Hot News

May 17, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

विकास शिविरों में लाभान्वित हुए लाभुक

प्रतिनिधि, सीवान. शनिवार को जिले के सभी 19 प्रखंडों के 125 महादलित टोलों में डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विकास शिविर का आयोजन कर प्रशासन की विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित लाभुकों को लाभान्वित किया गया. साथ ही उपस्थित लोगों को प्रशासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गयी. गौरतलब हो कि डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती पर 14 अप्रैल को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत सभी पंचायतों में क्रमवार सभी महादलित टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किये जाने की योजना का शुभारंभ किया गया था. उक्त योजना के तहत जिले के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में निवास कर रहे व्यक्तियों को विकास योजनाओं से आच्छादन हेतु जिला के सभी प्रखंडों में पंचायत स्तर पर 26 अप्रैल से प्रत्येक सप्ताह के बुधवार एवं शनिवार को विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को सभी 19 प्रखंडों के 125 महादलित टोलों में शिविर आयोजित किया गया. शिविर से पूर्व प्राप्त कई आवेदनों के आलोक में ऑन स्पॉट निष्पादन भी किया गया. वहीं शिविर में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम तीनों योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गयी डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post विकास शिविरों में लाभान्वित हुए लाभुक appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Saran News : वाहन चेकिंग अभियान में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर वसूला गया जुर्माना

नगरा. नगरा थाना पुलिस ने शनिवार को नगरा चौक पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस अभियान में पुलिस प्रशासन ने पूरी सख्ती के साथ कार्रवाई करते हुए दर्जनों दोपहिया वाहनों की जांच की. बिना कागजात, बिना रजिस्ट्रेशन, बिना हेलमेट, ट्रिपल लोडिंग और नाबालिग चालकों के खिलाफ सख्त कदम उठाये गये. पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में अफरातफरी मच गयी. कई लोग रास्ता बदलकर भागते नजर आये, तो कई लोग मौके पर ही रुक कर कागजात दिखाने लगे. इस वाहन चेकिंग अभियान में नगरा थाना के प्रशिक्षित पुलिसकर्मी सुनील कुमार सिंह व अन्य पुलिसकर्मी कर रहे थे. इस सघन चेकिंग अभियान सारण एसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. वहीं इस संबंध में नगरा थानाध्यक्ष विजय कुमार रंजन ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह गंभीर है. बिना लाइसेंस, बिना वैध कागजात, बिना हेलमेट वाहन चलाना कानून का उल्लंघन है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. खासकर नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने की घटनाओं को गंभीरता से लिया जा रहा है और इसके लिए उनके अभिभावकों को भी जवाबदेह ठहराया जायेगा. उन्होंने आगे बताया कि यह अभियान एक दिन का नहीं है, बल्कि आगे भी इसी तरह की चेकिंग लगातार जारी रहेगी. प्रशासन की इस सख्ती से वाहन चालकों को यह स्पष्ट संदेश दिया जा रहा है कि यातायात नियमों की अनदेखी करना अब नगरा में भारी पड़ सकता है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Saran News : वाहन चेकिंग अभियान में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर वसूला गया जुर्माना appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

घटतौली की शिकायत पर गोदाम पहुंचे विधायक

प्रतिनिधि,सीवान.उपभोक्ताओं को कम राशन मिलने और डीलरों को एफसीआइ गोदाम से एजीएम के द्वारा वजन कराकर अनाज नही देने की शिकायत पर शनिवार को जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा ने मैरवा प्रखंड परिसर में स्थित एफसीआइ गोदाम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने गोदाम में रखे लगभग बीस बोरा का तौल करवाया. सभी बोरा 50 किलो का पाया गया. उन्होंने कहा कि गोदाम का निरीक्षण की सूचना एजीएम को मिल गया था.जिसके बाद अनाज का तौल सही पाया गया. अब सड़क पर राशन की गाड़ी को खड़ा करवाकर बोरा का तौल करवाया जायेगा.अगर वेट कम पाया गया तो संबंधित पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जायेगा. विधायक अमरजीत कुशवाहा ने मैरवा एफसीआइ गोदाम का निरीक्षण के दौरान देखा गया की गोदाम की स्थिति काफी दयनीय है. गोदाम में लगे शीशा और खिड़की टूटी हुई है. बरसात के मौसम के पानी गोदाम में जाने से अनाज सड़ जायेगा.यही सड़ा हुआ आनाज उपभोक्ताओं के बीच वितरण किया जायेगा. इसके साथ ही गोदाम पर जाने वाली सड़क काफी खराब था. यहां आने जाने वाले वाहनों को काफी परेशानी होती होगी. उन्होंने जिला पदाधिकारी से मांग किया कि 10 दिनों के अंदर गोदाम और सड़क का मरम्मती करवायी जाये. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post घटतौली की शिकायत पर गोदाम पहुंचे विधायक appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

मां से नाराज युवक ने की अत्महत्या की कोशिश

प्रतिनिधि,सिसवन.शनिवार को चैनपुर थाना क्षेत्र के बावंडीह गांव में आत्महत्या कर रहे एक युवक को पुलिस ने समय से पहुंचकर बचा लिया.खिड़की तोड़कर पुलिस ने फांसी का फंदा डाल चुके युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया और उसकी जान बच गई.युवक स्थानीय निवासी 22 वर्षीय राजू खरवार है . थानाध्यक्ष गौरव सिन्हा ने बताया कि शनिवार की दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि स्थानीय थाना क्षेत्र के बावंडीह गांव के एक युवक ने अज्ञात कारणों से घर के अन्दर ही फांसी का फंदा लगा लिया है.परिजनों के शोर मचाने पर मौके पर आसपास के लोग जमा हो गए. इस बीच चैनपुर थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए.दरवाजा बंद होने की वजह से पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया.पंखे से लटक कर जान देने का प्रयास कर रहे युवक को नीचे उतारा.बेहोशी की हालत में आए युवक को पानी के छींटे डालकर होश में लाने का प्रयास किया.फिर युवक सिसवन के रेफरल अस्पताल को पहुंचाया. इधर युवक की स्थिति सामान्य है.पुलिस के अनुसार पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि युवक बीते कई दिनों से अपने मां से डीजे खरीदवाने के जिद कर रहा था, नहीं खरीदने पर उसने जान देने की कोशिश की. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post मां से नाराज युवक ने की अत्महत्या की कोशिश appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Maruti Suzuki की ये कार दे रही है टाटा पंच को जबरदस्त टक्कर, कीमत मात्र 6.84 लाख रुपये

New Maruti Suzuki Dzire 2025: हिंदुस्तान में मारुति सुजुकी की डिजायर काफी पॉपुलर है. लेकिन मारुति सुजुकी की सेफ्टी को लेकर अक्सर सवाल उठते रहते है. यह एक ऐसी कार है, जो हिंदुस्तान में टैक्सी कार के नाम से भी मशहूर है. हालाकिं, पिछले साल नवंबर में इस कंपनी की लॉन्च हुई मारुति सुजुकी डिजायर को सेफ्टी के लिए 5-स्टार रेटींग मिला है. जिसके कारण टाटा की सबसे किफायती 5-स्टार रेटिंग वाली कार पंच को जबरदस्त टक्कर मिल रहा है. यह भी पढ़ें: जल्दी करें ये बंपर ऑफर छूट न जाए! Toyota दे रही इस हाइब्रिड कार पर Rs 94,000 का डिस्काउंट टाटा पंच को जबरदस्त टक्कर मारुति सुजुकी डिजायर अप्रैल 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. मारुति सुजुकी ने कुल 16,996 यूनिट्स बेचकर टाटा पंच को इस लिस्ट से बाहर कर दिया है. जबकि 1 महीने पहले ही टाटा पंच तीसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला कार था. 6.84 लाख रुपये की कीमत वाली नई डिजायर को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिला है. इस प्राइस रेंज में अब तक टाटा पंच ही सबसे सेफ कार थी. नई डिजायर के सेफ्टी फीचर्स नई मारुति सुजुकी डिजायर में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और 360 डिग्री कैमरा सहित कई अन्य सुविधाएं शामिल हैं. डिजायर में एबीएस के साथ ईबीडी, हिल होल्ड असिस्ट, इंजन इम्मोबिलाइजर, रियर डिफॉगर, हाई-स्पीड वार्निंग अलर्ट और सभी पैसेंजर के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स भी शामिल हैं. यह ग्लोबल एनसीएपी (NCAP) से 5-स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाली पहली मारुति कार भी है. यह भी पढ़ें: हिंदुस्तान में इस SUV का मालामाल बिक्री! इस सेगमेंट के फ्रोंक्स, नेक्सन, ब्रेजा सभी छूट गए पीछे नई डिजायर की कीमत मारुति सुजुकी की नई डिजायर कॉम्पैक्ट सेडान को मॉडर्न फीचर्स के साथ बनाया गया है. यह कार अपको बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरियंस, आरामदायक सुविधाओं, पांच लोगों के लिए बेहतर स्पेस देता है. इसके अलावा सीएनजी ऑप्शन में होने के कारण डिजायर काफी लोकप्रिये है. मारुति सुजुकी डिजायर के बेस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 6.84 लाख रुपये से शुरू होती है, जो टॉप मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 10.19 लाख रुपये तक जाती है.   The post Maruti Suzuki की ये कार दे रही है टाटा पंच को जबरदस्त टक्कर, कीमत मात्र 6.84 लाख रुपये appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Amit Shah ON Operation Sindoor: ‘हम न्यूक्लियर बम से नहीं डरते,’ पाकिस्तान में 100 KM अंदर घुसकर मारा, अमित शाह ने भरी हुंकार

Amit Shah ON Operation Sindoor: गुजरात के गांधीनगर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “आजादी के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि हमारी सेना ने पाकिस्तान में 100 किलोमीटर अंदर घुसकर हमला किया और आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया. जो लोग हमें धमकाते थे कि उनके पास परमाणु बम हैं, उन्हें लगता था कि हम डर जाएंगे. लेकिन, हमारी सेना, नौसेना और वायु सेना ने उन्हें ऐसा करारा जवाब दिया है कि पूरी दुनिया हमारी सेना के धैर्य और पीएम मोदी के दृढ़ नेतृत्व की प्रशंसा कर रही है. मैं हमारे सशस्त्र बलों की वीरता को सलाम करता हूं.” #WATCH | Gandhinagar, Gujarat | Union Home Minister Amit Shah says, “…Our military gave a befitting reply to terrorists by attacking 100 km inside Pakistan. Those who planned many international terrorist activities who were hidden in Sialkot and other terrorist camps; ‘un sab… pic.twitter.com/0pRUXGhsR5 — ANI (@ANI) May 17, 2025 पाकिस्तान का एक भी मिसाइल या ड्रोन हिंदुस्तान की भूमि तक नहीं पहुंच पाया : अमित शाह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “जब पाकिस्तान ने पूरी पश्चिमी सीमा पर हमला करने का दुस्साहस किया, लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारी वायु रक्षा प्रणाली इतनी उत्तम हो गई है कि कोई भी मिसाइल या ड्रोन हिंदुस्तान की भूमि तक नहीं पहुंच पाया. 100 से अधिक दुर्दांत आतंकवादियों को मारने के बाद भी पाकिस्तान सोच में ही था, और हमने उनके 15 हवाई ठिकानों पर हमला किया, लेकिन हमने उनके लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया… हमने उनकी हवाई हमले की क्षमता को नष्ट कर दिया.” अगर आतंकवादी गतिविधि हुई, तो दोगुनी ताकत से देंगे जवाब : शाह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “हमारी सेना ने पाकिस्तान में 100 किलोमीटर अंदर घुसकर हमला करके आतंकवादियों को करारा जवाब दिया. जो लोग कई अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी गतिविधियों की योजना बना रहे थे, जो सियालकोट और अन्य आतंकवादी शिविरों में छिपे हुए थे, ‘उन सबको हमारे बम के धमाकों की गूंज ने एक स्पष्ट संदेश भेजा है’ – अगर हिंदुस्तान के लोगों के साथ कोई आतंकवादी गतिविधि होती है, तो जवाब दोगुनी ताकत से दिया जाएगा.” पाकिस्तान डरा हुआ है : अमित शाह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “…सत्ता संभालने के बाद से पीएम मोदी ने आतंकी हमलों का ऐसा मुंहतोड़ जवाब दिया है कि दुनिया हैरान है और पाकिस्तान डरा हुआ है. इस बार ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के मुख्यालयों को नष्ट कर दिया गया. हमने 9 ऐसे स्थलों को नष्ट कर दिया जहां आतंकियों को प्रशिक्षित किया जाता था और उनके ठिकाने थे. आतंकवादियों को हमारी सेना का जवाब ऐसा था कि उसने पाकिस्तान में 100 किलोमीटर अंदर तक के शिविरों को नष्ट कर दिया.” The post Amit Shah ON Operation Sindoor: ‘हम न्यूक्लियर बम से नहीं डरते,’ पाकिस्तान में 100 KM अंदर घुसकर मारा, अमित शाह ने भरी हुंकार appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Lightning Strike: झारखंड के बोकारो में वज्रपात का कहर, चरवाहा और 7 साल की बच्ची की मौत, 4 मवेशियों ने भी तोड़ा दम

Lightning Strike Havoc: बोकारो, राकेश वर्मा-बोकारो में शनिवार की दोपहर में अचानक मौसम बदल गया. देखते ही देखते शहर में अंधेरा छा गया. तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने लगी. बारिश के बीच थंडरिंग (वज्रपात) की चमक और आवाज ने लोगों को डरा दिया. चरवाहा और एक बच्ची की मौत हो गयी. इसके साथ ही चार मवेशियों ने भी दम तोड़ दिया. ओले पड़ने से छतों को नुकसान हुआ. कई फुटपाथ दुकानों को भी इससे नुकसान उठाना पड़ा, जबकि काफी संख्या में पेड़ की टहनियां गिर गयीं. बिरसा मार्केट के पास सड़क किनारे सब्जी बेचने आये लोगों की सब्जियां नाली में बह गयीं. लगभग डेढ़ घंटे तक यहां जमकर बारिश हुई. इस बीच एहतियातन बिजली काट दी गयी. चरवाहा और चार मवेशियों की मौत घटियारी पंचायत के मंगलडाढ़ी में थंडरिंग से एक चरवाहा सहित कई मवेशी मर गए. बेलियाटांड़ निवासी चरवाहा शनिचर महतो उर्फ कैला महतो (67 वर्ष) मवेशियों को लेकर चराने मंगलडाढ़ी स्कूल के पीछे आया था. उसी समय बारिश के साथ थंडरिंग होने लगी. थंडरिंग की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. चार मवेशियों की भी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर आसपास के गांवों के लोग पहुंचे और पुलिस-प्रशासन को समाचार दी. पिछरी में वज्रपात से सात वर्षीय बच्ची की मौत पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत पिछरी दक्षिणी पंचायत के पिपराटांड़ में शनिवार शाम को वज्रपात से डांडी में नहाने गयी सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. पिपराटांड़ निवासी स्व रामदास मांझी की पुत्री सुसीता कुमारी घर के पीछे खेत में बने डांडी में नहाने गयी थी. इसी दौरान अचानक वज्रपात से बच्ची पास के खेत में गिर गयी. इससे उसकी मौत हो गयी. मृतक बच्ची के चाचा मनसा मांझी ने आनन-फानन में सुसीता कुमारी को खेत से उठाया. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल सूचना पाकर पिछरी दक्षिणी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि सह भाजपा नेता देवीदास पिपराटांड़ मृतक बच्ची के घर पहुंचे और पेटरवार थाने को सूचना दी. देवीदास ने मृतक के स्वजनों को आपदा प्रबंधन द्वारा मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. बच्ची का पोस्टमार्टम रविवार को कराया जायेगा. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ लग गयी. मृतक बच्ची की मां सावित्री देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. मौके पर ललन मांझी, फागू मुर्मू, सुजीत हेंब्रम, मोतीलाल हेंब्रम, विक्की महतो,आसो मांझी आदि मौजूद थे. ये भी पढ़ें: Aaj Ka Mausam: रांची में गरज के साथ झमाझम बारिश, गर्मी और उमस से मिली राहत The post Lightning Strike: झारखंड के बोकारो में वज्रपात का कहर, चरवाहा और 7 साल की बच्ची की मौत, 4 मवेशियों ने भी तोड़ा दम appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Mohan Bhagwat On India-Pakistan: मोहन भागवत बोले- शक्ति हो तो प्रेम की भाषा भी सुनती है दुनिया

Mohan Bhagwat On India-Pakistan: RSS सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत ने कहा, “हिंदुस्तान विश्व का सबसे प्राचीन देश है. उसकी भूमिका बड़े भाई की है और वह दुनिया में शांति और सौहार्द के लिए कार्य कर रहा है.” भागवत ने कहा, “हिंदुस्तान में त्याग की परंपरा रही है. भगवान श्रीराम से लेकर भामाशाह को हम पूजते और मानते हैं. विश्व को धर्म सिखाना हिंदुस्तान का कर्तव्य है लेकिन इसके लिए भी शक्ति की आवश्यकता होती है.” #WATCH | Jaipur, Rajasthan | RSS chief Mohan Bhagwat says, “…India will progress in every field; it should. India doesn’t have enmity with anyone, but if someone dares, India has the strength to teach them a lesson; it should have this strength. India does things which are… pic.twitter.com/esLvQrpi1u — ANI (@ANI) May 17, 2025 हमारी ताकत विश्व ने देखी है : मोहन भागवत पाकिस्तान पर हिंदुस्तानीय सेना की हालिया कार्रवाई की चर्चा करते हुए मोहन भागवत ने कहा, ‘‘हिंदुस्तान किसी से द्वेष नहीं रखता लेकिन विश्व प्रेम और मंगल की भाषा भी तब ही सुनता है जब आपके पास शक्ति हो. यह दुनिया का स्वभाव है. इस स्वभाव को बदला नहीं जा सकता, इसलिए विश्व कल्याण के लिए हमें शक्ति संपन्न होने की आवश्यकता है और हमारी ताकत विश्व ने देखी है.” उन्होंने कहा, “विश्व कल्याण हमारा धर्म है, विशेषकर हिंदू धर्म का तो यह पक्का कर्तव्य है. यह हमारी ऋषि परंपरा रही है जिसका निर्वहन संत समाज कर रहा है.” The post Mohan Bhagwat On India-Pakistan: मोहन भागवत बोले- शक्ति हो तो प्रेम की भाषा भी सुनती है दुनिया appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

आदिवासी संगठनों का 4 जून को झारखंड बंद, रांची के सिरमटोली सरना स्थल के पास से रैंप हटाने की मांग

Jharkhand ‍Bandh 2025: रांची-सिरमटोली सरना स्थल के पास से रैंप हटाने समेत अन्य मांगों को लेकर आदिवासी संगठनों ने 27 मई को राजभवन के समक्ष धरना देने और चार जून को झारखंड बंद का आह्वान किया है. केंद्रीय सरना स्थल सिरमटोली बचाओ संघर्ष मोर्चा सहित अन्य संगठनों ने शनिवार को नगड़ाटोली स्थित सरना भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. आंदोलन और किया जाएगा तेज झारखंड की पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव और पूर्व मंत्री देव कुमार धान ने कहा कि रैंप हटाने को लेकर आंदोलन और तेज किया जाएगा. इसके साथ ही पेसा कानून लागू करने, जमीन लूट, धर्म कॉलम को लागू करने, ट्राइबल सब प्लान की राशि का दुरुपयोग, समता जजमेंट व आदिवासी सरना न्यास बोर्ड लागू करने की मांग को लेकर भी आंदोलन जारी रखा जाएगा. ये भी पढ़ें: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 25 मई को आएंगे रांची, जमशेदपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्लेटिनम जुबली समारोह में होंगे शामिल राज्यपाल के समक्ष भी रखेंगे मुद्दा मोर्चा के नेताओं ने कहा कि इस मामले में ज्यादातर आदिवासी मंत्री व विधायक मूकदर्शक बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि 27 मई को धरना के दौरान राज्यपाल के समक्ष इस मुद्दे को रखा जाएगा और चार जून को झारखंड बंद कराने के लिए विभिन्न आदिवासी संगठनों से जुड़ लोग सड़कों पर उतरेंगे. मौके पर प्रेमशाही मुंडा, कुंदरसी मुंडा, निरंजना हेरेंज, राहुल तिर्की, सूरज टोप्पो, संगीता तिर्की समेत कई लोग मौजूद थे. ये भी पढ़ें: बोकारो MLA श्वेता सिंह मामले में झारखंड के राज्यपाल से मिला BJP शिष्टमंडल, की ये मांग ये भी पढ़ें: Palamu Encounter: झारखंड के पलामू में पुलिस-टीएसपीसी मुठभेड़, अंधाधुंध फायरिंग, नक्सल सामग्री बरामद ये भी पढ़ें: अफसरों का आदेश ताक पर रखना पड़ा महंगा, चक्रधरपुर रेल मंडल के 10 RPF जवान सस्पेंड ये भी पढ़ें: Aaj Ka Mausam: रांची में गरज के साथ झमाझम बारिश, गर्मी और उमस से मिली राहत The post आदिवासी संगठनों का 4 जून को झारखंड बंद, रांची के सिरमटोली सरना स्थल के पास से रैंप हटाने की मांग appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

बंगाल पुलिस ने हत्या के मामले में दरभंगा से युवक को किया गिरफ्तार, आरोपी ने बताया खुद को निर्दोष

Crime: दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दक्षिणी कसरौर गांव से हत्या के एक मामले में बंगाल पुलिस ने दरभंगा पुलिस के सहयोग से आरोपी निखिल पासवान को गिरफ्तार किया है. निखिल पर पश्चिम बंगाल के कालना थाना में दर्ज केस संख्या 800/24 के तहत हत्या का आरोप है. बंगाल से आई पुलिस टीम ने गिरफ्तारी के बाद सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कर आरोपी को अपने साथ ले लिया है. बंगाल पुलिस ने क्या बताया बंगाल पुलिस ने बताया कि निखिल पासवान की गिरफ्तारी मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) और तकनीकी जांच के आधार पर की गई है. इस कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे पुलिस अवर निरीक्षक पार्थ प्रतिम मंडल ने बताया कि कोलकाता के कालना थाना में मिलन सिंह की पत्नी रीता दास द्वारा दर्ज कराए गए मामले में निखिल को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. जांच के दौरान प्राप्त तकनीकी साक्ष्य निखिल की संलिप्तता की ओर संकेत करते हैं. बिहार की ताजा समाचारों के लिए क्लिक करें क्या बोला आरोपी गिरफ्तारी के बाद निखिल पासवान ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि वह आज तक कभी कोलकाता गया ही नहीं है और न ही वह घटना से संबंधित किसी जानकारी से वाकिफ है. उसने यह भी दावा किया कि मुंबई से लौटते समय उसका मोबाइल फोन चोरी हो गया था, जिससे वह तकनीकी रूप से मामले में फंसा हो सकता है. इसे भी पढ़ें: पूर्णिया में मखाना खेत से मिला सिर कटा नरकंकाल, प्रशासन हैरान, मचा कोहराम The post बंगाल पुलिस ने हत्या के मामले में दरभंगा से युवक को किया गिरफ्तार, आरोपी ने बताया खुद को निर्दोष appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top