नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर– समस्तीपुर जंक्शन और शाहपुर पटोरी स्टेशन पर समस्तीपुर रेलवे, रेलवे सुरक्षा बल, एक्सेस टू जस्टिस फॉर चिल्ड्रेन और जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र द्वारा मानव दूर्व्यापार, मानव तस्करी के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाया गया। मौके पर समस्तीपुर स्टेशन प्रबंधक, रेल सुरक्षा बल के आकाश रंजन, सुमित कुमार, अविनाश कुरेसिया, बचपन बचाओ आंदोलन से शिवपूजन कुमार, जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के एक्सेस टू जस्टिस कार्यक्रम की जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ. दीप्ति कुमारी, डॉक्यूमेंटेशन कोर्डिनेटर स्मृति कुमारी, सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता संगीता कुमारी, बलराम चौरसिया, रीता कुमारी तथा जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के सचिव सुरेन्द्र कुमार नें संयुक्त रूप से जागरूकता अभियान का संचालन किया। समस्तीपुर जंक्शन और शाहपुर पटोरी स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक नें एक्सेस टू जस्टिस फॉर चिल्ड्रेन, नई दिल्ली से प्राप्त मानव तस्करी रोकथाम से संबंधित ऑडियो का प्रसारण संबंधित सभी स्टेशनों पर नियमित रूप से कराये जानें के लिए अपनी सहमति दी। शाहपुर पटोरी के स्टेशन मास्टर अवधेश कुमार राय, रेल सुरक्षा बल प्रभारी दीपक कुमार सिंह तथा सामाजिक कार्यकर्ता नेहा कुमारी ने स्टेशन पर मौजूद सभी यात्रियों को बाल दूर्व्यापार और मानव तस्करी के बारे में जानकारी दी। रेल सुरक्षा बल के अवर निरीक्षक नें कहा कि जब भी किसी ट्रेन में या स्टेशन परिसर में कोई डरा सहमा बच्चा, झुंड में बच्चों की टोली या असुरक्षित शिशु दिखे, तुरंत टॉल फ्री चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 या 112 पर सूचित करें ताकि उन बच्चों को मानव तस्करों के जाल से मुक्त कराकर सुरक्षित माता-पिता के पास पहुंचाया जा सके। जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के सचिव सुरेन्द्र कुमार नें कहा कि आजकल पढ़ाई और बेहतर कमाई का प्रलोभन देकर मानव तस्करों के द्वारा बच्चों को मेट्रो सिटी में ले जाकर बाल श्रम कराया जाता है या देह व्यापार का शिकार बनाया जाता है तथा मानव अंग व्यापार के लिए तस्करी किया जाता है। आज दूनियां भर में ड्रग्स के बाद सबसे बड़ा कारोबार हो गया है मानव तस्करी। जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के दीप्ति कुमारी, स्मृति कुमारी, बलराम चौरसिया, रीता कुमारी, नेहा कुमारी और संगीता कुमारी नें बताया कि एक्सेस टू जस्टिस कार्यक्रम अंतर्गत 01.07.2025 से 31.07.2025 तक चलने वाले विश्व मानव दूर्व्यापार/तस्करी के विरुद्ध राष्ट्रव्यापी अभियान के दौरान समस्तीपुर जिला अंतर्गत समस्तीपुर, मुक्तापुर, किशनपुर, रामभद्रपुर, उजियारपुर, नाजिर गंज, दलसिंहसराय, विद्यापतिनगर, मोहिउद्दीन नगर, शाहपुर पटोरी, कर्पूरी ग्राम और शहीद खुदीराम बोस पूसा स्टेशनों पर रेल प्रशासन और रेल सुरक्षा बल के सहयोग से सघन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक इस दौरान कई बाल श्रमिकों को तस्करों से मुक्त कराकर संबंधित धाराओं के तहत् तस्करों कर कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है।