Hot News

May 21, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

आठ लोग गिरफ्तार, तीन वाहन जब्त

भूमि विवाद में हिंसक झड़प, आठ राउंड फायरिंग, दो लोग जख्मी चार राइफल, रिवाल्वर के साथ काफी संख्या में गोलियां बरामद प्रतिनिधि, नारदीगंज. स्थानीय थाना क्षेत्र के पंडपा गांव में भूमि विवाद में दो गुटों में हिंसक झड़प हो गयी. घटना बुधवार की दोपहर में हुई. जमीन के भूखंड पर दो गुटों ने दावा जताया. घटना के पहले दोनों पक्षों में जमकर रोड़ेबाजी भी हुई है. फिर एक गुट ने आठ राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाया. सदर एसडीपीओ हुल्लास कुमार ने बताया कि बुधवार को एक बजे नारदीगंज थाने को सूचना मिली. सूचना मिली कि पांडपा गांव में भूमि विवाद में गोलीबारी हो रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार राइफल, एक रिवाल्वर के साथ आठ लोगों को गिरफ्तार किया. साथ में राइफल की 94 और रिवॉल्वर की 15 गोलियां भी बरामद हुईं. तीन वाहन में एक फार्च्यूनर, एक थार के अलावा एक पंच को जब्त किया गया. थानाध्यक्ष प्रभा कुमारी ने बताया गिरफ्तार आरोपितों में आरा जिले का एक, नालंदा जिले का एक, डुमरांव के दो, पालीगंज के दो, शेखपुरा एक के अलावा नौबतपुर के एक आरोपित शामिल हैं. इस घटना में दो पक्षों के बीच रोड़ेबाजी हुई. इसमें दो लोग जख्मी हो गये हैं. एक पक्ष के पंडपा निवासी अर्जुन रविदास व दूसरे पक्ष के पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के नदवां निवासी अरविंद सिंह उर्फ अरविंद्र पहलवान बताये जा रहे हैं. जख्मी हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद नारदीगंज लाया गया. वहां कार्यरत चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों को सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया. अफसरों ने की घटना की जांच घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रभा कुमारी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंचे. उसके बाद एसडीओ अखिलेश कुमार, सदर एसडीपीओ हुलास कुमार, हिसुआ इंस्पेक्टर रंजन कुमार के अलावा सीओ रइस आलम भी घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. कहा कि पटना जिले के नदवां निवासी अरविंद सिंह उर्फ अरविंद्र पहलवान विभिन्न जिले के बदमाशों के साथ हथियार से लैश होकर पंडपा गांव में खरीदी गयी भूमि पर गेट लगाने के लिये आये थे, तभी पंडपा गांव के अनुसूचित परिवारों ने विरोध कर दिया. अनुसूचित परिवारों का कहना था कि इस भूमि का बासगीत पर्चा मिला हुआ है. अरविंद सिंह का कहना था कि मेरी खरीदी भूमि है. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के बीच रोड़ेबाजी हो गईं, जिसमें दो लोग जख्मी हो गये. उसके बाद आसमानी गोलीबारी कर दहशत फैलाया गया. पंडपा गांव में एक भूखंड है, जो रैयती है. लेकिन, पंडपा गांव के कुछ अनुसूचित परिवार बसे हुए हैं, जिनके पास बासगीत पर्चा भी है. क्या कहते हैं सीओ सीओ ने कहा कि यह भूमि रैयती है. अनुसूचित परिवार के नाम से भूमि का दाखिल-खरीज नहीं हुआ है. थाना प्रभारी ने बताया कि पंडपा पक्ष से आवेदन प्राप्त हुआ है, जबकि दूसरे पक्ष से आवेदन अभी नहीं मिला है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post आठ लोग गिरफ्तार, तीन वाहन जब्त appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Kaimur News : कैमूर पहाड़ी पर कम्हरिया गांव में मोटर जल जाने से नल-जल से पानी सप्लाइ ठप

चैनपुर. प्रखंड क्षेत्र में गर्मी के प्रकोप के बीच कैमूर पहाड़ी पर स्थित गांवों में मुख्यमंत्री की अति महत्वाकांक्षी नल जल योजना दम तोड़ने लगी है. जिस प्रकार से नल-जल योजना से घर-घर जल पहुंचने के दावे किये गये थे, यह सभी दावे अब खोखले नजर आ रहे हैं. कैमूर पहाड़ी पर स्थित डुमरकोन पंचायत के कम्हरिया गांव में नलजल योजना ध्वस्त होने के कारण लोगों को पेयजल को लेकर भारी समस्या से जूझना पड़ रहा है. चार सौ की आबादी वाला यह गांव इन दिनों भीषण जल संकट से जूझ रहा है. राहत के लिए यहां के लोगों क्षेत्र के प्रतिनिधियों व प्रशासनी पदाधिकारी की तरफ टकटकी लगाये हुये हैं कि किसी के द्वारा उनकी इस समस्या का समाधान किया जाये, लेकिन अब तक उनकी समस्या पर किसी की नजर नहीं पड़ी है. # अब तक नहीं बन सकी तीन महीने पहले जली मोटर जिले के डुमरकोन पंचायत में स्थित कम्हरिया गांव में नल-जल योजना के तहत पानी की टंकी लगाकर पानी का सप्लाइ की जा रही थी. लेकिन, तीन महीना पहले जली मोटर को तक नहीं बनाया गया है. इसके बाद तीन-चार दिन पहले दूसरा मोटर भी जल गयी. इससे अब अब पेयजल को लेकर गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. गौरतलब हो कि कम्हरिया गांव में पीएचइडी के माध्यम से नल-जल का कार्य कराया गया था. यहां का मोटर सोलर पैनल के माध्यम से उत्पन्न बिजली से संचालित होता है. ग्रामीणों ने बताया कि यहां पीएचईडी के माध्यम से दो मोटर लगाये गये थे. इनमें से एक मोटर तीन महीना पहले जल चुका है, जबकि दूसरी मोटर भी कुछ दिन पहले जल गयी. ग्रामीणों ने बताया कि पानी की समस्या को देखते हुए लोगों के द्वारा पंचायत के मुखिया सहित पीएचइडी के कनीय अभियंता व संवेदक को पेयजल की समस्या के बारे में बताया गया, लेकिन उन लोगों के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिससे पेयजल की समस्या गंभीर बनी हुयी है. # कुएं के पानी से जिंदगी बचा रहे लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे कैमूर पहाड़ी पर स्थित कम्हरिया गांव के लोग वर्तमान समय में कुएं के पानी से जिंदगी बचा रहे हैं. जहां गांव के सभी लोग कुएं के सहारे अपनी प्यास बुझा रहे हैं. कम्हरिया गांव निवासी मनोज कुमार यादव, मुकेश यादव, बाबूलाल राय आदि ने बताया कि यह गांव 150 घरों की बस्ती है, जिसकी जनसंख्या लगभग 400 से अधिक है. पीएचइडी के माध्यम से नल जल योजना के तहत यहां टंकी लगाया गया, जिसका संचालन सोलर एनर्जी से होता है, जिसका मोटर लगभग तीन माह से खराब है. पूरा गांव जल संकट से गुजर रहा है. पीएचइडी के माध्यम से ना टैंकर से पानी पहुंचाया जा रहा है ना ही मोटर बनवाने का कार्य किया जा रहा है, जिस कारण इस भीषण गर्मी में लोग पीने के पानी के लिये भी तरस रहे हैं. लोगों ने बताया कि कुएं में भी काफी गहराई में पानी है. इसका पानी भी खत्म हो चुका है. लोगों ने बताया कि घंटा दो घंटा रुकने पर कुछ पानी इकट्ठा होता, तो उसे डोर पार्टी के माध्यम से निकाल कर लोग किसी तरह से अपनी प्यास बुझा रहे हैं. लोगों ने बताया कि यदि जल्द ही प्रशासन के द्वारा पानी की व्यवस्था नहीं की जाती है, तो अब जीवित रहना भी मुश्किल हो जायेगा. # क्या कहते हैं अधिकारी- पीएचइडी के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर रवि प्रकाश ने बताया कि कम्हरिया में लेयर काफी नीचे चला गया है. इसके लिए छह बोरिंग की गयी है. दो बोरिंग में मोटर लगी हैं. इसमें एक मोटर तीन माह पहले जल गयी थी, जिसे रिपेयरिंग के लिए रांची भेजा गया है. जबकि, दूसरा मोटर लगभग तीन दिन पहले जल गयी, उसे भी बनवाने के लिये भेज दिया गया है. दो-तीन दिनों के अंदर बनवाकर लगवा दी जायेगी. साथ ही उन्होंने बताया कि जब तक मोटर नहीं लगती है, तब तक टैंकर से जलापूर्ति की व्यवस्था की जायेगी. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Kaimur News : कैमूर पहाड़ी पर कम्हरिया गांव में मोटर जल जाने से नल-जल से पानी सप्लाइ ठप appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Gopalganj News : मीरगंज में निकाली गयी भाजपा की तिरंगा यात्रा

उचकागांव. मीरगंज शहर में नगर भाजपा इकाई की ओर से बुधवार को तिरंगा यात्रा निकाली गयी. नगर अध्यक्ष ज्योति भूषण के नेतृत्व में निकली इस यात्रा में कार्यकर्ताओं ने हिंदुस्तान माता की जय, वंदे मातरम् तथा हिंदुस्तानीय सेना जिंदाबाद जैसे राष्ट्रभक्ति नारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया. यात्रा जयप्रकाश चौक से शुरू होकर बाजार रोड, हथुआ मोड़, राजेंद्र चौक, लेबर चौक, मरछिया देवी होते हुए फिर से जयप्रकाश चौक पहुंच कर संपन्न हुई. इस अवसर पर नगर अध्यक्ष ज्योति भूषण ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से हिंदुस्तानीय सेना ने आतंकी ठिकानों को नष्ट कर अपने पराक्रम का परिचय दिया है. भाजपा नेता मकसूदन सिंह कुशवाहा ने कहा कि आतंक को पालने वाला पाकिस्तान अब खुद बर्बादी की ओर बढ़ रहा है. प्रफुल्ल विशाल चंद ने कहा कि हिंदुस्तानीय सेना ने पहलगाम हमले का बदला लेकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है. भाजपा नेता वर्मा प्रसाद ने कहा कि तिरंगा यात्रा उन वीर जवानों को समर्पित है जिन्होंने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की है. साईं सेवा संस्थान के अध्यक्ष सरोज कुमार रिंकू ने कहा कि सेना हर हाल में देश की रक्षा के लिए तैयार है . और आवश्यकता पड़ने पर दुश्मन देश के भीतर घुसकर भी कार्रवाई करेगी. मौके पर रमन कुमार गुप्ता, रवींद्र केसरी, रितेश कुमार, विकास श्रीवास्तव, विवेक कुमार, पवन गुप्ता, रंजन गांधी, जितेंद्र केसरी, सोनू प्रसाद, राकेश सोनी, संतोष मदेशिया सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Gopalganj News : मीरगंज में निकाली गयी भाजपा की तिरंगा यात्रा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Kaimur News : यूपी में पुलिस के एनकाउंटर में चैनपुर के तीन युवक घायल

चैनपुर. बनारस के संकट मोचन मंदिर के महंत के घर में चोरी कर माल का बंटवारा कर रहे बदमाशों को गुप्त सूचना के आधार पर रामनगर में यूपी पुलिस में घेर लिया. इस दौरान हुई मुठभेड़ में तीन चोरों को पैर में गोली लगी है. इस दौरान भाग रहे तीन अन्य चोरों को पुलिस खदेड़कर पकड़ने में कामयाब हुई. पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए तीनों युवक चैनपुर थाना क्षेत्र के अमाव गांव के बताये जाते हैं. इनकी पहचान अमाव गांव निवासी कृष्णा तिवारी के बेटे विक्की तिवारी, स्वर्गीय श्याम सुंदर सिंह के बेटे जितेंद्र सिंह उर्फ गोलू पटेल व स्व रामजन्म दुबे के बेटे राकेश दुबे के रूप में हुई हैं. संकट मोचन के महंत के आवास में कर्मचारी बनकर करते थे कार्य वाराणसी के संकट मोचन मंदिर के महंत विशंभर नाथ मिश्र के आवास पर हुई चोरी में चैनपुर थाना क्षेत्र के अमाव गांव के तीन युवक सहित उसके अन्य साथी शामिल थे. सबसे बड़ी बात यह है कि सभी चोर महंत के आवास के कर्मचारी थे. कर्मचारी के रूप में ही इन सभी ने संभवत: चोरी की साजिश रची और चोरी की घटना को अंजाम भी दिया. पुलिस अभी मामले की जांच ही कर रही थी, तो इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि संकट मोचन के महंत के घर में चोरी करने वाले सभी लोग रामनगर थाना क्षेत्र के कोदोपुर चोरी किये गये माल का बंटवारा कर रहे हैं. इस सूचना के मिलते ही पुलिस ने सभी चोरों को घेर लिया इसके बाद दोनों ही तरफ से गोलीबारी शुरू हो गयी, इस गोलीबारी के दौरान चैनपुर थाना क्षेत्र के अमाव गांव निवासी विक्की तिवारी, जितेंद्र सिंह व राकेश दुबे के पैर में गोली लगी. इसके बाद पुलिस के द्वारा उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान पुलिस ने के कर यूपी के अलग-अलग स्थान के तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया. यूपी पुलिस के मुताबिक महंत के घर में हुई चोरी की घटना के बाद कई सीसीटीवी फुटेज की जांच की गयी थी, जिसमें सभी कर गंगा नदी के घाट पर चोरी की योजना बनाते दिखे थे. मुटभेड़ के बाद पुलिस के द्वारा महंत के घर से चोरी गये, सामानों को बदमाशों के बैग से बरामद कर लिया गया. इधर, पुलिस मुठभेड़ में वाराणसी के संकट मोचन मंदिर के महंत के घर में चोरी में शामिल अमाव गांव के तीन युवक घायल हो गये. इसकी सूचना जैसे ही चैनपुर पहुंची, क्षेत्र में इसी बात को लेकर चर्चा होने लगी की कोई कैसे इस प्रकार मठ के महंत घर चोरी की घटना को अंजाम दे सकता है. महंत के घर में रहकर इस तरह चोरी करना किसी भी तरह से माफी के लायक नहीं है, इन सभी चोरों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिये. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Kaimur News : यूपी में पुलिस के एनकाउंटर में चैनपुर के तीन युवक घायल appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Gopalganj News : आशा की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

बरौली. बरौली प्रखंड की सभी आशा एवं आशा फैसिलिटेटर अपनी दो सूत्री मांगों को लेकर पांच दिवसीय हड़ताल के दूसरे दिन भी डटी रहीं. बुधवार को उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर अस्पताल के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी आशा ने बताया कि वे 24 घंटे सेवा में तत्पर रहती हैं, लेकिन इसके बदले मिलने वाला मानदेय न तो सम्मानजनक है और न ही उनकी मेहनत के अनुरूप. फिलहाल उन्हें मात्र एक हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है, जबकि आशा फैसिलिटेटर को 21 दिनों की ड्यूटी के लिए महज 500-500 रुपये मिलते हैं. उनकी मांग है कि आशा को प्रोत्साहन के रूप में 21 हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जाये, ताकि वे अपने परिवार का भरण-पोषण ठीक से कर सकें. उन्होंने कहा कि 24 अप्रैल को भी एकदिवसीय धरना देकर प्रशासन को चेतावनी दी गयी थी, लेकिन प्रशासन ने कोई संज्ञान नहीं लिया. अब अगर पांच दिवसीय हड़ताल के बाद भी उनकी मांगें नहीं मानी गयीं तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगी. धरने में आशा संघ की अध्यक्ष संगीता देवी, सचिव बबीता देवी, फैसिलेटर गुड्डी देवी, आशा राय, पुष्पा देवी, सीमा देवी, मंजूषा कुमारी, मीरा देवी आदि थीं. सिधवलिया में स्वास्थ्य केंद्र में धरना आज सिधवलिया. अपनी सात सूत्री मांगों के समर्थन में प्रखंड की सभी आशा पांच दिवसीय हड़ताल पर चली गयीं. आशा संघ की अध्यक्ष शिवप्रिया देवी ने बताया कि 2023 में मानदेय 1000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये करने का समझौता हुआ था, लेकिन अबतक आदेश जारी नहीं हुआ. छह माह से मानदेय का भुगतान भी लंबित है. आशा ने रिटायरमेंट की उम्र 65 वर्ष करने और 10 लाख रुपये पैकेज सहित 21000 रुपये मासिक मानदेय की मांग की है. गुरुवार को स्वास्थ्य केंद्र में धरना होगा. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Gopalganj News : आशा की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

हमनी के त सहारे छीन गईल हो भईया, कैसे होई बच्चन की पढ़ाई-लिखाई

भभुआ सदर.शहर के बद्री भवानी पेट्रोल पंप के कर्मी मनोज रजक की मौत के 24 घंटे बीतने के बाद मृतक के घर वार्ड 15 में मातम पसरा हुआ है. घर के अंदर से पत्नी और मृतक की मां और परिजनों के रोने-धोने की आवाज आ रही है. घर के बाहर मृतक के ससुर के साथ कुछ लोग बैठे हैं. नया विचार की टीम जब बुधवार की दोपहर 12 बजे मृतक मनोज के घर पहुंची, घर के अंदर से उनकी पत्नी सुमन देवी व शिशु बाहर निकले. पत्रकारों को देखते ही सुमन देवी व उनके शिशु फफक पड़े. सुमन का कहना था कि ””भईया हो हमनी के त सहारे छीन गईल”” अब बुझाते नईखे कि दूगो लइका और दूगो लड़कियन की पढ़ाई-लिखाई और ओहनी के परवरिश कैसे होईश…””. उनका कहना था कि एगो विधवा के पीछे पूरा समाज खड़ा होला, एहीसे हमिनी के प्रशासन और मंत्री जमा खान से मांग बा कि प्रशासनी नौकरी जरूर मिले के चाही. एकरा खातिर मंत्री और प्रशासन द्वारा आश्वासन भी देहल गईल. मृतक की पत्नी का कहना था कि उसे मुआवजा नहीं चाहिए़ बल्कि, उसे प्रशासनी नौकरी चाहिए. ताकि, वह अपने चार बच्चों, देवर व सास का पालन पोषण बेहतर ढंग से कर सके. आश्वासन के बाद कराया गया था पोस्टमार्टम: गौरतलब है कि मंगलवार को सुबह साढ़े नौ बजे बद्री भवानी पेट्रोल पंप पर नोजल मैन की ड्यूटी करनेवाले वार्ड संख्या 15 निवासी मुन्नू धोबी के बेटे मनोज कुमार रजक की एक सिरफिरे युवक ने बातचीत के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद युवक ने हथियार के साथ भभुआ थाने में सरेंडर कर दिया था. घटना के बाद काफी बवाल हुआ था और मृतक की पत्नी और परिजनों के अलावा उसके मुहल्ले के लोग मुआवजा देने और एक प्रशासनी नौकरी देने की मांग करते हुए शव के पोस्टमार्टम से रोक दिया था. घटना की जानकारी पर सदर अस्पताल में पहुंचे अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने मृतक के परिजनों को ढांढ़स बंधाते हुए पत्नी से मुआवजे के अलावा प्रशासनी नौकरी दिलाने का वादा किया़ लेकिन, लोग मानने को तैयार नहीं थे. हालांकि, घटना के पांच घंटे बाद जब आश्वासन दिया गया, तब जाकर परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने को तैयार हुए. फिलहाल मृतक के पत्नी को मुआवजे के रूप में चार लाख 25 हजार, पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार और कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये प्राप्त हुए है. घटना के बाद देर शाम मंत्री जमा खां मृतक के वार्ड 15 स्थित उसके घर पहुंचे, जहां उनके द्वारा मृतक की पत्नी को चार लाख पच्चीस हजार रुपये का चेक सौंपा गया. = वाराणसी में हुआ दाह-संस्कार, बड़े बेटे ने दी मुखाग्नि हत्या के शिकार हुए बद्री भवानी पेट्रोल पंप के नोजल मैन की देर शाम सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को दाह-संस्कार के लिए वाराणसी ले जाया गया. जहां मृतक के बड़े बेटे 15 वर्षीय प्रिंस ने पिता के शव को मुखाग्नि दी. दाह-संस्कार के दौरान शिशु की उमर देखकर कई लोगों के आंसू निकल आये. मृतक के दाह संस्कार की सारी व्यवस्था बद्री भवानी पेट्रोल पंप के संचालक जदयू नेता चंद्र प्रकाश आर्य द्वारा की गयी थी. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post हमनी के त सहारे छीन गईल हो भईया, कैसे होई बच्चन की पढ़ाई-लिखाई appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

बाइक सवार अपराधियों ने युवक को गोली मार कर की हत्या

दानापुर. खगौल थाना क्षेत्र के मुस्ताफपुर मोड़ के समीप बाइक सवार तीन अपराधियों ने बाइक सवार को ओवरटेक कर गाड़ी रुका कर एक युवक की गोली मार हत्या कर फरार हो गये. मृतक की पहचान कोथवा निवासी राकेश कुमार सिंह 19 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार के रूप में हुई है. घटना स्थल से पुलिस ने एक पिस्तौल व बाइक बरामद की है. मृतक के दोस्त रिशु ने बताया कि बुधवार को शाम में रोशन दोस्त अंशु के साथ खगौल रोड वाटर पॉर्क में बकाया पैसे मांगने आया था. मैनेजर ने कहा कि बाद में पैसे देंगे. इसके बाद मेरी छुट्टी होने पर उसकी बाइक पर बैठकर घर कोथवा जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से बाइक सवार तीन बदमाशों ने मुस्ताफपुर मोड़ के पीछे ओवर टेक कर गाड़ी रुका रोशन के सीने में गोली मारकर फरार हो गये. गोली लगाने के बाद हमलोग रोशन को पास खड़ी एक कार में लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की मां ने बताया कि घर से शाम चार बजे फोन आने के बाद निकाला था. उन्होंने बताया कि पिछले 28 जनवरी को लखनीबिगहा के पास बांहे में गोली मार कर जख्मी कर दिया था. भुला नामक युवक ने उस समय गोली मारकर जख्मी कर दिया था. एएसपी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि बाइक सवार तीन अपराधियों ने रोशन की गोली मारकर हत्या कर दी है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. ताकि अपराधियों का पहचान किया जा सकेंगे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post बाइक सवार अपराधियों ने युवक को गोली मार कर की हत्या appeared first on Naya Vichar.

बिहार

Rail News-पार्सल कमर्चारियों की सतर्कता से सीतामढ़ी स्टेशन पर जब्त की गई शराब की बड़ी खेप

नया विचार न्यूज सीतामढ़ी –  सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर पार्सल कर्मचारियों द्वारा ट्रेन संख्या 15558 में लदे चार संदिग्ध पॉली बैग बंडलों की जानकारी रेलवे सुरक्षा बल (RPF) एवं राजकीय रेल पुलिस(GRP) को दी गई।पार्सल कर्मचारियों की सतर्कता एवं RPF/GRP की तत्परता के चलते, सभी संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में जब इन बंडलों को खोला गया, तो इनमें कुल 143 बोतल ‘Royal Stag Whisky Wine’ बरामद की गईं।उक्त मदिरा को GRP सीतामढ़ी द्वारा विधिसम्मत आवश्यक कार्यवाही करते हुए जब्त कर लिया गया है। इस प्रकरण में आगे की जाँच एवं कानूनी कार्यवाही जारी है।

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Tennis : झारखंड राज्य क्लेकोर्ट टेनिस प्रतियोगिता शुरू

आज बालक अंडर-12, अंडर-18 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले स्पोर्ट्स संवाददाता, रांची झारखंड टेनिस संघ और रांची जिमखाना क्लब (आरजीसी) के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार से झारखंड राज्य टेनिस प्रतियोगिता (क्लेकोर्ट) शुरू हुई. इसका उदघाटन आरजीसी प्रबंधन समिति के सदस्य सुमित खेमका ने टॉस कर किया. मौके पर झारखंड टेनिस संघ के अध्यक्ष केके सिंह, उपाध्यक्ष विवेक सिंघानिया और महासचिव विकास हिरानी मौजूद थे. पहले दिन अंडर-12 बालक (सिंगल्स), अंडर-18 बालक (सिंगल्स) और पुरुष (सिंगल्स) वर्ग के मैच स्पोर्ट्से गये. इनमें मो सैफुल्लाह (धनबाद), संजीप कुमार सर्राफ (रांची), कंचन कुमार सिंह (रांची), संजय कुमार (रांची), देव सिन्हा (जमशेदपुर), करमा जिंपा भूटिया (रांची), कासिफ इकबाल (हजारीबाग), कुंवर एस महतो (रांची), डॉ मनोज सिंह (रांची), इवान (रांची), केशव सिंह (रांची), अविग्न पाठक (रांची), शौर्य प्रकाश (रांची), कुमार शिवांश (रांची), सहस परमार (हजारीबाग), सूर्यांश बनर्जी (जमशेदपुर), युवराज सिंह (रांची), यशराज नगेलिया (जमशेदपुर), शौर्य गढ़यान (रांची), स्नेहल सिंह मुंडा (जमशेदपुर) और प्रियांश अग्रवाल (जमशेदपुर) ने अपने-अपने मैच जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया. गुरुवार को पुरुष वर्ग, अंडर-12 बालक, अंडर-18 बालक वर्ग के क्वार्टर फाइनल, जबकि अंडर-14 बालक व अंडर-16 बालक वर्ग और पुरुष डबल्स के प्रथम राउंड के मैच स्पोर्ट्से जायेंगे. इससे पहले डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Tennis : झारखंड राज्य क्लेकोर्ट टेनिस प्रतियोगिता शुरू appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

दरभंगा एयरपोर्ट से मुंबई के लिए 2.5 टन शाही लीची की पहली खेप रवाना, सीजन भर हर दिन भेजी जाएगी

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर की विश्व प्रसिद्ध ””शाही लीची”” अब हवाई मार्ग से देश के कोने-कोने तक पहुंच रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को दरभंगा एयरपोर्ट से लगभग 2.5 टन लीची की पहली खेप मुंबई के लिए रवाना की गई. इस पहल से लीची उत्पादक किसानों और व्यापारियों में भारी उत्साह है, क्योंकि अब उनकी उपज को देश के प्रमुख बाजारों तक तेजी और सुरक्षित रूप से पहुंचाया जा सकेगा. सड़क मार्ग से लीची खराब होने का डर खत्म शुभारंभ के दौरान बिहार लीची उत्पादक संघ के अध्यक्ष बच्चा प्रसाद सिंह, एयरपोर्ट निदेशक दीपक मिश्रा, और पुलिस अधीक्षक उपेंद्र प्रसाद उपस्थित थे. लीची उत्पादक संघ के अध्यक्ष ने बताया कि अब हर दिन दो से ढाई टन लीची विमान से दूसरे शहर भेजी जाएगी. लीची उत्पादकों का कहना है कि सड़क या रेल मार्ग से लीची को महानगरों तक पहुंचने में कई दिन लग जाते थे, जिससे उसके खराब होने का डर बना रहता था. हवाई मार्ग से लीची चंद घंटों में मुंबई जैसे दूरस्थ बाजार तक पहुंच जाएगी, जिससे लीची की ताजगी बनी रहेगी और किसानों को बेहतर दाम मिल सकेंगे. दरभंगा एयरपोर्ट बन रहा कनेक्टिविटी हब, मखाना-आम भी हवाई मार्ग से भेजने की योजना दरभंगा एयरपोर्ट ने हाल के वर्षों में उत्तर बिहार के लिए एक महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी हब के रूप में अपनी पहचान बनाई है. यात्री सेवाओं के साथ-साथ अब कार्गो सेवाओं का विस्तार भी यहां के कृषि उत्पादों के लिए नए द्वार खोल रहा है. भविष्य में अन्य कृषि उत्पादों जैसे मखाना और आम को भी हवाई मार्ग से भेजने की योजना है, जिससे इस क्षेत्र के आर्थिक विकास को गति मिलेगी. वैश्विक बाज़ार तक पहुंचेगी ””शाही लीची””, एक्सपोर्ट कंपनियों ने किया दौरा ””शाही लीची”” को वैश्विक बाजार में पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. देश की तीन बड़ी एक्सपोर्ट कंपनियों के प्रतिनिधियों ने लीची के निर्यात की संभावनाओं को परखने के लिए दो दिनों से मुजफ्फरपुर के बंदरा सहित अलग-अलग प्रखंडों में स्थित लीची उत्पादक क्षेत्रों का दौरा किया है. इस दौरे के बाद, उत्पादक संघ के अध्यक्ष ने बताया कि अगले चार दिनों के भीतर लीची की पहली खेप का लोडिंग कार्य शुरू हो जाएगा, जिससे अब मुजफ्फरपुर की लीची अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी मिठास बिखेरेगी. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post दरभंगा एयरपोर्ट से मुंबई के लिए 2.5 टन शाही लीची की पहली खेप रवाना, सीजन भर हर दिन भेजी जाएगी appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top