Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीर ने शो छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं लगातार शूटिंग…
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित का पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है अपने लीप को लेकर चर्चा में है. शो में मेकर्स नया ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं. लीप के बाद अरमान की जिंदगी में नयी लड़की की एंट्री होगी. जबकि अरमान और अभीरा अलग हो जाएंगे. अभीरा के पास पूकी भी नहीं होगी. अरमान अपनी बेटी को उससे दूर कर देगा और नये शहर में शिफ्ट हो जाएगा. इस बीच सुनने में आया कि शो में रूही और अभीर के भाई का रोल निभाने वाले अभीर यानी मोहित परमार शो को क्विट कर रहे हैं. अब इसपर मोहित ने रिएक्ट किया है. ये रिश्ता क्या कहलाता है का हिस्सा बने रहेंगे मोहित परमार मोहित परमार ने गॉसिप टीवी से बात करते हुए कंफर्म किया कि वह ये रिश्ता क्या कहलाता है का पार्ट बने रहेंगे. वह सीरियल नहीं छोड़ रहे है. वह शूटिंग कर रहे और कहीं नहीं जा रहे हैं. ये देखना दिलचस्प होगा कि अभीर और चारु की लव स्टोरी लीप के बाद कैसे बदलेगी. चारु और अभीर एक-दूसरे से प्यार करते हैं. अभीर ने कियारा को तलाक दे दिया है और चारु से शादी के लिए वह अपने परिवार को मना रहा है. अरमान और अभीरा के ड्रामा के बाद उनकी कहानी लीप के साथ कैसे बढ़ेगी, ये देखना मजेदार होगा. गर्विता सिधवानी ने भी छोड़ा शो गर्विता सिधवानी ने ये रिश्ता क्या कहलाता है को छोड़ने पर कहा कि हां, मैं इस शो का हिस्सा नहीं हूं क्योंकि कहानी आगे बढ़ रही है. रूही कुछ महीनों के लिए शो में नहीं दिखेंगी. हालांकि अभी के लिए ये एक टेम्पररी एक्टिज है और उम्मीद है कि कुछ महीनों बाद वह शो में वापसी कर सकती है. सारी चीजें कहानी पर निर्भर करती है. देखते हैं क्या होता है. यह भी पढ़ें– Border 2 Cast Fees: ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल की फीस ने मचाया गदर, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ को मिला सिर्फ जेब खर्च The post Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीर ने शो छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं लगातार शूटिंग… appeared first on Naya Vichar.