Ranchi News: बिरसा जू में शेर शशांक की मौत, पोस्टमॉर्टम में सामने आये कैंसर के लक्षण
Ranchi News | ओरमांझी, रोहित लाल महतो: रांची के ओरमांझी स्थित भगवान बिरसा जैविक उद्यान में गुरुवार को शशांक नाम के शेर की मौत हो गयी. प्रौढ़ावस्था में होने के कारण हाइब्रिड नर शेर शशांक के शरीर में नियमित रूप से सभी अंग काम भी नहीं कर रहे थे. पिछले एक महीने से उसका इलाज चल रहा था. लंबे समय से बीमार शशांक का इलाज उद्यान के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ओमप्रकाश साहु की देखरेख में किया जा रहा था. पेट में कैंसर के लक्षण इसके अलावा रांची पशु चिकित्सा महाविद्यालय के विशेषज्ञ डॉ अभिषेक कुमार के द्वारा शशांक की जांच करवायी गयी. गुरुवार को जू में ही रांची पशु चिकित्सा महाविद्यालय के पैथोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एम के गुप्ता के नेतृत्व में शेर का पोस्टमॉर्टम किया गया. झारखंड की ताजा समाचारें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें इस दौरान डॉ गुप्ता की टीम भी उनके साथ जुड़ी थी. पोस्टमॉर्टम के बाद डॉ गुप्ता ने नर शेर की मौत का कारण उसके पेट में कैंसर का लक्षण होना बताया. वहीं, गहन जांच के लिए मृत शेर के विभिन्न अंगों का सैंपल लेकर रांची पशु चिकित्सा महाविद्यालय भेजा गया है. हाइब्रिड नस्ल को संक्रमण का खतरा इस मामले में डॉ गुप्ता ने बताया कि हाइब्रिड नस्ल के वन्य जीव की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है एवं संक्रमण का खतरा भी हमेशा बना रहता है. इनकी औसत उम्र लगभग 15 से 16 साल होती है. जानकारी के अनुसार, शेर शशांक के पोस्टमॉर्टम के समय जैविक उद्यान के पदाधिकारी कर्मचारी एवं कर्मी भी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें मानसून की बारिश को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम में एनडीआरएफ की 30 सदस्यीय टीम तैनात, किया पहला रेस्क्यू 2014 में बिरसा जू लाया गया था शशांक मालूम हो कि शशांक नामक शेर को 2014 में बन्नरघटा चिड़िया घर बेंगलुरू से लाया गया था. जैविक उद्यान प्रबंधन के अनुसार वर्तमान में मृतक शशांक नामक शेर की उम्र 15 साल है. याद होगा की करीब एक महीने पहले 26 मई 2025 को उद्यान की प्रियंका नामक शेरनी की मौत लंबी उम्र होने के कारण किडनी फेल हो जाने से हो गयी थी. अब भगवान बिरसा जैविक उद्यान में एक शेर अभय और एक शेरनी शबरी बचे हैं. इसे भी पढ़ें बोकारो और धनबाद में बदलने वाला है मौसम, 3 घंटे में तेज हवाओं के साथ वर्षा-वज्रपात का येलो अलर्ट रांची में बारिश की रिमझिम फुहारों से भीगी सड़कें, IMD का येलो अलर्ट, जानें आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम The post Ranchi News: बिरसा जू में शेर शशांक की मौत, पोस्टमॉर्टम में सामने आये कैंसर के लक्षण appeared first on Naya Vichar.