Hot News

May 15, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Raid 2 के डायरेक्टर ने पहली बार इलियाना डिक्रूज को फिल्म से रिप्लेस करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- उनकी शादी हो गई है और…

Raid 2: अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म ‘रेड 2’ ने रिलीज के 14 दिनों में 131.44 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है और ये 18 अप्रैल को रिलीज हुई थी. यह ‘रेड’ फ्रेंचाइजी का दूसरा भाग है और इसके पहले पार्ट में इलियाना डिक्रूज नजर आई थी. इलियाना, अजय की पत्नी के रोल में दिखी थी. हालांकि दूसरे पार्ट में वाणी ने अजय की पत्नी का रोल प्ले किया था. अब इलियाना को रिप्लेस करने पर फिल्म के डायरेक्टर ने बात की है. रेड 2 से इलियाना डिक्रूज को क्यों किया गया रिप्लेस? रेड 2 में इलियाना डिक्रूज को वाणी कपूर से रिप्लेस करने पर निर्देशक राज कुमार गुप्ता ने जूम संग एक इंटरव्यू में बात की. उन्होंने कहा, पहली फिल्म में इलियाना थी, इसमें वाणी है और इसे लेकर कोई नेगेटिविटी नहीं है. बहुत सारी फिल्मों में इस तरह का सिचुएशन होता है. पहली भी चेंज हुआ है, इसमें भी हुआ है. सिचुएशन ऐसे हो जाते है कि एक किरदार अलग एक्टर्स निभाते हैं. इलियाना रेड की दुनिया का एक हिस्सा है और इससे इनकार नहीं किया जा सकता है. राज कुमार गुप्ता बोले- इलियाना की शादी हो गई… राज कुमार गुप्ता ने इलियाना डिक्रूज को लेकर कहा कि, उनकी शादी हो गई है और उनका एक परिवार हो गया है और बच्चा भी है. इलियाना अपनी प्राथमिकताएं थीं और वह अब हिंदुस्तान से बाहर चली गई. हमने साथ में अच्छा काम किया है और रेड की दुनिया का वह हमेशा हिस्सा रहेंगी. रेड 2 का डे वाइज कलेक्शन Raid 2 Day 1: 19.25 करोड़ Raid 2 Day 2: 12 करोड़ Raid 2 Day 3: 18 करोड़ Raid 2 Day 4: 22 करोड़ Raid 2 Day 5: 7.5 करोड़ Raid 2 Day 6: 7 करोड़ Raid 2 Day 7: 4.75 करोड़ Raid 2 Day 8: 5.25 करोड़ Raid 2 Day 9: 5 करोड़ Raid 2 Day 10: 8.25 करोड़ Raid 2 Day 11: 11.75 करोड़ Raid 2 Day 12: 5 करोड़ Raid 2 Day 13: 4.5 करोड़ Raid 2 Day 14: 1.34 करोड़ Raid 2 Total Collection- 131.44 करोड़ यह भी पढ़ें– Jaat Collection: सनी देओल की जाट को अक्षय कुमार की केसरी 2 ने चटाई धूल, जानें बॉक्स ऑफिस का कौन बना किंग The post Raid 2 के डायरेक्टर ने पहली बार इलियाना डिक्रूज को फिल्म से रिप्लेस करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- उनकी शादी हो गई है और… appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

लेफ्टिनेंट कर्नल बने नीरज चोपड़ा की कितनी होगी सैलरी? जानिए नेटवर्थ, गाड़ियां और लग्ज़री लाइफ

Neeraj Chopra Lieutenant Colonel Salary: हिंदुस्तान के लिए ओलंपिक में स्वर्ण और रजत पदक जीतने वाले भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा को हिंदुस्तानीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर प्रमोट किया गया है. इससे पहले नीरज हिंदुस्तानीय सेना में नायब सूबेदार के पद पर कार्यरत थे. टेरिटोरियल आर्मी के तहत उन्हें यह प्रमोशन दिया गया है, जो देश के सर्वोच्च खिलाड़ियों को सम्मान देने की एक पहल मानी जाती है. नीरज चोपड़ा अब मिलेगा वेतन लेफ्टिनेंट कर्नल बनने के बाद अब नीरज को हिंदुस्तानीय सेना की ओर से बेहतर वेतन मिलेगा. इंडियन डिफेंस एकेडमी की वेबसाइट के अनुसार, इस रैंक पर सेना के अफसर को 1,21,200 से 2,12,400 रुपये तक की मासिक सैलरी दी जाती है. यह वेतन 7वें वेतन आयोग के आधार पर तय किया गया है. नीरज चोपड़ा केवल स्पोर्ट्स के मैदान में ही नहीं, बल्कि ब्रांड वैल्यू के मामले में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. एनडीटीवी स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, लेफ्टिनेंट कर्नल बनने से पहले उनकी कुल नेटवर्थ लगभग 37 करोड़ रुपये थी. नीरज हर साल करीब 4 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं. वह कई नामी ब्रांड्स के ब्रांड एंबेसडर हैं और ओलंपिक जीत के बाद उनकी लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ है. नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में जीता था गोल्ड मेडल नीरज चोपड़ा ने 2021 के टोक्यो ओलंपिक में हिंदुस्तान के लिए ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता था. इसके बाद उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में रजत पदक जीतकर हिंदुस्तान को एक और गौरव का क्षण दिया. वह लगातार दो ओलंपिक में पदक जीतने वाले हिंदुस्तान के पहले एथलीट बन गए हैं. इसी वर्ष 2025 में नीरज ने प्रोफेशनल टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर से शादी भी की है. सेना में उनका प्रमोशन उनके स्पोर्ट्स और देशभक्ति दोनों को सम्मान देने वाला कदम है. यह भी पढ़ें.. Naxal Free India: छत्तीसगढ़ में 21 दिन में 31 नक्सली ढेर, कर्रेगुट्टा पहाड़ियों पर सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता The post लेफ्टिनेंट कर्नल बने नीरज चोपड़ा की कितनी होगी सैलरी? जानिए नेटवर्थ, गाड़ियां और लग्ज़री लाइफ appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

UGC NET 2025: यूजीसी नेट के आवेदन फॉर्म में करेक्शन का आज आखिरी मौका, परीक्षा से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट यहां

UGC NET 2025 in Hindi: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET जून 2025 सत्र के लिए आवेदन फॉर्म में सुधार का आखिरी मौका आज यानी 15 मई तक दिया है. अभ्यर्थी ugcnet.nta.ac.in पर रात 11:59 बजे तक अपने फॉर्म में जरूरी बदलाव कर सकते हैं. यहां आप यूजीसी नेट के आवेदन फाॅर्म में सुधार (UGC NET Correction Window 2025) के बारे में और यूजीसी नेट एग्जाम के बारे में अपडेट देख सकते हैं.  कैंडिडेट्स कर सकते हैं ये बदलाव (UGC NET 2025) ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक, उम्मीदवार अपने फॉर्म में जन्म तिथि, कैटेगरी, माता-पिता का नाम जैसे डिटेल्स सुधार सकते हैं. लेकिन नाम, जेंडर, फोटो, हस्ताक्षर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, स्थायी या पत्राचार पता और परीक्षा शहर में कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा. विषय में भी परिवर्तन की अनुमति नहीं है. यह भी पढ़ें- RRB CBT-2 Date Update: RRB ने बदल दी सीबीटी-2 की परीक्षा डेट, शिफ्ट-2 वाले देखें ये अपडेट इस तरह जमा करना होगी फीस (UGC NET Correction Window 2025) NTA की ओर से कहा गया है कि सुधार के लिए अतिरिक्त शुल्क (अगर लागू हो) क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिए जमा किया जा सकता है. अंतिम समय के बाद कोई बदलाव स्वीकार नहीं किया जाएगा. इस दिन होगी परीक्षा (UGC NET 2025 Exam Date) UGC NET जून 2025 की परीक्षा 21 जून से 30 जून के बीच आयोजित की जाएगी. परीक्षा से करीब 8-10 दिन पहले परीक्षा सिटी इंटीमेशन स्लिप और 2-3 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. ज्यादा जानकारी के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. यह भी पढ़ें- SSC Important Notice: एसएससी की परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन में नया नियम, देखें आयोग का ये नोटिस यह भी पढ़ें- UPSSSC PET 2025: यूपी पीईटी के लिए आवेदन शुरू, इस दिन से पहले करें अप्लाई यह भी पढ़ें- SSC GD Result 2025: जारी होने वाला है एसएससी जीडी कांस्टेबल का रिजल्ट, ssc.gov.in पर देखें The post UGC NET 2025: यूजीसी नेट के आवेदन फॉर्म में करेक्शन का आज आखिरी मौका, परीक्षा से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट यहां appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Relationship Tips: प्यार ऐसा जो कभी ना छूटे, रिश्ते को सफल बनाएं इन टिप्स के साथ

Relationship Tips: प्यार एक खुशनुमा एहसास है. कोई भी इंसान जब प्यार में पड़ता है तो उस अनुभव को शब्दों में बता पाना मुश्किल है. ये एक ऐसा सुखद एहसास है कि व्यक्ति की जिंदगी ही बदल जाती है. जब कोई प्रेम में होता है तो दुनिया बहुत ही सुंदर नजर आती है. लेकिन सिर्फ भावना के होने से ही काम नहीं चल पाता है. रिश्ते को लंबे समय तक चलाने के लिए आपको कई प्रयास करने पड़ते हैं और धैर्य भी बना कर रखना पड़ता है. ये एक मुश्किल काम है और दोनों लोगों को इस पर मेहनत करनी पड़ती है तभी आपका रिश्ता परफेक्ट बनता है और आप दूसरों के लिए मिसाल बन पाते हैं. इन तरीकों से आप अपने रिश्ते को लंबे समय तक मजबूत बना कर रख सकते हैं.  कंपैटिबिलिटी है जरूरी  रिश्ते को सफल बनाने के लिए दोनों लोगों में कंपैटिबिलिटी होनी चाहिए. अगर आप पार्टनर के साथ कनेक्ट नहीं कर पाते हैं तो आपका रिश्ता अधिक टाइम तक मजबूत नहीं रह पाएगा. रिलेशन को लंबे टाइम तक चलाने के लिए आपसी प्यार और समझ बेहद जरूरी है. रिलेशनशिप से जुड़ी समाचारें यहां पढ़ें यह भी पढ़ें: Relationship Tips: डिजिटल जमाने में डेटिंग, इन बातों के ऊपर दें ध्यान दोस्ती को दें अहमियत अगर आप रिलेशनशिप में है तो शुरुआत में चीजें अक्सर सही जाती हैं. मगर समय गुजरने के साथ कुछ परेशानियों के कारण आप एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड नहीं कर पाते हैं. इस परेशानी से बचने के लिए पहले आप एक दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त बने. दोस्ती में किसी भी बात को बेझिझक कहा जा सकता है. अगर आप एक दूसरे के दोस्त बन पाते हैं तो रिश्ते की नींव मजबूत बनेगी. भरोसा करना सीखें किसी भी रिलेशन को मजबूत रखने के लिए रिश्ते में विश्वास को बनाए रखें. अपनी बात को पूरी सच्चाई के साथ पार्टनर को बताएं.  पुरानी बातों पर ध्यान ना दें हर इंसान से गलती होती है. पार्टनर की कोई गलती को पकड़कर नहीं रखें. अगर आपको कोई परेशानी है तो आप इस बात को कम्युनिकेट करें. रिश्ते में ईगो यानी अहंकार को बीच में लेकर नहीं आए.  मुसीबत का सामना  जीवन में कोई परेशानी है तो साथ मिलकर इसका सामना करें. अगर रिलेशन में कोई प्रॉब्लम है तो साथ मिलकर इसका समाधान निकालें. रिश्ते में नयापन लाने के लिए आप एक दूसरे के लिए सरप्राइज प्लान करें.  यह भी पढ़ें: Relationship Tips: पहली मीटिंग को लेकर हैं परेशान, पार्टनर के पैरेंट्स से मिलने से पहले खुद को करें तैयार इन टिप्स की मदद से  The post Relationship Tips: प्यार ऐसा जो कभी ना छूटे, रिश्ते को सफल बनाएं इन टिप्स के साथ appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Vrishabha Sankranti 2025 पर पुण्य काल के साथ लग रही है भद्रा, जानिए शुभ-अशुभ समय

Vrishabha Sankranti 2025: सनातन धर्म में संक्रांति का विशेष महत्व है. यह पर्व सूर्य देव के राशि परिवर्तन की तिथि पर मनाया जाता है. इस दिन आत्मा के कारक सूर्य देव की पूजा की जाती है. इसके साथ ही जप-तप और दान का भी आयोजन किया जाता है. संक्रांति तिथि पर दान करने का विधान भी है. पंचांग के अनुसार, इस वर्ष आज गुरुवार, 15 मई को 12:20 ए एम पर सूर्य मेष राशि से वृषभ राशि में प्रवेश कर चुके हैं. उदया तिथि के अनुसार, इसी दिन वृषभ संक्रांति का आयोजन किया जाएगा. इस समय सूर्य की ऊर्जा अत्यधिक होती है, जिससे ध्यान, पूजा, स्नान और दान-पुण्य जैसे कार्यों का विशेष महत्व बताया गया है. वृषभ संक्रान्ति पुण्य काल सुबह 05:30 से 12:18 pm, अवधि – 06 घण्टे 47 मिनट्सवृषभ संक्रान्ति का क्षण – 12:21 am जानें कब से रहेगा भद्रा का साया पंचांग के अनुसार, आज 15 मई को दोपहर 03:18 से 16 मई की सुबह 04:02 बजे तक भद्रा का समय रहेगा. राहुकाल दोपहर 1:59 से 03:41 बजे तक होगा. वृषभ संक्रांति पर दान की वस्तुएं वृषभ संक्रांति के अवसर पर स्नान के बाद आपको सूर्य देव से जुड़ी वस्तुओं का दान करना चाहिए. स्नान के बाद सबसे पहले सूर्य देव को अर्घ्य दें. फिर गेहूं, लाल कपड़ा, लाल फूल, लाल रंग का फल, लाल चंदन, गुड़, तांबा, घी आदि का दान करें. इससे आपकी कुंडली का सूर्य दोष भी मिटेगा. The post Vrishabha Sankranti 2025 पर पुण्य काल के साथ लग रही है भद्रा, जानिए शुभ-अशुभ समय appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bokaro Mob Lynching: स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने की पेंक के पीड़ित परिवार से मुलाकात, कहा- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

बोकारो थर्मल, संजय मिश्रा: बोकारो के नावाडीह प्रखंड अंतर्गत ऊपरघाट स्थित नक्सल प्रभावित पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र में मॉब लिंचिग (Bokaro Mob Lynching) में मारे गये अब्दुल कलाम के परिजनों से मिलने सूबे के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी बुधवार को पेंक पहुंचे. स्वास्थ्य मंत्री ने घटना में मारे गये अब्दुल की मां रेहाना खातून और चाचा से घटना की जानकारी ली. मृतक की मां ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से कहा कि हमें न्याय मिलना चाहिए. घटना में जो लोग भी शामिल हैं, उन्हें कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए. मंत्री इरफान अंसारी ने रेहाना खातून को आश्वस्त किया कि मामले में जो भी लोग शामिल हैं, सभी को कड़ी सजा दिलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रशासन मामले में पूरी तरह गंभीर है. झारखंड की समाचारें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें राहुल गांधी भी देंगे मुआवजा स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि हेमंत प्रशासन बतौर मुआवजा अलग से पीड़ित परिवार को एक लाख रुपया दे रही है. साथ ही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ओर से भी पीड़ित परिवार को एक लाख रुपये का मुआवाजा दिया जायेगा. इस तरह पीड़ित परिवार को प्रशासन की ओर से दो लाख की सहायता की जायेगी. इसके अलावा उन्हें जिस भी तरह की मदद की आवश्यकता होगी, उसे पूरा किया जायेगा. मालूम हो कि पीड़ित परिवार को सिद्दिकी समुदाय की ओर से भी 51 हजार रुपए की मदद दी गयी है. क्या है पूरा मामला जानकारी के अनुसार, पेंक निवासी 22 वर्षीय मृतक अब्दुल कलाम सेट्रिंग का काम करता था. गुरुवार को किसी काम को लेकर वह पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के कडरूखुट्ठा गांव गया हुआ था. आरोप है कि गांव के ही महावीर मुर्मू की पत्नी पास के तालाब में स्नान करने गयी थी. मृतक ने उसके साथ छेड़खानी करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया था. बाद में स्त्री के शोर मचाने पर परिवार के सदस्य और ग्रामीण जमा हो गये. इसके बाद लोगों ने मृतक अब्दुल कलाम के हाथ बांधकर बेरहमी से लाठी, लात और घूसे से लगातार उसकी पिटाई की. पिटाई के क्रम में ही उसकी मौत हो गयी. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इसे भी पढ़ें Jharkhand Village: झारखंड का अनोखा गांव, जहां ‘सोलह आना कमेटी’ की ताकत जान रह जाएंगे दंग पूर्व नक्सली कुंदन पाहन बरी, 5.17 करोड़ कैश और 1.5 किलो सोना लूटकांड में रांची की अदालत ने सुनाया फैसला  Dream 11 : झारखंड के एक दर्जी की बदली किस्मत, महज 49 रुपए से रातोंरात बन गया करोड़पति The post Bokaro Mob Lynching: स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने की पेंक के पीड़ित परिवार से मुलाकात, कहा- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Jaat Collection: सनी देओल की जाट को अक्षय कुमार की केसरी 2 ने चटाई धूल, जानें बॉक्स ऑफिस का कौन बना किंग

Jaat Collection: 18 अप्रैल गुड फ्राइडे के दिन अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म केसरी चैप्टर 2 सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की घटनाओं पर बेस्ड है और इसमें खिलाड़ी कुमार, सी शंकरन नायर के किरदार में दिखे हैं. फिल्म को रिलीज हुए 27 दिन हो चुके हैं और इसने अभी तक 88.24 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. दूसरी तरफ सनी देओल की जाट ने रिलीज के साथ ही दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. इस बीच अक्षय की मूवी ने जाट को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. केसरी चैप्टर 2 ने जाट को कमाई के मामले में छोड़ा पीछे दरअसल, अक्षय कुमार की साल 2025 की टॉप फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है. ये फिल्म अब तक की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड मूवी बन चुकी है. 10 अप्रैल को रिलीज हुई इस ‘जाट’ ने पांच हफ्तों में 88.26 करोड़ की दमदार कमाई कर ली है. केसरी 2 ने सनी की फिल्म से अच्छा प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर किया है. जबकि केसरी 2 ने 88.27 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. जाट की कमाई केसरी 2 से थोड़ी पीछे रह गई है. इस बीच मेकर्स ने अनाउंस किया था कि जाट 2 भी आएगी. दूसरी ओर केसरी चैप्टर 3 की भी घोषणा हो चुकी है. केसरी 2 का कलेक्शन केसरी 2 पहला वीक- 46.1 करोड़ रुपये केसरी 2 दूसरा हफ्ता- 28.65 करोड़ रुपये केसरी 2 तीसरा हफ्ता- 8.6 करोड़ रुपये केसरी 2 डे 22- 0.6 करोड़ रुपये केसरी 2 डे 23- 1.15 करोड़ रुपये केसरी 2 डे 24- 1.7 करोड़ रुपये केसरी 2 डे 25- 0.6 करोड़ रुपये केसरी 2 डे 26- 0.6 करोड़ रुपये केसरी 2 डे 27- 0.50 करोड़ रुपये केसरी 2 टोटल कलेक्शन- 88.55 करोड़ रुपये The post Jaat Collection: सनी देओल की जाट को अक्षय कुमार की केसरी 2 ने चटाई धूल, जानें बॉक्स ऑफिस का कौन बना किंग appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

CUET UG 2025 Cancelled: श्रीनगर वालों की मेहनत पर पानी, एग्जाम हुआ कैंसिल! जानें क्या है बड़ी वजह

CUET UG 2025 Cancelled: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2025 की परीक्षा 15 मई को पूरे देश में आयोजित की जा रही है, लेकिन जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर परीक्षा केंद्र में यह परीक्षा रद्द कर दी गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासनिक और तकनीकी कारणों के चलते श्रीनगर केंद्र पर परीक्षा नहीं हो सकी. इससे वहां परीक्षा देने पहुंचे सैकड़ों छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा. परीक्षा रद्द होने का कारण NTA ने स्पष्ट किया कि श्रीनगर केंद्र पर CUET UG परीक्षा आयोजित करने में आई तकनीकी समस्याओं और कुछ प्रशासनिक बाधाओं के कारण परीक्षा को स्थगित किया गया है. हालांकि, एजेंसी ने यह आश्वासन भी दिया है कि प्रभावित छात्रों के लिए जल्द ही नई परीक्षा तिथि घोषित की जाएगी. छात्रों को सलाह दी गई है कि वे आधिकारिक वेबसाइट — cuet.samarth.ac.in पर नियमित रूप से नजर बनाए रखें. छात्रों की परेशानी परीक्षा केंद्र पर पहुंचे कई छात्रों और उनके अभिभावकों ने नाराजगी जाहिर की. कुछ छात्र सुबह से ही केंद्र पर इंतजार कर रहे थे, लेकिन उन्हें यह नहीं बताया गया कि परीक्षा रद्द क्यों हुई और अगली तारीख क्या होगी. इससे छात्रों में भ्रम और तनाव की स्थिति बनी रही. Also Read: UPSC CSE 2025: प्रीलिम्स के एडमिट कार्ड जारी, तैयारी में मदद करेंगे ये महत्वपूर्ण प्रश्न NTA की प्रतिक्रिया NTA ने छात्रों से सहयोग की अपील की है और कहा है कि वे स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पूरी तरह प्रयासरत हैं. एजेंसी जल्द ही नई तारीख की घोषणा करेगी और छात्रों को ईमेल व SMS के जरिए जानकारी दी जाएगी. CUET UG 2025 देशभर के विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है, जिसमें लाखों छात्र भाग लेते हैं. Als Read: CJI BR Gavai Education: शिक्षा ने रखी न्याय की नींव, ऐसी रही है नए चीफ जस्टिस की काॅलेज लाइफ The post CUET UG 2025 Cancelled: श्रीनगर वालों की मेहनत पर पानी, एग्जाम हुआ कैंसिल! जानें क्या है बड़ी वजह appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar News: पटना में घर में बैठे युवक को गोलियों से भूना, सुपारी किलिंग पर शक

Bihar News: पटना. बिहार की राजधानी पटना से सटे नौबतपुर के चिरौरा गांव में दिनदहाड़े अपराधियों ने एक युवक को गोलियों से भून डाला. एक-एक कर शूटरों ने प्रशांत कुमार को आठ गोलियां मारीं, जिससे मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया. चिरौरा गांव निवासी अमरेंद्र शर्मा के 30 वर्षीय पुत्र प्रशांत की हत्या की सूचना मिलते ही नौबतपुर थाना प्रभारी रजनीश कुमार केसरी, डीएसपी-2 दीपक कुमार व अन्य पुलिसकर्मी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने वारदात की छानबीन शुरू कर दी. प्रशांत पर नौबतपुर थाने में पूर्व से भी कई मामले दर्ज हैं. आपसी वर्चस्व सहित अन्य पहलुओं पर पुलिस हत्याकांड की जांच कर रही है. दोस्त को भी मारना चाहते थे शूटर घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रशांत अपने मित्र विशाल कुमार के घर पर दलान में बैठे थे. इसी क्रम में मोटरसाइकिल से दो अपराधी मौके पर पहुंचे और ताबड़तोड़ उन्हें कई गोलियां दाग दीं. विशाल कुमार की मां मंजू सिन्हा ने बताया कि अपराधियों द्वारा प्रशांत कुमार पर छह से सात गोलियां मारी गई हैं. अपराधी उनके बेटे विशाल कुमार की भी हत्या करना चाहते थे, लेकिन विशाल के विरोध करने पर अपराधियों ने उसके गले की चेन छीन ली और भाग निकले. पहले से प्रशांत के पीछे लगे थे शूटर जिस तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया गया उससे यह साफ है कि पहले से ही प्रशांत के पीछे शूटर लगे थे. इस घटना में अपराधियों ने लाइनर से प्रशांत की समाचार ली. फिर मौका हाथ लगते ही उन्हें गोलियों से भून डाला गया. प्रथम दृष्टया यह बात सामने आ रही है कि वारदात को अंजाम सुपारी किलरों से दिलवाया गया है. घटना का मास्टरमाइंड कोई और है. पुलिस सभी पहलुओं पर तफ्तीश कर मास्टरमाइंड और सुपारी किलरों को पकड़ने में जुटी हुई है. जांच में जुटी पुलिस फुलवारीशरीफ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी 2 दीपक कुमार ने बताया कि घटना के बाद मौके पर एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वॉयड को बुलवाया गया था. मौका-ए-वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है. बताया जा रहा है कि प्रशांत कुमार गांव के ही एक शादी समारोह में शामिल होने गांव पहुंचे थे. Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन The post Bihar News: पटना में घर में बैठे युवक को गोलियों से भूना, सुपारी किलिंग पर शक appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar Civil Court Clerk Mains Admit Card 2025: बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क मेंस के एडमिट कार्ड जारी, यहां करें डाउनलोड

Bihar Civil Court Clerk Mains Admit Card 2025 OUT: बिहार सिविल कोर्ट ने क्लर्क भर्ती के मेंस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने प्रीलिम्स परीक्षा पास की है, वे अब patna.dcourts.gov.in वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन 18 मई 2025 को किया जाएगा. यहां आप एडमिट कार्ड डाउनलोड करने और परीक्षा से जुड़ी पूरी जानकारी कर सकते हैं. इस दिन हुई थी प्रीलिम्स परीक्षा (Bihar Civil Court Clerk Exam) क्लर्क के 2639 पदों पर भर्ती के लिए प्रीलिम्स परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को हुई थी. इस परीक्षा में 42,000 से ज्यादा अभ्यर्थी पास हुए थे. इनमें से 17,043 सामान्य वर्ग, 4,176 EWS, 4,968 OBC, 8,269 EBC, 6,495 SC, 391 ST और 1,055 WBC श्रेणी के उम्मीदवार मेंस एग्जाम के लिए योग्य हैं. कोर्ट ने सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे समय पर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें, जिससे किसी भी परेशानी से बचा जा सके. यह भी पढ़ें- RRB CBT-2 Date Update: RRB ने बदल दी सीबीटी-2 की परीक्षा डेट, शिफ्ट-2 वाले देखें ये अपडेट Bihar Civil Court Clerk Mains Admit Card 2025 ऐसे करें डाउनलोड: सबसे पहले patna.dcourts.gov.in वेबसाइट पर जाएं. “Clerk Mains Admit Card 2025” लिंक पर क्लिक करें. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड दर्ज करें. लॉगिन के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकाल लें. एग्जाम के दिन क्या ले जाएं? (Bihar Civil Court Clerk Exam) परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड (Bihar Civil Court Clerk Mains Admit Card 2025) के साथ एक फोटो पहचान पत्र (ID) और उसकी फोटोकॉपी भी जरूरी है. बिना इसके एग्जाम में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी. यह भी पढ़ें- SSC Important Notice: एसएससी की परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन में नया नियम, देखें आयोग का ये नोटिस यह भी पढ़ें- UPSSSC PET 2025: यूपी पीईटी के लिए आवेदन शुरू, इस दिन से पहले करें अप्लाई यह भी पढ़ें- SSC GD Result 2025: जारी होने वाला है एसएससी जीडी कांस्टेबल का रिजल्ट, ssc.gov.in पर देखें The post Bihar Civil Court Clerk Mains Admit Card 2025: बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क मेंस के एडमिट कार्ड जारी, यहां करें डाउनलोड appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top