बोरिया डीह में साइड मांगने को लेकर हुई विवाद में अज्ञात अपराधियों ने कई राउंड चलाई गोली
एक युवक को गलफड़ा में लगी गोली, एक को सिर में टचकर निकला, एक रेफर नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर। थाना क्षेत्र के भुसवर डीह वार्ड 7 में एक पान दुकान के समीप एक डीजे लदा पीअकप चालक द्वारा साइड मांगने पर बाइक सवार अपराधियों ने पहले पहले मारपीट किया इसके बाद कई राउंड गोली चला दी। जिससे बोरिया डीह वार्ड 10 निवासी राजकुमार पासवान के पुत्र पंकज कुमार और रामबिलास पासवान के पुत्र राम लगन पासवान जख्मी हो गए। वहीं पंकज के भाई राजीव कुमार भी चोटिल हुए हैं। गोली पंकज के गलफड़ा में लगी है। वहीं राम लगन के सिर में संपर्क करते हुए निकल जाना राम लगन ने बताया है। वहीं पिस्टल के बट से राम लग्न के सिर में मारकर जख्मी कर दिया गया है। दोनों का इलाज विभूतिपुर सीएचसी में कराया गया है। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक तुशांत ने बताया कि पंकज के गलफड़ा में गोली लगी हुई है। उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं रामलगन के सिर फुटा हुआ है जिसका इलाज किया गया है। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जख्मी से घटना की सारी जानकारी हासिल की है ।