विकास शिविरों में लाभान्वित हुए लाभुक
प्रतिनिधि, सीवान. शनिवार को जिले के सभी 19 प्रखंडों के 125 महादलित टोलों में डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विकास शिविर का आयोजन कर प्रशासन की विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित लाभुकों को लाभान्वित किया गया. साथ ही उपस्थित लोगों को प्रशासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गयी. गौरतलब हो कि डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती पर 14 अप्रैल को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत सभी पंचायतों में क्रमवार सभी महादलित टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किये जाने की योजना का शुभारंभ किया गया था. उक्त योजना के तहत जिले के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में निवास कर रहे व्यक्तियों को विकास योजनाओं से आच्छादन हेतु जिला के सभी प्रखंडों में पंचायत स्तर पर 26 अप्रैल से प्रत्येक सप्ताह के बुधवार एवं शनिवार को विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को सभी 19 प्रखंडों के 125 महादलित टोलों में शिविर आयोजित किया गया. शिविर से पूर्व प्राप्त कई आवेदनों के आलोक में ऑन स्पॉट निष्पादन भी किया गया. वहीं शिविर में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम तीनों योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गयी डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post विकास शिविरों में लाभान्वित हुए लाभुक appeared first on Naya Vichar.