Hot News

July 21, 2025

समस्तीपुर

भाजपा कार्यकर्ता को दी गई श्रद्धांजलि 

नया विचार न्यूज़ सरायरंजन : प्रखंड के सिहमा निवासी वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता देवन साह के आकस्मिक निधन पर सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने कहा कि वे काफी विनम्र, मृदुभाषी और पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता थे। भगवान उनकी आत्मा को चिर शांति प्रदान करें। मौके पर रंजीत निर्गुणी, प्रो. अमरेंद्र कुमार,अनिल सिंह, बलवंत सिंह राठौर,पवन कुमार शर्मा,जगदेव राम सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

समस्तीपुर

सरैया पुल चौक पर बम सेवा शिविर का आयोजन

नया वचार न्यूज़ सरायरंजन : प्रत्येक साल की तरह इस साल भी प्रत्येक सोमवारी को महादेव बोलबम सेवा समिति के द्वारा बम सेवा शिविर का आयोजन सरैया पुल चौक पर किया जा रहा है। चमथा से जल लेकर मोरवा खुदनेशवर स्थान जाने वालों कांवरिया भाई लोगों की निशुल्क सेवा की जा रही है। कांवरियों के बीच निशुल्क पानी, चाय, लस्सी, नाश्ता एवं चिकित्सा सेवा दी जा रही है। सोमवार की देर शाम तक श्रद्धालुओं ने इस निशुल्क सेवा शिविर का लाभ उठाया। निशुल्क सेवा शिविर में समाजसेवी अमन कुमार झा एवं नवनीत कुमार ठाकुर सहित कई अन्य लोग सक्रिय सहयोग दे रहे हैं।

समस्तीपुर

रामचरितमानस से होता है संसार की सारी समस्याओं का समाधान, गंगसारा में श्री रामलला रामचरितमानस गोष्ठी का बाईसवां वर्षगांठ समारोह

नया विचार न्यूज़ सरायरंजन : श्री रामचरितमानस विश्व का ऐसा दुर्लभ ग्रंथ है , जिससे संसार की सारी समस्याओं का समाधान होता है। यह बातें डॉ.अरुण कुमार गिरि के आवासीय परिसर गंगासरा में आयोजित श्री रामलला गोष्ठी के बाईसवें वर्षगांठ समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहीं। समारोह को संबोधित करते हुए केएसआर कॉलेज सरायरंजन के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो.अवधेश कुमार झा ने कहा कि यदि आज भी माता पिता दशरथ और कौशल्या, वसुदेव और देवकी तथा शिव और पार्वती बन जायें, तो घर घर में भगवान श्री राम, श्री कृष्ण और भगवान गणेश तथा कार्तिकेय का जन्म हो सकता है, फलस्वरूप समाज देश और विश्व से आतंकवाद समाप्त होकर विश्व शांति और विश्व बंधुत्व की स्थापना हो सकती है।प्रो. झा ने स्पष्ट किया कि कलयुग में हर इंसान के अंदर राम और रावण दोनों का निवास होता है। रामचरितमानस को जीवन में उतारने से रावण तत्व का सर्वनाश हो जाता है, और श्री राम तत्व का अभ्युदय होने से इंसान भगवान बन सकता है। यही नहीं, रामचरितमानस में वर्णित श्री राम के उज्जवल चरित्र को जीवन में उतारने से समाज में व्याप्त,ऊंच , नीच छूआ छूत, आपसी ईर्ष्या द्वेष,भेदभाव सहित सभी बुराइयां समाप्त हो जाती हैं और सारे संसार की समस्याओं का समाधान हो जाता है। कथा वाचक महेश कुमार झा ने रामचरितमानस में वर्णित चौपाई एवं दोहों की संख्याओं और महत्व को बताया। नित्यानंद मिश्र की अध्यक्षता एवं डॉ. अरुण कुमार गिरि के संचालन में संगीत कलाकार महासंघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष रामेश्वर राय, महामंत्री हरेंद्र सहनी, श्री भगवान,गौरी शंकर चौरसिया, नंदकिशोर झा, चन्द्रशेखर झा, मुक्ति नाथ झा,चन्देश्वर गिरि,भूषण झा, शंभू झा, तपेश्वर ठाकुर, उमेश प्रसाद सिंह,पवित्तर चौरसिया, प्रिंस कुमार, हर्षित ठाकुर आदि ने संबोधित किया। समारोह के प्रथम सत्र में सुंदर काण्ड का पाठ तथा द्वितीय सत्र में प्रवचन कीर्तन का आयोजन किया गया।मौके पर संपूर्ण क्षेत्र के सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद थे।

समस्तीपुर

अहमदाबाद से दरभंगा के मध्य चलायी जा रही, क्लोन स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार अगले आदेश तक

नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर – यात्रियों की सुविधा हेतु दरभंगा से अहमदाबाद के लिए गाड़ी सं 09465/09466 अहमदाबाद- दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है । इस क्लोन स्पेशल ट्रेन के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए रेलवे द्वारा इसके परिचालन अवधि में विस्तार अगले आदेश तक करने का निर्णय लिया गया है ।  1. गाड़ी सं. 09465/09466 अहमदाबाद-दरभंगा- अहमदाबाद क्लोन स्पेशल (समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर- छपरा-अयोध्या कैंट- लखनऊ-झांसी के रास्ते) –  गाड़ी सं. 09465 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल अहमदाबाद से अगले आदेश तक प्रत्येक शुक्रवार को तथा गाड़ी सं. 09466 दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल दरभंगा से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जाएगी । अहमदाबाद स्टेशन पर निर्माण कार्य के मद्देनजर लिए गए ब्लॉक के कारण वर्तमान में गाड़ी सं. 09466 दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल का आंशिक समापन वटवा स्टेशन पर किया जा रहा है। विदित हो कि गाड़ी सं. 09465 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल अहमदाबाद से शुक्रवार को 20.25 बजे खुलकर रविवार को 10.30 बजे दरभंगा पहुंचती है। इसी तरह गाड़ी सं. 09466 दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल दरभंगा से सोमवार को 03.00 बजे खुलकर मंगलवार को अहमदाबाद के बजाए 16.25 बजे वटवा स्टेशन पर आंशिक समापन किया जा रहा है।  

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top