राजद सदस्यों की संख्या एक करोड़ पार
बिहार में 98.64 लाख लोग बने राजद के सदस्य संवाददाता,पटना राजद के संगठन सत्र 2025 -2028 के लिए बनाए गए सदस्यों की सूची का अंतिम प्रकाशन शुक्रवार को कर दिया गया. प्रकाशित सूची के अनुसार राजद ने कुल सदस्यों की संख्या 1.06 करोड़ (1,6,97000)से अधिक सदस्य बनाये हैं. निर्धारित लक्ष्य एक करोड़ से यह संख्या लगभग सात लाख अधिक है. पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डॉ रामचंद्र पूर्वे ने पार्टी के राष्ट्रीय सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चित्तरंजन गगन, राज्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ तनवीर हसन, सहायक राज्य निर्वाचन पदाधिकारी अशोक यादव, देव किशुन ठाकुर,सारिका पासवान की उपस्थिति में सदस्यों की अंतिम सूची प्रकाशित की है. राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि इस सिलसिले में कल 17 मई को जिला निर्वाचन पदाधिकारियों एवं सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारियों की बैठक बुलायी गयी है. बिहार में नवीनीकृत सदस्य और नये बनाये गये सदस्यों की कुल संख्या 98.64 लाख है. झारखंड सहित अन्य दूसरे प्रदेशों में रिनुअल और नये बनाये गये सदस्यों की कुल संख्या 8.32 लाख है. राजद की सदस्यता ग्रहण करने वालों में लगभग सात लाख युवा पहली बार मत डालेंगे. गगन ने बताया कि बिहार के सभी 534 प्रखंडों, 3320 वार्डों और 8463 पंचायतों में चुनाव पदाधिकारी मनोनीत कर दिये हैं. 29 मई तक सभी प्राथमिक इकाइयों, पंचायत इकाइयों एवं प्रखंड इकाइयों के सदस्यों के चुनाव कराये जायेंगे. 31 मई से दो जून के बीच प्रखंड इकाइयों, प्रखंडों से जिला परिषद के सदस्यों के और 5 जून से 11 जून के बीच जिला इकाइयों एवं राज्य परिषद के सदस्यों के चुनाव होंगे.राज्यों में 13 जून को राज्य इकाई के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. 21 जून को प्रदेश अध्यक्ष, राज्य कार्यकारिणी के सदस्य और राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों का चुनाव होगा. पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर पांच जुलाई को राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post राजद सदस्यों की संख्या एक करोड़ पार appeared first on Naya Vichar.