पदोन्नति पाने वाले पांच शिक्षक– शिक्षिकाएं सम्मानित
नया विचार न्यूज़ सरायरंजन : प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लाटबसेपुरा में मंगलवार को शिक्षक सम्मान समारोह का भावपूर्ण आयोजन किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक अनन्त कुमार राय ने कहा कि इस विद्यालय के शिक्षक प्रतिभासम्पन्न एवं अनुपम मेधायुक्त हैं। यही कारण है कि यहां के पांच शिक्षकों ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रधान शिक्षक की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर विभिन्न प्राथमिक विद्यालय में योगदान दिया है। विद्यालय के शिक्षक संजीव कुमार, अजय कुमार, कंचन रानी,शिखा अम्बष्ट एवं राजेश्वर राम को प्रधान शिक्षक के पद पर योगदान के फलस्वरूप शाल,पाग, डायरी, कलम एवं अन्य सामग्री प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अनन्त कुमार राय, गंगा नारायण विद्यार्थी, कमलेश कुमार राम, प्रिंस कुमार जायसवाल, राजीव कुमार झा, अनामिका आनन्द,मो सदाब आलम, ज्योति सिंह, नीलम कुमारी, ममता कुमारी,नागमणि आशुतोष आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।