Hot News

July 19, 2025

समस्तीपुर

समस्तीपुर के 507 नवचयनित सिपाही की कल से अलग-अलग जिलों में होगी ट्रेनिंग

नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर : केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा आयोजित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है। समस्तीपुर पुलिस लाइन में विगत महीने नियुक्ति की औपचारिकता पूरी करने वाले नवचयनित सिपाहियों को 20 जुलाई से अलग-अलग जिलों में विभिन्न ट्रेनिंग सेंटरों में भेजा जाएगा। लाइन डीएसपी सुनिल कुमार सिंह के अनुसार समस्तीपुर जिले से कुल 507 नवचयनित सिपाहियों को ट्रेनिंग के लिए रवाना किया जा रहा है। इनमें 243 पुरुष सिपाहियों को सहरसा भेजा जाएगा जबकि 264 स्त्री सिपाहियों को बीएमपी मुजफ्फरपुर में प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर, समस्तीपुर पुलिस लाइन को भी ट्रेनिंग सेंटर के रूप में चयनित किया गया है। यहां अन्य जिलों से आने वाले कुल 273 नवचयनित सिपाहियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उनके आवासन, भोजन और रहने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला पुलिस प्रशासन की ओर से सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। 20 जुलाई को सभी नवचयनित सिपाही संबंधित ट्रेनिंग सेंटरों में योगदान देंगे। लाइन डीएसपी सुनिल कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेनिंग का उद्देश्य नए पुलिसकर्मियों को कर्तव्य के प्रति सजग बनाना, कानून व्यवस्था की समझ विकसित करना और अनुशासन व कार्यकुशलता का भाव पैदा करना है।

समस्तीपुर

वोटर लिस्ट पुनिरीक्षण कार्य का जन संपर्क मंत्री ने किया निरीक्षण 

नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर : मंत्री सूचना जनसंपर्क विभाग महेश्वर हजारी के द्वारा कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हो रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का बीएलए के साथ बैठक किया गया। बैठक में विशेष गहन पुनरीक्षण के विषय में विस्तार से चर्चा की गई एवं सभी बीएलए को पुनरीक्षण के विषय में आम जनमानस में प्रचार प्रसार करने एवं भ्रांतियों को दूर करने हेतु अनुरोध किया गया ।मौके पर पूर्व राज्यसभा सदस्य अनिल हेगड़े जिला अध्यक्ष जदयू डॉ दुर्गेश कुमार राय पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी मीडिया प्रभारी अनस रिज़वान कार्यालय प्रभारी सुबोध कुमार सिंह, तौहीद अंसारी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं बीएलए मौजूद रहे।

समस्तीपुर

गरीबों को वोट से वंचित करने की साजिश नहीं चलेगी- भाकपा (माले) 

नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर –  जिले के वारिसनगर प्रखंड के अंतर्गत भाकपा माले ने मताधिकार बचाओ-लोकतंत्र बचाओ जन अभियान के तहत रामनगर, बेगमपुर नागरबस्ति, सतमलपुर पुरनाही, नक्टा चौक, वारिसनगर बाजार, वारिसनगर गुदरी, रामपुर, भादो घाट, माधोपुर हाट पर सघन प्रचार और नुक्कड़ सभा कर भाजपा-जदयू के द्वारा चुनाव आयोग की आर में लाखों गरीबों का मतदाता सूची से नाम हटाने की नियत से वोटबंदी जनता के ऊपर थोपने के खिलाफ प्रचार किया गया । माले जिला सचिव उमेश कुमार ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव दो-तीन महीने बाद होना है चुनाव आयोग ने विशेष सघन पुनरीक्षण के तहत गरीबों को वोट से वंचित करने की साजिश किया है । भाकपा माले जिला स्थायी कमेटी सदस्य व वारिसनगर विधानसभा में महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी फूलबाबू सिंह ने कहा कि नौजवानों, गरीबों के वोट के अधिकार पर सबसे बड़ा हमला हुआ है । भाजपा – जदयू ने पुनरीक्षण का समर्थन करके जाहिर कर दिया है कि सब कुछ मोदी-नीतीश के इशारे पर हो रहा है ।गरीबों-दलितों का वोट सब को चाहिए लेकिन,उनके वोट के अधिकार की रक्षा की उन्हें तनिक भी परवाह नही है । नुक्कड़ सभा को छात्र- संगठन आइसा के नेता मो० फरमान, रोहित कुमार पासवान, नीतीश कुमार और भाकपा माले के वारिसनगर प्रखंड सचिव रामचन्द्र पासवान ने भी संबोधित किया ।

समस्तीपुर

आर एन आर कॉलेज में नव नामांकित छात्र-छात्राओं का प्रेरण कार्यक्रम का आयोजन

नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर –  राम निरीक्षण आत्मा राम महाविद्यालय, समस्तीपुर के मनोविज्ञान विभाग में सत्र : 2025-29 के नव नामांकित छात्र-छात्राओं का प्रेरण कार्यक्रम (Induction programme) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधानाचार्य प्रो सुरेंद प्रसाद ने छात्र छात्राओं को संबोधित किया और नए शैक्षणिक सफर की शुभकामनाएं दी। तदोपरांत विभाग के शिक्षक संतोष कुमार, डॉ स्मिता कुमारी और डॉ माला कुमारी के नेतृत्व में मनोविज्ञान(मेजर, माइनर और एम०डी०सी०) के छात्र छात्राओं ने सबसे पहले कॉलेज के संस्थापकों की प्रतिमा की साफ सफाई करके माल्यार्पण किया और उनके बारे में शिक्षकों से जानकारी प्राप्त की, इसके बाद छात्रों ने कॉलेज प्रागंण में अपने बैच के नाम से कॉलेज की सबसे वरिष्ठ शिक्षेकेतर कर्मी नीलम जी के साथ मिलकर तीन पौधे लगाए। इसके बाद विभाग के तीनों शिक्षक के नेतृत्व में छात्र छात्राएं कॉलेज कैंपस का भ्रमण कर विभिन्न विभागों में जाकर उनके शिक्षकों से मिले तथा कॉलेज के विभिन्न इकाइयों के बारे में जाना। इसके बाद विभाग में आकर छात्र छात्राओं ने विभिन्न रोचक एक्टिविटी जैसे, नाम याद कर लें, मैंने ये कॉलेज और विषय क्यों चुना, मेरा परिचय, मैं ये कर सकता हूँ, आदि टास्क को करते हुए अपने कोर्स और विषय की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम के अंत में शिक्षक और छात्रों ने सामूहिक रूप से राष्ट गान का पाठ किया फिर छात्रों को विभाग की तरफ से अल्पाहार कराया गया।

समस्तीपुर

वीमेंस कॉलेज समस्तीपुर में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन 

नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर –   वीमेंस कॉलेज, समस्तीपुर में शनिवार को प्रधानाचार्य प्रो सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकार अन्तर्गत विधिक साक्षरता क्लब, वीमेंस कॉलेज, समस्तीपुर इकाई  द्वारा एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय था — “जनसंख्या वृद्धि: वरदान या अभिशाप”, जो वर्तमान सामाजिक, आर्थिक एवं पर्यावरणीय परिप्रेक्ष्य में अत्यंत विचारणीय है। कार्यक्रम का संचालन लीगल लिटरेसी क्लब , वीमेंस कॉलेज, समस्तीपुर इकाई की प्रभारी डॉ. संगीता ने किया। डॉ संगीता ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए प्रतियोगिता के विषय और उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रधानाचार्या प्रो. सिन्हा ने प्रतिभागी छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बढ़ती जनसंख्या जहां संसाधनों पर बोझ है वहीं अवसर भी है। जरूरत है जनसंख्या को सही दिशा देने की। प्रतिभागी छात्राओं ने विषय के पक्ष और विपक्ष में प्रभावशाली तर्कों के साथ अपनी अपनी बात रखी। प्रतियोगिता में पक्ष में बोलने वाली छात्राएँ थीं –  प्रज्ञा पुष्प ,  कुमारी पलक, आरती कुमारी, निधि कुमारी एवं अनामिका कुमारी, जबकि विपक्ष में बोलने वाली छात्राओं में – निधि कुमारी, नारायणी कुमारी, साक्षी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, स्वीटी कुमारी तथा कुमारी रूपा शामिल रहीं।मौके पर डॉ विजय कुमार गुप्ता और डॉ रंजन कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में डॉ. शालिनी कुमारी, डॉ. सुमन कुमारी, डॉ. श्री विद्या एवं डॉ. अपूर्वा मुले सम्मिलित थीं। निर्णायकों ने प्रतिभागियों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्राओं में विचार-शक्ति, आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति-कौशल को विकसित करते हैं।कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन डॉ शालिनी ने किया। मौके पर डॉ सुरेश साह, डॉ फरहत जबीन, डॉ शहनाज आरा, डॉ कविता वर्मा, डॉ शबनम कुमारी, डॉ पिंकी कुमारी सहित सभी  शिक्षकों व छात्राओं ने उपस्थित थे ।

समस्तीपुर

समस्तीपुर के महिला थाने में विजिलेंस की रेड थानाध्यक्ष-ड्राइवर 20 हजार घूस लेते अरेस्ट, चालक बोला- मैंने रुपए नहीं मांगे थे, जबरदस्ती मैडम ने दिए

नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर – समस्तीपुर में विजिलेंस की टीम ने 20 हजार रुपए घूस लेने पर स्त्री थाना अध्यक्ष और उसके चालक को गिरफ्तार किया गया है। डीएसपी राजेश कुमार ने बताया है कि मामला किसी केस से जुड़ा हुआ नहीं है। एक स्त्री ने थाने में आवेदन दिया था। लेकिन, थानाध्यक्ष ने कोई केस दर्ज ही नहीं किया था। पूछताछ के लिए पीड़ित को थाना पर बुलाया और पैसे की डिमांड की।पीड़ित ने कहा है कि हमारे साथ मारपीट भी की गई थी। आरोपी चालक ने कहा है कि जबरदस्ती उसे घूस की राशि दी गई है। मैंने घूस नहीं मांगा था। मुझे फंसाया जा रहा है, मैडम ने रुपए मांगे थे।कार्रवाई का नेतृत्व विजिलेंस के डीएसपी राजेश कुमार ने किया है। छापेमारी की सूचना मिलते ही एएसपी संजय पांडे भी स्त्री थाना पर पहुंचे। निगरानी विभाग को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छतौना गांव निवासी राजीव रंजन ने जानकारी दी थी। उसने बताया कि उनके गांव की एक स्त्री ने स्त्री थाने में एक आवेदन दिया था। आवेदन दिए जाने के बाद थाना अध्यक्ष ने राजीव रंजन को नोटिस कर थाने पर बुलाया। डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि आरोप है कि थाने पर बुलाए जाने के बाद पुलिसकर्मी ने उसके साथ मारपीट भी की। इस मामला को सलटाने के लिए पहले 40,000 रुपए की मांग की गई। हालांकि, बाद में यह मामला 20,000 में सेटल हो गया।पीड़ित राजीव रंजन ने कहा है कि मेरे ही गांव की पूजा कुमारी नाम की स्त्री को बराबर तंग तो किया जाता था, जिस कारण उन्होंने मुफस्सिल थाने में आवेदन दिया था । स्त्री थाना अध्यक्ष ने नोटिस कर उन्हें 1 जुलाई को बुलाया। लेकिन वह पत्र 7 जुलाई को उनके पास पहुंचा। वह 8 जुलाई को थाना में उपस्थित हुए, तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। थानाध्यक्ष ने मुझे कहा था कि तुम्हारे ऊपर रेप केस है। मामला सलटाने के लिए 40,000 की मांग की गई। हालांकि बाद में या मामला 20000 में सेटल हुआ। उन्होंने मामले की जानकारी निगरानी विभाग की टीम को दी। इसके बाद अब कार्रवाई हुई है।बता दें कि स्त्री थाना अध्यक्ष पुतुल कुमारी 2018 बैच की सब इंस्पेक्टर है। वह मोतिहारी की रहने वाली है। पहली पोस्टिंग समस्तीपुर में हुई थी। विभिन्न थानों में रहने के बाद उसे डेढ़ साल पहले स्त्री थाना अध्यक्ष बनाया गया था। हालांकि, विधानसभा चुनाव को देखते हुए उसका ट्रांसफर मधुबनी जिला हो गया था, वह जाने वाली थी।

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top