम से पटना आने वाले लोगों को सहूलियत मिलेगी.    Also Read: Bihar News: 40000 स्वास्थ्यकर्मियों की भर्ती जल्द, इस जिले में मॉडल सदर अस्पताल का हुआ उद्घाटन The post Patna-Sasaram Expressway: पीएम मोदी इस दिन करेंगे पटना-सासाराम एक्सप्रेस-वे का उद्धाटन, किस जिले को होगा फायदा, जानिए… appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bhool Chuk Maaf: मामला सुलझ गया! इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी राजकुमार राव की टाइम लूप स्टोरी

Bhool Chuk Maaf: राजकुमार राव की फिल्म “भूल चूक माफ” अदालती करवाई के बाद सिनेमाघरों में वापसी कर रही है. आपको बता दें, यह फिल्म 9 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन निर्माता मैडॉक फिल्म्स ने हिंदुस्तान पाकिस्तान तनाव के बीच 8 मई को थिएट्रिकल रिलीज को टाल दिया था और 16 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की घोषणा की थी. इसके बाद पीवीआर सिनेमाज को भारी नुकसान हुआ क्योंकि फिल्म की एडवांस बुकिंग हो चुकी थी. तब पीवीआर ने मैडॉक फिल्म्स पर मुकदमा दायर कर दिया.  अदालत ने दिनेश विजान को दिए आदेश  मैडॉक फिल्म्स के फाउंडर दिनेश विजान ने यह फैसला इसीलिए लिया था क्योंकि तनाव के बीच नॉर्थ हिंदुस्तान के कई राज्यों में स्कूल, कॉलेज और मॉल बंद कर दिए गए थे. रिलीज के कई दिनों पहले से फिल्म की एडवांस बुकिंग हो रही थी और रिलीज के बाद थिएटर के ओनर्स को बहुत मुनाफा होने वाला था. हालांकि इस फैसले से उन्हें भारी नुकसान हुआ, जिससे उन्होंने दिनेश विजान के खिलाफ केस दर्ज कर दिया. अदालत में सुनवाई के दौरान ओटीटी रिलीज पर रोक लगाते हुए दिनेश विजान को यह आदेश दिया गया कि फिल्म को थिएटर में रिलीज किया जाए और रिलीज के 8 हफ्ते बाद ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाए, जैसा कि हर फिल्म के साथ होता है.  इस दिन रिलीज होगी फिल्म  अब इस फिल्म को लेकर यह जानकारी मिल रही है कि पीवीआर आईनॉक्स ने 60 करोड़ रुपए वाले मुकदमे को वापस ले लिया है. अदालत से मिले आदेश के अनुसार, मैडॉक फिल्म्स ने फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला ले लिया है. 23 मई को यह फिल्म थिएटर में रिलीज होने वाली है और आज से फिल्म को लेकर नए सिरे से प्रचार प्रसार की शुरुआत होने जा रही है. यह राजकुमार राव के सभी फैंस के लिए खुशसमाचारी से कम नही है. सभी इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है.  ये भी पढ़ें: Ginny Weds Sunny 2: निर्माताओं ने फिल्म के सीक्वल का किया ऐलान, इन नए कास्ट की हुई एंट्री The post Bhool Chuk Maaf: मामला सुलझ गया! इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी राजकुमार राव की टाइम लूप स्टोरी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar News: जंगल में पेड़ से टंगा मिला युवती का शव, मायके वालों ने किया हैरान करने वाला खुलासा

Bihar News: जमुई के चंद्रडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बौने गांव में एक विवाहिता की हत्या करके उसके शव को बेलबौना पहाड़ी के पास एक पेड़ पर लटकाने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि शव से दुर्गंध आ रही थी. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि विवाहिता की हत्या दो-तीन पहले की गयी है. मृतका की पहचान बौने गांव निवासी अनिल दास की पत्नी सुरजी कुमारी के रूप में की गयी है. 12 साल पहले हुई थी शादी, दहेज के लिए हत्या करने का आरोप मायका वालों ने हत्या का आरोप मृतक विवाहिता के ससुरालवालों पर लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के ससुर बाबूलाल दास एवं पति अनिल दास को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए झारखंड के बैंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिला बैंगाबाद गांव निवासी मृतका की मां जालो देवी ने बताया कि लगभग 12 वर्ष पूर्व उनकी पुत्री की शादी बौने गांव निवासी बाबूलाल दास के पुत्र अनिल दास के साथ हुई थी. शादी के बाद कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक ठाक रहा. लेकिन बाद में ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करने लगे. ALSO READ: पटना में पूर्व मुखिया प्रत्याशी को गोलियों से भूना, गांव में तनाव की स्थिति, पुलिस कर रही कैंप मृतका की मां का आरोप मृतका की मां ने बताया कि बेटी के ससुराल वाले दहेज के लिए पैसे की मांग करते थे. पैसा नहीं देने पर मारपीट करते थे. इस बात को लेकर एक बार पंचायत भी की गयी थी. इस बीच शुक्रवार को मृतका के ससुर ने फोन पर मायकेवालों को जानकारी दी कि आपकी बेटी बच्चों को छोड़कर मायके चली गयी है. लेकिन वह घर नहीं पहुंची. शव फेंका हुआ मिला, जानकर पहुंचे परिजन सूचना मिलने पर मृतका के परिजन बौने पहुंचे और उसकी खोजबीन की. लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. मृतका की मां ने बताया कि बेटी के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिलने के बाद उन लोगों ने मामले की सूचना चंद्रमंडीह थाने को देकर बेटी की बरामदगी की गुहार लगायी, लेकिन पुलिस ने इस दिशा में कोई प्रयास नहीं किया. इस बीच किसी ने मायके वालों को फोन से सूचना दी कि बेटी की हत्या कर शव को फेंक दिया गया है. इसके बाद बड़ी संख्या ने मृतका का मायके वाले बौने गांव पहुंचे. लेकिन तब तक पुलिस ने शव को जब्त कर थाना ले आयी थी. थानाध्यक्ष बोले… थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया गया है. मृतका के मायके वालों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर तत्काल दो लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. मृतका को एक पुत्र एवं एक पुत्री है. घटना के बाद से मृतका के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. The post Bihar News: जंगल में पेड़ से टंगा मिला युवती का शव, मायके वालों ने किया हैरान करने वाला खुलासा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Patna: दहेज के दलदल में धंसी एक और जान, खेत में मिली नवविवाहिता की लाश

Patna: पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल स्थित घोसवरी थाना क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न की पीड़ा झेल रही एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. मृतका का शव मोकामा थाना क्षेत्र के शिवनार गांव के पास मकई के खेत में मिला. मृत युवती की उम्र 23 साल थी और उसकी शादी को मात्र 18 महीने ही हुए थे. गले पर फांसी के फंदे का गहरा निशान मिला है, जिससे मौत के कारणों को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं. सुबह हुई बात, दोपहर में आई लाश की सूचना मृतका के चाचा विजय कुमार यादव ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 9 बजे परिवार की अपनी भतीजी से फोन पर बात हुई थी. वह सामान्य लग रही थी और किसी तरह की चिंता जाहिर नहीं की थी. लेकिन घंटे भर बाद ग्रामीणों से फोन आया कि उसकी लाश गांव के ही खेत में पड़ी है. जब परिजन ससुराल पहुंचे, तो घर में ताला लगा मिला और सभी लोग फरार थे. शादी में सात लाख का दहेज, फिर भी बुलेट और दो लाख की मांग चाचा ने आरोप लगाया कि विवाह के समय लड़की वालों ने सात लाख रुपये और जेवरात समेत तमाम दहेज दिया था. लेकिन इसके बावजूद ससुराल वाले लगातार और मांग कर रहे थे—बुलेट बाइक, सोने की चेन और दो लाख रुपये. मांगें पूरी न होने पर मृतका को प्रताड़ित किया जाता था. पुलिस को आत्महत्या का शक, परिजनों को हत्या का यकीन घोसवरी थाना अध्यक्ष अजीत कुमार टिंकू ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन परिजनों के बयान इसे हत्या की ओर इशारा करते हैं. शव को खेत में फेंकने और साक्ष्य छुपाने की कोशिशों की जांच की जा रही है. Also Read: चाय-सिगरेट का पैसा मांगना बना जान का सौदा!बाढ़ में दुकानदार को मारी गोली सुप्रीम कोर्ट में काम करता है पति, लेकिन अब फरार मृतका का पति दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट में वकील का मुंशी है, बावजूद इसके वह घटना के बाद से फरार है. परिजनों का कहना है कि कानून से जुड़े होने के बावजूद अगर न्याय नहीं मिला, तो फिर आम परिवारों के लिए इंसाफ की उम्मीद कहां है? The post Patna: दहेज के दलदल में धंसी एक और जान, खेत में मिली नवविवाहिता की लाश appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Amazon WFH Job: अमेजन में नौकरी…घर से 5 दिन काम, इस पोस्ट पर मिल रही अच्छी सैलरी

Amazon WFH Job in Hindi: अमेजन (Amazon) की टीम में वर्क फ्रॉम होम करने का शानदार मौका है. कंपनी वर्चुअल कस्टमर सर्विस एसोसिएट (Virtual Customer Service Associate) की भर्ती कर रही है. इस भूमिका में आपको फोन, चैट या ईमेल के माध्यम से कस्टमर की मदद करनी होगी और उनके समस्याओं का समाधान करना होगा. अगर आप घर से काम (Work from Home) करना चाहते हैं और आपके पास बेसिक कंप्यूटर स्किल्स हैं तो यह आपके लिए सही जॉब हो सकती है. यहां आप इस जाॅब के लिए योग्यता, सैलरी और अप्लाई करने के बारे में विस्तार से जानें. क्या काम करना होगा? (Amazon WFH Job) ग्राहकों के सवालों का जवाब देना ऑर्डर, पेमेंट और डिलीवरी से जुड़ी समस्याएं हल करना Amazon की सेवाओं और पॉलिसी की जानकारी देना जरूरत पड़ने पर समस्याओं को सही टीम तक पहुंचाना कस्टमर को अच्छा अनुभव दिलाना. यह भी पढ़ें- RRB CBT-2 Date Update: RRB ने बदल दी सीबीटी-2 की परीक्षा डेट, शिफ्ट-2 वाले देखें ये अपडेट सैलरी व सुविधाएं क्या मिलेंगी? (Amazon WFH Job) इस पोस्ट पर INR 2.40 से 2.80 LPA (अनुभव के आधार पर) कंपनी लैपटॉप/डेस्कटॉप देगी इंटरनेट खर्च कंपनी देगी हफ्ते में 5 दिन काम और 2 दिन छुट्टी वर्क फ्रॉम होम ट्रेनिंग छुट्टी, बोनस और अन्य फायदे कंपनी की पॉलिसी के अनुसार. यह भी पढ़ें- SSC Important Notice: एसएससी की परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन में नया नियम, देखें आयोग का ये नोटिस कौन कर सकता है आवेदन? (Amazon WFH Job) फ्रेशर और अनुभवी दोनों आवेदन कर सकते हैं इंग्लिश में कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए बिना निगरानी के घर से काम कर सकें कस्टमर सर्विस का अनुभव हो तो बेहतर, लेकिन जरूरी नहीं. अमेजन क्यों जॉइन करें? (Amazon WFH Job) Amazon के साथ जुड़कर आप एक ग्लोबल कंपनी में काम करेंगे, जहां इनोवेशन और कस्टमर सैटिस्फैक्शन को सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता है. यह घर बैठे नौकरी पाने का बेहतरीन मौका है. Amazon WFH Job के लिए अप्लाई लिंक नोट- Amazon में जाॅब की जानकारी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई है. अप्लाई करने से पहले एक बार ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें और पोस्ट व योग्यता अनुसार वहीं से अप्लाई करें. The post Amazon WFH Job: अमेजन में नौकरी…घर से 5 दिन काम, इस पोस्ट पर मिल रही अच्छी सैलरी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Murder in Bokaro: बेरमो में गोली मारकर व्यक्ति की हत्या, घटनास्थल पर पहुंचे विधायक जयराम महतो

Murder in Bokaro: झारखंड के बोकारो में बुधवार देर रात एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. जानकारी के अनुसार, बोकारो के बेरमो अनुमंडल के नावाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत ऊपरघाट स्थित बारीडीह के जंगल में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना बुधवार रात लगभग बारह बजे की बतायी जा रही है. मृत व्यक्ति की पहचान हजारीबाग के विष्णुगढ़ थाना अंतर्गत सिरई के रहने वाले तुलसी पंडित के 42 वर्षीय पुत्र हेमलाल पंडित के रूप में की गयी है. मामले की जानकारी मिलने पर डुमरी विधायक जयराम महतो घटनास्थल पर पहुंचे. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. रास्ते पूछने के बहाने दिया वारदात को अंजाम घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिरई निवासी तुलसी पंडित और उनका पुत्र हेमलाल पंडित सोखागिरी और झाड़-फूंक का काम करते थे. ये दोनों बुधवार की रात नावाडीह में किसी व्यक्ति के घर से सोखागिरी और झाड़-फूंक का काम करके अपनी कार जेएच 01एफएन-6635 से घर लौट रहे थे. लेकिन बारीडीह जंगल में एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने इनकी कार को ओवरटेक कर रोका. फिर, उन दोनों से वंशी जाने का रास्ता पूछा. रास्ता बताने के लिए जैसे ही उन्होंने कार का शीशा नीचे किया, वैसे ही एक युवक ने हेमलाल पंडित की कनपटी में सटाकर गोली मार दी. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. झारखंड की समाचारें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें मौके पर पहुंचे डुमरी विधायक जयराम महतो इधर, घटना की जानकारी मिलने पर डुमरी विधायक जयराम महतो ने रात में ही घटनास्थल पहुंचकर मामले का जायजा लिया. इसके बाद बोकारो एसपी और बेरमो एसडीपीओ को सूचना देने के लिए फोन किया गया. लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया. फिर स्थानीय थाना को सूचना दी गयी. जानकारी मिलने के करीब डेढ़ घंटे बाद स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को लेकर थाना गयी. इसे भी पढ़ें Ranchi Nagar Nigam Action: मोरहाबादी में देर रात चला बुलडोजर, अतिक्रमण हटाने पर दुकानदारों का हंगामा Pink City Bus Ranchi: पिंक सिटी बस सेवा पड़ी फीकी, आम बसों में सफर करने को मजबूर स्त्रीयें Bokaro Mob Lynching: स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने की पेंक के पीड़ित परिवार से मुलाकात, कहा- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा Jharkhand Village: झारखंड का अनोखा गांव, जहां ‘सोलह आना कमेटी’ की ताकत जान रह जाएंगे दंग The post Murder in Bokaro: बेरमो में गोली मारकर व्यक्ति की हत्या, घटनास्थल पर पहुंचे विधायक जयराम महतो appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

‘सुन ले बेटा पाकिस्तान, बाप है…’ देवेंद्र फडणवीस के इस बयान की होने लगी चर्चा

Tiranga Yatra: हिंदुस्तानीय सेना द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकवादी ठिकानों को तबाह करने के बाद पूरे देश में इस ऐतिहासिक सफलता का जश्न मनाया जा रहा है. इसी क्रम में हिंदुस्तानीय जनता पार्टी (BJP) ने देश के कई राज्यों में ‘तिरंगा यात्रा’ निकाली जिसमें मुंबई में आयोजित यात्रा विशेष रूप से चर्चा में रही. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आयोजित इस ‘तिरंगा यात्रा’ की अगुवाई स्वयं राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की. उन्होंने हिंदुस्तानीय सेना के शौर्य और पराक्रम को सलाम करते हुए जोशीले नारों से यात्रा में शामिल जनसमूह में उत्साह और गर्व का संचार किया. सीएम फडणवीस के जोशीले नारे हुए वायरल मंच से बोलते हुए फडणवीस ने नारा दिया, “सुन बेटा पाकिस्तान, बाप है तेरा हिंदुस्तान!” इस नारे ने लोगों में जोश भर दिया और सैकड़ों लोगों ने उनके साथ स्वर मिलाया. सोशल मीडिया पर यह नारा तेजी से वायरल हो रहा है. VIDEO | Mumbai: Here’s what Maharashtra CM Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) said while participating in BJP’s Tiranga Yatra to celebrate the success of ‘Operation Sindoor’.#TirangaYatra #OperationSindoor (Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/8l8rrPfYC6 — Press Trust of India (@PTI_News) May 14, 2025 “तुम कहीं भी छुपोगे, हम घुसकर मारेंगे” मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “पाकिस्तान ने हिंदुस्तान में जिन इरादों के साथ हमारे नागरिकों को निशाना बनाया, उन नापाक इरादों और उनके पूरे इंफ्रास्ट्रक्चर को हमारी सेना ने चकनाचूर कर दिया है. तुम कहीं भी छुपोगे, हम घुसकर मारेंगे. हम अब चुप नहीं बैठने वाले.” आतंकी कसाब के ट्रेनिंग कैंप को भी तबाह किया फडणवीस ने दावा किया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हिंदुस्तानीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को पूरी तरह से नष्ट किया. उन्होंने कहा, “जिस जगह आतंकी अजमल कसाब को ट्रेनिंग दी गई थी, उस ठिकाने को भी हमारी सेना ने तबाह कर दिया है.” यह भी पढ़ें.. Naxal Free India: छत्तीसगढ़ में 21 दिन में 31 नक्सली ढेर, कर्रेगुट्टा पहाड़ियों पर सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता The post ‘सुन ले बेटा पाकिस्तान, बाप है…’ देवेंद्र फडणवीस के इस बयान की होने लगी चर्चा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Share Market : निफ्टी-सेंसेक्स हल्की बढ़त के साथ खुले, JSW स्टील और टाटा मोटर्स टॉप गेनर

Share Market: हिंदुस्तानीय शेयर बाजारों ने गुरुवार को सतर्क रुख के साथ कारोबार की शुरुआत की. सप्ताह की शुरुआत में हुई ज़बरदस्त तेजी के बाद आज निवेशकों ने मुनाफावसूली का रुख अपनाया. निफ्टी 50 सूचकांक मामूली बढ़त के साथ 24,694.45 पर खुला, जिसमें 27.55 अंकों यानी 0.11% की तेजी रही. वहीं, बीएसई सेंसेक्स 81,354.43 पर 23.87 अंकों की मामूली बढ़त (0.03%) के साथ खुला. FPI की धार कमजोर, घरेलू निवेशकों पर भरोसा बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, हालिया तेजी में अहम भूमिका निभाने वाले विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI) अब बिकवाली के मूड में दिख रहे हैं. इसका मुख्य कारण वैश्विक स्तर पर बदले हुए भाव और अमेरिका-चीन व्यापार समझौते को लेकर बढ़ती अनिश्चितता है. बैंकिंग और मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा ने ANI से कहा, “इस सप्ताह अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता में सुधार और उम्मीद से कम अमेरिकी महंगाई दर के कारण वैश्विक बाजारों में तेजी आई थी, लेकिन अब ये रैली थमती नजर आ रही है. फिलहाल बाजार किसी नए ट्रिगर की तलाश में हैं, जैसे कि अमेरिका की टैक्स कट योजना या कर्ज सीमा पर सहमति.” उन्होंने यह भी कहा कि हिंदुस्तानीय बाजारों में अभी रिटेल निवेशकों का दबदबा है, जबकि FPI और DII का योगदान सीमित है. PSU बैंक और फार्मा स्टॉक्स की बढ़त सेक्टर आधारित परफॉर्मेंस मिलाजुला रहा. फार्मा और पीएसयू बैंक शेयरों को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर हरे निशान में रहे. निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.26% की तेजी देखी गई, जबकि ऑटो सेक्टर फ्लैट रहने के बावजूद पॉजिटिव रहा. शुरुआती कारोबार में ये शेयर रहे टॉप गेनर और लूज़र निफ्टी 50 के टॉप गेनर्स में JSW स्टील, टाटा मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प शामिल रहे. वहीं, इंडसइंड बैंक, डॉ. रेड्डीज लैब और ओएनजीसी शुरुआती कारोबार में नुकसान में रहे. एशियाई बाजारों पर भी दबाव अन्य प्रमुख एशियाई बाजारों पर भी दबाव देखने को मिला. जापान का निक्केई 1.12% गिरा, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.32% टूटा और हांगकांग का हैंग सेंग 0.17% फिसला. वहीं, ताइवान का वेटेड इंडेक्स फ्लैट रहा और इंडोनेशिया का जकार्ता कंपोजिट 1.2% की बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा. The post Share Market : निफ्टी-सेंसेक्स हल्की बढ़त के साथ खुले, JSW स्टील और टाटा मोटर्स टॉप गेनर appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Laughter Chefs 2 में एलवीश के पार्टनर बनने पर रजत दलाल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- अपने भाई के साथ…

Laughter Chefs 2: टीवी का मजेदार कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ 2’ दर्शकों को खूब एंटरटेन रहा है. शो की लोकप्रियता को देखते हुए चैनल ने इसका टेलीकास्ट बढ़ा दिया है. पिछले दिनों इस शो में पहले सीजन के कंटेंस्टेंट्स ने दोबारा एंट्री ली, जिनमें रीम समीर, निया शर्मा, अली गोनी और करण कुंद्रा शामिल हैं. इनके अलावा इस शो में अंकिता लोखंडे, अली गोनी, रुबिना दिलैक, समर्थ जुरैल, एलवीश यादव और कृष्णा अभिषेक जैसे टीवी स्टार्स का नाम भी शामिल है. वहीं, अब इस लिस्ट में एक नया नाम जुड़ गया है, जो सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का हिस्सा भी रह चुके हैं. यह और कोई नहीं रजत दलाल हैं, जो शो में एल्विश यादव एक गेस्ट के रूप में एलवीश यादव के पार्टनर बनेंगे. ऐसे में अब उन्होंने राव साहब संग स्क्रीन साझा करने पर बात की है. ‘अपने भाई के साथ में किसी…’ रजत दलाल ने ‘लाफ्टर शेफ 2’ के सेट पर एलवीश यादव का पार्टनर बनने पर कहा, ‘मैं वो इंसान हूं, जो चाय बनाने को भी बड़ी कामयाबी मानता है. जब मेरे पास शो में आने का न्योता आया तो मुझे अटपटा लगा लेकिन एल्विश संग जोड़ी बनने वाली डील कर मैं हां कर दी. अपने भाई के साथ में किसी भी कुकिंग युद्ध को जीत सकता हूं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘शो में एक पल आप गैस को एडस्ट कर रहे होते हो फिर बाद में एक रियल शेफ से बनाई हुई डिश का रिव्यू मिलता है. मुझे भले ही खाना बनाने नहीं आता लेकिन मैं मुकाबला जीतने के लिए हमेशा तैयार हूं. लाफ्टर शेफ जो माहोल है वैसे मुझे कभी दूसरे शो में नहीं मिला.’ कृष्णा अभिषेक ने ली रजत की चुटकी View this post on Instagram A post shared by ColorsTV (@colorstv) लाफ्टर शेफ 2 का पिछले दिनों रजत दलाल की एंट्री वाला एक प्रोमो सामने आया था, जिसमें हिंदुस्तानी सिंह शो में रजत दलाल का स्वागत करते नजर आती हैं. रजत को देखते ही एलवीश बेहद खुश हो जाते हैं. वहीं, इसके बाद कृष्णा अभिषेक मजाकिया अंदाज में कहते हैं, ‘इनके वीडियोज में देखा होगा ये कहते हुए कि ‘मैं तुझे देख लूंगा…’ और आप इनको देख लीजिए कि ये कहां पर क्या कर रहे हैं!’ बता दें इस बीच रजत सिलबट्टे पर कुछ पीस रहे थे. यह भी पढ़े: Anupama के सेट पर रुपाली गांगुली को आवारा कुत्ते ने काटा? अब वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई The post Laughter Chefs 2 में एलवीश के पार्टनर बनने पर रजत दलाल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- अपने भाई के साथ… appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top