Hot News

July 22, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Suicide Case : लड़की की संदिग्ध मौत का नहीं हो पाया खुलासा, रिपोर्ट आने का परिजन अब भी कर रहे इंतज़ार

Bihar : लड़की की संदिग्ध मौत की जानकारी मिलने पर पुलिस के साथ-साथ एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और अनुसंधान शुरू किया। पोस्टमोर्टम रिपोर्ट आने के बाद भी अब तक मामला नहीं खुल पाया सच, लेकिन रिपोर्ट आने का परिजन अब भी इंतज़ार कर रहे हैं।

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar Bijli Free : बिजली के प्रीपेड मीटर वालों को बड़ी राहत; 125 यूनिट खपत तक नहीं करना होगा रिचार्ज

Bihar : बिहार प्रशासन ने चुनाव से पहले 125 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा की है। प्रशासन के निर्देश के अनुसार स्मार्ट प्री-पेड मीटर वालों को 125 यूनिट तक रिचार्ज नहीं करना होगा। बिहार में घरेलू प्री-पेड उपभोक्ताओं की संख्या लगभग 60 लाख से अधिक है।

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar: जदयू नेता सुपौल से कंबोडिया के रास्ते भारत में करता था साइबर अपराध, अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का निकला सरगना

Bihar : जदयू नेता सुपौल से कंबोडिया के रास्ते हिंदुस्तान में अंतर्राष्ट्रीय साइबर अपराध का काम करता था। ईओयू के अनुसार जदयू नेता अंतर्राष्ट्रीय फ्रॉड गिरोह का मुख्य सरगना था, जो देशव्यापी धोखाधड़ी को कंबोडिया, थाईलैंड, चीन और वियतनाम से संचालित करता था।

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar: ईंट-भट्टों पर कार्यरत बच्चों की मुक्ति के लिए चलेगा अभियान, बाल श्रम कराने पर होगी दो साल तक की सजा

Bihar: अध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि राज्य में बड़ी संख्या में बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराया गया है। लेकिन अभी भी कई शिशु ईंट-भट्टों और कारखानों में काम करने को मजबूर हैं। इन बच्चों की मुक्ति के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाया जाएगा।

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar: बाबा गरीबनाथ मंदिर में वीआईपी दर्शन को लेकर महिला पुलिसकर्मी और स्वयंसेवक के बीच हाथापाई, वीडियो वायरल

मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ मंदिर में VIP दर्शन को लेकर स्वयंसेवक और स्त्री पुलिस कर्मी में हाथापाई वीडियो वायरल हुआ। आपस में दर्शन की बात को लेकर दोनों में हाथापाई हुई बाद में दोनों लोगों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया गया है।

समस्तीपुर

बथुआ बुजुर्ग में पानी के लिए मचा हाहाकार, परेशानी 

नया विचार न्यूज़ सरायरंजन : मुसरीघरारी नगर पंचायत के बथुआ बुजुर्ग गांव में दो दिन से पानी के लिए लोग तरस रहे हैं। इस भीषण गर्मी में भी पानी नहीं मिलने से लोग परेशान हैं । लोगों ने बताया कि मुसरीघरारी नगर पंचायत जब से बना है तबसे उनलोगों को कोई सुविधा नहीं मिल रही है। खासकर पानी की तो भारी समस्या उत्पन्न हो गई है। पानी के लिए मुख्य पार्षद,उपमुख्य पार्षद एवं जेई को कहते– कहते थक चुके हैं,लेकिन पानी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। वे लोग किसी तरह गांव में बोरिंग चलाकर पानी की व्यवस्था करके पानी पी रहे हैं। हर रोज वे लोग पानी के लिए भटक –भटक कर पानी लाकर अपने परिवार एवं पशुओं को पिलाते है। मंगलवार की दोपहर पानी के लिए गांव के बोरिंग पर कतार में खड़े होकर लोग पानी ले रहे हैं। पानी लेने के लिए घंटों भर इंतजार करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि अगर पानी की व्यवस्था नहीं की गई तो वे लोग सड़क जाम करने पर बाध्य होंगे।

समस्तीपुर

लैंगिक समानता आधारित सामाजिक सोच को लेकर किशोर-किशोरियों के साथ प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन 

नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर–  जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र, अख्तियारपुर और साऊथर्न भ्वाइसेज फॉर ग्लोबल डेवलपमेंट के तत्वावधान में सरायरंजन प्रखंड स्थित जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र कार्यालय सभा कक्ष में लैंगिक समानता आधारित सामाजिक सोच को लेकर किशोर-किशोरियों के साथ प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित किया गया। प्रशिक्षक अख्तरी बेगम ने लिंग भेदभाव से पड़ने वाले कुप्रभाव से संबंधित विभिन्न प्रकार के गतिविधियों को अपनाते हुए किशोर-किशोरियों का समझ विकसित किया। सामुदायिक कार्यकर्ता राखी कुमारी ने वंचित समुदायों के बीच स्थाई आजीविका न रहनें के कारण व्याप्त सामाजिक कुरीतियों जैसे अशिक्षा, बाल विवाह और बाल श्रम प्रथा पर चर्चा किया। वहीं संस्था के सचिव सुरेंद्र कुमार ने संस्था का संक्षिप्त इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिशु देश का भविष्य है इन्हें बाल अधिकार के सभी आयामों से लैस कराना होगा। बिहार प्रशासन नें युवा नीति तो बना ली है, लेकिन देश की आधी आबादी युवाओं के रोज़ी रोजगार का घोर अभाव है। कार्यशाला में रविन्द्र पासवान, विणा कुमारी, ललिता कुमारी, किरण कुमारी, विभा कुमारी, दिनेश प्रसाद चौरसिया, रामदयाल सहनी, रानी कुमारी समेत अन्य प्रमुख लोगों नें विचार व्यक्त किए। अंत में अपनें अध्यक्षीय उद्बोधन के साथ धन्यवाद ज्ञापन गौरीशंकर चौरसिया नें किया।

अपराध, समस्तीपुर

भीड़ का इंसाफ: समस्तीपुर में एक युवक को लोगों ने रस्सी में बांधकर घसीटा, बेरहमी से पिटाई, देखते रहे लोग।

नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर। समस्तीपुर में भीड़ का अमानवीय चेहरा देखने को मिला है , जंहा युवक के मंदिर परिसर में हंगामा करने के आरोप में उसे रस्सी से बांध कर न सिर्फ उसे मंदिर परिसर से घसीट कर बाहर निकाला गया बल्कि लात घुसे से उसकी जमकर पिटाई की गई । मामला नगर थाना क्षेत्र स्थित थानेश्वर स्थान मंदिर की है । हैरान करने वाली बात यह है कि नगर थाने से महज कुछ फ़ासले पर मंदिर के सामने भीड़ तंत्र के द्वारा युवक को रस्सी में बांध कर पिटाई की जाती रही । लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नही लगी । मंदिर के पुजारी का बताना है कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था । मंदिर में घुसकर हंगामा कर रहा था जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही थी । एक बार उसे मंदिर परिसर से बाहर कर दिया गया था । लेकिन वो दुबारा मंदिर में घुसकर हंगामा कर रहा था । जिसके बाद लोगों के द्वारा रस्सी से बांध उसे घसीट कर बाहर निकाला गया और फिर लात घुसे से उसकी जमकर पिटाई की गई । बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया । युवक की पहचान बेगूसराय जिले के मंसूरचक गांव के मनीष कुमार के रूप में हुई है । बताया जाता है कि युवक के परिजनों के पहुँचने पर उसे परिवार को सुपुर्द कर दिया गया ।  हालांकि इस मामले में सदर डीएसपी 1 संजय कुमार पांडेय का बताना है कि एक वीडियो सामने आया है जिसमें मंदिर परिसर के बाहर युवक की पिटाई की जा रही है । इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष को निर्देशत किया गया है । जो भी विधि सम्मत कारवाई हो वो की जाय । डीएसपी का बताना है कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था ।बड़ा सवाल है कि आख़िर भीड़ तंत्र को युवक के साथ अमानवीय व्यवहार करने का अधिकार किसने दिया ?थाने से महज़ कुछ दूरी पर युवक की पिटाई होती रही बाबजूद पुलिस को भनक क्यों नही लगी ? पुलिस ने बिना किसी कारवाई के उसे परिजन को सुपुर्द क्यों कर दिया ?

समस्तीपुर

मानव दूर्व्यापार के खिलाफ रेलवे स्टेशन पर जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया

नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर–  समस्तीपुर जंक्शन और शाहपुर पटोरी स्टेशन पर समस्तीपुर रेलवे, रेलवे सुरक्षा बल, एक्सेस टू जस्टिस फॉर चिल्ड्रेन और जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र द्वारा मानव दूर्व्यापार, मानव तस्करी के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाया गया। मौके पर समस्तीपुर स्टेशन प्रबंधक, रेल सुरक्षा बल के आकाश रंजन, सुमित कुमार, अविनाश कुरेसिया, बचपन बचाओ आंदोलन से शिवपूजन कुमार, जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के एक्सेस टू जस्टिस कार्यक्रम की जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ. दीप्ति कुमारी, डॉक्यूमेंटेशन कोर्डिनेटर स्मृति कुमारी, सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता संगीता कुमारी, बलराम चौरसिया, रीता कुमारी तथा जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के सचिव सुरेन्द्र कुमार नें संयुक्त रूप से जागरूकता अभियान का संचालन किया। समस्तीपुर जंक्शन और शाहपुर पटोरी स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक नें एक्सेस टू जस्टिस फॉर चिल्ड्रेन, नई दिल्ली से प्राप्त मानव तस्करी रोकथाम से संबंधित ऑडियो का प्रसारण संबंधित सभी स्टेशनों पर नियमित रूप से कराये जानें के लिए अपनी सहमति दी। शाहपुर पटोरी के स्टेशन मास्टर अवधेश कुमार राय, रेल सुरक्षा बल प्रभारी दीपक कुमार सिंह तथा सामाजिक कार्यकर्ता नेहा कुमारी ने स्टेशन पर मौजूद सभी यात्रियों को बाल दूर्व्यापार और मानव तस्करी के बारे में जानकारी दी। रेल सुरक्षा बल के अवर निरीक्षक नें कहा कि जब भी किसी ट्रेन में या स्टेशन परिसर में कोई डरा सहमा बच्चा, झुंड में बच्चों की टोली या असुरक्षित शिशु दिखे, तुरंत टॉल फ्री चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 या 112 पर सूचित करें ताकि उन बच्चों को मानव तस्करों के जाल से मुक्त कराकर सुरक्षित माता-पिता के पास पहुंचाया जा सके। जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के सचिव सुरेन्द्र कुमार नें कहा कि आजकल पढ़ाई और बेहतर कमाई का प्रलोभन देकर मानव तस्करों के द्वारा बच्चों को मेट्रो सिटी में ले जाकर बाल श्रम कराया जाता है या देह व्यापार का शिकार बनाया जाता है तथा मानव अंग व्यापार के लिए तस्करी किया जाता है। आज दूनियां भर में ड्रग्स के बाद सबसे बड़ा कारोबार हो गया है मानव तस्करी। जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के दीप्ति कुमारी, स्मृति कुमारी, बलराम चौरसिया, रीता कुमारी, नेहा कुमारी और संगीता कुमारी नें बताया कि एक्सेस टू जस्टिस कार्यक्रम अंतर्गत 01.07.2025 से 31.07.2025 तक चलने वाले विश्व मानव दूर्व्यापार/तस्करी के विरुद्ध राष्ट्रव्यापी अभियान के दौरान समस्तीपुर जिला अंतर्गत समस्तीपुर, मुक्तापुर, किशनपुर, रामभद्रपुर, उजियारपुर, नाजिर गंज, दलसिंहसराय, विद्यापतिनगर, मोहिउद्दीन नगर, शाहपुर पटोरी, कर्पूरी ग्राम और शहीद खुदीराम बोस पूसा स्टेशनों पर रेल प्रशासन और रेल सुरक्षा बल के सहयोग से सघन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक इस दौरान कई बाल श्रमिकों को तस्करों से मुक्त कराकर संबंधित धाराओं के तहत् तस्करों कर कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है।

शिक्षा, समस्तीपुर

अभियंत्रण महाविद्यालय में बी.टेक तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर परीक्षा 2024 का सफल एवं निष्पक्ष आयोजन

नया विचार न्यूज़ सरायरंजन : प्रखंड के नरघोघी स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में बी.टेक तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की विश्वविद्यालय परीक्षा 2024 का सफल आयोजन दिनांक 10 जुलाई से 26 जुलाई 2025 तक आयोजित की गई। यह परीक्षा एम.आई.टी. मुज़फ्फरपुर के छात्र-छात्राओं के लिए निर्धारित की गई जिसमें प्रतिदिन लगभग 700 परीक्षार्थी दो पालियों में सम्मिलित हुए। परीक्षा केंद्र पर समुचित अनुशासन, पारदर्शिता एवं कड़े निगरानी प्रबंधन के साथ परीक्षा का संचालन किया गया। केंद्राधीक्षक डॉ. आर. एम. तुगनायत के कुशल नेतृत्व में केंद्र पर सभी व्यवस्थाएं सुचारु एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुईं।परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रेम कुमार एवं आशीष कुमार ने संयुक्त रूप से परीक्षा की संपूर्ण प्रक्रिया — जैसे प्रश्न पत्रों की गोपनीयता, उत्तरपुस्तिकाओं का सुरक्षित वितरण एवं संग्रहण, परीक्षा स्टाफ का समन्वय एवं दैनिक निगरानी — को अत्यंत व्यवस्थित एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराया। दोनों की सतर्कता एवं सजग निगरानी ने परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित की। इस संपूर्ण परीक्षा व्यवस्था को मज़बूती प्रदान करने में सहायक परीक्षा नियंत्रक शिव कुमार की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।  परीक्षा की प्रशासनिक व्यवस्था को सशक्त बनाने हेतु पूरे केंद्र पर सटीक योजना के तहत कार्य किया गया, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न नहीं हुई। बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय के दिशा निर्देश के अनुसार निर्णय परीक्षा की निष्पक्षता को बनाए रखने की दिशा में एक सख्त और आवश्यक कदम रहा। परीक्षा केंद्र पर पारदर्शिता, अनुशासन और सुनियोजित संचालन के लिए महाविद्यालय प्रशासन की सराहना की जा रही है। छात्रों और अभिभावकों में भी इस सफल एवं निष्पक्ष परीक्षा संचालन को लेकर संतोष और विश्वास का वातावरण बना है।

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top