ऑटो पलटने से चार लोग घायल, दो की हालत गंभीर
जदिया.थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जब हाई स्कूल के पास एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे उसमें सवार चार लोग घायल हो गये. हादसे में दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. हादसे की समाचार मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. घायलों की पहचान सिताराम मुखिया (60 वर्ष) कवियाही, मंजू देवी (30 वर्ष) कवियाही, मुगड़ी देवी, कवियाही, नीलम देवी (30 वर्ष) पिलुवाहा शामिल है. प्रारंभिक जांच के अनुसार, हादसे का मुख्य कारण ऑटो चालक द्वारा वाहन पर से नियंत्रण खो देना बताया गया है. तेज गति और सड़क की स्थिति के कारण ऑटो पलट गया, जिससे सवार सभी लोग घायल हो गए. घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को बचाने में अहम भूमिका निभाई और पुलिस की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया. उनके त्वरित सहयोग से समय पर इलाज शुरू हो पाया. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post ऑटो पलटने से चार लोग घायल, दो की हालत गंभीर appeared first on Naya Vichar.