Bihar Rain Alert: बिहार के 3 जिलों में अगले तीन घंटे के दौरान होगी भयंकर बारिश, गिरेगा ठनका, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Bihar Rain Alert: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के नवादा, जमुई और बांका जिले के कई हिस्सों में अगले दो से तीन घंटे के दौरान बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि बारिश के दौरान कई जगहों पर ठनका गिरने की भी संभावना है. इस दौरान 50 से 60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. pic.twitter.com/cIhnSIlI3I — मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) May 17, 2025 बीते 24 घंटों में इन जिलों में हुई आंधी-बारिश बीते 24 घंटों में मधुबनी, सुपौल, बगहा, रक्सौल, मधेपुरा और बेतिया समेत कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई. बगहा में आंधी के चलते कई इलाकों में पेड़ गिरने और टीन शेड उड़ने जैसी घटनाएं हुई है. लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत मौसम विभाग ने अपने अलर्ट में बताया है कि तीनों ही जिलों में बारिश और हवाओं की वजह से तापमान में गिरावट होगी. हालांकि मौसम विभाग ने ये भी चेतावनी दी है कि इन जिलों के कुछ इलाकों में बारिश के दौरान ठनका गिरने की भी आशंका है. मौसम विभाग की लोगों से अपील मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित स्थानों पर रहें और आकाशीय बिजली व आंधी के दौरान खुले में न निकलें. 18 मई को पूरे बिहार में बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे तापमान में थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें लू और भीषण गर्मी की चपेट में है बिहार बता दें कि पिछले 15 दिनों से राज्य का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक बना हुआ है. वहीं पछुआ हवाओं के प्रभाव के चलते प्रदेश के कई जिलों में लू चल रही है. सबसे अधिक प्रभावित जिले उत्तर-पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिम बिहार के रहेंगे. पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद और अरवल के नगर निकाय क्षेत्र लू और भीषण गर्मी की चपेट में रहेंगे. इसे भी पढ़ें: एक नहीं दो दिन के दौरे पर बिहार आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, देंगे एयरपोर्ट से लेकर फोरलने की सौगात The post Bihar Rain Alert: बिहार के 3 जिलों में अगले तीन घंटे के दौरान होगी भयंकर बारिश, गिरेगा ठनका, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट appeared first on Naya Vichar.