Dhanbad News: माले ने घेरा चिरकुंडा नप कार्यालय, सौंपा 21 सूत्री मांगपत्र
चिरकुंडा नप में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने एवं विकास योजनाओं पर जनता का अधिकार दिलाने सहित 21 सूत्री मांगों को लेकर भाकपा माले ने बुधवार को नप कार्यालय का घेराव गया. इस दौरान ज्ञापन नप के ईओ विजय कुमार हांसदा को सौंपा गया. इओ ने एक सप्ताह के बाद वार्ता का आश्वासन दिया. माले की प्रमुख मांगों में झिलिया नदी की सफाई बरसात से पूर्व करने व गार्डवाल का निर्माण करने, शहरी जलापूर्ति योजना फेज टू का काम की शुरुआत जल्द करने, गृह विहीन गरीबों को प्रशासनी मकान उपलब्ध कराने, सब्जी मार्केट, बस स्टैंड का निर्माण करने सहित अन्य मांगें शामिल है. रेलवे फाटक से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता नारेबाजी करते नप कार्यालय पहुंचे. इस दौरान वक्ताओं ने मांगें नहीं माने जाने पर इसकी शिकायत सीएम से करने की बातें की. मौके पर नप कमेटी के संयोजक श्रीकांत सिंह, संतु चटर्जी, आगम राम, वरुण दे, सतेंद्र महतो, फिरोज अंसारी, अमरेश चक्रवर्ती, संतोष मिश्रा, लक्ष्मण प्रसाद, दीनानाथ रविदास, जियाउद्दीन शाह, कौशिक आस, चंदन सिंह, रामजी यादव, रंजीत मिश्रा, मनोरंजन मल्लिक, पोते जामदा, शेरू खान, भोला महतो, राजू राय, जयंतो दास, मुन्ना यादव, रामनारायण प्रसाद आदि थे. Dhanbad News: इस दौरान ज्ञापन नप के ईओ विजय कुमार हांसदा को सौंपा गया. इओ ने एक सप्ताह के बाद वार्ता का आश्वासन दिया. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Dhanbad News: माले ने घेरा चिरकुंडा नप कार्यालय, सौंपा 21 सूत्री मांगपत्र appeared first on Naya Vichar.