नया विचार न्यूज़ सरायरंजन :बिहार के युवाओं को अपने आइडियाज को विकसित करने की आवश्यकता है। आइडियाज के विकसित होने पर ही बिहार में रोजगार के अवसर को बढ़ावा मिलेगा। वहीं बिहार से पलायन को भी रोका जा सकेगा। उक्त बातें मंगलवार को प्रखंड के नरघोघी स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के सभागार में उद्योग विभाग द्वारा आयोजित बिहार स्टार्टअप पॉलिसी एवं आइडियाज फेस्टिवल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम रोशन कुशवाहा ने कही। उन्होंने कहा कि युवाओं के आइडियाज को विकसित करने के लिए प्रोफेशनल एडवाइस एवं पैसे की जरूरत को उपलब्ध कराना है। कहा कि छोटे-छोटे आइडियाज बड़े आइडियाज में बदलते हैं। जिससे की समाज में बदलाव आता है। इसी को देखते हुए यह कार्यक्रम किया जा रहा है। बिहार प्रशासन द्वारा हर जिले में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे स्टार्टअप में बदलाव लाने की भी आवश्यकता है। साथ ही इस आइडियाज कंपटीशन में जो अच्छे निकलेंगे, उन्हें स्टेट लेवल तक ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा कि समस्तीपुर के आइडियाज आने वाले समय में पूरे बिहार में आगे रहेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीडीसी सुश्री शैलजा ने कहा कि यहां के युवाओं को जॉब क्रिएटर बनने की आवश्यकता है। प्रशासन युवाओं को उद्यमी बनाने के लिए प्रयास कर रही है। इस प्रयास के माध्यम से बिहार से पलायन रुक सकता है। वहीं डीपीआरओ रजनीश कुमार राय ने कहा कि रोजगार का मतलब नौकरी करना ही नहीं, बल्कि रोजगार उत्पन्न भी करना होता है। इस आइडियाज के माध्यम से बिहार में रोजगार के अवसर को बढ़ावा मिलेगा। इसके लिए केंद्र प्रशासन एवं राज्य प्रशासन युवाओं के लिए महत्वाकांक्षी योजना चल रही है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर .एम .तुगनायत ने कहा कि हमारा बिहार अभी तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र जैसे अन्य राज्यों से से काफी पीछे हैं। जबकि बिहार के लोग हर राज्य में मिल जाते हैं, साथ ही बिहार के लोग काफी मेहनती भी होते हैं। उसके बाद भी हमारा राज्य रोजगार के क्षेत्र में पीछे है। इसका मुख्य कारण है टेक्निकल शिक्षा एवं आइडियाज विकसित करने के लिए सही दिशा नहीं मिल पाती है। जिस कारण से हमारा राज्य पीछे है। लेकिन प्रशासन जिस तरीके से युवाओं को उद्यमी बनाने के प्रयास में है। अगर यहां के युवा अपने आइडियाज को विकसित करते हैं तो हमारा बिहार भी आने वाला समय में विकसित राज्य बनेगा। इधर, जिला उद्योग केंद्र समस्तीपुर के महाप्रबंधक विवेक कुमार शर्मा ने कहा कि यह फेस्टिवल पूरे राज्य में चल रहे “बिहार आइडिया फेस्टिवल अभियान ” का अभिन्न हिस्सा है, जिसके तहत बिहार के 38 जिलों से 10,000 से अधिक व्यावसायिक और नवाचार आधारित विचारों (बिजनेस आइडिया) को आमंत्रित किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य बिहार के युवा वर्ग, स्त्रीओं, अनुसूचित जाति और जनजाति समुदायों में छिपी हुई उद्यमशीलता क्षमता को सामने लाना है। चुने गए विचारों को न केवल विशेषज्ञों से मार्गदर्शन मिलेगा, बल्कि उन्हें 10 लाख तक की ब्याज मुक्त वित्तीय सहायता, मेंटरिंग, प्रशिक्षण और प्रशासनी योजनाओं से जोड़ने का अवसर भी प्रदान किया जायेगा। मौके पर उपसमाहर्ता रजनीश, एडीएम सुश्री अनुष्का,स्टार्टअप सेल के कोऑर्डिनेटर तन्मय कुमार, जिला उद्योग केंद्र समस्तीपुर के प्रबंधक सुनील कुमार के अलावा जीविका दीदियां, जन शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राएं तथा कॉलेज के छात्र-छात्राएं सहित 500 से अधिक प्रतिभागी मौजूद रहे।