Hot News

May 21, 2025

समस्तीपुर

समस्तीपुर मंडल में मेगा टिकट चेकिंग अभियान, 4326 बिना टिकट यात्रियों से वसूले गये 35.20 लाख रूपये

नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर। महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेल तथा प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, मुख्यालय, हाजीपुर के आदेश एवं मण्डल रेल प्रबंधक तथा वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, समस्तीपुर के दिशा निर्देशन मे दि. 20.05.25 को समस्तीपुर मंडल के समस्तीपुर, बापूधाम मोतिहारी, नरकटियागंज, सहरसा, बनमनखी, जयनगर, रक्सौल,दरभंगा, पूर्णियाँ कोर्ट,सहरसा, सरायगढ़ एवं सुपौल स्टेशनों पर मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमे कुल 4326 मामलों से ₹ 35.20 लाख राजस्व की प्राप्ति हुई।इस अभियान मे 258 टीटीई एवं अधिकारियों की टीम शामिल थी।

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Feng shui Tips: हर कोने में छिपा है रहस्य! जानिए फेंगशुई से कैसे मिलेगी पॉजिटिव एनर्जी

Feng shui Tips:  फेंगशुई  के नियमों को हर कोई अपने जीवन में हर कोई मानता है और उससे फायदा भी उन्हें बहुत जल्द होने लगता है. इसके लिए कई बार वे लोग फेंगशुई से जुड़ी हुई चीजों को भी अपने घर में जगह देते है. क्योंकि ये माना जाता है कि उससे घर में बरकत होती है और व्यक्ति के शरीर में कोई असर नहीं पड़ता है. कई बार लोगों पूरी मेहनत करते है ताकि उनका घर ठीक रहे उनके परिवार पर कोई मुसीबत न आए लेकिन फिर भी कुछ न कुछ ऐसा होता है जो की पूरे परिवार को परेशान कर देता है. तो आज इस लेख में जानेंगे की कैसे आप अपने घर में सुख समृद्धि को बरकरार रख सकते हैं और खुद को सेहतमंद.  घर के बाहर रखें पानी का स्रोत फेंगशुई के नियम के अनुसार घर के बाहर पानी का स्रोत रखना काफी शुभ माना जाता है. बहते हुए पानी का अर्थ फेंगशुई में पैसे का आना मन जाता है. इसलिए जो भी लोग फेंगशुई के नियम को मानते हैं वो जरूर फव्वारे या फिर किसी और तरह के बहते हुए पानी को जरूर रखते हैं.  वेल्थ कॉर्नर का रखें ध्यान घर क एक कोण आइस होता जहां से बरकत आती है और वो  कॉर्नर होता है, दक्षिण-पश्चिम इस कोरनेर क हमेशा ध्यान रखना चाहिए. इसे हमेशा साफ सुथरा और सजा के रखना चाहिए. इससे घर में ऊर्जा के साथ-साथ पैसों को भी दिक्कत नहीं होती है.  मनि फ्रॉग को रखें साथ  फेंगशुई के नौसर मेंढक पैसे का अच्छा स्रोत होता है. इसलिए कहा जाता है जहां से आपके पास आते है, उस जगह पर मेंढक को जरूर रखना चाहिए. जैसे कोई ऑफिस, दुकान, या फिर फैक्ट्री इन जगहों पर फेंगशुई के मनि फ्रॉग को जरूर रखना चाहिए.  The post Feng shui Tips: हर कोने में छिपा है रहस्य! जानिए फेंगशुई से कैसे मिलेगी पॉजिटिव एनर्जी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Suicide News: रांची में 19 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या, एकतरफा प्यार ने ले ली जान

Suicide News| अंगड़ा, जितेंद्र कुमार: राजधानी रांची के अंगड़ा प्रखंड के चिलदाग में 19 वर्षीय एक युवक ने फांसी के फंदे से झूलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. मृतक युवक की पहचान चिलदाग निवासी जगु महतो के 19 वर्षीय पुत्र ऋत्विक महतो के रूप में हुई है. ऋत्विक ने कल मंगलवार की रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. गांव की युवती से था एकतरफा प्यार आज बुधवार की सुबह घटना की जानकारी पाकर अनगड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि युवक पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में था. वह गांव की ही एक युवती से एकतरफा प्यार करता था. कुछ माह पूर्व ही उसकी शादी हो गयी. इसके बाद युवक डिप्रेशन में चला गया. इसी क्रम में कल मंगलवार की रात उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसे भी पढ़ें आईएएस पूजा सिंघल पति संग जाना चाहती है दूसरे देश, पासपोर्ट रिलीज के लिए याचिका दाखिल Liquor Scam: 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में आईएएस विनय चौबे, कोर्ट में आपत्ति याचिका दाखिल Train News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे ने दर्जनों ट्रेनें की रद्द, कई के बदले मार्ग The post Suicide News: रांची में 19 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या, एकतरफा प्यार ने ले ली जान appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

बस 1 रुपये ज्यादा! मिलेगा अनलिमिटेड डेटा और Amazon Prime का फ्री सब्सक्रिप्शन

प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो के देश भर में करोड़ों यूजर्स हैं. रिचार्ज प्लान्स महंगे होने के बाद भी जियो के यूजर्स अब तक बने हुए हैं. इसकी वजह है कि जियो के रिचार्ज प्लान्स (Jio Recharge Plan) में मिलने वाले बेनेफिट्स. रिलायंस जियो अपने यूजर्स के जरूरत के अनुसार तरह-तरह के प्लान्स ऑफर करता है. कई रिचार्ज प्लान्स ऐसे भी होते हैं जिसमें यूजर्स को न सिर्फ अनलिमिटेड डेटा बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलते हैं. इन्हीं प्लान्स में से एक है जियो का 1029 रुपये वाला प्लान. जिसमें यूजर प्राइम वीडियो का मजा ले सकते हैं. चलिए जानते हैं इस प्लान में आपको क्या-क्या बेनेफिट मिलेगा. यह भी पढ़ें: 13 रुपये रोज के खर्च में JIO दे रहा अनलिमिटेड 5G डेटा, Amazon Prime सब्सक्रिप्शन Free जियो का 1029 रुपये वाला प्लान रिलायंस जियो के 1029 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिलेगी. यानी कि लगभग 3 महीनों तक रिचार्ज की टेंशन दूर. 84 दिनों के लिए किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ-साथ रोजाना के 100 फ्री SMS कअ फायदा मिलेगा. वहीं, डेटा कि बात करें तो यूजर्स को डेली 2GB डेटा मिलेगा. अगर आप 5G स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो फिर आपको अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा मिलेगा. यानी कि डेटा खत्म होने की टेंशन लिए आप जितना चाहे उतना डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. मिलेगा Prime और Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन जियो के 1029 रुपये वाले प्लान में यूजर को तीन-तीन OTT प्लेटफॉर्म्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. 84 दिनों के लिए यूजर्स Amazon Prime Lite और तो और 90 दिनों के लिए JioHotstar का Mobile/TV का फ्री सब्सक्रिप्शन का मजा उठा सकते हैं. साथ ही यूजर्स को इस प्लान में Jio TV का फ्री एक्सेस भी मिलेगा. इतना ही नहीं, इस प्लान में यूजर्स को 50 GB JioAICloud storage का बेनेफिट भी मिलेगा. जियो का 1028 रुपये वाला प्लान वहीं, जियो 1028 रुपये का भी एक प्लान ऑफर करता है. जो 1029 रुपये वाले प्लान से मिलता-जुलता है. 1028 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की ही वैलिडिटी मिलेगी. साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना के 100 फ्री SMS और डेली के 2GB डेटा भी मिलेंगे. लेकिन इस प्लान में यूजर्स को सिर्फ JioHotstar का ही फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. हालांकि, इस प्लान में यूजर्स को Swiggy One Lite का फायदा होगा. जिसमें यूजर्स 84 दिनों तक के लिए फ्री डिलीवरी का फायदा उठा पाएंगे. कौन सा प्लान है बेस्ट देखा जाए तो दोनों ही प्लान बेस्ट हैं. लेकिन अगर आपको Prime videos का मजा लेना है, तो फिर आप 1029 रुपये वाला प्लान ले सकते हैं. यह भी पढ़ें: सिर्फ कॉलिंग के लिए चाहिए सस्ता प्लान? तो फिर JIO, Airtel, BSNL और VI के ये प्लान्स रहेंगे बेस्ट ऑप्शन यह भी पढ़ें: Amazon Prime यूजर्स को झटका! पैसे देने के बाद भी देखने पड़ेंगे Ads, नहीं देखने के लिए लगेगा एक्‍स्‍ट्रा चार्ज टेक्नोलॉजी की अन्य समाचारें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें The post बस 1 रुपये ज्यादा! मिलेगा अनलिमिटेड डेटा और Amazon Prime का फ्री सब्सक्रिप्शन appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Tomato Upma Recipe: टैंगी टमाटर और सूजी से बनाएं ब्रेकफास्ट में ये सुपर टेस्टी उपमा

Tomato Upma Recipe: उपमा का सेवन अधिकतर सुबह के नाश्ते में किया जाता है. उपमा को सूजी से बनाया जाता है. अगर आप भी रेगुलर उपमा खा कर बोर हो गए हैं तो टोमेटो उपमा को आप जरूर ट्राई करें. टमाटर का टैंगी टेस्ट इस रेसिपी को काफी स्वादिष्ट बनाता है. उपमा को सुबह की जल्दबाजी में आप आसानी से तैयार कर सकते हैं. आप बच्चों की टिफिन या फिर ऑफिस लंच बॉक्स में भी इसको ले जा सकते हैं.  टोमेटो उपमा रेसिपी बनाने के लिए सामग्री  सूजी- एक कप  टमाटर- 2   हरी मिर्च- 2  सूखी लाल मिर्च- 1   राई- एक छोटा चम्मच  प्याज- 1 कटा हुआ  करी पत्ते- 8-10   हींग- चुटकीभर   नमक- स्वादानुसार  धनिया पत्ती- बारीक कटी हुई  चना दाल- एक छोटा चम्मच  जीरा- एक छोटा चम्मच उड़द दाल- एक छोटा चम्मच हल्दी- चुटकीभर  घी या तेल- 2-3 चम्मच  यह भी पढ़ें- Tamarind Rice Recipe:खट्टा-मीठा और स्पाइसी टैमरिंड राइस, बनाएं इमली चावल स्पेशल रेसिपी टोमेटो उपमा रेसिपी बनाने की विधि  टोमेटो उपमा बनाने के लिए आपको सूजी की जरूरत पड़ेगी. सूजी को आपको हल्के आंच पर बिना तेल के रोस्ट कर लेना है. जब ये अच्छे से भुन जाए तब आप इसको अलग प्लेट में उतार कर रख लें.  अब एक कढ़ाई में तेल या घी को डालें और इसमें राई, जीरा, हींग और सूखी लाल मिर्च को डाल दें. इसमें आप चना दाल और उड़द दाल को भी मिक्स कर दें.  अब इसमें आप करी पत्ते और प्याज को भी डाल दें. प्याज को अच्छे से पकाएं और इसमें आप बारीक कटा टमाटर को मिक्स कर दें. टमाटर को अच्छे से पकाएं और इसमें आप हल्दी भी डाल दें. जब टमाटर पक जाए तो आप इसमें पानी को डाल दें और इसमें उबाल आने दें.  अब सूजी को इसमें धीरे-धीरे मिक्स करें और लगातार चलाते रहें. इसको तब तक चलाते रहें जबतक ये गाढ़ा नहीं हो जाए. इसको आपको कम आंच पर पकाना है. जब ये तैयार हो जाए तब इसमें आप धनिया पत्ते को ऊपर से डाल दें.  यह भी पढ़ें- Homemade Cheese Recipe: पिज्जा के लिए अब घर पर तैयार करें पेफेक्ट मोजरेला चीज, आसान स्टेप में कम चीजों की मदद से यह भी पढ़ें- Homemade Chana Dal Namkeen: घर की बनी मसालेदार चना दाल मिक्सचर, शाम की चाय के साथ है परफेक्ट कॉम्बिनेशन The post Tomato Upma Recipe: टैंगी टमाटर और सूजी से बनाएं ब्रेकफास्ट में ये सुपर टेस्टी उपमा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

‘हम इसी के हकदार थे’, CSK के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद कोच फ्लेमिंग का चुभता बयान

Stephen Fleming on CSK IPL 2025 Journey: आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों में से एक पांच बार की चैम्पियन चेन्नई को मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स ने छह विकेट से हराया जिसके बाद उसका आखिरी स्थान पर रहना तय लग रहा है. आईपीएल के इस सत्र में टीम के शर्मनाक प्रदर्शन को स्वीकार करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि वे तालिका में सबसे नीचे रहने के ही हकदार थे लेकिन उन्होंने ‘दमदार योजनाओं’ के साथ लौटने का वादा किया. फ्लेमिंग ने कहा, ‘‘हम नीचे रहना पसंद नहीं करते. हम अच्छा स्पोर्ट्सना चाहते थे. हमारा लक्ष्य आखिरी दो मैचों में बेहतर प्रदर्शन था. लेकिन अब एक ही रह गया है. शायद हम इस बार सबसे नीचे रहने के ही हकदार थे क्योंकि हमने ऐसी ही क्रिकेट स्पोर्ट्सी है. इससे बचा नहीं जा सकता.’’ उन्होंने कहा कि आगे की रणनीति उन्हें पता है और शीर्षक्रम के बल्लेबाजों की विफलता ने उनके अभियान को ढर्रे से उतार दिया. उन्होंने कहा, ‘‘हमें अपनी टीम को ढर्रे पर लाना होगा. हमारे पास अगले साल के लिये मजबूत रणनीति है लिहाजा सभी पहलुओं पर काम किया जायेगा. इस साल शीर्षक्रम से अच्छे रन नहीं मिलने के कारण ऐसा हो नहीं पाया.’’ न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने कहा ,‘‘ बहुत सारे बल्लेबाजी क्रम अच्छी शुरूआत पर निर्भर करते हैं जो हमें नहीं मिल सकी. हमने टुकड़ों में ही अच्छा स्पोर्ट्स दिखाया.’’ तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज ने अच्छा प्रदर्शन किया है और इंग्लैंड दौरे पर हिंदुस्तान ए टीम में भी उनका चयन हुआ है. फ्लेमिंग ने कहा, ‘‘उसकी रफ्तार 138-139 के आसपास है. उसकी सबसे बड़ी ताकत उसकी लेंथ है और सपाट विकेट पर भी उसने अच्छा प्रदर्शन किया. इंग्लैंड की सीम और स्विंग लेती विकेटों पर वह प्रभावी साबित होगा.’’ राजस्थान बनाम चेन्नई मैच में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 187 रन बनाए, जिसे रॉयल्स ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. चेन्नई की यह कुल 13 मैचों में 10वीं हार है. 2010 के बाद चेन्नई ने दूसरी बार आईपीएल इतिहास में इतने मैच गंवाए हैं. चेन्नई के लिए सीजन में किसी भी खिलाड़ी ने कोई यादगार प्रदर्शन नहीं किया. अब वे अपना अंतिम मैच 25 मई को गुजरात के खिलाफ सम्मान के लिए स्पोर्ट्सेंगे.  धोनी के पैर छूने के बाद, कैप्टन कूल के बारे में बोले वैभव सूर्यवंशी, कहा- वो हमारे ही नहीं… ‘वर्चुअल क्वॉर्टर फाइनल है, मैच शिफ्ट करो’, MI vs DC मैच से पहले आई बड़ी डिमांड बाबर-रिजवान को फिर नहीं मिला मौका, बांग्लादेश के खिलाफ पाक टीम का ऐलान, PCB ने इसको सौंपी कमान The post ‘हम इसी के हकदार थे’, CSK के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद कोच फ्लेमिंग का चुभता बयान appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Numerology: गृहस्थी के साथ पति के पैसों को संभालने में माहिर होती हैं इन मूलांक की लड़कियां

Numerology: अंक ज्योतिष एक पुरानी विद्या है जो यह बताती है कि हमारे जीवन पर अंकों का क्या असर पड़ता  है. हिन्दू धर्म में अंक शास्त्र को बहुत अहम माना गया है. ऐसा माना जाता है कि हमारा जन्म जिस तारीख, समय और जगह पर होता है, वो सब कुछ पहले से तय होता है और इसका हमारे जीवन पर गहरा असर पड़ता है. हर इंसान की जन्म तारीख से एक मूलांक निकलता है और उस मूलांक का संबंध एक खास ग्रह से होता है. वही ग्रह हमारे स्वभाव, सोचने के तरीके और भाग्य को भी प्रभावित करता है. ऐसे में आज हम कुछ मूलांक की लड़कियों के बारे में बात करने वाले हैं, जो अपने पति के पैसों को बहुत सोच-समझ कर खर्च करती हैं. चलिए जानते हैं इन मूलांक की लड़कियों के बारे में विस्तार से.  पैसों की अहमियत समझती हैं इस मूलांक की लड़कियां  अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन लड़कियों का जन्म किसी भी महीने के 2, 11, 20 और 29 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 2 होता है. इस मूलांक का ग्रह स्वामी चंद्रमा होता है. मूलांक 2 की लड़कियां अपने पति के पैसों को सही जगह पर खर्च करना अच्छे से जानती हैं. ये अपनी और अपने परिवार के जरूरतों के हिसाब से सब कुछ खरीदती है. इसके अलावा, मूलांक 2 की लड़कियां कम पैसों में ही अच्छे तरीके से घर चलाना जानती हैं.  यह भी पढ़ें-  Numerology: इस मूलांक में जन्मे शिशु बड़े होकर बनते हैं फिल्मी कलाकार, चीजों को सीखने में होते हैं माहिर पैसों को सही जगह इस्तेमाल करती हैं ये लड़कियां अंक ज्योतिष के अनुसार, जिन भी लड़कियों का जन्म किसी भी महीने के 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 6 होता है. इस मूलांक का ग्रह स्वामी शुक्र होता है. मूलांक 6 की लड़कियां फालतू के चीजों को छोड़ काम की चीजे लेना पसंद करती हैं. ये कम पैसों में भी हर जरूरतों को पूरा कर देती हैं.  इनवेस्टमेंट करना जानती हैं इस मूलांक की लड़कियां  अंक ज्योतिष के मुताबिक, जिन लड़कियों का जन्म किसी भी महीने के 4,13, 22 या 31 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 4 निकलता है. इस मूलांक का ग्रह स्वामी राहु होता है. ये अपने पति के पैसों को बचाकर भविष्य में इन्वेस्ट करने के लिए रखती है. इसके अलावा, ये अपने पति और परिवार के हर सुख-सुविधाओं का अच्छी तरह ख्याल रखती हैं.  यह भी पढ़ें- Numerology: जन्म से होशियार होते हैं इन 4 तारीखों में जन्मे शिशु, कभी नहीं भूलते एक बार देखी हुई चीज Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. नया विचार इसकी पुष्टि नहीं करता है. The post Numerology: गृहस्थी के साथ पति के पैसों को संभालने में माहिर होती हैं इन मूलांक की लड़कियां appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Patna Crime: पटना में गिरफ्तार हुआ रिश्वतखोर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, 50 हजार लेते रंगेहाथ धराया

Patna Crime: पटना. निगरानी की टीम ने बुधवार को रिश्वत लेते हुए पटना के एक थाने में पदस्थापित असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया गया है. पटना के शास्त्रीनगर के सहायक अवर निरीक्षक को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपित असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की पहचान अजित कुमार सिंह के रूप में हुई है. इस घटना ने स्थानीय पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है और भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम को और मजबूती दी है. केस से नाम हटाने के लिए मांग रहा था घूस नूरजहां नामक एक स्त्री ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत की थी कि अजित कुमार सिंह ने उसके बेटे का नाम केस से हटाने के लिए रिश्वत की मांग की है. निगरानी ब्यूरो के डीएसपी अरुणोदय पांडेय के नेतृत्व में एक विशेष धावा दल का गठन किया गया. इस दल ने शिकायत की सत्यता की जांच की और पुष्टि होने पर एक योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई शुरू की. शिकायतकर्ता को रिश्वत की राशि के साथ ASI के पास भेजा गया, और जैसे ही अजित कुमार ने रिश्वत की रकम ली, निगरानी की टीम ने शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल के पास उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. नाकाम रहा अजित कुमार का प्रतिरोध अभियुक्तों को पूछताछ के उपरांत विशेष न्यायालय, निगरानी, पटना में उपस्थापित किया जाएगा. वहीं पूरे मामले में अग्रतर अनुसंधान की कार्रवाई की जा रही है. यह कार्रवाई तब हुई, जब ASI अजित कुमार शिकायतकर्ता से रिश्वत की राशि ले रहे थे. निगरानी की टीम ने पहले से ही क्षेत्र को घेर लिया था और जैसे ही रकम का लेन-देन हुआ, टीम ने तुरंत हस्तक्षेप कर ASI को हिरासत में ले लिया. इस दौरान अजित कुमार ने प्रतिरोध करने की कोशिश की, लेकिन निगरानी की चुस्त कार्रवाई के आगे उनकी एक न चली. गिरफ्तारी के बाद उन्हें निगरानी ब्यूरो के मुख्यालय ले जाया गया. जहां उनसे गहन पूछताछ की जा रही है. Also Read: Bihar Land: बिहार में रिजर्व फैसले का चल रहा स्पोर्ट्सा, सुनवाई खत्म कर मामला लटका रहे DCLR The post Patna Crime: पटना में गिरफ्तार हुआ रिश्वतखोर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, 50 हजार लेते रंगेहाथ धराया appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में 17 साल तक काम करने पर गोली ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरे लिए सबसे…

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में डॉ. हाथी के बेटे गोली का किरदार निभाने के लिए मशहूर कुश शाह ने पिछले साल यूएसए में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए शो छोड़ दिया था. हालांकि आज भी फैंस शो में उनकी कमी को महसूस करते हैं और उनके पुराने क्लिप्स सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते हैं. अब एक्टर ने शो में काम करने और कुछ पसंदीदा पलों को याद किया. शाहरुख खान संग तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करने पर क्या बोले कुश शाह जस्ट किडिंग विद सिड पॉडकास्ट में कुश शाह ने बात करते हुए कहा, तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कई पसंदीदा क्षण रहे हैं, लेकिन जो सबसे यादगार रहा, वह शाहरुख के साथ काम करना था. मैं शाहरुख खान के साथ काम करके खुद को भाग्यशाली मानता हूं. मैं उनके साथ तीन बार काम किया. शाहरुख हमारे सेट पर 12 घंटे तक थे और मैं मजाक नहीं कर रहा हूं. 4 बजे जब हम सभी बहुत भूखे थे और शाहरुख ने एक अन्ना से इडली का ऑर्डर दिया. उन्होंने अपने ड्राइवर को स्थानीय अन्ना से इडली लाने के लिए भी भेजा. हम एक साथ बैठे और इडली और वड़ा खाया. वह मेरी सबसे अच्छी याद है.” कुश ने शाहरुख खान संग देखा आईपीएल उन्होंने आगे बताया कि कैसे उन्होंने शाहरुख की वैनिटी वैन में केआरके का आईपीएल मैच देखा. एक्टर ने कहा, “सच में, हम उनकी वैनिटी वैन में बैठे और केकेआर का मैच देखा तो ये कमाल की चीज है ना यार. मेरा मतलब है कि ऐसा अनुभव किस्मत वालों को मिलता है और यह अद्भुत था, वह ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘दिलवाले’ के लिए शो पर आए थे.” कुश शाह बोले- काफी अलग थी शाहरुख खान की प्रेजेंस 16 साल तक काम करने के बाद पिछले साल शो छोड़ने वाले कुश ने बताया, “जब भी सेलिब्रिटी शो में आते थे, तो मुझे बहुत मजा आता था, क्योंकि मैं कभी भी स्टारस्ट्रक नहीं होता था. मुझे हमेशा लगता था कि ठीक है, वे अभिनेता हैं और मुझे कभी परवाह नहीं थी, लेकिन शाहरुख की प्रेजेंस बहुत अलग थी. वह जो भी करते हैं, उसमें बहुत मेहनती होते हैं. वह अपनी लाइनें, स्क्रिप्ट में होने वाली हर चीज को जानते हैं. 30 पेज की स्क्रिप्ट है उनको रटा है. यह एक शानदार अनुभव था.” यह भी पढ़ें- Border 2 के सेट से सनी देओल की पहली तसवीर आई सामने, सेना की वर्दी पहने जंग के लिए दिखे तैयार The post Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में 17 साल तक काम करने पर गोली ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरे लिए सबसे… appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Cabinet Meeting: कल झारखंड कैबिनेट की बैठक, कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

Cabinet Meeting: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कल 22 मई को कैबिनेट की बैठक बुलायी गयी है. यह बैठक कल गुरुवार की शाम 4 बजे से प्रोजेक्ट भवन स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में शुरू होगी. इस महत्वपूर्ण बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने इस बैठक की जानकारी दी है. 17 प्रस्तावों पर लगी थी मुहर इससे पूर्व 15 मई 2025 को कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक हुई थी. इस बैठक में कुल 17 प्रस्तावों पर मुहर लगी थी, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण उत्पाद मदिरा नीति को स्वीकृति मिली थी. इसके अलावा एनसीसी कैडेट्स का दैनिक भत्ता 150 से बढ़ाकर 210 रुपए प्रतिदिन किये जाने पर भी सहमति बनी. इसे भी पढ़ें Train News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे ने दर्जनों ट्रेनें की रद्द, कई के बदले मार्ग Liquor Scam: 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में आईएएस विनय चौबे, कोर्ट में आपत्ति याचिका दाखिल आईएएस पूजा सिंघल पति संग जाना चाहती है दूसरे देश, पासपोर्ट रिलीज के लिए याचिका दाखिल The post Cabinet Meeting: कल झारखंड कैबिनेट की बैठक, कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगेगी मुहर appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top