Raid 2 के डायरेक्टर ने पहली बार इलियाना डिक्रूज को फिल्म से रिप्लेस करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- उनकी शादी हो गई है और…
Raid 2: अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म ‘रेड 2’ ने रिलीज के 14 दिनों में 131.44 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है और ये 18 अप्रैल को रिलीज हुई थी. यह ‘रेड’ फ्रेंचाइजी का दूसरा भाग है और इसके पहले पार्ट में इलियाना डिक्रूज नजर आई थी. इलियाना, अजय की पत्नी के रोल में दिखी थी. हालांकि दूसरे पार्ट में वाणी ने अजय की पत्नी का रोल प्ले किया था. अब इलियाना को रिप्लेस करने पर फिल्म के डायरेक्टर ने बात की है. रेड 2 से इलियाना डिक्रूज को क्यों किया गया रिप्लेस? रेड 2 में इलियाना डिक्रूज को वाणी कपूर से रिप्लेस करने पर निर्देशक राज कुमार गुप्ता ने जूम संग एक इंटरव्यू में बात की. उन्होंने कहा, पहली फिल्म में इलियाना थी, इसमें वाणी है और इसे लेकर कोई नेगेटिविटी नहीं है. बहुत सारी फिल्मों में इस तरह का सिचुएशन होता है. पहली भी चेंज हुआ है, इसमें भी हुआ है. सिचुएशन ऐसे हो जाते है कि एक किरदार अलग एक्टर्स निभाते हैं. इलियाना रेड की दुनिया का एक हिस्सा है और इससे इनकार नहीं किया जा सकता है. राज कुमार गुप्ता बोले- इलियाना की शादी हो गई… राज कुमार गुप्ता ने इलियाना डिक्रूज को लेकर कहा कि, उनकी शादी हो गई है और उनका एक परिवार हो गया है और बच्चा भी है. इलियाना अपनी प्राथमिकताएं थीं और वह अब हिंदुस्तान से बाहर चली गई. हमने साथ में अच्छा काम किया है और रेड की दुनिया का वह हमेशा हिस्सा रहेंगी. रेड 2 का डे वाइज कलेक्शन Raid 2 Day 1: 19.25 करोड़ Raid 2 Day 2: 12 करोड़ Raid 2 Day 3: 18 करोड़ Raid 2 Day 4: 22 करोड़ Raid 2 Day 5: 7.5 करोड़ Raid 2 Day 6: 7 करोड़ Raid 2 Day 7: 4.75 करोड़ Raid 2 Day 8: 5.25 करोड़ Raid 2 Day 9: 5 करोड़ Raid 2 Day 10: 8.25 करोड़ Raid 2 Day 11: 11.75 करोड़ Raid 2 Day 12: 5 करोड़ Raid 2 Day 13: 4.5 करोड़ Raid 2 Day 14: 1.34 करोड़ Raid 2 Total Collection- 131.44 करोड़ यह भी पढ़ें– Jaat Collection: सनी देओल की जाट को अक्षय कुमार की केसरी 2 ने चटाई धूल, जानें बॉक्स ऑफिस का कौन बना किंग The post Raid 2 के डायरेक्टर ने पहली बार इलियाना डिक्रूज को फिल्म से रिप्लेस करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- उनकी शादी हो गई है और… appeared first on Naya Vichar.