Hot News

August 10, 2025

बिहार, स्वास्थ्य

स्वास्थ्य में बदहाली के खिलाफ कन्वेंशन

नया विचार न्यूज़ पटना-    स्वास्थ्य सेवा की बदहाली के खिलाफ आज गांधी संग्रहालय, पटना में एक जन कन्वेंशन का आयोजन किया गया। कन्वेंशन का संचालन पांच सदस्यीय एक अध्यक्ष मंडल ने किया जिसमें प्रीति सिन्हा, संजय श्याम, मनोज चन्द्रवंशी, जयप्रकाश ललन एवं नन्द किशोर सिंह शामिल थे। शुरुआत में सिटीजंस फोरम, पटना के संयोजक अनीश अंकुर ने प्रतिनिधियों का स्वागत किया, कन्वेंशन के विषय पर प्रकाश डाला और अध्यक्ष मंडल का प्रस्ताव किया।   अध्यक्ष मंडल ने सबसे पहले सिटीजंस फोरम,पटना द्वारा तैयार किये गये आलेख को कन्वेंशन में पेश करने के लिए मधु मृणालिनी को आमंत्रित किया। आलेख की प्रस्तुति के बाद एक-एक करके करीब 24 प्रतिनिधियों ने कन्वेंशन को सम्बोधित किया।  जन कन्वेंशन को सम्बोधित करने प्रमुख वक्ताओं में नेतृत्वकर्मी अरुण कुमार मिश्र, चक्रवर्ती अशोक प्रियदर्शी, अरविन्द सिन्हा, कृष्णदेव यादव, नरेन्द्र कुमार, सतीश कुमार, उदयन राय, पुकार, मणिलाल, सौजन्य उपाध्याय, मणिकांत पाठक, देव रतन प्रसाद, डॉ. ओमप्रकाश रमण, डॉ. मनीष कुमार, शिक्षक रौशन प्रकाश, प्रो. प्रोफेसर सुधीर कुमार , सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल कृष्ण, मजदूर नेता गणेश शंकर सिंह एवं राम लखन , जन कवि आदित्य कमल, रोजगार आन्दोलन की प्रीति सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता पूनम शरण, अधिवक्ता अशोक कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता अमूल्य निधि, काजल मिलन के पति डॉ. रवि रंजन, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार झा, आदि के नाम उल्लेखनीय हैं। सिटीजंस फोरम,पटना द्वारा प्रस्तुत किये गये आलेख में बिहार में स्वास्थ्य सेवा की बदहाली का विस्तार से उल्लेख किया गया है। प्रशासनी अस्पतालों की अव्यवस्था से लेकर निजी अस्पतालों की मनमानी, लापरवाही एवं पैसे की लूट पर प्रकाश डाला गया है। आलेख के जरिए सिटीजंस फोरम,पटना बिहार प्रशासन से मांग करता है: 1. बिहार के सभी प्रशासनी अस्पतालों की स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त एवं बेहतर करो ! 2. निजी अस्पतालों की मनमानी पर रोक लगाओ और सभी तरह के फीस की युक्तिसंगत राशि तय करो! 4. काजल मिलन तथा उसकी नवजात बच्चियों को न्याय दो! 5. काजल मिलन के परिजनों पर से झूठे मुकदमे वापस लो ! 6. समुचित स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव वाले सभी निजी अस्पतालों का लाइसेंस रद्द करो ! 7. काजल मिलन की मौत के लिए जिम्मेदार ज्योति पुंज अस्पताल पर कार्रवाई करो !  जन कन्वेंशन को सम्बोधित करते हुए लगभग सभी वक्ताओं ने सिटीजंस फोरम,पटना द्वारा पेश आलेख का समर्थन किया और जोरदार स्वागत में स्वास्थ्य व्यवस्था को जनपक्षधर एवं बेहतर बनाने के लिए जन आन्दोलन की जरूरत को रेखांकित किया।  साथी प्रीति सिन्हा के अध्यक्षीय भाषण के बाद जन कन्वेंशन की समाप्ति की घोषणा की गई।

समस्तीपुर

तेजस्वी यादव के संकल्प को जन– जन तक पहुंचाएं 

नया विचार न्यूज़ सरायरंजन : नगर पंचायत मुसरीघरारी के वार्ड न 07 में रविवार को राजद कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क अभियान कर तेजस्वी यादव के संकल्प को जनता के बीच पहुंचाने का काम किया। इसका नेतृत्व आरजेडी के पूर्व प्रत्याशी अरविंद कुमार सहनी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अब राज्य की जनता राज्य की बागडोर स्वतंत्र रूप से तेजस्वी यादव के हाथों में सौंपना चाहती है। किसके लिए आप सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर उनके संकल्प को जन –जन तक पहुंचाएं। साथ ही पार्टी की नीति एवं सिद्धांतों से आमजन को अवगत कराएं। मौके पर युवा राजद के जिला महासचिव कैफ़ी आजमी नैयर, मुसरीघरारी नगर अध्यक्ष रमेश यादव, युवा राजद नगर अध्यक्ष मजहर आलम, अंकित राम, ऋतुराज राय, विष्णु यादव, मो.जहांगीर, संजय साह, मो.सरफराज, विजय साह आदि मौजूद थे।

समस्तीपुर

अंतर्राष्ट्रीय सूफी सम्मेलन की तैयारियां जोर-शोर से शुरू

नया विचार न्यूज़ सरायरंजन : मुसरीघरारी नगर पंचायत में आगामी 31 अगस्त को होने वाले इंटरनेशनल सूफी कॉन्फ्रेंस की तैयारियों के सिलसिले में एक अहम बैठक रविवार को बथुआ बुजुर्ग में हुई। इसमें जिले के मशहूर मजहबी और सामाजिक शख्सियत ने शिरकत की। बैठक में मुख्य रूप से सम्मेलन के दौरान अधिक से अधिक संख्या में जुट कर उसे सफल बनाने की अपील की गई। मौके पर अंतर्राष्ट्रीय सूफी सम्मेलन के संयोजक मौलाना उमर नूरानी अंतर्राष्ट्रीय सूफी सम्मेलन के समन्वयक तारीक रहमान उर्फ बौबी,हजरत कारी मुफ्ती मुतीउर रहमान, अंतर्राष्ट्रीय सूफी सम्मेलन के संयुक्त संयोजक मौलाना इजहार अशरफ,अताऊर रहमान,सद्दाम हुसैन,इकबाल अहमद,फूल मोहम्मद,मौलाना सिराजुद्दीन,मौलाना अब्दुल कयूम,मोहम्मद आबिद,तोहिद अंसारी,अरसद अली रजा,मुमताज राईन,मोहम्मद मंसूर,मोहम्मद तसलीम, तारिक अनवर,हाफिज हैदर रजा,जफर आबिदी,अफजल हुसैन,नुर आलम,अब्दुल जब्बार साहित्य कई अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

ताजा ख़बर, बिहार, मुख्य खबर

PK ने मंगल पांडेय पर फिर किया पलटवार, बोले – मंगल पांडेय ने दिलीप जायसवाल से 25 लाख रुपए लेने की बात तो स्वीकार कर लिए, अब ये बताएं कि फ्लैट खरीदने के लिए बाकी 61 लाख किससे लिए, नहीं तो हम बताएंगे

प्रशांत किशोर बोले झूठ बोल रहे मंगल पांडेय, पूछा – क्या उनके विभाग ने दिलीप जायसवाल के मेडिकल कॉलेज को NOC दिया या नहीं, और 450 एंबुलेंस का करीब 100 करोड़ पैसा एंबुलेंस कंपनी को दिया या नहीं? नया विचार न्यूज़  नालंदा। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी बिहार बदलाव यात्रा के क्रम में आज नालंदा के हरनौत में बिहार बदलाव जनसभा करने पहुंचे। जनसभा के बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा दिल्ली में 86 लाख रुपये का फ्लैट खरीदने के खुलासे के बाद उनके दिए गए जवाबों पर भी प्रशांत किशोर ने पलटवार किया। प्रशांत किशोर ने कहा कि मंगल पांडेय ने यह तो स्वीकार कर लिया कि दिलीप जायसवाल से 25 लाख रुपये लिए। यह बताकर वो फंस गए हैं। अब वो बताएं कि बाकी के 61 लाख रुपये किससे लिए? नहीं तो 7 दिन में हम बता देंगे।आगे उन्होंने कहा कि मंगल पांडेय को कर्ज लेना था तो खुद क्यों नहीं लिए? पिताजी के अकाउंट में लेकर पत्नी को क्यों भेजे? प्रशांत किशोर ने मंगल पांडेय के जवाब कि किशनगंज के एमजीएम कॉलेज को मान्यता देने में स्वास्थ्य विभाग का कोई रोल नहीं है, पर भी पलटवार किया। कहा कि जब तक स्वास्थ्य विभाग एनओसी नहीं देता है, तब तक यूजीसी डीम्ड यूनिवर्सिटी की मान्यता नहीं देती है। यह सीधी बात है कि मंगल पांडेय ने स्वास्थ्य मंत्री रहते दिलीप जायसवाल की मदद से दिल्ली में फ्लैट खरीदा। इसके बदले में स्वास्थ्य विभाग ने एनओसी दी, जिससे एमजीएम कॉलेज को डीम्ड यूनिवर्सिटी की मान्यता मिली। पीके ने साथ ही यह भी बताया कि बिहार प्रशासन द्वारा साल 2022 में खरीदे गए एम्बुलेंस का करीब 100 करोड़ रुपया पेमेंट किया जा चुका है। मामला कोर्ट में जाने की वजह से बाकी एम्बुलेंस का पेमेंट अटक गया है। इससे पहले प्रशांत किशोर के आरोप पर मंगल पांडेय ने कहा था कि एम्बुलेंस खरीद में कोई पेमेंट नहीं किया गया है।

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar News: ग्रामीणों ने बिजली-पानी की समस्या को लेकर किया हल्ला बोल, पांच घंटे सड़क रही जाम

Bihar News : बिहार के सीतीमढ़ी जिले के ग्रामीणों ने बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं को लेकर अब मोर्चा खोल दिया है। पांच घंटे तक सड़क जाम करके रखा।

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar: PK का मंगल पांडेय पर पलटवार, पूछा- मेडिकल कॉलेज को NOC दिया? 100 करोड़ की एंबुलेंस पेमेंट पर कही यह बात

प्रशांत किशोर ने कहा कि मंगल पांडेय ने यह स्वीकार कर लिया है कि दिलीप जायसवाल से 25 लाख रुपये लिए थे। लेकिन यह बताने से बच रहे हैं कि बाकी के 61 लाख रुपये किससे लिए गए। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि सात दिन के भीतर वह खुद इसका खुलासा कर देंगे।

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Road Accident : पटना में तेज रफ्तार हाइवा ने छात्र को बुरी तरह कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत; ड्राइवर फरार

Bihar News In Hindi : पटना में घर से कोचिंग के लिए जा रहे एक छात्र को तेज रफ्तार हाइवे ने बुरी तरह कुचल दिया। छात्र की मौके पर मौत हो गई। नाराज परिजनों ने चक्का जाम किया।

शिक्षा, समस्तीपुर

सामाजिक परिवर्तन में शिक्षा की भूमिका” विषय पर सेमिनार सह विचार गोष्ठी आयोजित किया गया

नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर–    सर्वप्रथम आगत अतिथियों के दीप प्रज्वलन के उपरांत दिवंगत कुशेश्वर राय के तैल चित्र पर मल्यार्पण किया गया। तदुपरान्त विभूतिपुर के विधायक अजय कुमार की अध्यक्षता और राज्य मूल्यांकन परिषद के पूर्व राज्य अध्यक्ष सह पूर्व प्रधानाध्यापक शाह जफर इमाम के संचालन में सेमिनार की शुरुआत हुई जिसे मुख्य अतिथि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की मुख्य पत्रिका प्राच्य प्रभा के मुख्य सम्पादक विजय कुमार सिंह, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव डॉ अजीत सिंह, मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर के कुलसचिव डॉ घनश्याम राय, मिथिला संस्कृत शोध संस्थान के पूर्व निदेशक डॉ देव नारायण यादव, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय नेतृत्व विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो मुनेश्वर यादव, रवीन्द्र प्रसाद सिंह, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ समस्तीपुर जिलाध्यक्ष डॉ बालो यादव, राज्य कार्यकारिणी समिति सदस्य अरविन्द कुमार दास, निलय कुमार, प्रमंडल संयुक्त सचिव अभय कुमार,उमेश कवि, राम नन्दन सिन्हा, राम नारायण सिंह, उड़ीसा के शिक्षाविद चक्रधर सतपथी,सी पी आई (एम) के जिला सचिव रामाश्रय महतो,जनवादी स्त्री समिति की जिला सचिव बसंती कुमारी, संगीता कुमारी, जनवादी लेखक संघ के राज्य महासचिव कुमार विनिताभ, उपाध्यक्ष कासिम सबा, वरिष्ठ पत्रकार कुलभूषण,प्रधानाध्यापिका रेखा रानी, राजकुमारी, शिक्षिका अनुपम कुमारी, मधुबनी के शिक्षक नेता योगेन्द्र मंडल, दरभंगा के शिक्षक नेता राम नरेश महथा, रामाश्रय महतो, रोसड़ा अनुमंडल सचिव राम मनोहर दास, विभूतिपुर प्रखण्ड सचिव विनोद कुमार प्रभाकर, प्रखण्ड अध्यक्ष प्रियरंजन ठाकुर,गुंजेश कुमार,प्रधानाध्यापक रामप्रीत महतो,अशोक कुमार साह, गणेश पोद्दार, ने संबोधित किया। वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में वर्तमान समय में शिक्षा की भूमिका और महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। हर तबकों के उत्थान में शिक्षा को प्रथम माना। शिक्षा के बल पर समाज, देश और दुनियां को आगे बढ़ानेवालों के व्यक्तित्व और कृतित्व पर व्याख्यान दिया। शिक्षा गरीबी से मुक्ति दिलाने का रास्ता है। यह जीवन को बेहतर बनाता है। आवारा पूंजीवाद ने लोगों को सभी तरह की समस्याओं से ग्रसित कर दिया है। शिक्षा हमें संस्कार और रोजगार की ओर ले जाती है। दुनियां में शिक्षा ही वह अस्त्र है जो मानव को सबकुछ प्रदान करती है। आम लोगों से शिक्षा के क्षेत्र में अपने आपको उत्सर्ग करने का आह्वान किया। शिक्षा को वैज्ञानिक तौर तरीके से आगे बढ़ाने की अपील की। शिक्षा के सांप्रदायिकरण से लोगों को सचेत किया। धन्यवाद ज्ञापन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मर्रा बेगूसराय के प्रधानाध्यापक पंकज कुमार यादव ने किया।

समस्तीपुर

भातखंडे जयंती पर “संगीतांजलि” में गूंजे राग-रस

नया विचार न्यूज़ पूसा (समस्तीपुर)– पंडित विष्णु नारायण भातखंडे जी की 165वीं जयंती के अवसर पर जगमोहन विद्यापति कॉलेज ऑफ आर्ट एंड टेक्नोलॉजी, ओईंनी द्वारा “संगीतांजलि” का आयोजन डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के विद्यापति सभागार में हुआ। उद्घाटन माननीय मंत्री , सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बिहार, श्री महेश्वर हजारी ने किया, जबकि मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) रीता दास रहीं। पश्चिम बंगाल, दिल्ली, बंगाल और बिहार के प्रख्यात कलाकारों ने शास्त्रीय गायन और वादन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। विशिष्ट अतिथियों में श्रीमती जूही कुमारी जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, डॉ. सुमन कुमार मिश्र और आर.एस. ठाकुर मतवाला शामिल रहे। संयोजक पं. राम नरेश राय व डॉ. वेद प्रकाश आर्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar News: बंगलूरू से आया… पटना में गंगा में कूदा शख्स, 100 किमी बहने के बाद मिला जिंदा; जानें मामला

पटना में गंगा में 100 किमी दूर से बहकर आया बुजुर्ग शख्स निर्वस्त्र मिला था, जिसे लोगों ने नाव के जरिए बचाया। पुलिस जांच में पता चला है कि वह बंगलूरू से पटना पहुंचा था और गंगा में कूद गया था। पढ़ें पूरी समाचार…।

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top