नया विचार न्यूज़ रोसड़ा/समस्तीपुर – रोसड़ा नगर परिषद क्षेत्र के महावीर चौक से ब्लॉक जाने वाली सड़क की जर्जर हालत ने स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। जगह-जगह गड्ढे और बरसात में जलजमाव के कारण इस मार्ग पर चलना मुश्किल हो जाता है। रविवार को अखिल हिंदुस्तानीय विद्यार्थी परिषद रोसड़ा नगर इकाई ने सड़क के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर नगर परिषद की मुख्य पार्षद मीरा सिंह को ज्ञापन सौंपा। नगर मंत्री आशुतोष कुमार राय के नेतृत्व में सौंपे गए इस ज्ञापन में कहा गया है कि महावीर चौक से ब्लॉक रोड पर कई शिक्षण संस्थान, नर्सिंग होम, कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी और कंप्यूटर संस्थान स्थित हैं, जहां रोजाना हजारों छात्र-छात्राएं पढ़ने आते हैं। बरसात में जर्जर सड़क पर जल जमाव के कारण कई बार राहगीर फिसलकर घायल हो जाते हैं।जिला संयोजक कौशल किशोर राय ने बताया कि छात्र-छात्राएं अपने संस्थानों में सबसे पहले इसी समस्या की शिकायत करते हैं। इस मार्ग की खराब स्थिति के कारण कई संस्थानों में विद्यार्थियों की संख्या घट रही है। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि इस मार्ग से अंचल कार्यालय आने वाले लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। कई बार उन्हें कोर्ट होकर लंबा चक्कर लगाकर आना पड़ता है। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मुख्य पार्षद से अनुरोध किया है कि इस मार्ग का जल्द से जल्द पुनर्निर्माण कराया जाए, ताकि आम जनता, छात्र-छात्राएं और मरीज सुरक्षित व सहज तरीके से आवागमन कर सकें। नगर सभापति मीरा सिंह ने जर्जर सड़क की समस्या को लेकर जल्द समाधान का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर नगर सह मंत्री सोनू महतो, सुमंत कुमार सिंह, अंकित कुमार सिंह, सुमित कुमार सिंह, रौनक कुमार सिंह, शिवम कुमार सिंह, हर्ष कुमार ठाकुर, सम्भू पासवान, सन्नी पासवान सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।