Hot News

May 21, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Delhi Vidhan Sabha: अब दिल्ली विधानसभा परिसर में लगेगी सावरकर की तस्वीर

Delhi Vidhan Sabha: दिल्ली विधानसभा में राष्ट्रीय नायक वीर विनायक दामोदर सावरकर, महर्षि दयानंद सरस्वती और पंडित मदन मोहन मालवीय की तस्वीर लगायी जायेगी. बुधवार को दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में विधानसभा की सामान्य प्रयोजन समिति की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी.  इसका मकसद देश निर्माण में महान नायकों के हिंदुस्तान के स्वतंत्रता संग्राम, सामाजिक सुधार और शैक्षणिक जागरण में दिए गए योगदान से भावी पीढ़ी को अवगत कराना है. दिल्ली प्रशासन का मानना है कि इन महान स्वतंत्रता सेनानी के योगदान और विचार मौजूदा समय में देश निर्माण और विकास में अहम योगदान दे सकते है. ऐसे में उनके प्रेरणादायक विचारों और काम सर्वसुलभ बनाने के लिए विधानसभा की उस परंपरा का भी अनुसरण किया है, जिसके तहत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की तस्वीरें विधानसभा परिसर में स्थापित की गयी है. फैसले की जानकारी देते हुए विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली विधानसभा देश की महान विभूतियों को सम्मान देने के लिए संकल्पबद्ध है. यह निर्णय सिर्फ तीन राष्ट्रीय नायकों के प्रति श्रद्धांजलि नहीं है, बल्कि दिल्लीवासियों में राष्ट्र गौरव, सांस्कृतिक चेतना और लोकतांत्रिक उत्तरदायित्व की भावना को मजबूत करने का काम करेगा.    भावी पीढ़ी को प्रेरणा देने की पहल  विधानसभा अध्यक्ष के सामने तीन महानायकों की तस्वीर लगाने के प्रस्ताव को सामान्य प्रयोजन समिति के सदस्य अभय वर्मा ने पेश किया.  प्रस्ताव पेश करते हुए वर्मा ने कहा कि तीनों महापुरुष राष्ट्र निर्माण, सामाजिक चेतना और शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने में अहम भूमिका निभाई है, ऐसे में इन महानुभावों की तस्वीर को विधानसभा परिसर में स्थापित किया जाना चाहिए ताकि युवा पीढ़ी इनके योगदान से प्रेरणा हासिल कर सके. सामान्य प्रयोजन समिति की बैठक में विधानसभा उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, अभय वर्मा, चौधरी जुबैर अहमद, मनोज कुमार शौकीन, राजकुमार भाटिया, तिलक राम गुप्ता और वीर सिंह धिंगान मौजूद रहे.  सर्वसम्मति से पारित इस प्रस्ताव में वीर सावरकर की तस्वीर विधानसभा परिसर में स्थापित किए जाने की विशेष अनुशंसा की गयी.. समिति ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में वीर सावरकर के योगदान को देशभर में सम्मान पूर्वक याद किया जाता है. ऐसे में विधानसभा परिसर में तस्वीर लगाने का सकारात्मक संदेश जायेगा. गौरतलब है कि कांग्रेस और कई विपक्षी दल सावरकर के स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान की भूमिका पर सवाल उठाते रहे हैं.  The post Delhi Vidhan Sabha: अब दिल्ली विधानसभा परिसर में लगेगी सावरकर की तस्वीर appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

राफेल VS F-16 लड़ाकू विमान में कौन ज्यादा ताकतवर?

Rafale VS F-16 Who Powerful Fighter Plane: हिंदुस्तान के राफेल और पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमान में कौन ताकतवर है? यदि आपके मन में भी ऐसे सवाल हैं तो ये समाचार आपके लिए उपयोगी है. आइए जानते हैं हिंदुस्तान और पाकिस्तान के फाइटर जेट के बारे में.   F-16 में क्या खास? F-16 को अमेरिका की प्रमुख (US defense company Lockheed Martin) डिफेंस कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने बनाया है. इस लड़ाकू विमान का निर्माण 1973 में शुरू हुआ था और पहली बार यह दिसंबर 1976 में उड़ान भरा. आज यह विमान पाकिस्तान सहित 25 से अधिक देशों की वायुसेनाओं में सेवा दे रहा है. F-16 फाइटर जेट की लंबाई 15 मीटर जबकि चौड़ाई 9.45 मीटर है. F-16 की ऊंचाई 5 मीटर है.  F-16 फाइटर जेट 15,235 मीटर की ऊंचाई तक हवा में उड़ान भर सकता है. F-16 का वजन 9.2 टन है. F-16  लड़ाकू विमान एक बार में 21.7 टन वजन लेकर उड़ सकता है. F-16 फाइटर जेट की उड़ने की क्षमता रेंज 4,200 किलोमीटर है, यानी F-16 इतनी दूरी तक जाकर मिशन को अंजाम दे सकता है. एफ-16 की अधिकतम गति 2,145 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने किया हवाई हमला, 4 बच्चों की मौत, 5 लोग घायल, देखें वीडियो F-16 एक सिंगल इंजन वाला मल्टी-रोल फाइटर जेट (Single Engine Multi-Role Fighter Jet) है, जिसे किसी भी प्रकार के सैन्य ऑपरेशन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. यह चौथी पीढ़ी का विमान है, जिसमें हवा से हवा और हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइलें तैनात की जा सकती हैं. इन मिसाइलों की रेंज करीब 100 किलोमीटर होती है. इसका रडार सिस्टम 84 किलोमीटर की दूरी में 20 टारगेट को एक साथ पहचान सकता है. Rafale में क्या खास? हिंदुस्तान के पास मौजूद राफेल जेट डबल इंजन वाला फाइटर जेट है, जिसे फ्रांस की डसाल्ट एविएशन कंपनी ने विकसित किया है. Rafale Fighter Jet 4.5वीं पीढ़ी का फाइटर जेट है. Rafale Fighter Jet की रफ्तार 2,200 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक है. राफेल की सबसे बड़ी ताकत इसकी मिसाइल प्रणाली है. इसमें मीटियोर मिसाइल (हवा से हवा में मार करने वाली), स्कैल्प (हवा से जमीन पर हमला करने वाली) और हैमर मिसाइल तैनात की जा सकती हैं. यह फाइटर जेट एक मिनट में 18,000 फीट की ऊंचाई तक पहुंच सकता है और इसकी उड़ान क्षमता इतनी अधिक है कि यह एक बार फ्यूल भरने पर 10 घंटे तक लगातार उड़ सकता है. राफेल का रडार सिस्टम भी बेहद उन्नत है. यह 100 किलोमीटर के दायरे में एक साथ 40 टारगेट की पहचान कर सकता है. राफेल लड़ाकू विमान (Rafale Fighter Jet)  में लगी गन एक मिनट में 2,500 से ज्यादा फायर कर सकती है. Rafale Fighter Jet अधिकतम 24,500 किलो वजन लेकर उड़ान भरने में सक्षम है. Rafale VS F-16 की तुलना पर विशेषज्ञों की राय विशेषज्ञों की राय में हिंदुस्तान का राफेल (Rafale Fighter Jet) पाकिस्तानी F-16 Fighter Jet की तुलना में कहीं अधिक शक्तिशाली, आधुनिक और घातक है. हिंदुस्तान की वायुसेना रणनीतिक और तकनीकी रूप से पाकिस्तान की तुलना में कई कदम आगे है. इसे भी पढ़ें: पुरुष स्त्रीओं से 5 इंच लंबे क्यों होते हैं? जानें वैज्ञानिक कारण The post राफेल VS F-16 लड़ाकू विमान में कौन ज्यादा ताकतवर? appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

लखनऊ मेट्रो का होगा विस्तार, चारबाग से चौक तक दौड़ेगी ट्रेन, 12 नए स्टेशन का होगा निर्माण

Lucknow Metro: लखनऊ मेट्रो के विस्तार को लेकर एक बड़ी समाचार सामने आई है. ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर को पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड (PIB) की मंजूरी मिल गई है. अब इस कॉरिडोर की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) अंतिम स्वीकृति के लिए केंद्रीय कैबिनेट को भेज दी गई है. यह कॉरिडोर करीब 12 किलोमीटर लंबा होगा और चारबाग से वसंतकुंज तक मेट्रो का संचालन होगा. पुराने और नए लखनऊ को जोड़ेगा मेट्रो रूट फेज-1 बी के तहत प्रस्तावित लखनऊ मेट्रो का ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर शहर के घनी आबादी वाले क्षेत्रों से होकर गुजरेगा, जिनमें अमीनाबाद, चौक और ठाकुरगंज जैसे प्रमुख इलाके शामिल हैं. यह कॉरिडोर कुल 11.165 किलोमीटर लंबा होगा. इसमें से 6.879 किलोमीटर हिस्सा भूमिगत रहेगा, जबकि 4.286 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड बनाया जाएगा. इस रूट पर कुल 12 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे, जिनमें 7 भूमिगत और 5 एलिवेटेड स्टेशन शामिल होंगे. यह भी पढ़ें- प्रभु राम के भाई के नाम पर अयोध्या में बनेगा पथ, खर्च होंगे इतने रुपये यह भी पढ़ें- पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी! नेहा सिंह राठौर पर बनारस में दर्ज हुआ मुकदमा इस प्रकार होंगे स्टेशन के नाम भूमिगत स्टेशन- चारबाग, अमीनाबाद, पांडेयगंज, गौतम बुद्ध नगर, सिटी रेलवे स्टेशन, मेडिकल चौराहा, चौक एलिवेटेड स्टेशन- ठाकुरगंज,सरफराजगंज, मूसाबाग, वसंतकुंज, बालागंज 2029 तक मेट्रो के चलने की उम्मीद करीब 5804 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना के निर्माण में 4 से 5 साल लगने का अनुमान है. यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (UPMRC) के एमडी सुशील कुमार ने इसे लखनऊ की परिवहन व्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण बताया है. यह कॉरिडोर चारबाग स्टेशन पर नॉर्थ-साउथ मेट्रो लाइन से इंटरचेंज की सुविधा भी देगा. मौजूदा नेटवर्क में होगा इजाफा फिलहाल, लखनऊ मेट्रो सीसीएस एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया तक 21 स्टेशनों पर सेवाएं दे रही है. ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर जुड़ने के बाद शहर में मेट्रो नेटवर्क की कुल लंबाई 35 किमी हो जाएगी, जिससे राजधानी की यात्रा और अधिक सुगम व तेज हो जाएगी. यह भी पढ़ें- मदरसा शिक्षा का होगा मॉडर्नाइजेशन, 10वीं तक अनिवार्य होंगे कंप्यूटर, विज्ञान और अंग्रेजी The post लखनऊ मेट्रो का होगा विस्तार, चारबाग से चौक तक दौड़ेगी ट्रेन, 12 नए स्टेशन का होगा निर्माण appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar Weather: 22,23,24 और 25 मई को बिहार के इस जिले में होगी बारिश, खुशनुमा रहेगा मौसम

Bihar Weather: भीषण गर्मी और उमस से बुधवार को दोपहर में हुई झमाझम बारिश ने लोगों को बड़ी राहत दी. दोपहर करीब एक बजे से आसमान में काले घने बादल छाने लगे और देखते ही देखते अच्छी बारिश शुरू हो गयी. जिससे मौसम सुहावना हो गया और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी. सुबह से ही आसमान साफ था और तेज धूप खिली हुई थी, जिससे गर्मी का प्रकोप जारी था. लेकिन दोपहर होते-होते अचानक काले घने बादलों का एक बड़ा समूह शहर की ओर बढ़ता दिखा. कुछ ही देर में पूरा आसमान बादलों से ढंक गया और बिजली की चमक के साथ बादलों की गड़गड़ाहट सुनाई देने लगी. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं 17 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा हवा चली. सड़कों पर दिखा खुशनुमा माहौल तेज हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश इतनी तीव्र थी कि कुछ ही मिनटों में सड़कें पानी से लबालब भर गयी. बारिश के चलते सड़कों पर आवाजाही थोड़ी धीमी हुई, लेकिन गर्मी से बेहाल लोगों के चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही थी. कई लोग बारिश का लुत्फ उठाने के लिए अपने घरों से बाहर निकले और बच्चों ने भीगते हुए खूब मस्ती की. मौसम विभाग के अनुसार, इस बारिश से शहर के तापमान में गिरावट आई है. जिससे लोगों को चिपचिपाहट वाली गर्मी से बड़ी राहत मिली है. बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें आगे कैसा रहेगा मौसम? मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होने का अनुमान जताया है, जिससे गर्मी से राहत जारी रह सकती है. यह बारिश न केवल तापमान को नियंत्रित करने में मदद करेगी, बल्कि जलस्तर को बढ़ाने में भी सहायक होगी. इसे भी पढ़ें: मनीष कश्यप को पीटने वाले डॉक्टर के लिए बिहार के पूर्व DGP ने मांगा परमवीर चक्र,  यूट्यूबर पर लगाया आरोप The post Bihar Weather: 22,23,24 और 25 मई को बिहार के इस जिले में होगी बारिश, खुशनुमा रहेगा मौसम appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Weather: आंधी के साथ आधा बिहार में बरसा बदरा, अचानक हुआ वज्रपात और चली गयी तीन की जान

Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में बुधवार को मौसम का मिजाज अचानक से बदल गया, जिससे राज्य के कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई. पटना, गोपालगंज, बेतिया, मोतिहारी, शिवहर में अचानक धूल भरी आंधी के साथ आसमान में छाये काले काले बादल से अंधेरा हो गया. फिर गरज के साथ बिजली चमकने का सिलसिला कुछ देर तक जारी रहा. तेज आंधी के साथ हुई भारी बारिश से मौसम सुहाना हो गया. आसमान में छाए काले बादलों के बीच गरज- चमक के साथ हुई झमाझम बारिश के कारण लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली. तेज हवा के कारण लोगों ने ठंडक महसूस की. वहीं आंधी के कारण कई जगहों पर बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गयी है. हालांकि बारिश समाप्त होने के बाद विभिन्न जगहों पर विद्युत आपूर्ति बहाल करने में कर्मचारी जुटे हुए है. वज्रपात की चपेट में आने से किशोरी की मौत मोतिहारी के केसरिया थाना क्षेत्र के गोंछी स्थित चंवर में बुधवार दोपहर वज्रपात से 17 वर्षीय अजमेरी खातून की मौत हो गई. किशोरी अपने गाय के बछड़े को लाने गई थी. तभी तेज आंधी के साथ हल्की बारिश शुरू हुई. अचानक वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में अजमेरी आ गयी. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. साथ में मौजूद बछड़ा भी मार गया. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए. परिजनों में कोहराम मच गया. सीओ पुनम मिश्रा ने बताया कि परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे. कागजी कार्रवाई के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया. आकाशीय बिजली गिरने से गाय की मौत गोपालगंज के महमदपुर थाना क्षेत्र के झंझवा बाजार में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक गाय की मौत हो गयी. झंझवा निवासी कन्हैया सिंह ने अपनी गाय को तेज धूप से बचाने के लिए बांसबाड़ी में बांध रखा था. दोपहर करीब 12 बजे अचानक मौसम बदला और तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गाय पर आकर गिरी. घटना में गाय की मौके पर ही मौत हो गयी. झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना मोतिहारी में बुधवार को लगभग आधे घंटे की बारिश से मौसम सुहाना हो गया. इस दौरान लोगों को गर्मी से काफी राहत हुई. बारिश से गलियों में कीचड़ हो गया. जिससे लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि बारिश से आम, लीची फल और सब्जी फसलों को फायदा हुआ है. यह बारिश खरीफ खेती की तैयारी के लिए अच्छा माना जा रहा है. किसान बारिश के इंतजार में थे, ताकि खेतों की जुताई कर नर्सरी तैयार किया जा सके. इसके साथ ही धान बिचड़ा गिराने का काम शुरू होगा. इससे खरीफ धान की खेती समय से करने के लिए बिचड़ा तैयार करने में किसानों को मदद मिलेगी. Also Read: बिहार में अगले 48 घंटे के अंदर होगी मौसमी उथल-पुथल की घटनाएं, ऑरेंज अलर्ट जारी The post Weather: आंधी के साथ आधा बिहार में बरसा बदरा, अचानक हुआ वज्रपात और चली गयी तीन की जान appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

बिक्रमगंज में उपेंद्र कुशवाहा की रैली को लेकर प्रचार रथ रवाना

आरा. राष्ट्रीय लोक मोर्चा द्वारा आयोजित 25 मई को बिक्रमगंज के इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली के प्रचार प्रसार हेतु आरा सर्किट हाउस से रथ रवाना किया गया, जिसको पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ पटेल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. साथ में सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक आरा के निर्देशक सह हरिगांव के पैक्स अध्यक्ष राणा प्रताप कुशवाहा, छात्र नेता गोविंद कुशवाहा, प्रदेश महासचिव राजेश कुशवाहा ,प्रदेश महासचिव संजय मेहता, प्रदेश महासचिव नागेंद्र यादव ,प्रदेश महासचिव प्रवीण सिंह ,प्रदेश सचिव शत्रुघ्न सिंह ,डॉक्टर लालमोहर सिंह रामेश्वर सिंह आदि लोग मौजूद थे. यह रथ भोजपुर जिले के अंदर संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महा रैली के प्रचार प्रसार के माध्यम से सभी भाइयों से आग्रह करेगा कि जिनके पास मोटरसाइकिल है साइकिल है किसी तरह रैली में पहुंचकर बिहार के हक हिस्सा जो मारा जा रहा है उसके लिए लड़ाई लड़कर अपना संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार करा कर ही हम दम लें. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post बिक्रमगंज में उपेंद्र कुशवाहा की रैली को लेकर प्रचार रथ रवाना appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

नोखा नगर के वार्ड नंबर एक में बांटे गये साढ़े छह सौ डस्टबिन

ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर नगर पर्षद ने की कवायद लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत लोगों को किया गया जागरूक फोटो-16-वार्ड एक के लोगों के बीच डस्टबिन बांटते सभापति व अन्य. प्रतिनिधि, नोखा लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत नगर पर्षद क्षेत्र के नवविस्तारित वार्ड नंबर एक जबरा में ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर नगर पर्षद के सभापति राधेश्याम सिंह, सिटी मैनेजर, प्रवीण कुमार ओझा व वार्ड पार्षद शिव कुमार चौरसिया ने लोगों के बीच डस्टबिन वितरण का शुभारंभ किया. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर नोखा नगर पर्षद नवविस्तारित वार्ड नंबर एक स्थित जबरा में तीन सौ 25 घरों में छह सौ 35 डस्टबिन वितरण या गया है. उन्होंने कचरा संग्रहण करने के लिए हरे व नीले रंग का डस्टबिन वितरित कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. उन्होंने कचरा संग्रहण करने के लिए तीन सौ पच्चीस हरा व तीन सौ पच्चीस नीला रंग का डस्टबिन वितरित कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. सभापति ने लोगों से कहा की सभी लोग अपने वार्ड को स्वच्छ रखने मे अपना अहम योगदान दें. सूखा व गिलास कचरा को अलग-अलग करें और सुबह सिटी बजते ही स्वच्छता वाहन के डब्बे में बाल्टी का कचरा डाल दें, जिसे सफाई कर्मी निर्धारित जगह पर डंप कर देंगे. उसे रिसाइक्लिंग की जायेगी. उससे होने वाली आय से वार्ड को सुंदर रूप दिया जायेगा. इस मुहिम में सभी वार्ड के लोग एकजुट होकर एक सुंदर वार्ड का का निर्माण करें. इसके पूर्व सिटी मैनेजर ने उपस्थित वार्ड के लोगों को बताया कि लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत प्रत्येक घर में दो डस्टबिन दिया गया है. इसमें सूखा व गीला कचरा को अलग अलग रखना है. गीला कचरा के डस्टबिन में सब्जी, फलों के छिलके बची हुई खाद्य सामग्री आदि रखना है. जिससे जैविक खाद बनाया जायेगा और सूखे कचरे के डस्टबिन में कांच के टुकड़े प्लास्टिक के बेकार सामान आदि वस्तुओं को रखना है. मौके पर वार्ड के लोग मौजूद थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post नोखा नगर के वार्ड नंबर एक में बांटे गये साढ़े छह सौ डस्टबिन appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

लोग जागरूक रहें और अपनी संस्कृति को बचा कर रखें : विधायक

पांच दिवसीय मुंडारी नृत्य प्रशिक्षण का समापन प्रतिनिधि, खूंटी बोंगामद गांव में सांस्कृतिक कार्य निदेशालय पर्यटन कला संस्कृति स्पोर्ट्सकूद व युवा कार्य विभाग झारखंड प्रशासन के तहत केंद्रीय युवा सरना संगोम समिति की ओर से पांच दिवसीय मुंडारी नृत्य प्रशिक्षण कार्यक्रम का बुधवार को समापन हुआ. मुख्य अतिथि विधायक राम सूर्य मुंडा और विशिष्ट अतिथि जिप अध्यक्ष मसीह गुड़िया, नागपुरी कलाकार मधु मंसुरी उपस्थित हुए. उन्होंने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मुख्य अतिथि विधायक राम सूर्या मुंडा ने कहा कि झारखंड कला संस्कृति से समृद्ध है. इसी से हमारी पहचान बढ़ती है. गांव-गांव टोले-टोले के लोग जागरूक हो और अपनी संस्कृति को बचा कर रखें. जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया ने कहा हमारी प्रशासन हेमंत प्रशासन भाषा, संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में काम कर रही है. झारखंड की कला को बढ़ावा दे रही है. युवाओं को आगे आना होगा. विकास के मुख्य धारा में जुड़कर काम करें. प्रशासन आपकी मदद करेगी. झारखंड के नागपुरी कलाकार मधु मंसुरी ने कहा कि मुंडाओं के छह महान विभूति रिसा मुंडा, सुतिया मुंडा, महाराजा मदरा मुंडा, भगवान वीर बिरसा मुंडा, जयपाल सिंह मुंडा, रामदयाल मुंडा ने अपना अस्तित्व को बचाने के लिए लड़ाईं लड़ी. दुनिया को यहां की संस्कृति से अवगत कराया. उन्होंने यह भी कहा अपने जीवन में सात हजार से अधिक गीतों का संग्रह किया है. इस अवसर पर उन्होंने कई गीत भी प्रस्तुत किये. कार्यक्रम में छऊ नृत्य, पाइका नृत्य, जदूर नृत्य, करम और जदूर नृत्य आदि पेश किया गया. मौके पर केंद्रीय युवा सरना संगोम समिति खूंटी अध्यक्ष मानसिंह बोदरा, सचिव मसीह भेंगरा, कोषाध्यक्ष लखन गुड़िया, चोंगे भेंगरा, ग्राम प्रधान नारायण सिंह मानकी, पाहन जीत पाहन, जीतबहन बड़ाइक, रामचंद्र स्वांसी सहित अन्य उपस्थित थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post लोग जागरूक रहें और अपनी संस्कृति को बचा कर रखें : विधायक appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

बाढ़ आने से पूर्व तैयारी कर लेने के निर्देश

पंचायत भवनों के अलावा सुरक्षित ठिकानों पर खुलेंगे अस्थायी अस्पताल संभावित बाढ़ के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग अभी से तैयारियों में जुटा वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर संभावित बाढ़ के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग अभी से ही पूरी तैयारी कर लेने में जुटा है. त्रासदी के वक्त विशेष कर ग्रामीण क्षेत्रों में आमजनों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं बहाल रहें, इसके लिए विभाग अभी से ही तैयारियां कर रहा है. सीएस डॉ अजय कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जांच समेत अन्य सुविधाएं बहाल रखने के लिए अस्थायी रूप से प्रशासनी भवनों में अस्पताल खोलने के निर्देश जारी किये गये हैं. अस्थायी अस्पताल खोले जाएं अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बाढ़ की आशंका के बीच सभी सिविल सर्जनों के साथ ही अन्य पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बाढ़ के बीच राहत व बचाव कार्यों में कोई कमी नहीं आने पाए. जहां बाढ़ का पानी पहुंचता है या फिर इसकी वजह से महामारी के हालात हो जाते हों, उन क्षेत्रों में स्कूल, पंचायत भवनों के साथ ही अन्य सुरक्षित ठिकानों पर अस्थायी अस्पताल खोलने के प्रबंध रखें. वहां डाॅक्टर व नर्सों के साथ जरूरी पारा मेडिकल स्टाफ की भी प्रतिनियुक्त कर लें. नावों पर खोलें औषधालय जो गांव, कस्बे जलजमाव में फंस जाते हैं और सड़क संपर्क टूट जाता है, वहां चिकित्सा सुविधा के लिए नावों पर औषधालय खोलने का प्रबंध करें. औषधालय चलंत होंगे और उनपर जरूरी दवाएं पर्याप्त मात्रा में रखी जायें. स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश दिए हैं कि चलंत पैथोलाजिकल दल का भी गठन करें. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post बाढ़ आने से पूर्व तैयारी कर लेने के निर्देश appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Samastipur News:स्थानांतरित कर्मी को दी गयी विदाई

Samastipur News:हसनपुर : हसनपुर रोड जंक्शन पर कार्यरत स्टेशन मास्टर पवन कुमार यादव के स्थानांतरण होने पर उनका विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. बता दें पवन कुमार यादव का स्थानांतरण जयनगर हुआ है. इस अवसर पर उपस्थित कर्मियों ने उन्हें मिथिला के परंपरा के अनुसार उपहार देकर सम्मानित किया. उपस्थित लोगों ने बताया कि पवन कुमार यादव लगभग छह वर्षों तक हसनपुर में कार्य किया. उनका कार्य सराहनीय रहा. लोगों से सहयोग बिठाकर कार्य को सुचारू रूप से करना उनकी प्राथमिकता होती थी. मौके पर स्टेशन अधीक्षक सुरेंद्र कुमार रजक, मनोज कुमार चौधरी, अमित कुमार,वाणिज्य अधीक्षक चंदन कुमार, आरपीएफ के एएसआई संजीत प्रसाद, गणेश प्रसाद, मनीष कुमार, सीके वर्मा, सुभाष कुमार आदि मौजूद थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Samastipur News:स्थानांतरित कर्मी को दी गयी विदाई appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top