Bihar: धराली त्रासदी में लापता हुए पिता-पुत्रों का पुतला बनाकर अंतिम संस्कार, रक्षाबंधन पर गांव में मातम छाया
अचानक पहाड़ से काले बादल उतरे और फिर ऐसा मूसलधार पानी व मलबा आया कि पूरी बस्ती बह गई। जो बाहर थे, उन्होंने अपनी आंखों से देखा कि कैसे पलक झपकते ही मकान पानी में समा गया।