नया विचार न्यूज़ सरायरंजन:प्रखंड क्षेत्र के अहमदपुर स्थित सामुदायिक पुस्तकालय भवन के सभा कक्ष में शनिवार को असंगठित खेतिहर मजदूर की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में पैरवी, नई दिल्ली के कार्यक्रम समन्वयक दीनबंधु वत्स मुख्य अतिथि ने कहा कि हमारे बीड़ी एवं खेतिहर मजदूरों की आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक हालत आजादी के सतहत्तर साल बाद भी दयनीय है। इन बीड़ी और खेतिहर मजदूरों के आर्थिक सामाजिक हालात में बदलाव के लिए छोटा-छोटा प्रयास शुरू किया है। इसके लिए आवश्यक है कि इन बीड़ी श्रमिकों का संगठन बनें ताकी संगठित होकर ये काम कर सकेंगे। बैठक में क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आये रूकसाना खातून, निखज प्रवीण, जही्दा खातून, सानिया खातून, अख्तरी, अफसाना प्रवीण, इशरत प्रवीण, गुलशन खातून नें अपनी-अपनी आपबीती सुनाई। बैठक की अध्यक्षता पंचायत के संयोजक रविन्द्र पासवान ने की। संचालन विभा कुमारी ने किया। इस बैठक में समाजिक कार्यकर्ता रंजीत निर्गुणी,पूर्व पंचायत समिति सदस्य अरूण कुमार गिरि, पंच संजय कुमार साह, पंचायत समिति सदस्य राम बालक राय, जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के दिनेश प्रसाद चौरसिया, किरण कुमारी, बलराम चौरसिया, ललिता कुमारी, वीणा कुमारी, संदीप कुमार, दीपक कुमार चौरसिया, आशुतोष कुमार मिश्र, प्रवीण कुमार, मुस्कान कुमारी, नेहा कुमारी, अमित कुमार राम, बबिता कुमारी, राखी कुमारी आदि मौजूद थे।